केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीदियों को लखपति बनाने का अभियान लगातार जारी है. मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना है. महिलाएं वास्तविक परिवर्तन निर्माता हैं. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर के खोनमोह में “लखपति दीदी सम्मेलन” में बोल रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने दीदियों के आग्रह पर उनके साथ दोपहर का भोजन भी किया.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर प्रवास के दौरान खोनमोह में “लखपति दीदी सम्मेलन” में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को वास्तविक परिवर्तन निर्माता बताते हुए कहा कि मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम हो रहा है.
बेटियों के साथ भेदभाव का किस्सा सुनाया
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आईं लाभार्थियों ने कार्यक्रम में आर्थिक आत्मनिर्भरता और परिवर्तन की प्रेरक यात्रा साझा की, जिसकी प्रशंसा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी का मिशन अपनी बहनों की, महिलाओं की जिंदगी बदलना है. मैंने बचपन से ही अपने गांव में बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा था. बेटा पैदा होने पर परिवार में खुशियां छा जाती थीं और बेटी पैदा होने पर सबका चेहरा उतर जाता था. मेरे मन को बड़ी तकलीफ होती थी. तब मैं बच्चा था, लेकिन मन में दर्द उठता था कि बेटियों को भी जीने का हक है, बहनों को भी जीने का अधिकार है.
बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाईं
मैं पढ़ने-लिखने में ठीक था तो एक जगह कार्यक्रम में बोल रहा था बेटियों को आने दो, बेटे-बेटी में भेद न करो. एक माता ने कहा कि दहेज का इंतजाम तू करेगा क्या? तब मेरे मन में आया कि भाषण देने से काम नहीं चलेगा, मुझे कुछ करना होगा. मैं जब विधायक बना तो बेटियों की शादी करने लगा. बाद में मुख्यमंत्री बना तो फैसला कर दिया कि बेटियों की शादी सरकार कराएगी. लाखों बेटियों की शादी हुई. बेटी को बोझ से वरदान बनाना था. मैंने अफसरों से कहा कि ऐसी योजना बनाओ कि बेटी पैदा होते ही लखपति हो. योजना बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना. आज मध्यप्रदेश में 55 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं. मैंने जिन्हें लाड़ली लक्ष्मी का सर्टिफिकेट दिया था, आज वो कॉलेज जाने लगी हैं.
लाडली योजना की राशि बढ़ाकर 3000 करेंगे
शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण हो, इसके लिए हमने स्थानीय चुनावों में 50% आरक्षण बहनों को दिया. मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई, जिससे हर बहन के खाते में 1,250 रुपये जाने लगे, ये राशि बढ़कर 3,000 रुपये की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिंदगी बदलना है तो अपने पैरों पर बहनों को खड़ा होना होगा. NRLM ने बहुत अच्छा काम किया. यहां हमारी बहनें कई तरह के काम कर रही हैं. कई बहनें एक लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी प्राप्त कर रही हैं. हर दीदी की आमदनी 1 लाख रुपये से ज्यादा होना चाहिए, ये मोदी जी का मंत्र है। दीदियों को लखपति बनाने का अभियान लगातार जारी है. मैं जब तक जीयूंगा, तब तक मेरी सांस बहनों के लिए ही चलें, ये मेरी इच्छा है.