Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: चक्रवात दितवाह से तमिलनाडु में नमक उत्पादन पर असर, पराली जलाने के मामले में तेजी से गिरावाट, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात ‘दित्वा’ इस समय श्रीलंका के तटीय क्षेत्र के ऊपर केंद्रित है. इसका केंद्र चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर है. यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी चक्रवात के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
5 साल में बिहार में एक करोड़ लोगों को रोज़गार मिलेगा- संजय कुमार झा
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट में जो वादा किया था अगले 5 साल में बिहार में एक करोड़ लोगों को रोज़गार मिलेगा. उस पर काम शुरू हो गया है और कैबिनेट ने इस दिशा में कदम उठाए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महागठबंधन की बैठक का कोई खास मतलब नहीं है और यह स्थिति हास्यास्पद है- उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के पास इतनी संख्या नहीं है कि वे NDA के सभी विधायकों को विधानसभा में रोक सकें. इसलिए महागठबंधन की बैठक का कोई खास मतलब नहीं है और यह स्थिति हास्यास्पद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव में बड़ी धांधली हुई, जनता में NDA की जीत पर कोई खुशी नहीं है- मंगनी लाल मंडल
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि चुनाव में बड़ी धांधली हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी और सहयोगी कर्मचारियों को पैसा बांटा गया और महिलाओं को 10 हजार रुपये की घूस दी गई. चुनाव के दौरान जीविका दीदी योजना के तहत गांवों में पैसे बांटे गए. उनके अनुसार, जनता में NDA की जीत पर कोई खुशी नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चक्रवात दितवाह से तमिलनाडु में नमक उत्पादन पर असर, 9,000 एकड़ नमक के खेत प्रभावित
चक्रवात दितवाह के प्रभाव में तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश से नमक उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिससे करीब 9,000 एकड़ नमक के खेत प्रभावित हुए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसान संगठनों ने HTBT कपास की खेती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
देशभर में पर्यावरण के लिए हानिकारक माने जाने वाले HTBT कपास की खेती पर प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी हजारों किसान इसे चोरी-छिपे उगा रहे हैं. किसान संगठनों का आरोप है कि इस वजह से किसानों का शोषण हो रहा है. उनका कहना है कि अगर सरकार HTBT कपास को कानूनी मंजूरी दे दे, तो किसानों का आर्थिक शोषण रुक सकता है. खास कर महाराष्ट्र के किसानों संगठनों ने इस मुद्दे को उठाया है.
ऐसे भी महाराष्ट्र देश के प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में से एक है और विदर्भ के यवतमाल जिले में ही करीब 5 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती होती है. लेकिन हाल के वर्षों में अनियमित मौसम और अन्य कारणों से कपास की पैदावार में भारी गिरावट आई है. वहीं, बाजार में कपास के दाम भी स्थिर नहीं हैं, जबकि लागत लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पराली जलाने के मामले में तेजी से गिरावाट, 3 साल में कम होकर 734 रह गए केस
इस साल पंजाब के अमृतसर जिले में 15 सितंबर से 27 नवंबर के बीच पराली जलाने के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार धुएं और स्मॉग की मोटी परत नहीं दिखी. एयर क्वालिटी इंडेक्स भी सुरक्षित स्तर में रहा और धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाएं भी नहीं हुईं. सैटेलाइट डेटा के अनुसार, 2023 में इसी अवधि में 1,573 पराली जलाने के मामले मिले थे, जो 2024 में घटकर 734 रह गए और इस साल यह संख्या और कम होकर सिर्फ 315 पर पहुंच गई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR का काम तेजी से चल रहा है, कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं- CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि SIR का काम तेजी से चल रहा है और पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रही है और फॉर्म भरने से लेकर किसी भी परेशानी में लोगों की सहायता कर रही है. उज्जैन के अभिषेक नगर कॉलोनी में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाडली बहनों से किए वादे निभा रही है और सभी वर्गों की भलाई के लिए काम कर रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैं बिहार के विकास और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने की तैयारी में हूं- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे बिहार के विकास और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में क्या हो रहा है या उनके विधायक किस परेशानी में हैं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगर किसी को कोई समस्या है, तो वह आकर उसे हल करवा सकते हैं.
#WATCH | पटना, बिहार: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हम बिहार को सजाने की तैयारी में हैं... हमारा कार्य विकास और विरासत, दोनों को लेकर आगे बढ़ना है। कांग्रेस में क्या चल रहा है, उनके विधायक क्या परेशानी झेल रहे हैं, इस पर हम अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन अगर किसी को… pic.twitter.com/mYWEtH6cgC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दूसरी तिमाही में 8.2 फीसदी GDP बढ़ोतरी पर बोले ओडिशा के उपमुख्यमंत्री
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने भारत की दूसरी तिमाही में 8.2 फीसदी GDP बढ़ोतरी पर कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री सिर्फ बातें नहीं कर रहे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत और बाजार को स्थिर करने का काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत को कोई चुनौती नहीं हरा सकता.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वलसाड में चिंतन शिविर आयोजित, मंत्री रिवाबा जडेजा ने कही ये बात
गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा ने वलसाड में आयोजित चिंतन शिविर पर कहा, "2003 में, जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने तंत्र और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए चिंतन शिविर शुरू किया था. मैं पहली बार चिंतन शिविर में हिस्सा ले रही हूं; यह इसका तीसरा दिन है... सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई... मैं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वलसाड की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड में फिर से शुरू हुई सरसों की बुवाई, एडवाइजरी जारी
ठंड बढ़ते ही एक बार फिर से झारखंड के धनबाद जिले में किसानों ने सरसों की बुवाई शुरू कर दी है. किसानों को उम्मीद है कि इस बार मौसम साथ दे रही है. ऐसे में पछेती बुवाई करने पर भी सरसों की अच्छी पैदावार होगी. हालांकि, ऐसे भी अक्टूबर से दिसंबर तक का समय सरसों की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना गया है. क्योंकि इस दौरान बुवाई के बाद सरसों के बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और उनके पौधों का विकास तेजी से होता है. इस बीच कृषि विभाग ने सरसों किसानों के लिए विशेष एडवाइजरी दी जारी की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश के संविधान में हमें धर्म की आजादी का अधिकार है- मौलाना महमूद मदनी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि देश के संविधान में हमें धर्म की आजादी का अधिकार है, लेकिन धर्म बदलने के कानून से यह अधिकार खत्म किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल ऐसे किया जा रहा है कि किसी को धर्म अपनाने या बदलने में डर और सजा झेलनी पड़ रही है. वहीं, ‘घर वापसी’ के नाम पर किसी को किसी खास धर्म में शामिल करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल में TMC SIR का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि वहां सबसे ज्यादा फर्जी वोटर हैं- रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में TMC SIR का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि वहां सबसे ज्यादा फर्जी वोटर हैं और बांग्लादेशी अधिक हैं. उन्होंने कहा कि SIR पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 65 लाख फर्जी वोटर निकले थे, वहीं बंगाल में 1 करोड़ से ज्यादा फर्जी वोटर हो सकते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में 90 फीसदी गेहूं की बुवाई पूरी, किसान खुश
हरियाणा में लगातार तापमान गिरने से गेहूं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान की कटाई अब लगभग खत्म हो चुकी है और राज्य में करीब 90 फीसदी गेहूं की बुवाई पूरी हो गई है. किसान अब फसल की पहली सिंचाई की तैयारी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस साल करीब 63 लाख एकड़ में गेहूं बोने का लक्ष्य रखा है, जो पिछली रबी सीजन के मुकाबले 1.23 लाख एकड़ ज्यादा है. ऐसे 2024- 25 रबी सीजन में यह लक्ष्य 61.75 लाख एकड़ था. खास कर पिछले 15 दिनों में हरियाणा में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम तापमान लगभग 6°C और न्यूनतम तापमान 3- 4°C तक कम हुआ है, जो गेहूं की बुवाई के लिए बेहतरीन माना जाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की बड़ी मांग
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में मक्का और मूंग की कीमतों में भारी गिरावट से पैदा हुए 'गंभीर संकट' को तुरंत सुलझाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री का ज्ञापन प्रधानमंत्री को दक्षिण कन्नड़ के प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को मोदी के मैंगलुरु आगमन पर सौंपा. लाखों किसान परेशान हैं, क्योंकि बाजार की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से बहुत नीचे गिर गई हैं, जबकि फसल अच्छी रही.
सिद्धारमैया ने कहा कि इस सीजन मक्का 17.94 लाख हेक्टेयर और मूंग 4.16 लाख हेक्टेयर में बोया गया, जिससे अनुमानित उत्पादन क्रमशः 54.74 लाख मीट्रिक टन और 1.983 लाख मीट्रिक टन हुआ. लेकिन मौजूदा बाजार दरें मक्का के लिए 1,600- 1,800 रुपये प्रति टन और मूंग के लिए 5,400 रुपये प्रति टन हैं, जो MSP यानी मक्का के 2,400 रुपये और मूंग के 8,768 रुपये से काफी कम हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में कीमतें लगातार MSP से ऊपर थीं, इसलिए इतनी तेज गिरावट अब तक अभूतपूर्व है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कफ सिरप माफिया भाजपा से जुड़े हैं, अब बुलडोजर कहां है- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कफ सिरप माफिया सभी भाजपा से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि कफ सिरप की वजह से कई लोगों की मौत हो गई और बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि अब इसका बुलडोजर यानी कड़ी कार्रवाई कहां है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UP में 8.28 लाख टन हुई धान की खरीदी, 5 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण
उत्तर प्रदेश में 'समृद्ध किसान, सशक्त उत्तर प्रदेश' के विजन के तहत तेजी से धान की खरीदी हो रही है. इससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है. डाटा के अनुसार, 1 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 59 दिनों में 1.39 लाख से अधिक किसानों ने 8.28 लाख मीट्रिक टन धान बेचा. इसके अलावा, 5.44 लाख से अधिक किसान धान बिक्री के लिए पंजीकृत हैं. राज्य ने 4,225 खरीद केंद्र स्थापित कर अपने लक्ष्य से भी अधिक उपलब्धि हासिल की है. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान खरीद प्रक्रिया की नियमित समीक्षा की जा रही है. किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग लगातार सिस्टम की निगरानी कर रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पेश किया अनुपूरक बजट, खेती पर है फोकस
ओडिशान के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2025-26 के लिए 17,440 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. यह अतिरिक्त राशि चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित की गई है. अनुपूरक बजट एफआरबीएम एक्ट के अनुरूप है और इसका लक्ष्य राजस्व अधिशेष बनाए रखना, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के लगभग 3 फीसदी तक ही राजकोषीय घाटा रखना और साल के अंत तक कर्ज-जीएसडीपी अनुपात 25 फीसदी की सीमा में रखना है. इस अनुपूरक बजट में किसानों के कल्याण और खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. इसके लिए कुल 6,019 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये धान खरीद के रिवॉल्विंग फंड के लिए, 1,325 करोड़ रुपये धान खरीद में सब्सिडी की पूर्ति के लिए और 850 करोड़ रुपये समृद्ध कृषक योजना के तहत किसानों को इनपुट सहायता देने के लिए शामिल हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में बर्ड फ्लू की शुरुआती लहर, तेजी से बढ़ रहे मामले बढ़ा रहे चिंता
यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में बर्ड फ्लू के मामलों में असामान्य तेजी देखने को मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियां और पोल्ट्री उद्योग दोनों चिंतित हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, जंगली पक्षियों और पोल्ट्री फार्मों पर वायरस का असर सामान्य से काफी पहले शुरू हो गया है. बीते कुछ वर्षों में यह अत्यधिक संक्रामक एवियन इन्फ्लुएंजा लाखों फार्म-पक्षियों की मौत का कारण बना था, जिससे मांस और अंडे की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ा और कीमतें भी बढ़ गई थीं. हालांकि इंसानों में इसका संक्रमण अभी भी बेहद दुर्लभ है, फिर भी शुरुआती लहर का तेजी से फैलना विशेषज्ञों को सतर्क कर रहा है. निगरानी बढ़ा दी गई है और कई देशों में पोल्ट्री फार्मों को अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
गर्ल्स हॉस्टल में घुसा भालू, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कश्मीर यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक भालू अचानक कैंपस में घुस आया. चश्मदीद छात्रों के अनुसार, भालू को पहले सदरबल साइड के पास फुटपाथ पर टहलते देखा गया, जिसके तुरंत बाद आवारा कुत्तों के झुंड ने उसका पीछा किया. जानवर खुद को बचाने के चक्कर में एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और फिर दीवार फांदकर सीधे गर्ल्स हॉस्टल परिसर में पहुंच गया. छात्राओं ने डर के मारे कमरे बंद कर लिए और परिसर में दहशत का माहौल बन गया.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को सूचना दी और पूरी रात तलाशी अभियान जारी रहा. अधिकारियों ने छात्राओं से अपील की है कि वे बाहर न निकलें और हॉस्टल स्टाफ के निर्देशों का पालन करें. फिलहाल रेस्क्यू टीमें भालू की तलाश में जुटी हैं और परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
8 दिसंबर को पंजाब में SKM का राज्यव्यापी विरोध, बिजली और बीज विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 8 दिसंबर को पंजाब में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. संगठन ने बिजली संशोधन विधेयक-2025 और बीज विधेयक-2025 को “कॉरपोरेट हितों से प्रेरित” और “किसान-विरोधी” बताते हुए दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी PSPCL सब-डिवीज़न दफ्तरों के बाहर धरना देने की घोषणा की है. इस दौरान किसान इन दोनों बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार को अपना संदेश देंगे. लुधियाना में शहीद कर्नैल सिंह इसरू भवन में हुई बैठक में नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर केंद्र को इन विधेयकों का स्पष्ट विरोध भेजे, ताकि किसानों की चिंताओं को गंभीरता से सुना जा सके.
-
Posted By: Kisan India
सबरीमाला यात्रा सीजन में बढ़ी चाय की मांग, केरल में बिक्री 10% तक बढ़ने की उम्मीद
सबरीमाला यात्रा के दौरान केरल के केंद्रीय ट्रावनकोर बेल्ट पठानमथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जैसे जिलों में चाय की मांग में हर साल noticeable बढ़ोतरी देखी जाती है. व्यापारी बताते हैं कि यात्रा सीजन में चाय की बिक्री 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, क्योंकि तीर्थयात्री अपने घर लौटते समय बड़े पैमाने पर पैक्ड चाय खरीदते हैं. कोच्चि टी ऑक्शन में भी इसका असर दिखा, जहां CTC डस्ट चाय की बिक्री मजबूत रही और लगभग 95% स्टॉक बिक गया. अच्छी क्वालिटी की चाय के दाम भी बढ़े, जबकि केरल के लूज़ टी ट्रेडरों और अपकंट्री बायर्स की ओर से लगातार मांग बनी रही. यह ट्रेंड बताता है कि सबरीमाला सीजन स्थानीय चाय व्यापार के लिए हर साल एक बड़ी बढ़त लेकर आता है.
-
Posted By: Kisan India
शिवराज सिंह ने भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में लगाया पौधा, रोजाना पौधरोपण के संकल्प को दिया बढ़ावा
शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में गणमान्य नागरिकों के साथ पौधरोपण करते हुए प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी जन्मदिन, पर्व या किसी खास अवसर पर पौधे लगाकर प्रकृति की रक्षा में अपना योगदान दें. शिवराज सिंह ने कहा कि बढ़ती गर्मी और प्रदूषण को रोकने का सबसे आसान तरीका है प्रत्येक व्यक्ति रोजाना या समय-समय पर पौधरोपण करे. उनके इस प्रयास से नागरिकों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है.
प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में गणमान्य नागरिकों के साथ पौधा लगाया। आप भी विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दीजिए।
पौधरोपण अभियान से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपना नाम रजिस्टर करें… pic.twitter.com/49jx0CFKcE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 29, 2025
-
Posted By: Kisan India
बिहार बोर्ड आज जारी करेगा मैट्रिक और इंटर 2026 परीक्षा की तारीखें
बिहार के लाखों छात्रों का इंतज़ार आज खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 2026 के मैट्रिक और इंटर परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी करने जा रही है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शनिवार दोपहर तक सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों और अभिभावकों की नज़रें अब बोर्ड की घोषणा पर टिकी हैं, ताकि वे अपनी पढ़ाई को अंतिम रूप दे सकें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली–एनसीआर में 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद, अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली–एनसीआर में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (TG NAB) और एनसीबी की संयुक्त टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का फाइनेंसर भी शामिल है. इसके साथ ही 40 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर करीब 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स और 1 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके.
-
Posted By: Kisan India
सेंट्रल रेलवे की बड़ी पहल: पंढरपुर और कलबुर्गी से रामनगरम तक सिल्क कोकून की सीधी ढुलाई शुरू
रेशम उत्पादन करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है. सेंट्रल रेलवे के सोलापुर डिवीजन ने पंढरपुर और कलबुर्गी से कर्नाटक स्थित रामनगरम, जो एशिया का सबसे बड़ा सिल्क कोकून बाजार माना जाता है कि सिल्क कोकून की सीधी माल ढुलाई शुरू कर दी है. 27 नवंबर 2025 से शुरू हुई इस सेवा के जरिए अब किसान अपनी उपज सीधे और कम लागत में बाजार तक पहुँचा सकेंगे. रेलवे ने अपनी प्रेस रिलीज़ में बताया कि यह पहल सरकार के उस विज़न का हिस्सा है, जिसमें किसानों को सस्ती और तेज़ लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. नई सेवा से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ सिल्क व्यापार को भी नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में राहत: मोन्था तूफान से हुए फसल नुकसान पर किसानों को मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान
बिहार सरकार ने अक्टूबर में आए मोन्था तूफान से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. राज्य के 12 जिलों के 39 प्रखंडों की 397 पंचायतों में फसलों को भारी क्षति हुई थी. जिन किसानों की फसल 33% से अधिक खराब हुई है, वे इस अनुदान के पात्र होंगे. सरकार सिंचित फसलों, असिंचित फसलों और बहुवर्षीय फसलों के लिए अलग-अलग दरों पर मदद देगी, जिसमें प्रति हेक्टेयर 8,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक का अनुदान शामिल है. आवेदन के लिए किसानों को आधार-सीडेड बैंक खाता, भू-अभिलेख और आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है.
-
Posted By: Kisan India
साइक्लोन दित्वाह का असर: पांडिचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं और कक्षाएं कीं स्थगित
साइक्लोन दित्वाह के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पांडिचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है और यूनिवर्सिटी की सभी कक्षाओं पर छुट्टी घोषित कर दी है. शुक्रवार देर रात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि कोस्ट गार्ड की ओर से मिले अलर्ट और भारी बारिश की चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में नवंबर ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, श्रीनगर में तापमान -4.5°C
कश्मीर घाटी इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है और नवंबर 2007 के बाद इतनी भीषण ठंड पहली बार देखी जा रही है. बीती रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान गिरकर -4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात साबित हुई. घाटी के कई इलाकों में पारा फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया है, जबकि पुलवामा के कोनिबल में तापमान -6°C दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान और भी नीचे जा सकता है, क्योंकि 10 दिसंबर तक कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. लगातार गिरते तापमान से पानी की पाइपलाइनें जमने का खतरा बढ़ गया है और लोग भारी ठंड से बचने के लिए विशेष इंतजाम कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
पीली दाल पर 30% शुल्क के बीच भारत-कनाडा दलहन साझेदारी को नया आयाम
भारत और कनाडा के बीच दलहन व्यापार को लेकर एक नई सकारात्मक पहल सामने आई है. कनाडा में भारत के उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने बताया कि केंद्र सरकार पीली दाल पर 30% आयात शुल्क के बावजूद कनाडा को भारतीय बाजार तक स्थिर और सुनिश्चित पहुंच देने पर विचार कर रही है. यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा के किसान मौजूदा टैरिफ ढांचे से परेशान होकर मटर की खेती छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं. पटनायक ने कहा कि दोनों देश मिलकर ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं, जिनसे कनाडा से दलहन की नियमित आपूर्ति बनी रहे—चाहे वह विशेष कोटा हो, कम टैरिफ हो या कोई नई व्यवस्था. भारत और कनाडा के बीच हाल में व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी है, जिससे उम्मीद बढ़ी है कि स्थिर दलहन आपूर्ति के लिए दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होगी.
-
Posted By: Kisan India
बैंकों को वित्त मंत्री की सलाह: किसानों और बागवानी के लिए बढ़ाएं समर्थन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और बीमा कंपनियों को संदेश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वे किसानों की सहायता के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि खेती और बागवानी तेजी से बदल रहे क्षेत्र हैं और इन्हें मजबूत बनाने के लिए केवल ऋण देना पर्याप्त नहीं है. अमरावती में वित्तीय संस्थानों के नए मुख्यालय भवन की आधारशिला रखते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि बैंकों को किसानों की जरूरतों को समझते हुए बीज से लेकर फसल बिक्री तक पूरे कृषि चक्र में सहयोग देना चाहिए. उनके अनुसार, पौष्टिक आहार की बढ़ती मांग के चलते बागवानी क्षेत्र का विस्तार जरूरी है और बैंकों की सक्रिय भागीदारी किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.
-
Posted By: Kisan India
महंगाई पर लगा ब्रेक: केंद्र सरकार ने दिल्ली–एनसीआर में 40 रुपये किलो में टमाटर बेचना शुरू किया
दिल्ली–एनसीआर में बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. बाजार में टमाटर के दाम 80 रुपये किलो से ऊपर पहुंचने के बाद सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए मोबाइल वैन और स्टॉलों के जरिए टमाटर केवल 40 रुपये किलो में बेचना शुरू कर दिया है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) की टीम कृषि भवन, खारी बावली, साकेत, मालवीय नगर, रोहिणी, द्वारका और नोएडा सहित कई इलाकों में टमाटर और प्याज उपलब्ध करा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक बाजार के दाम सामान्य नहीं होते, तब तक यह सुविधा जारी रहेगी. चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में फसल को हुए नुकसान से सप्लाई कम हुई है, जिसकी वजह से दाम बढ़े थे. सरकार का यह कदम फिलहाल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
श्रीलंका में दित्वाह तूफान की तबाही, भारत ने शुरू किया ‘सागर बंधु’ ऑपरेशन
चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ ने श्रीलंका में भारी नुकसान पहुंचाया है, जहाँ कई इलाकों में तबाही का माहौल है. स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की और श्रीलंका को हर संभव मदद का भरोसा दिया. भारत ने तुरंत मानवीय सहायता भेजते हुए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ की शुरुआत की है. भारतीय वायुसेना का सी-130 जे एयरक्राफ्ट बड़ी मात्रा में टेंट, कंबल, भोजन सामग्री और अन्य आवश्यक राहत सामग्री लेकर कोलंबो पहुँचा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह सहायता श्रीलंका के लोगों के प्रति भारत की मित्रता और मानवीय प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
#OperationSagarBandhu unfolds. @IAF_MCC C-130 J plane carrying approx 12 tons of humanitarian aid including tents, tarpaulins, blankets, hygiene kits, and ready-to-eat food items lands in Colombo.
🇮🇳 🇱🇰 pic.twitter.com/btzlnZeO8x
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 29, 2025
-
Posted By: Kisan India
तूफान ‘दित्वाह’ का खतरा बढ़ा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में NDRF की टीमें सक्रिय
चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात कर दी गई हैं, जिनमें लगभग 240 प्रशिक्षित जवान शामिल हैं. पुदुचेरी में भी दो टीमें भेजी गई हैं, जिनमें कुल 60 सदस्य मौजूद हैं. राहत कार्यों में मदद के लिए खोजी कुत्तों की खास टीमें—रानी, मिक्की, लाइका और रैंबो भी तैनात की गई हैं, जो जरूरत पड़ने पर फंसे लोगों को खोजने में बड़ी भूमिका निभाएंगी. ये टीमें कुड्डालोर, तिरुवरूर, तंजावुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, पुदुक्कोट्टई समेत कई संवेदनशील जिलों में मोर्चा संभाले हुए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके.
-
Posted By: Kisan India
भारतीय जीरा निर्यात पर बड़ा असर, चीन-बांग्लादेश से कमजोर मांग से गिर सकता है एक्सपोर्ट
भारत के जीरा निर्यात के लिए यह साल उम्मीद से ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है. व्यापारिक रिपोर्टों के अनुसार चीन और बांग्लादेश जैसे बड़े खरीदारों की मांग अचानक कमजोर पड़ गई है, जिसका सीधा असर भारतीय जीरे के निर्यात पर दिख रहा है. चीन में इस बार जीरे की घरेलू फसल अच्छी हुई है, जिससे वहां के भाव भारतीय जीरे से काफी कम हैं. इसी वजह से चीन ने अपने आयात में काफी कमी कर दी है. वहीं, बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के कारण भारतीय निर्यातक वहां बड़े सौदे करने से बच रहे हैं. अप्रैल से अगस्त के बीच जीरा शिपमेंट में करीब 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इस वित्त वर्ष का कुल निर्यात गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह स्थिति आगे भी बनी रही तो आने वाले महीनों में बुवाई के पैटर्न और कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
तूफान 'दित्वा' तेजी से बढ़ रहा आगे, अगले कुछ घंटों में उत्तर तमिलनाडु और तटीय इलाकों के करीब पहुंचेगा
चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ लगातार अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है और मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि यह कुछ ही घंटों में उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के बेहद करीब पहुंच सकता है. गुरुवार देर रात तूफान श्रीलंका के तट और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास सक्रिय था. IMD के अनुसार, पिछले छह घंटों में दित्वा लगभग 7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है. तटीय इलाकों में प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि हवाओं की रफ्तार तेज होने और मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
सरकार का बड़ा कदम: अब डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं मिलेगा कफ सिरप
सरकार ने देशभर में कफ सिरप की बिक्री पर कड़ा नियम लागू कर दिया है. अब मेडिकल स्टोर डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी भी तरह का कफ सिरप नहीं बेच पाएंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हाल के महीनों में कफ सिरप में जहरीले रसायन मिलने और बच्चों की मौत के कई मामले सामने आए. सरकार का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए बिना सलाह दवा लेने की आदत पर रोक लगाना जरूरी था. दवा दुकानों को अब हर प्रिस्क्रिप्शन का रिकॉर्ड रखना होगा और कफ सिरप की गुणवत्ता जांच के सभी नियमों का पालन भी करना होगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में बढ़ा 'जहरीली हवा' का खतरा: AQI 400 के करीब
दिल्ली-NCR में आज फिर हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. सुबह से ही पूरे शहर पर जहरीले स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे AQI 400 के आसपास पहुंच गया है. आईटीओ, गाजीपुर, आनंद विहार और धौला कुआं जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. कम दृश्यता और तेज प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण में राहत फिलहाल मुश्किल है और आने वाले दिनों में हवा का स्तर और खराब हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: सुरक्षा बलों ने 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल को किया खत्म
मणिपुर से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी और सेनापति जिलों में फैली करीब 109 एकड़ अवैध अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई गुरुवार को वन विभाग और एनसीबी की टीम के साथ मिलकर की गई. कांगपोकपी जिले के कुबरू क्षेत्र में करीब 103 एकड़ फसल नष्ट की गई, जबकि सेनापति जिले के न्गामजू की पहाड़ियों में छह एकड़ अवैध खेती को खत्म किया गया. प्रशासन का कहना है कि ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बढ़ी ठंड की मार: मैदानी इलाकों में कोहरा, पहाड़ों पर पाला
उत्तराखंड में मौसम फिलहाल पूरी तरह शुष्क बना हुआ है, लेकिन इससे राज्य के मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. जहां मैदानों में सुबह-सुबह घना कोहरा लोगों के लिए चुनौती बन रहा है, वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला जमने से कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. दिन के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिर जाता है और रात के वक्त सितम और बढ़ जाता है. उधम सिंह नगर में न्यूनतम तापमान मुक्तेश्वर से भी नीचे पहुंच गया है, जिससे मैदानी इलाकों की रातें पहाड़ों से ज्यादा ठंडी हो गई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का यही मिजाज रहेगा और फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
-
Posted By: Kisan India
इंडिगो–एअर इंडिया की उड़ानों में देरी और रद्द होने की आशंका, यात्रियों को अलर्ट जारी
एयरबस A320 सीरीज के कई विमानों में सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी समस्या सामने आने के बाद भारत में हवाई यात्राओं पर बड़ा असर पड़ सकता है. इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को आगाह किया है कि अगले कुछ दिनों में उड़ानों में देरी या कई फ्लाइट्स रद्द की जा सकती हैं. कंपनियों का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके दौरान कई विमान अस्थायी रूप से सेवा में नहीं रहेंगे. यात्रियों से अपील है कि एयरलाइन की ओर से आने वाले अपडेट चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में 12 शहरों में पारा 10° से नीचे, भोपाल–इंदौर कोहरे में लिपटे
मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पिछले कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद गुरुवार-शुक्रवार की रात अचानक तापमान नीचे गिरा और जबलपुर, ग्वालियर समेत 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. भोपाल और इंदौर में सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी 1–1.5 किलोमीटर तक सिमट गई, जिससे लोगों को सफर में काफी दिक्कतें हुईं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण मौसम फिर ठंडा हो गया है. आने वाले दो दिनों तक शीतलहर और ठंड बढ़ने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में रबी बुआई की रफ्तार बेहद धीमी, सिर्फ 45% रकबा तैयार; किसानों की बढ़ी चिंता
महाराष्ट्र में इस बार रबी की बुआई उम्मीद से काफी पीछे चल रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. राज्य में औसत 57 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में रबी फसलें बोई जाती हैं, लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 45% रकबे में ही बुआई हो सकी है. कई जगह खरीफ की देर से कटाई, मिट्टी में नमी की कमी और मौसम की अनिश्चितता के कारण किसान समय पर खेतों में नहीं उतर पाए. दलहन और तिलहन जैसी महत्वपूर्ण फसलों में बुआई की गति और भी धीमी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि राज्य के बांधों में इस समय 91% तक पानी भरा है, जिससे आने वाले दिनों में बुआई बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में शीतलहर की दस्तक, कई जिलों में तापमान में होगी भारी गिरावट
बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. पछुआ हवाओं के चलते राज्य के कई जिलों में पारा तेजी से नीचे जा रहा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी में तापमान 10 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं सीमांचल में 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं से ठिठुरन और बढ़ सकती है. लोगों को सुबह-शाम घर से निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बढ़ रही ठंड: शुष्क मौसम के बीच घना कोहरा, कई जिलों में तापमान 10°C से नीचे
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क जरूर है, लेकिन ठंड तेजी से बढ़ रही है. सुबह के समय कई जिलों में कोहरा पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा घना होने लगा है. कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा और बुलंदशहर में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जिससे सुबह-सुबह गलन और ठिठुरन महसूस की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पारा और नीचे जा सकता है और रातें और ज्यादा ठंडी होंगी.
दिसंबर की शुरुआत साफ मौसम के साथ होने की उम्मीद है, लेकिन रात और सुबह के समय कोहरा और ठंड दोनों ही तेज़ी से बढ़ सकते हैं. ऐसे में लोगों को सफर के दौरान खास सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बढ़ी ठंड: रात का तापमान 8°C तक गिरा, बादलों ने फिर ढक लिया आसमान
दिल्ली में मौसम एक बार फिर तेजी से करवट ले रहा है. चक्रवात सेन्यार का सीधा असर भले ही उत्तर भारत तक न पहुंचे, लेकिन इसकी वजह से देशभर में तापमान में आए बदलाव का प्रभाव राजधानी में साफ दिखाई दे रहा है. पिछले दो हफ्तों से प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में शनिवार देर रात पारा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन की ठंडी रातों में से एक रही. दिन का तापमान भी तेजी से गिरकर 26 डिग्री पर आ गया.
सुबह के समय दिल्ली का आसमान बादलों से भरा नजर आ सकता है और हल्की हवा चलने की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों में सर्दी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर में गलन बढ़ सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड अभी शुरुआत है, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
चक्रवात ‘सेंयार’ का रुख फिर बदला, अंडमान-निकोबार में बढ़ा खतरा
चक्रवात सेंयार लगातार दिशा बदल रहा है और यही वजह है कि मौसम विशेषज्ञ भी इसकी गति को लेकर सतर्क हैं. फिलहाल तूफान इंडोनेशिया के कुटा मकमुर के पास सक्रिय है और मलेशिया के जॉर्ज टाउन से लगभग 280 किलोमीटर पश्चिम में इसकी स्थिति बताई जा रही है. भारत के सबसे नजदीकी क्षेत्र अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से यह अभी कुछ सौ किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके प्रभाव से मौसम तेजी से बिगड़ रहा है. समुद्र में लहरें ऊंची हो रही हैं और आसमान में एकदम घने बादल छा गए हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि सबसे पहले असर अंडमान-निकोबार में दिखाई देगा, जहां तेज हवा और बारिश की शुरुआत भी हो चुकी है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बादलों की घनघोर मौजूदगी दर्ज की गई है और मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है.
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी दौरान सेंयार तूफान अपनी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा. इसके बाद इसके दिशा बदलकर पूर्व की तरफ मुड़ने और धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है. हालांकि इस बीच तटीय इलाकों और द्वीप क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.