IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, यूपी-बिहार और झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

झारखंड के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही लोगों से बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 07:34 AM

Rain Alert: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक मूसलधार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिर सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. पूर्वोत्तर भारत और उसके आसपास के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश का दौर अगले 7 दिनों तक जारी रह सकता है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिनमें देवरिया, गोंडा, बलिया, हरदोई, लखनऊ, गाज़ीपुर, मऊ, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, उन्नाव और अयोध्या शामिल हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 3 अगस्त से 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में व्यापक भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय और समस्तीपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा आज खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया और बांका में भी तेज बारिश हो सकती है.

झारखंड में येलो अलर्ट जारी

इसी तरह झारखंड के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही लोगों से बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश

वहीं, मध्य प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 3 और 4 अगस्त को एक बार फिर से भारी बारिश लौट सकती है, खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और टर्फ लाइन बनी हुई है. ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और तेज हो सकते हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

जानें भारत के अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली में भी एक और बारिश का दौर आने की संभावना जताई गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर तमिलनाडु और केरल में अगले 6 से 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत में मॉनसून गतिविधियों के बढ़ने की संभावना जताई है. अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे पूर्वी राज्यों में भी लगातार तेज बारिश होने की उम्मीद है. 3 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और बिहार में भी बारिश का पूर्वानुमान है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Aug, 2025 | 07:26 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?