अब खेती के लिए बीज खरीदना हुआ आसान, NSC से ऑनलाइन ऑर्डर करें किसान

NSC भारत सरकार की एक कंपनी है जो किसानों को प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान करती है. किसान NSC की आधिकारिक वेबसाइट या रेजिस्टर्ड स्टोर से ऑनलाइन या ऑफलाइन बीज खरीद सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 14 May, 2025 | 03:44 PM

आज के दौर में खेती में अच्छी उपज पाने के लिए सबसे जरूरी है अच्छी क्वालिटी के बीज. कई बार किसान खेती के लिए बाजार से बीज खरीदते हैं, जो नकली या खराब होते हैं जिससे किसानों की मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे में किसान नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन से प्रमाणित और बेस्ट क्वालिटी वाले बीज सीधे स्टोर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

क्या है नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन

क्या है नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) भारत सरकार की कंपनी है जो धान, गेहूं, सरसों, चना, अरहर, मूंग, सोयाबीन, कपास और सब्जियों सहित सैकड़ों फसलों के बीज तैयार करती है और देशभर में किसानों को सप्लाई करती है. इसके बीज प्रमाणित, बेस्ट क्वालिटी वाले और सरकारी दामों पर मिलते हैं.

NSC से बीज ऑनलाइन कैसे खरीदें

अब बात करते हैं कि किसान NSC से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बीज खरीद सकते हैं.

  • ऑनलाइन बीज खरीदने के लिए किसानों को सबसे पहले NSC की आधिकारिक वेबसाइट पर indiaseeds.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद Buy Seeds Online विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा
  • फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद किसान अपनी फसल के अनुसार बीज चुन सकते हैं जैसे गेहूं, धान, मक्का, सरसों, मूंग, चना आदि.

बीज का चयन करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर अपने ऑर्डर को कंफर्म करें. इसके साथ ही किसान चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट से अपने ऑर्डर भी ट्रैक कर सकते है. वहीं किसान ऑफलाइन बीजों को खरीदने के लिए जिले के NSC अधिकृत विक्रेता या कृषि सेवा केंद्र से संपर्क कर सरकारी दर पर बीज खरीद सकते हैं.

क्यों लें बीज NSC से

किसान नैशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) से बीज इसलिए खरीदें क्योंकि यह भारत सरकार की भरोसेमंद संस्था है, जो प्रमाणित और उच्च क्वालिटी वाले बीज प्रदान करती है. यहां से खरीदे गए बीजों की अंकुरण क्षमता अधिक होती है, जिससे फसल की पैदावार भी अच्छी होती है. इसके अलावा NSC के बीज रोग प्रतिरोधी किस्मों पर आधारित होते हैं और इन पर सरकारी नियंत्रण होने के कारण अगर बीज में कोई समस्या हो तो किसान NSC हेल्पलाइन नंबर 011-25842383 और इस आधिकारिक वेबसाईट पर helpdesk@indiaseeds.com](mailto:helpdesk@indiaseeds.com शिकायत दर्ज कर, समाधान पा सकते हैं.

Published: 14 May, 2025 | 03:44 PM