हिंदी-मराठी के मुद्दे पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- बिहारियों को गुजरात से 2 बार खदेड़ा गया

Agriculture News Live Updates Today 2nd August 2025 Saturday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है. अनुमान के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. वहीं, 3 अगस्त से फिर से बारिश के आसार हैं. वहीं, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Updated On: 2 Aug, 2025 | 10:41 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    बिहार में बागवानी करने वाले किसानों को मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

    बिहार के किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्रदेश में बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि किसान कम लागत में बागवानी फसलों की खेती से अच्छी कमाई कर सकें. इसी कड़ी में बिहार सरकार की तरफ से किसानों को फसल विविधीकरण योजना के तहत राज्य स्कीम मद से बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बता दें कि, इस योजना के तहत किसानों को आंवला, एप्पल बेर, नींबू और अमरूद की खेती पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. सरकार की इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश में बागवानी क्षेत्र का भी विस्तार होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 07:49 PM (IST)

    हिंदी-मराठी के मुद्दे पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- बिहारियों को गुजरात से 2 बार खदेड़ा गया

    MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि हम पर हिंदी-मराठी का मुद्दा उठाकर बाहरी लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन बिहारियों को गुजरात से 2 बार खदेड़ा गया. जिन लोगों ने वहां बिहारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन्हें पीटा और राज्य से बाहर निकाला, उन्हें भाजपा में ले लिया गया और विधायक बना दिया गया. वे अपने राज्य को संगठित रखते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में अगर कोई अपनी भाषा और संस्कृति की रक्षा की बात करता है, तो उसे बदनाम किया जाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी को लेकर ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्या है मामला

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की कैबिनेट की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में फैसलों को विकेंद्रीकृत करने के लिए भी एक अहम फैसला लिया गया. कैबिनेट ने MSME विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके तहत ओडिशा फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी 2016 के तहत वित्तीय प्रोत्साहन (फिस्कल इंसेंटिव) मंजूर करने की प्रशासनिक शक्तियों को बढ़ाया गया है. संशोधित प्रावधान के अनुसार, अब राज्य स्तरीय समिति (SLC), जिसकी अध्यक्षता MSME सचिव करेंगे, उन्हें 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की प्लांट और मशीनरी निवेश पर प्रोत्साहन देने की अनुमति होगी. इससे पहले सचिव केवल 25 लाख से 1 करोड़ रुपये इंसेंटिव प्रस्तावों को ही मंजूरी दे सकते थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    ओडिशा के किसानों के लिए खुशखबरी है, राज्य सरकार बनाएगी 38 मॉडल मंडियां

    ओडिशा के किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. सरकार ने ऐलान किया है कि पहले चरण में अगले साल तक सभी जिलों में कुल 38 मॉडल मंडियों (मार्केट यार्ड) बनाई जाएंगी. ओडिशा सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा. वे समय पर अपनी उपज को मार्केट में बेच जाएंगे. इससे उनकी उपज को बेहतर रेट मिलेगा और कमाई में बढ़ोतरी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 06:55 PM (IST)

    उमा भारती ने झांसी में कांवड़ यात्रा का किया स्वागत, सीएम योगी को दीबधाई

    भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि मैं आज झांसी में कांवड़ यात्रा का हार्दिक स्वागत करती हूं. सभी शिवभक्तों की ओर से मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देती हूं. अभी जो व्यवस्थाएं की गई हैं, वैसी पहले कभी नहीं की गई लेकिन अभी इसे और बेहतर करने की जरूरत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    राहुल गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, ये सभी सत्ता वियोग से विचलित हैं. ये संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं, संस्थाओं को धमका रहे हैं और अब स्वर्गीय अरुण जेटली के बारे में ऐसा बयान देकर ये खुद को जनता के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 06:17 PM (IST)

    पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने नासिक में उद्यमियों से मुलाकात की

    महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि आज नासिक में मैंने उद्यमियों से मुलाकात की और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की. नासिक कुम्भ भी आने वाला है, उसके लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए जिससे हम ज्यादा प्रदुषण होने से रोक सकें, इसपर बहुत अच्छी चर्चा हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    यूपी में तिलहन की खेती करने पर सरकार दे रही है फ्री में बीज

    उत्तर प्रदेश सरकार और कृषि विभाग प्रदेश के किसानों के विकास और कृषि क्षेत्र के विस्तार के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने अब तिहलनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला लिया है. जिसके तहत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में किसानों को तोरिया यानी लाही के बीजों की मिलीकिट फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है. कृषि विभाग की इस पहल से प्रदेश के किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि, आगे चलकर तिलहनी उत्पादों की मदद से किसान अच्छी कमाई कर सकें और आर्थिक तौर पर मजबूत बन सकें. बता दें कि तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने तिलहन बीज मिनीकिट वितरण योजना की शुरुआत की है. जिसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    गन्ने के खेती में लगी गंभीर बीमारी, सूख रहे हैं पौधे

    तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में गन्ने के खेतों का रंग पिछले कुछ हफ्तों से पीला-भूरा होता जा रहा है. पहली नजर में लग सकता है कि ये पोषक तत्वों की कमी या सूखे मौसम की वजह से हो रहा है, लेकिन असल वजह कुछ और है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये नुकसान व्हाइट ग्रब्स नामक कीड़े की वजह से हो रहा है, जो स्कैरैब बीटल के लार्वा होते हैं. ये कीड़े गन्ने की जड़ों को खाते हैं, जिससे पौधा सूखने लगता है. किसानों का आरोप है कि जिले की गन्ना मिलों और कृषि विभाग ने समय पर इस संक्रमण की पहचान नहीं की, जिसकी वजह से पूरे जिले में इसका असर फैल गया है.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, गन्ना किसान एस. चिन्नासामी ने कहा कि जिले की दो मिलें धर्मपुरी को-ऑपरेटिव शुगर मिल (DCS) और सुब्रमण्य शिवा को-ऑपरेटिव शुगर मिल (SSCS) मिलकर जिले में करीब 12,000 एकड़ में गन्ने की खेती का लक्ष्य लेकर चल रही हैं. लेकिन अब व्हाइट ग्रब्स जड़ों को खा रहे हैं और फसल सूख रही है. हमने प्रति एकड़ 20,000 रुपये तक का निवेश किया है और अगर कीटों को नहीं रोका गया तो भारी नुकसान तय है. मोरेप्पूर के एक अन्य किसान का कहना है कि इस संक्रमण की पहचान पहले हो जानी चाहिए थी. SSCS द्वारा बोई गई फसलें भी इसकी चपेट में हैं. किसानों को समय पर चेतावनी और सलाह नहीं मिली, जिससे कीटों का फैलाव रुक नहीं सका. किसान ने कहा कि पहले भी ये कीट देखे गए हैं, लेकिन अब हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो फसल पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रॉस वैल्यू एडेड की रफ्तार हुई धीमी

    रेटिंग एजेंसी ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रॉस वैल्यू एडेड (Agri-GVA) ग्रोथ थोड़ी धीमी होकर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 5.4 फीसदी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि Agri-GVA में उतार-चढ़ाव का सीधा असर ग्रामीण आय, खपत और देश की आर्थिक ग्रोथ पर पड़ता है। अच्छी ग्रोथ से खाद्य महंगाई पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जिससे मौद्रिक नीति को भी सहारा मिलता है और कृषि उत्पादन मजबूत होता है. ये आंकड़े एग्री और ग्रामीण सेक्टर में निवेश को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे फूड सिक्योरिटी और एक्सपोर्ट की संभावनाएं भी बेहतर होती हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    तेजस्वी यादव राहुल गांधी की राह पर चल पड़े हैं? इनका झूठ पकड़ा गया

    बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम न होने का आरोप लगाने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं. वे विपक्ष के नेता हैं. एक विपक्ष के नेता दिल्ली में रोज झूठ बोलते हैं और बेबुनियाद बात कहते हैं. वे चुनाव आयोग को धमकाते भी हैं. क्या तेजस्वी यादव राहुल गांधी की राह पर चल पड़े हैं? इनका झूठ पकड़ा गया है

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    पूरे बिहार में फर्जीवाड़ा, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है- मुकेश सहनी

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने SIR पर कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि यह सब फर्जीवाड़ा है. मेरी पत्नी बॉम्बे में रहती हैं लेकिन उनका नाम यहां जोड़ा गया है. इसलिए इस तरह से पूरे बिहार में फर्जीवाड़ा हो रहा है और हम पहले दिन से यह कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है और जनता को देखना चाहिए कि उन्हें क्या करना है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अगर बिहार में 65 लाख फर्जी मतदाता थे, तो सबसे पहले इन 40 लोकसभा सांसदों की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए और इसी तरह, पूरे देश में जांच की आवश्यकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 04:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद पूर्वोत्तर का तेजी से विकास हुआ

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं असम के लोगों को बधाई देता हूं कि आज पूर्वोत्तर के लिए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAD) की स्थापना हुई है. इसकी स्थापना 50 साल पहले हुई थी लेकिन आज इसे अपना भवन मिल गया है. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद पूर्वोत्तर का तेजी से विकास हुआ है. आज यहां ट्रेनों और सड़कों का जाल बिछा है, बड़ी परियोजनाएं आई हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Aug 2025 04:22 PM (IST)

    प्याज किसानों को लेकर बड़ी खबर, अब मिलेगी राहत

    महाराष्ट्र में प्याज के रेट में गिरावट आने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. 1300 रुपये क्विंटल से भी कम कीमत होने के चलते वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में किसान केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. इसी बीच नासिक लोकसभा सीट से सांसद राजाभाऊ वाजे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर RoDTEP (एक्सपोर्ट पर ड्यूटी और टैक्स में छूट) की दर को मौजूदा 1.99 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की मांग की है.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही उन्होंने प्याज के निर्यात पर मालभाड़े की कुल लागत पर 7 फीसदी ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देने की भी अपील की है, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिले और मंडियों में प्याज की कीमतें स्थिर रह सकें. वाजे की यह मांग ऐसे समय आई है जब प्याज की थोक कीमतें 1,280 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गई हैं, जो किसानों की लागत से भी कम है. इस गिरावट की वजह आपूर्ति ज्यादा और मांग कम होना बताया जा रहा है. सांसद का कहना है कि किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल राहत कदम उठाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    हिमाचल में एपीएल परिवारों को झटका- आटे का कोटा घटा, अब मिलेंगे सिर्फ 13 किलो

    हिमाचल प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड धारकों को इस माह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले आटे के कोटे में एक किलो की कटौती का झटका लगा है. अब तक प्रति राशनकार्ड 14 किलो आटा मिलता था, लेकिन अगस्त में सिर्फ 13 किलो ही मिलेगा. इसके अलावा सरसों के तेल और चने की दाल की आपूर्ति को लेकर भी संशय बना हुआ है, क्योंकि पिछले महीने भी कई डिपुओं में ये वस्तुएं नहीं पहुंचीं, जिससे लोगों को महंगे दामों पर बाजार से खरीदारी करनी पड़ी. हालांकि चावल के कोटे में कोई बदलाव नहीं हुआ है और प्रति राशनकार्ड 6 किलो चावल मिलता रहेगा. प्रदेश में लगभग 12 लाख एपीएल राशनकार्ड धारक हैं, जिनमें 40 लाख से ज्यादा लोग शामिल हैं, और राशन की यह कटौती इन परिवारों की जेब पर सीधा असर डाल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    हिमाचल में बादल फटने का कहर, लाहौल में 3 जगह बाढ़, 300 ट्रक फंसे

    हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को एक साथ तीन जगह बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं. तिंदी के पास जंगल कैंप, यांगला और जिस्पा इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. जिस्पा के मरशेन नाले में आए सैलाब से मनाली-लेह मार्ग घंटों बंद रहा और करीब 300 ट्रक लेह-लद्दाख की ओर फंसे हुए हैं. अटल टनल के पास भी भूस्खलन हुआ है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है.

    मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला, कुल्लू और चंबा समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. राज्यभर में 283 सड़कें, 314 ट्रांसफार्मर और 221 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. गगल और शिमला से हवाई उड़ानें भी रद्द रहीं. कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    गोवा पंचायतों में अब 10 साल के लिए मिलेगा व्यापार लाइसेंस, नहीं करनी होगी हर साल रिन्यूल की झंझट

    गोवा सरकार ने व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. अब राज्य की ग्राम पंचायतें व्यापार लाइसेंस 10 साल की अवधि के लिए जारी या रिन्यूल कर सकेंगी, जिससे हर साल नवीनीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह फैसला स्थानीय उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए व्यापार को आसान बनाएगा और पारदर्शी, दक्ष और व्यापार-अनुकूल शासन को बढ़ावा देगा. अब तक पंचायतें केवल 31 मार्च तक ही व्यापार लाइसेंस देती थीं और हर साल उसका रिन्यूल कराना जरूरी होता था, लेकिन नए सर्कुलर में लाइसेंस प्रारूप को संशोधित कर दिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    2025 की खरीफ सीजन में बुवाई पिछले साल के मुकाबले ज्यादा

    कृषि रिसर्च फर्म ICRA की ताज़ा रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2025 की खरीफ सीजन में बुवाई पिछले साल के मुकाबले ज़्यादा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुकूल मॉनसून की वजह से अब तक सामान्य बुवाई क्षेत्र के करीब 76% हिस्से में खरीफ की बुवाई पूरी हो चुकी है, और जुलाई के अंत तक बुवाई में 4% की सालाना बढ़त होने की उम्मीद है. इस मौसम में मूंग, धान और मक्का जैसी प्रमुख फसलें जून-जुलाई में बोई जाती हैं. लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है, जिससे बुवाई का रकबा बढ़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    प्रयागराज में बाढ़ का कहर: गंगा-यमुना ने पार किया खतरे का निशान, हजारों घर पानी में डूबे

    प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. शनिवार सुबह दोनों नदियों ने खतरे का निशान पार कर लिया, जिससे शहर के दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और बाढ़ राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें नावों से लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और टोंस नदी की स्थिति भी चिंता बढ़ा रही है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    चमोली हादसा: विष्णुगाड़ जल परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 8 मजदूर घायल, बचाव कार्य जारी

    उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. हेलंग के पास टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण स्थल पर शनिवार को अचानक भूस्खलन हो गया. इस दौरान काम कर रहे आठ मजदूर मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए. प्रशासन, पुलिस, SDRF और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. चार मजदूरों को THDC के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो गंभीर घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

     

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    गोवा में सब्जी उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर, फिर भी बाहर से मंगवानी पड़ रही सब्जियां: मंत्री रवि नाइक

    गोवा में सब्जियों की खेती बढ़ी है और इस साल कुल 1.10 लाख टन से ज्यादा सब्जी पैदा हुई है. लेकिन इसके बावजूद राज्य की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक ने विधानसभा में बताया कि अभी भी 20,000 टन से ज्यादा सब्जियां बाहर से मंगवानी पड़ रही हैं. कुल 8,863 हेक्टेयर ज़मीन पर सब्जी की खेती हो रही है, लेकिन मांग के मुकाबले उत्पादन कम पड़ रहा है. राज्य सरकार ने माना है कि लोकल फार्मिंग को और बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि बाहर से निर्भरता कम हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप: "मतदाता सूची में मेरा नाम ही नहीं, फिर चुनाव कैसे लड़ूं?"

    बिहार की सियासत में आज बड़ा बयान सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब उनका नाम ही नहीं है, तो वो चुनाव कैसे लड़ेंगे? तेजस्वी ने चुनाव आयोग के एप पर अपने ईपीआईसी नंबर से सर्च करके दिखाया और दावा किया कि उनका नाम लिस्ट में नहीं मिल रहा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्यभर में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम बिना स्पष्ट कारण के हटा दिए गए हैं. तेजस्वी ने आयोग पर पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया और कहा कि जो लिस्ट दी गई है, उसमें मतदाताओं के पते, बूथ नंबर और ईपीआईसी नंबर तक नहीं दिए गए हैं, जिससे यह पता लगाना मुश्किल है कि किसका नाम हटाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    हरियाणा में मानसून मेहरबान- दो महीने में सामान्य से 27 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज

    हरियाणा में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है और बारिश ने किसानों व आम लोगों को राहत दी है. 1 जून से 1 अगस्त के बीच राज्य में कुल 264.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य औसत 208.8 मिमी होती है. यानी इस बार प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. हालांकि पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और जींद जैसे कुछ उत्तरी जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है, लेकिन शेष जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    भोपाल में हादसा: दोस्तों संग पार्टी करने गया युवक डैम में डूबा, गुनगा इलाके में मिली लाश

    भोपाल के गुनगा इलाके में एक दुखद हादसा हुआ है. 28 वर्षीय पवन विश्वकर्मा नामक युवक दोस्तों के साथ छापर डैम पर पार्टी करने गया था, लेकिन नहाते वक्त वह गहरे पानी में डूब गया. गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकला था और रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. शुक्रवार सुबह डैम में उसकी लाश मिली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    हिमाचल में आफत की बारिश: मलाणा नाला में बाढ़, दो पैदल पुल बहे, 387 सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं सामने आई हैं. कुल्लू के मलाणा नाला में बाढ़ आने से दो पैदल पुल बह गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है. ऊना, चंबा और मंडी जैसे जिलों में स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं. राज्य में अब तक 387 सड़कें बंद हो चुकी हैं और 747 ट्रांसफॉर्मर व 249 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पास कैंची मोड़ पर भूस्खलन के कारण हाईवे पूरी तरह ठप हो गया है. बारिश का दौर अभी थमा नहीं है और प्रशासन अलर्ट पर है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 01:15 PM (IST)

    DAP संकट गहराया: चीन से जुलाई में सिर्फ 97 हजार टन आयात

    भारतीय खेती में DAP यानी डाइ-अमोनियम फॉस्फेट एक बेहद जरूरी खाद है, जो फसल की पैदावार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन अब इस खाद की सप्लाई पर संकट गहराता नजर आ रहा है. जुलाई 2025 में चीन से DAP का आयात घटकर सिर्फ 97 हजार टन रह गया है, जबकि बीते साल के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इससे खाद की उपलब्धता और दाम दोनों पर असर पड़ सकता है. सरकार और कंपनियां मिलकर विकल्प तलाशने में जुटी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    हज यात्रा रद्द की तो जब्त होगी पूरी रकम, सऊदी सरकार के नए नियम लागू

    अब हज यात्रा को आखिरी वक्त में रद्द करना बेहद भारी पड़ सकता है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि सऊदी अरब के नए नियमों के तहत अगर कोई यात्री 31 जनवरी 2026 के बाद अपनी हज यात्रा रद्द करता है, तो उसकी पूरी जमा राशि जब्त कर ली जाएगी. इससे पहले यात्रा निरस्त करने पर भी अलग-अलग तारीखों के हिसाब से 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की कटौती होगी. केवल गंभीर बीमारी, मृत्यु या गर्भावस्था जैसी विशेष परिस्थितियों में ही आंशिक वापसी मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे बंद, भारी और छोटे वाहन डायवर्ट

    कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे और कांठ रोड पर ट्रैफिक का बड़ा बदलाव किया गया है. शुक्रवार से ब्रजघाट के लिए कांवड़ियों के जत्थे रवाना हो रहे हैं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. अब पुलिस ने दोनों लेन सिर्फ कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी है और भारी वाहनों के बाद अब छोटे वाहनों को भी वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है. कांठ रोड को वन-वे कर दिया गया है. मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाली गाड़ियां अब बिलारी, संभल, बुलंदशहर होते हुए भेजी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए रूट में और भी बदलाव किए जा सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:43 PM (IST)

    मेक इन इंडिया को अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं: पीएम मोदी का स्वदेशी संकल्प

    काशी से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को जन-आंदोलन बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हर नागरिक संकल्प ले कि जो भी चीज खरीदे, वो देश में बनी हो जिसमें भारत का पसीना और परिश्रम हो. पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को नारा नहीं, बल्कि भविष्य की मजबूती बताया. उन्होंने कहा कि अगर हर घर में स्वदेशी सामान का स्वागत होगा, तो भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:24 PM (IST)

    पीएम मोदी का संदेश: भारत भोलेनाथ की तरह शांत, लेकिन कालभैरव बनकर दुश्मनों को देगा जवाब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी से देशवासियों को एक भावनात्मक और मजबूत संदेश दिया. उन्होंने कहा कि "नया भारत भोलेनाथ को पूजता है, लेकिन जब दुश्मन सामने आता है तो वह कालभैरव बन जाता है." उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होगा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने फिर से कोई गलती की, तो यूपी में बनी मिसाइल से आतंकवाद का सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को सराहा और कहा कि ये भाजपा सरकार की नीतियों की देन है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि अब यूपी में अपराधियों को डर लगने लगा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    पीएम मोदी का मंत्र: जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता

    काशी में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र है "जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता." उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार अब 3 लाख करोड़ की योजना के तहत लखपति दीदी तैयार कर रही है. पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, “जब सपा वाले यह आंकड़ा सुनेंगे तो साइकिल लेकर भाग जाएंगे.” उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण का मजबूत कदम बताया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    अजमेर में वन भूमि पर चला बुलडोजर, 250 अवैध ढांचे ढहाए गए

    राजस्थान के अजमेर जिले में वन विभाग ने तारागढ़ रोड के पास अंदरकोट क्षेत्र में वन भूमि पर हुए बड़े अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को चलाए गए इस अभियान में करीब 250 अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह वन विभाग का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान है. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की झड़प या विरोध न हो. जिन ढांचों को तोड़ा गया है, उन्हें पहले ही नोटिस भेजा गया था. जिनके खिलाफ अदालत का स्टे ऑर्डर था, उन्हें नहीं छुआ गया. वन विभाग ने साफ किया है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    पीएम मोदी बोले: किसानों के खाते में अब तक पहुंच चुके हैं पौने चार लाख करोड़ रुपए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से किसानों के लिए बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि अब तक देशभर के किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के तहत करीब 3.75 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सिर्फ उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ रुपए की मदद दी गई है. वहीं, बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए की पीएम सम्मान निधि भेजी गई है. पीएम मोदी ने इसे किसानों की आर्थिक ताकत बढ़ाने वाला कदम बताया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:48 AM (IST)

    पीएम मोदी का भोजपुरी में संबोधन: काशी के लोगों को किया प्रणाम, बोले- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा, "हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं." सावन के इस पावन महीने में काशी जैसे तीर्थ में देश के किसानों से मिलने को उन्होंने सौभाग्य बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पहली बार काशी आए हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बाबा विश्वनाथ से पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की थी. पीएम ने कहा, "काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों से वादा किया था, वो वचन पूरा हुआ." उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    भूस्खलन से तीसरे दिन भी बंद रहा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, केदारनाथ यात्रियों को जंगल के रास्ते भेजा जा रहा

    उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास भारी भूस्खलन के कारण रास्ता तीसरे दिन भी बंद है. हाईवे पर टनों मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हुए हैं, जिन्हें हटाने के लिए दो जेसीबी और एक डोजर लगातार काम कर रहे हैं. बारिश रुक-रुक कर हो रही है, जिससे मलबा साफ करने में काफी परेशानी हो रही है.

    इस बीच केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से जंगल के रास्ते सोनप्रयाग भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों को भी अस्थायी रास्तों से गौरीकुंड पहुंचाया जा रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि अगर मौसम ठीक रहा तो हाईवे आज रात तक खुल सकता है. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:32 AM (IST)

    पीएम मोदी ने दृष्टिबाधित छात्रा को दिया लो विजन चश्मा, कहा- अब तुम्हें दुनिया और साफ दिखेगी

    काशी दौरे पर पीएम मोदी ने एक भावुक पल साझा किया, जब उन्होंने मंच से एक दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा भेंट किया. छात्रा से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अब तुम्हें दुनिया और साफ़ दिखेगी."

    पीएम ने मंच से 5 दिव्यांगजनों को आधुनिक सहायक उपकरण भी दिए, जो उनकी जिंदगी की दिशा बदलने वाले हैं. वहीं जिले के 2025 दिव्यांगों को ऐसे ही हाईटेक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहले ये उपकरण इतने महंगे थे कि आम लोगों की पहुंच से बाहर थे, लेकिन अब सरकार इन्हें मुफ्त में दे रही है ताकि हर जरूरतमंद को समान अवसर मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    किसानों को बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने भेजी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देशभर के किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने वाराणसी (काशी) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में जारी की. इस बार 9.70 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की सीधी सहायता दी गई.

    काशी के भी 2.21 लाख किसान इस किस्त से लाभान्वित हुए हैं. इससे पहले 18 जून 2024 को पीएम मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजी थी. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान किसानों से संवाद भी किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    PM किसान योजना: इस बार 10 लाख किसानों के नाम कटे, 20वीं किश्त में घटे लाभार्थी

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त इस बार करीब 9.7 करोड़ किसानों को भेजी गई है. जबकि पिछली यानी 19वीं किस्त में यह संख्या 9.8 करोड़ थी. यानी इस बार करीब 10 लाख किसानों के नाम सूची से कट गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ई-केवाईसी पूरी न होने, पात्रता की जांच में गड़बड़ी और भूमि रिकॉर्ड अपडेट न होने जैसी वजहों से यह कटौती हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    सीएम योगी बोले...अब दिव्यांगजन और किसान भी महसूस कर रहे हैं बदलाव

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश में बदलाव हर वर्ग महसूस कर रहा है, खासकर हमारे दिव्यांगजन. उन्होंने बताया कि आज हजारों की संख्या में दिव्यांगजन एक कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ पा रहे हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से आज सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने 11 साल पहले की स्थिति को याद दिलाते हुए कहा कि तब आम लोगों के मन में शासन-व्यवस्था को लेकर चिंता रहती थी, लेकिन अब हर व्यक्ति को सरकार की नीयत और नीति पर भरोसा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    PM मोदी को मिला वैश्विक सम्मान, 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व का क्षण: सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जो पहचान मिली है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों में दुनिया के 50 से भी ज्यादा देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति ने न केवल देश को, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की मेहनत, संकल्प और संस्कार को मिला है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त आज, यूपी के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय मंत्री करेंगे लाभ वितरण कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को आज 20वीं किश्त जारी की जाएगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में केंद्र सरकार के मंत्री लाभार्थी किसानों के बीच राशि वितरण और संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

    मेरठ में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, एटा में एसपी सिंह बघेल, आजमगढ़ में अनुप्रिया पटेल, गोरखपुर में कमलेश पासवान, पीलीभीत में जितिन प्रसाद और बदायूं के उझानी में बीएल वर्मा किसानों को लाभ पहुंचाएंगे. इन कार्यक्रमों में किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त के साथ योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. राज्यभर में कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और लाभार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    काशी में गंगा ने पार किया चेतावनी बिंदु, मणिकर्णिका घाट की गलियों में लगी शवों की कतारें

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह गंगा चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर को पार कर गई और अब यह 70.36 मीटर के ऊपर बह रही है. मणिकर्णिका घाट की गलियों में पानी भरने लगा है, जहां शवदाह के लिए भारी भीड़ जुट रही है. गलियों में नावें चलने लगी हैं और शवों की कतारें लग गई हैं. बाढ़ के चलते 15 गांव और 10 शहरी मोहल्ले जलभराव से प्रभावित हैं. अब तक 436 परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है. गंगा हर घंटे करीब चार सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    पीएम मोदी जल्द पहुंचेंगे जनसभा स्थल, काशी में तैयारियों का जिम्मा संभाले हैं सीएम योगी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे सुबह वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. पीएम के आगमन से एक दिन पहले से ही सीएम योगी वाराणसी में मौजूद हैं और हर स्तर पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. काशी में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    ट्रंप बोले- भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद किया, विदेश मंत्रालय ने कहा- ऐसी कोई जानकारी नहीं

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा सुना है, लेकिन यह कितना सही है, इसका उन्हें खुद भी भरोसा नहीं है. ट्रंप के इस बयान पर जब भारत के विदेश मंत्रालय से प्रतिक्रिया मांगी गई तो प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति और वैश्विक हालात को देखते हुए तेल खरीदने का फैसला करता है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. इस बयान से जहां एक तरफ राजनीतिक हलचल बढ़ी है, वहीं विशेषज्ञ अब इस पर नजर बनाए हुए हैं कि क्या भारत अपनी ऊर्जा रणनीति में कोई बदलाव करने जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    अब तक जारी हो चुकी हैं 19 किस्तें, पिछली किस्त 24 फरवरी को भेजी गई थी

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक सरकार किसानों को 19 किस्तों का लाभ दे चुकी है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खातों में भेजी गई थी. अब चार महीने बाद 20वीं किस्त जारी की जा रही है, जिससे करोड़ों किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आज जारी, चार महीने के इंतजार के बाद किसानों को मिलेगी राहत

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में जारी किया जाता है. हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को 2,000 रुपये की किस्त मिलती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और आज काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी 20वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं. इससे देशभर के करोड़ों किसानों को राहत मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब मानसून और खेती दोनों की चुनौतियां एकसाथ सामने हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    PM मोदी काशी से देंगे किसानों को किस्त की सौगात, 2183 करोड़ की विकास योजनाएं भी लॉन्च

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी से देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत देने जा रहे हैं. वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे लाखों किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंचेगा. लेकिन यह केवल एक सौगात नहीं है. पीएम मोदी इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को कई और तोहफे भी देंगे. उनके हाथों 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं. काशी में तैयारियों को लेकर उत्साह चरम पर है और सीएम योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    कश्मीर में सेब के बागानों पर फफूंद का हमला, बागवानी विभाग ने दी सतर्कता की सलाह

    कश्मीर घाटी के सेब उत्पादक इलाकों में इन दिनों फफूंद (फंगल डिजीज) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बारिश और नमी के चलते बागानों में संक्रमण फैलने लगा है, जिससे फसल को भारी नुकसान हो सकता है. इस खतरे को देखते हुए बागवानी विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने कहा है कि बागों में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि पानी जमा न हो और पेड़ों के आसपास की घास फौरन हटा दी जाए. जिन बागों में फफूंद के लक्षण दिख रहे हैं, वहां मैन्कोजेब 75 WP या प्रोपिनेब 70 WP जैसे फफूंदनाशक का 300 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई है. विभाग की टीम भी फील्ड में निरीक्षण कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले काशी में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 7:40 बजे वाराणसी पहुंचे. सीएम ने एयरपोर्ट से सीधे अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा, ट्रैफिक और कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और शहर को सजाया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    तेलंगाना में भेड़ पालन योजना बना 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला, ईडी की बड़ी कार्रवाई जारी

    तेलंगाना में गरीब पशुपालकों की मदद के लिए शुरू की गई भेड़ पालन योजना अब एक बड़े घोटाले का रूप ले चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले की जांच तेज कर दी है और अब तक 200 से ज्यादा संदिग्ध बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, पासबुक, डेबिट कार्ड और मोबाइल सिम जब्त किए हैं. इन खातों का कनेक्शन एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से भी जुड़ा मिला है. जांच में सामने आया है कि सरकारी पैसे को फर्जी खातों में डालकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई. यह मामला अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    पटना से जुड़ेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

    PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में रहेंगे और बड़ी सौगातों के साथ किस्त जारी करेंगे. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. उन्होंने खुद जानकारी दी कि वे मंच पर मौजूद नहीं होंगे, लेकिन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल रहेंगे. कार्यक्रम के जरिए पूरे देश में किसान हितों पर केंद्रित यह बड़ी योजना एक बार फिर चर्चा में है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    PM किसान की किस्त आज: अगर आपके खाते में नहीं आई रकम, तो यहां करें संपर्क

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आज करोड़ों किसानों के खातों में भेजी जा रही है. अगर आपने ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भू-अधिकार सत्यापन जैसे जरूरी काम पूरे कर लिए हैं, तो ₹2000 की किस्त आपके खाते में आ जाएगी. लेकिन अगर किसी वजह से आपके खाते में किस्त नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप PM किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं या योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में फिर आफत की बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

    बिहार में मौसम फिर से बिगड़ गया है. आज 2 अगस्त को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. निचले इलाकों में पानी भरने लगा है और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसानों को संदेश: 2 अगस्त को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के नाम एक भावुक संदेश जारी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे. यह केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि देश की ओर से अन्नदाताओं के परिश्रम और संकल्प को सम्मान देने का प्रतीक है. मंत्री ने किसानों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की और कहा कि यह देशभर के गांवों, कृषि विज्ञान केंद्रों, ICAR संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों और मंडियों में आयोजित होगा. यह किसान के स्वाभिमान और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका का उत्सव है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    PM मोदी का 51वां काशी दौरा आज, 2183 करोड़ की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार सुबह 10:25 बजे अपने 51वें दौरे पर काशी पहुंचेंगे. वह विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सीधे सेवापुरी के बनौली गांव जाएंगे. इस दौरान वह दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. PM मोदी करीब तीन घंटे काशी में रहेंगे और इस दौरान 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में आज राहत, लेकिन कल से फिर लौट सकती है बारिश

    उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त को बारिश से फिलहाल राहत है. मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य को ग्रीन जोन में रखा है, यानी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, हवा में नमी के कारण उमस काफी बढ़ गई है और लोग पसीने से परेशान हैं. लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है. 3 अगस्त से मौसम फिर करवट ले सकता है और गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर, बहराइच, बलिया, आजमगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली की बारिश ने थामी रफ्तार, कई इलाकों में जलभराव और जाम

    दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं सड़कों पर भी परेशानी बढ़ा दी है. आज 2 अगस्त को लक्ष्मीनगर, पीतमपुरा, रोहिणी, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में फिर से हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कई जगहों पर जलभराव के कारण ऑफिस टाइम में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहेगा.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 2 Aug, 2025 | 06:57 AM