अब लाइव

भारत-जापान साझेदारी: 170 से अधिक समझौते, 13 अरब डॉलर का निवेश

Agriculture News Live Updates Today 30th August Saturday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में भारी बारिश के चलते कोकसर डम्फू की पहाड़ियों में बादल फटने की घटना सामने आई है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण पहाड़ों से भारी भरकम पत्थर गिरने लगे और मलबा बहकर खेतों में पहुंच गया, जिससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, आज दिल्ली-NCR, उत्तर भारत, झारखंड, तेलंगाना और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Updated On: 30 Aug, 2025 | 11:51 AM
  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    तेलंगाना में उर्वरक संकट के खिलाफ बीआरएस का विरोध प्रदर्शन जारी

    तेलंगाना के गन पार्क में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा उर्वरक संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. नेताओं और किसानों ने खाली यूरिया बैग दिखाकर विरोध किया और यूरिया की कमी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शन में नारे लगाए गए, जैसे इस सरकार ने त्योहारों के मौसम में भी किसानों को सड़कों पर खड़ा होने पर मजबूर कर दिया है,” “गणपति बप्पा मोरया - हमें यूरिया चाहिए!” और “किसानों को बिना देरी के यूरिया की आपूर्ति की जानी चाहिए.” प्रदर्शनकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    पीएम मोदी जापान से चीन की ओर रवाना, एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से तियानजिन, चीन के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मोदी जी अन्य देशों के नेताओं से त्रिपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    कांगड़ा में भारी बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने से 27 पंचायतें जलमग्न

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र में पौंग बांध से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण 27 पंचायतें जलमग्न हो गई हैं. स्थानीय विधायक मलेंद्र राज ने विधानसभा में बताया कि गांवों में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पानी घुसने से निजी संपत्ति, कृषि भूमि और बागों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराने और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस स्थिति को गंभीरता से देख रही है और राहत व पुनर्वास कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    भारत-जापान साझेदारी: 170 से अधिक समझौते, 13 अरब डॉलर का निवेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और जापान के संबंधों ने नया मोड़ लिया है. दोनों देशों के बीच अब तक 170 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे भारत में 13 अरब डॉलर से अधिक का निवेश आया है. यह निवेश इस्पात, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैला हुआ है. निप्पॉन स्टील ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में अपने इस्पात संयंत्रों का विस्तार किया है, जबकि सुजुकी मोटर और टोयोटा किर्लोस्कर ने नए संयंत्र स्थापित कर उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है.

    इस साझेदारी से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी. जापानी संयुक्त उद्यमों से बने उत्पाद अब दुनिया के विभिन्न बाजारों में निर्यात किए जाएंगे. टोयोटा और सुजुकी के भारत में निर्मित हाइब्रिड और ईवी वाहन अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में भेजे जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    रामबन में बादल फटने से 4 की मौत, 1 लापता, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया शोक

    जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताया है और बताया कि बचाव अभियान लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है और वे लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हैं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    मणिमहेश यात्रा में चार और श्रद्धालुओं की मौत, 5 हजार यात्री अब भी फंसे

    चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से चार और श्रद्धालुओं की मौत हो गई, सभी पंजाब के रहने वाले थे. पिछले एक हफ्ते में अब तक 11 यात्रियों की जान जा चुकी है. भरमौर क्षेत्र अभी भी पांच दिन से बाकी इलाकों से कटा हुआ है, जहां करीब 5,000 यात्री फंसे हुए हैं. शुक्रवार को लगभग 3,500 श्रद्धालु 45 किलोमीटर पैदल सफर कर चंबा पहुंचे और वहां से बसों व निजी वाहनों से घर लौटे. एनएच का करीब 20 किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है, जबकि राहत और रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    चमोली में सिमली-ग्वालदम हाईवे पर मलबे में फंसी बस, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार

    चमोली ज़िले में लगातार बारिश के बाद सिमली-ग्वालदम हाईवे गौचर-कमेड़ा के पास भारी मलबा आने से एक बस रास्ते में फंस गई. हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है और यात्री परेशान हैं. बीआरओ की टीम मौके पर मौजूद है और मलबा व बोल्डर हटाने का काम किया जा रहा है. फिलहाल हाईवे पूरी तरह बंद है और स्थानीय लोग व यात्री राहत कार्य का इंतजार कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में लावारिस कुत्तों पर सख्ती: नसबंदी अभियान तेज होगा, शेल्टर होम के लिए जमीन का सर्वे

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने राजधानी में लावारिस कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है. स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने नसबंदी अभियान की कमान संभाल ली है और शनिवार को एमसीडी के पांच नसबंदी केंद्रों का निरीक्षण करेंगी. साथ ही खतरनाक कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की दिशा में जमीन का सर्वे भी किया जाएगा. एमसीडी का कहना है कि जल्द ही स्थायी शेल्टर होम तैयार होंगे, जहां कुत्तों की देखभाल, इलाज और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    रियासी में बड़ा हादसा: भूस्खलन से घर ढहा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. इस हादसे में ढलान पर बना एक मकान मलबे में दब गया, जिससे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत-बचाव कार्य जारी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    पीएम मोदी टोक्यो की इलेक्ट्रॉन फैक्टरी और बुलेट ट्रेन प्लांट का करेंगे दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापान दौरे के दौरान टोक्यो की एक प्रमुख इलेक्ट्रॉन फैक्टरी और सेंदाई में स्थित तोहोकू शिंकानसेन प्लांट का दौरा करेंगे. यह प्लांट बुलेट ट्रेन के डिब्बे बनाने के लिए मशहूर है. इस दौरान पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के बीच भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में टोक्यो की भागीदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होने की संभावना है. यह दौरा भारत-जापान के तकनीकी और औद्योगिक सहयोग को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    टोक्यो में पीएम मोदी की बड़ी बैठक, 16 जापानी राज्यपालों से की साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत और जापान के बीच खास रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. बैठक में तकनीक, स्टार्ट-अप, निवेश, नवाचार और छोटे उद्योगों में सहयोग को गहराने के तरीकों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के साथ मिलकर काम करने से दोनों देशों को फायदा होगा. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह पहल 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शुरू की गई थी और अब इसे तेज़ी से आगे बढ़ाने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    एससीओ बैठक: 31 अगस्त को जिनपिंग, 1 सितंबर को पुतिन से मिलेंगे पीएम मोदी

    चीन के तियानजिन में होने वाली एससीओ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम मुलाकातें तय हुई हैं. पीएम मोदी 31 अगस्त को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से और 1 सितंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान पुतिन भारत, चीन और रूस के बीच त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि इन बैठकों से वैश्विक समीकरण में नए बदलाव की नींव रखी जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    जम्मू-कटरा रेल सेवा ठप, ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से 46 ट्रेनें रद्द

    जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू से कटरा और उधमपुर तक रेल सेवाएं पिछले पांच दिनों से बंद हैं. अधिकारियों का कहना है कि कठुआ और उधमपुर के बीच कई जगहों पर ट्रैक खिसक गया है और टूट-फूट हुई है. इसी वजह से रेलवे को 46 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ ट्रेनों को बीच से ही शुरू या खत्म करने का फैसला लिया गया है, ताकि यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सके. इससे पहले 29 अगस्त को भी 40 ट्रेनें रद्द की गई थीं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    वैष्णो देवी यात्रा मार्ग हादसे की जांच के लिए एलजी ने बनाई तीन सदस्यीय समिति

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. इस समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे और इसे दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को त्रिकुटा पहाड़ियों पर हुए इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. समिति का मकसद इस हादसे की पूरी जांच करना और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, दो लोग अब भी लापता

    जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शनिवार तड़के बादल फटने की घटना सामने आई है. अधिकारियों के मुताबिक अचानक आई बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. बचावकर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और खोज अभियान चला रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    पंजाब के राज्यपाल ने अमित शाह को दी जमीनी हालात की जानकारी, राहत कार्य तेज

    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में बाढ़ से जुड़ी ताज़ा स्थिति साझा की. उन्होंने बताया कि कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है. इस दौरान राज्यपाल ने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 125 करोड़ रुपये की मदद देने पर शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह राशि बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने में बड़ी मदद करेगी. दोनों नेताओं ने आपदा प्रबंधन, राहत कार्य और भविष्य की ज़रूरतों पर भी चर्चा की.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    गुजरात-महाराष्ट्र में अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में मुश्किलें बढ़ीं

    गुजरात और महाराष्ट्र में मॉनसून का असर लगातार देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए दोनों राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद और उसके आसपास के गांवों में जलभराव और सड़क जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. वहीं महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर और नासिक जैसे जिलों में भी तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है. किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    राजस्थान के पांच जिलों में मूसलाधार बरसात की चेतावनी

    राजस्थान में आज बारिश एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. मौसम विभाग जयपुर ने बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डुंगरपुर और सिरोही जिलों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. अब तक बारिश से जुड़े हादसों में 91 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ कई पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा

    उत्तराखंड में आज मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौड़ागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची समेत कई जिलों में मुसीबत बढ़ने के आसार

    झारखंड में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का दौर लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने रांची, पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों में नदियां और तालाब उफान पर आ सकते हैं, जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति बिगड़ने का खतरा है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में खतरा बढ़ा

    मध्य प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कल यानी 31 अगस्त को भी कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से फसलों और खेतों को नुकसान का खतरा है, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बिगड़ सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में वज्रपात का खतरा

    बिहार में मॉनसून की बारिश आज फिर लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने और बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में आज फिर झमाझम बारिश का अलर्ट, 17 जिले बाढ़ की चपेट में

    उत्तर प्रदेश में आज फिर से तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से राज्य के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव और गोंडा जैसे बड़े जिले शामिल हैं. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी

    दिल्ली एनसीआर के लोगों को एक दिन पहले हुई बारिश से जहां थोड़ी राहत मिली थी, वहीं आज फिर मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त के लिए राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी पूरे दिन बनी रहने की संभावना है. बारिश के चलते ट्रैफिक और जलभराव की समस्या एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 30 Aug, 2025 | 06:59 AM