Top 202 News Today: सतना में पराली जलाने की 944 घटनाएं, PIL में एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल की मांग, चक्रवात दितवाह अपडेट, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. असम और मेघालय में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ, जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी एमपी में हल्का-फुल्का कोहरा देखा गया.

Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश और दुनिया के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम की 128वीं कड़ी होगी. लोग अपने विचार और सुझाव टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800, नरेंद्र मोदी ऐप, मायगॉव ओपन फोरम, 1922 पर मिस्ड कॉल या SMS के जरिए भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूज ऑनएयर मोबाइल ऐप पर भी दिखाया जाएगा.

नोएडा | Updated On: 30 Nov, 2025 | 07:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 07:31 PM (IST)

    साइक्लोन दितवाह से आंध्र में भारी बारिश का IMD अलर्ट

    अमरावती: (30 नवंबर) IMD ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद साइक्लोन दितवाह से आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश तेज़ होने की संभावना है. यह सिस्टम पिछले छह घंटों में लगभग उत्तर की ओर बढ़ा और उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास, लैटीट्यूड 11.4 डिग्री उत्तर और लॉन्गीट्यूड 80.6 डिग्री पूर्व पर केंद्रित रहा.

    इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने एक रिलीज़ में कहा, "साइक्लोन दितवाह, जो अभी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है, से आंध्र प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश की एक्टिविटी में काफ़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 07:14 PM (IST)

    सतना जिले में नरवाई जलाने की 944 घटनायें सैटेलाइट मैपिंग में आई सामने

    मध्य प्रदेश के सतना और मैहर जिले में धान एवं गेहूं की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाना प्रतिबंधित किया गया है. जिले में भी नरवाई जलाने से होने वाली आगजनित घटनाओं पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सतना डॉ. सतीश कुमार एस एवं मैहर रानी बाटड द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारियों को संबंधित व्यक्ति पर तत्काल पात्रतानुसार जुर्माना अधिरोपित करते हुये आग के कारण का पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 06:58 PM (IST)

    शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर

    दिल्ली | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम, गौरव गोगोई, कोडिकुन्निल सुरेश संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस संसदीय पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    दिल्ली HC में PIL में एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल की मांग, सरकार और अथॉरिटीज को पार्टी बनाया गया

    नई दिल्ली: (30 नवंबर) दिल्ली हाई कोर्ट में फाइल की गई एक PIL में नेशनल कैपिटल में खतरनाक एयर पॉल्यूशन लेवल को कंट्रोल करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि पिछले कई सालों में, दिल्ली में एम्बिएंट एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है, AQI अक्सर 'बहुत खराब', 'गंभीर' और 'खतरनाक' कैटेगरी में पहुंच जाता है, खासकर सर्दियों में. इसमें कहा गया है कि बढ़े हुए पॉल्यूशन की वजह से बच्चों, सीनियर सिटिज़न्स और पहले से बीमार लोगों समेत रहने वालों में लगातार और गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 06:35 PM (IST)

    EC ने SIR शेड्यूल एक हफ्ते के लिए बढ़ाया, फाइनल रोल अब 14 Feb को

    नई दिल्ली: (30 Nov) चुनाव आयोग ने रविवार को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) के पूरे शेड्यूल को एक हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि "टाइट टाइमलाइन" लोगों और ज़मीनी स्तर के चुनाव अधिकारियों के लिए समस्याएं पैदा कर रही हैं.

    एक बयान में, चुनाव अधिकारी ने कहा कि गिनती के फ़ॉर्म बांटने का काम अब 4 दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक जारी रहेगा. ड्राफ्ट वोटर रोल अब 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को पब्लिश किए जाएंगे, जबकि फ़ाइनल वोटर लिस्ट 7 फरवरी के बजाय 14 फरवरी, 2026 को जारी होगी.

    अधिकारियों ने कहा कि आयोग ने SIR के सभी फेज के लिए टाइमलाइन बढ़ाने का फैसला उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ अंदरूनी बातचीत के आधार पर लिया, जहाँ यह काम चल रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 06:18 PM (IST)

    SIR का साया विंटर सेशन पर मंडरा रहा है, सरकार विपक्ष का सपोर्ट मांग रही है

    नई दिल्ली: (30 नवंबर) संसद का विंटर सेशन सोमवार को SIR के साये में शुरू हो रहा है, कई पार्टियां इसके खिलाफ एकजुट हो गई हैं और धमकी दे रही हैं कि अगर इस पर चर्चा की इजाज़त नहीं दी गई तो दोनों सदनों में कार्यवाही रोक दी जाएगी. संसद को ठीक से चलाने के लिए विपक्ष का सपोर्ट मांगने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई ऑल-पार्टी मीटिंग में, कई पार्टियों ने दिल्ली ब्लास्ट और राष्ट्रीय राजधानी में एयर पॉल्यूशन के मद्देनजर नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दों के साथ-साथ वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा की मांग उठाई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 05:58 PM (IST)

    OCI कार्डधारक वोटर बन सकते हैं, पुर्तगाली पासपोर्टधारक नहीं बन सकते: ECI

    गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय गोयल ने बताया कि राज्य में जारी एसआईआर प्रक्रिया के तहत जिन 88 ओसीआई (ओवरसीज सिटिज़न ऑफ़ इंडिया) कार्डधारक नागरिकों ने पंजीकरण कराया है, वे भारतीय नागरिक माने जाएंगे और वोटर बनने के पात्र हैं. जिन्होंने पुर्तगाली पासपोर्ट चुना है, वे भारतीय नागरिक नहीं माने जाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    SIR पर चर्चा नहीं हुई तो पार्लियामेंट नहीं चलने देंगे: समाजवादी पार्टी

    नई दिल्ली: (30 नवंबर) समाजवादी पार्टी ने रविवार को कहा कि अगर विंटर सेशन के दौरान वोटर रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर चर्चा नहीं हुई तो वह पार्लियामेंट नहीं चलने देंगे. पार्लियामेंट के विंटर सेशन से एक दिन पहले सरकार द्वारा बुलाई गई ऑल-पार्टी मीटिंग के बाद, SP नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार SIR पर चर्चा करने से पीछे नहीं हट सकती, क्योंकि यह इलेक्शन कमीशन कर रहा है. उन्होंने कहा, "अगर SIR पर चर्चा नहीं हुई तो हम हाउस नहीं चलने देंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 05:30 PM (IST)

    3 बार के विधायक विनय कुमार के हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने गए

    शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस नेता विनय कुमार के हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने पर कहा, "विनय कुमार तीन बार के विधायक हैं और पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. सबसे सलाह-मशविरा करने के बाद, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने एकमत से उन्हें अध्यक्ष चुना है... वह अनुसूचित जाति से हैं. हम आने वाले चुनाव में उनके नेतृत्व में ज़रूर फिर से सरकार बनाएंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    चक्रवात ‘दितवाह’ के चलते तमिलनाडु की मनांगकोंडन नदी में बाढ़, 100 एकड़ धान के खेत डूबे

    तमिलनाडु: चक्रवात ‘दितवाह’ के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण नागपट्टिनम जिले में मनांगकोंडन नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे करुप्पापुलम गांव जाने वाला रास्ता कट गया है. इस गांव में 100 एकड़ से ज़्यादा धान के खेत पूरी तरह डूब गए हैं, जिससे खेती को बहुत नुकसान हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 04:45 PM (IST)

    सभी BLO अपने कर्तव्यों का पालन करें और किसी विपक्ष के बहकावे में ना आएं- डिप्टी सीएम केशव मौर्य

    कानपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं अपने सभी BLO (बूथ स्तरीय अधिकारियों) साथियों से कहूंगा कि चुनाव आयोग के द्वारा समय-समय पर कोई न कोई अभियान चलाया जाता है. अपने कर्तव्यों का पालन करें और किसी विपक्ष के बहकावे में ना आएं... यह एक जिम्मेदारी वाला काम है जो संविधान के अनुसार लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है... विपक्ष हंगामा कर रहा है, दुस्प्रचार कर रहा है और अफवाहें फैला रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि SIR के कारण उनकी राजनीति संकट में पड़ जाएगी... लोग खुश हैं कि बिहार में SIR हुआ। विपक्ष के इसी आचरण के कारण वहां(बिहार में) के लोग उनसे नाराज थे... हमें विश्वास है कि जब पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो जाएगा तो हम वहां भी जीतेंगे... चुनाव आयोग ने एक सप्ताह का जो समय बढ़ाया है, हम इसका स्वागत करते हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 04:30 PM (IST)

    हमारे राफ्टिंग और वॉटर स्पोर्ट्स क्षेत्र की गतिविधियां इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित करने में मदद करेंगी

    टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "ऐसे साहसिक खेलों और हमारे राफ्टिंग और वॉटर स्पोर्ट्स क्षेत्र की सभी गतिविधियां हमारे इलाके को पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद करेंगी. इससे यहां की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी, यहां का व्यवसाय बढ़ेगा... युवाओं को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द जो भी नवाचार किए जा सकते हैं, उन पर भी काम किया जा रहा है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 04:15 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में सरस आजीविका फूड फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ

    केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल 1 दिसंबर को नई दिल्ली में सुंदर नर्सरी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स मार्ग, निजामुद्दीन, हुमायूं के मकबरे के पास केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका फूड फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री श्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान भी उपस्थित रहेंगे.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 04:02 PM (IST)

    पिछले 20 महीनों में कुल 508 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण- एसपी गौरव राय

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि आज 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 27 इनामी माओवादी भी शामिल हैं. 2024-25 में कई ऑपरेशन और मुठभेड़ हुईं और कई माओवादी आत्मसमर्पण किए. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत ये माओवादी हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे हैं. पिछले 20 महीनों में कुल 508 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 03:46 PM (IST)

    सरकार विपक्ष की बातें सुनने को तैयार है- किरेन रिजिजू

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद की सर्वदलीय बैठक में कई दलों ने SIR पर चर्चा की बात उठाई, लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि सदन नहीं चलेगा. कुछ नेताओं ने कहा कि SIR को लेकर हंगामा हो सकता है. सरकार विपक्ष की बातें सुनने को तैयार है, लेकिन सदन को रोके रखने की बात सही नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 03:28 PM (IST)

    प्याज निर्यात में भारी गिरावट, करीब 1100 करोड़ रुपये कम हो गया कारोबार

    इस साल भारत का प्याज निर्यात लगभग 1,100 करोड़ रुपये कम हो गया है. इसका कारण सरकार के निर्यात प्रतिबंध, बांग्लादेश जैसे बड़े बाजारों में घटती मांग और पड़ोसी देशों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा है. इससे पूरे देश के किसान, खासकर नासिक के अन्नदाता कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. नासिक के लासलगांव मंडी में इस साल निर्यात में बड़ी गिरावट आई है. किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि निर्यात पर सरकारी प्रतिबंध, अन्य देशों में अधिक उत्पादन और मुद्रा में उतार-चढ़ाव से निर्यात प्रभावित हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    30 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    मुंबई के हर स्कूल में साल भर 60,000 बेटियों को मुफ़्त सैनिटरी पैड दिए जाएंगे- पीयूष गोयल

    मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हमेशा इस बात पर ज़ोर देते हैं कि देश तभी तरक्की कर सकता है जब बेटियों को सारी सुविधाएं मिलेंगी... इसी कड़ी में, मुंबई के हर स्कूल में साल भर 60,000 बेटियों को मुफ़्त सैनिटरी पैड दिए जाएंगे... मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं..." BMC चुनावों पर उन्होंने कहा, "महायुति एकजुट है, यह स्वाभाविक है कि महायुति जीतेगी. यहां डबल इंजन की सरकार है, लेकिन BMC चुनावों में महायुति की जीत के बाद महाराष्ट्र ट्रिपल इंजन की स्पीड से तेज़ी से विकास करेगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 03:09 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. इशिता पटेल से शादी की

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. इशिता पटेल से शादी की. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 02:50 PM (IST)

    बड़े पैमाने पर दबाव डालकर वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है-राम गोपाल यादव

    सपा सांसद राम गोपाल यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने केवल SIR का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिकारियों पर बड़े पैमाने पर दबाव डालकर वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    किरेन रिजिजू बोले- किसी ने यह नहीं कहा कि वे संसद नहीं चलने देंगे

    केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी ने यह नहीं कहा कि वे संसद नहीं चलने देंगे. उनका कहना है कि वे अपने मुद्दों उठाते रहेंगे. अगर कोई कहे कि किसी मुद्दे पर सदन नहीं चलेगा, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सभी से अपील की कि पिछली बार की तरह विरोध न करें, लेकिन अगर फिर भी किया गया, तो वे देखेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 02:21 PM (IST)

    राहुल गांधी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं-प्रफुल्ल पटेल

    मुंबई में NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि प्रदूषण बड़ी समस्या है और इसके कई कारण हैं. सरकार पूरी कोशिश कर रही है इसे कम करने के लिए, लेकिन नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है. इसमें राजनीति या सत्ता-विपक्ष की बात नहीं है, यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बार-बार जनता द्वारा नकारे जाने के बाद बेबुनियाद बातें कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 02:01 PM (IST)

    BLO यानी बूथ स्तरीय अधिकारी राजनीतिक नहीं होते- सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने SIR के बारे में कहा कि BLO यानी बूथ स्तरीय अधिकारी राजनीतिक नहीं होते, उन्हें भारतीय चुनाव आयोग नियुक्त करता है. उन्होंने कहा कि बिहार में SIR साफ-सुथरा हुआ था, तो यहां भी क्यों नहीं हो सकता. मृत मतदाता, फर्जी मतदाता और घुसपैठियों के नाम हटाए जाएंगे. अगर इसके कारण TMC को दिक्कत हो रही है, तो यह समझना चाहिए कि यह पूरी तरह निष्पक्ष प्रक्रिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 01:46 PM (IST)

    बिहार में पूरा SIR का काम एक महीने में हुआ, एक भी शिकायत नहीं आई- संजय कुमार झा

    JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा कि बिहार में आखिरी सत्र भी वॉशआउट हो गया और SIR तब सिर्फ बिहार में हो रहा था और सदन यहां बंद करा रहे थे बिहार में पूरा SIR का काम एक महीने में हुआ. एक भी शिकायत नहीं आई कि कोई ये कहे कि वोटर लिस्ट से उसका नाम काट दिया गया हो. SIR के बाद बिहार में चुनाव हुआ. कोई एक इंसान ने नहीं कहा कि उनका वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया था या नहीं था और चुनाव आयोग ने बहुत ही अच्छा काम किया. परिणाम आप सबके सामने है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 01:31 PM (IST)

    SIR के जरिए पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची बनाने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग SIR के जरिए पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची बनाने के लिए बड़ा अभियान चला रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में भी इसी तरह की सही मतदाता सूची बनी, जिसमें अवैध मतदाता बाहर हो गए और कोई शिकायत नहीं आई. पाठक ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे जल्द अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करें, ताकि सही पहचान हो सके और निष्पक्ष मतदाता सूची बनाई जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 01:16 PM (IST)

    कल विधानसभा की बैठक शुरू होगी, सभी सदस्यों को स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी- मंगल पांडे

    बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, कल विधानसभा की बैठक शुरू होगी. सभी सदस्यों को स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी और उसके बाद विधानसभा की आगे की कार्रवाई होगी. बिहार की जनता ने इस बार विपक्ष को साफ संदेश दे दिया है कि आप ईमानदारी की बातें करें और सही बातें सदन में किया करें. मैं भी विपक्ष को सलाह दूंगा कि आपका काम सरकार को सार्थक सलाह देना, सही बात बताना और सकारात्मक तरीके से सदन में अपनी बात रखना. राजद नकारात्मक छोड़े और सदन में सकारात्मक तौर पर अपनी बात को रखे, यही विपक्ष को मेरी सलाह होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 01:00 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने नई संशोधित समय-सारणी जारी की, SIR की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ाई गई

    भारत के चुनाव आयोग ने नई संशोधित समय-सारणी जारी की है. इसके तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. साथ ही, 1 जनवरी 2026 को मतदाता सूची पुनरीक्षण की विशिष्ट तिथि माना जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 12:41 PM (IST)

    इस गांव में अब किसान कर रहे जैविक खेती, बढ़ गई कमाई

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मेहरा गांव में 50 से ज्यादा छोटे और सीमांत किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर पूरी तरह ऑर्गैनिक सब्जी खेती कर रहे हैं. यह बदलाव इलाके में टिकाऊ खेती की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकारी मदद से पहाड़ी इलाके के इन किसानों ने अपनी वर्षों की मुश्किलों को अवसर में बदल दिया है. ऑर्गैनिक खेती अपनाने से उनकी आमदनी बढ़ी है और वे स्थानीय समुदाय की बढ़ती मांग भी पूरी कर पा रहे हैं. वहीं, कृषि विभाग को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में ऑर्गैनिक खेती करने वाले किसानों की संख्या में और इजाफा होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 12:25 PM (IST)

    MCD उपचुनाव पर वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान, कहा- अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेगी भाजपा

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने MCD उपचुनाव 2025 पर कहा कि लोगों से मिलने पर साफ दिख रहा है कि मतदाता भाजपा के पक्ष में हैं और इस वार्ड में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में भाजपा के सांसद और सरकार दोनों होने से लोगों को भरोसा है कि अगर पार्षद भी बीजेपी का हुआ तो इलाके में बेहतर काम होगा. सचदेवा ने दावा किया कि भाजपा अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 12:10 PM (IST)

    आने वाले समय में फिरएक बार AAP की कथनी और करनी में फर्क सामने आएगा- CM रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जनाधार तो दिल्ली की जनता ने पिछले चुनाव में पहले ही बता दिया था और आने वाले समय में फिर एक बार उनकी (AAP) कथनी और करनी में फर्क सामने आएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 11:55 AM (IST)

    भाजपा ने छोटे चुनाव में भी बेईमानी की- सौरभ भारद्वाज

    AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने MCD उपचुनाव पर कहा कि दिल्ली के 12 MCD वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 3 AAP और 9 भाजपा के हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने छोटे चुनाव में भी बेईमानी की, गरीबों को मंदिरों पर इकट्ठा करके पैसे और लालच बांटे. चुनाव आयोग ने इसकी जांच नहीं की. भारद्वाज ने सवाल उठाया कि अगर छोटे चुनाव में ऐसा हो रहा है, तो बड़े चुनाव में क्या होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 11:39 AM (IST)

    भारत का जीरा निर्यात इस वित्तीय वर्ष में घटने वाला है, जानें क्या है वजह

    भारत का जीरा (जीरा) निर्यात इस वित्तीय वर्ष घटने वाला है, क्योंकि चीन और बांग्लादेश जैसे प्रमुख खरीदारों की मांग कमजोर रही है. चीन में इस साल अच्छी घरेलू फसल हुई है, जिससे भारतीय जीरे की जरूरत कम हो गई है और उनका दाम भारतीय जीरे से $200-250 प्रति टन सस्ता है. इसके चलते चीन ने इस साल 10,000 टन से ज्यादा जीरा नहीं खरीदा. वहीं, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण निर्यातक जोखिम नहीं लेना चाहते, जिससे वहां की शिपमेंट भी धीमी हो गई है. कुल मिलाकर कमजोर मांग और वैश्विक परिस्थितियों ने भारतीय जीरा निर्यात को प्रभावित किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 11:20 AM (IST)

    मन की बात के 128वें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा संदेश

    मन की बात के 128वें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "नवंबर का महीना बहुत सारी उम्मीदें लेकर आया है. कुछ दिन पहले, 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक खास इवेंट हुआ. वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर देश भर में बड़े इवेंट्स की एक सीरीज शुरू हुई. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराई गई. उसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य मेमोरियल का उद्घाटन हुआ.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 11:05 AM (IST)

    NDA और पीएम मोदी को लगातार राज्यों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है- मनोज तिवारी

    भाजपा नेता मनोज तिवारी ने संसद के शीतकालीन सत्र के बारे में कहा कि यह बहुत ऊर्जा भरा सत्र होगा. उन्होंने कहा कि NDA और पीएम मोदी को लगातार राज्यों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. SIR के खिलाफ जितना विपक्ष विरोध कर रहा है, उतनी ही उसकी जड़ें कमजोर हो रही हैं. बिहार में SIR के विरोधियों को भी जनता ने जवाब दिया. उनका कहना था कि SIR जनता का मुद्दा है और इसके विरोधी उन लोगों की परेशानी दिखाते हैं जो गैरकानूनी तरीके से वोट बनाने की पुरानी प्रक्रिया से जुड़े हैं और जनता पर भरोसा नहीं करते.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 10:48 AM (IST)

    राम गोपाल यादव ऑल-पार्टी मीटिंग के लिए पहुंचे, संसद का विंटर सेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा

    समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, AIADMK सांसद एम थंबी दुरई और दूसरे नेता संसद के विंटर सेशन से पहले ऑल-पार्टी मीटिंग के लिए पहुंचे. संसद का विंटर सेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 10:32 AM (IST)

    चुनाव आयोग और SIR अपना काम कर रहे हैं- शिवसेना नेता शायना एनसी

    शिवसेना नेता शायना एनसी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर कहा कि चुनाव आयोग और SIR अपना काम कर रहे हैं. अगर कोई डुप्लीकेट वोटर है, तो उन्हें हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सही तरीके से काम कर रहे हैं ताकि योग्य वोटर अपना अधिकार पा सकें और गैर-योग्य वोटर बाहर हो जाएं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 10:16 AM (IST)

    बहुत कम प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं जो देश के लिए अलग-अलग अभियान चलाते हैं- राज्यवर्धन राठौर

     राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि बहुत कम प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं जो राजनीति से हटकर देश के लिए अलग-अलग अभियान चलाते हैं. पीएम मोदी ने कई ऐसे आह्वान किए हैं जो सिर्फ राजनीति के लिए नहीं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य, जीवन और परिवार के लिए हैं. इनमें से एक है "फिट इंडिया" अभियान "हम स्वस्थ रहेंगे तो भारत स्वस्थ रहेगा."आज रविवार को हमनें "रविवार ऑन साइकलिंग" मनाया, जिसमें हजारों बच्चे उपस्थित थे और साइकलिंग कर रहे थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 09:59 AM (IST)

    भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल आपूर्तिकर्ता, एक साल में 201 लाख टन किया निर्यात

    भारत का चावल निर्यात कारोबार नए बदलाव के दौर में प्रवेश कर रहा है, क्योंकि सरकार घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 20.1 मिलियन टन चावल का निर्यात किया, जिसकी कीमत 12.95 बिलियन डॉलर रही और इस तरह वह दुनिया का सबसे बड़ा चावल आपूर्तिकर्ता बना रहा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 09:40 AM (IST)

    BMW कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया

    कल रात वसंत कुंज इलाके में एंबियंस मॉल के पास एक BMW कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है: दिल्ली पुलिस

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 09:25 AM (IST)

    कर्नाटक के यादगीर जिले में सब्जियां महंगी, 80 रुपये किलो हुआ गाजर

    कर्नाटक के यादगीर जिले में मुख्य सब्जियों, खासकर टमाटर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय किसानों से पर्याप्त सप्लाई न होने को इसके पीछे मुख्य कारण बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले टमाटर का रेट 30 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब यह 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं. खीरा 60 रुपये, आलू 30 रुपये, भिंडी 60 रुपये, बैंगन 80 रुपये, प्याज 30 रुपये, करेला 80 रुपये, हरी मिर्च 50 रुपये, तुरई 80 रुपये और गाजर 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 09:07 AM (IST)

    ओड़िशा में सब्जियां हुईं महंगी, 50 रुपये किलो बिक रही तुरई

    ओड़िशा में खासकर भुवनेश्वर में सब्जियों की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है और घर के बजट पर असर डाला है. हालांकि, बाजार सूत्रों के मुताबिक पिछले दो दिनों में कीमतों में थोड़ा गिरावट देखने को मिली है. राजधानी के यूनिट-1 बाजार में सब्जियों की कीमतें अभी भी ऊंची हैं. बैंगन 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम, तुरई 50 रुपये, टमाटर 40 रुपये, परवल 40 रुपये, फूलगोभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस और पत्ता गोभी 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 08:52 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में छाई स्मॉग की परत, AQI 269 पर पहुंचा

    दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की परत छाई हुई है. CPCB के मुताबिक इलाके का AQI 269 है जो 'खराब' कैटेगरी में है. वीडियो अक्षरधाम मंदिर के आसपास से है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 08:36 AM (IST)

    चक्रवात ‘दितवाह’ के मद्देनजर चेन्नई में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में उफान है

    चक्रवात ‘दितवाह’ के मद्देनजर चेन्नई में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में उफान है. वीडियो मरीना बीच से है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 08:16 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर चरणदास महंत ने चिंता जताई, कही ये बात

    छत्तीसगढ़ में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर विपक्षी नेता चरणदास महंत ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि किसानों से अवैध मजदूरी शुल्क वसूला जा रहा है, जिसे सरकार को देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि सहकारी समाज के कर्मचारियों और डेटा एंट्री ऑपरेटरों की अनसुलझी हड़ताल से राज्य में धान खरीद प्रभावित हो सकती है. महंत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि MSP केंद्रों पर किसानों से प्रति क्विंटल 7.50 रुपये का शुल्क बैग भरने और मजदूरी के नाम पर लिया जा रहा है, जिसे तुरंत रोकना चाहिए. किसानों को या तो खुद भरे हुए जूट बैग लाने पड़ रहे हैं या प्रति 40 किलो बैग 3 रुपये मजदूरों को देने पड़ रहे हैं, नहीं तो उनका धान खरीदा नहीं जा रहा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 08:01 AM (IST)

    चक्रवात डिटवा की दस्तक से पहले धान खरीदी हुई तेज, अनाज की सुरक्षा के लिए बांटे जा रहे तिरपाल

    चक्रवात डिटवा के आंध्र प्रदेश के करीब पहुंचने पर राज्य सरकार धान और डेयरी किसानों की सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रही है. हाल के खराब मौसम से पहले ही प्रभावित किसानों की मदद के लिए सिविल सप्लाई और कृषि विभाग तेजी से फसल खरीद और सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं. सिविल सप्लाई मंत्री नडेंडला मनोहर ने मंगलवार को कहा कि धान किसानों का किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए खरीद प्रक्रिया और तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि चक्रवात डिटवा की वजह से एक भी किसान को नुकसान न हो. सभी खरीद केंद्र बिना रुकावट काम कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल छोटे किसानों की गेहूं बुआई में खास मदद कर रहे हैं

    बाढ़ से प्रभावित पंजाब के बौपुर मंड इलाके में राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल छोटे किसानों की गेहूं बुआई में खास मदद कर रहे हैं. आज सुबह उन्होंने खुद एक गरीब किसान, अमृतपाल सिंह की 3.5 एकड़ जमीन पर गेहूं बोया. गांव के कई किसान वहां पहुंचे और बताया कि 2.5 से 3 एकड़ जमीन वाले किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं और उन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 07:29 AM (IST)

    IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 47 उड़ानें रद्द

    IMD ने तमिलनाडु के कई जिलों जैसे चेन्नई, कड्डलोर, विलुपुरम और कांचीपुरम में रविवार सुबह 7 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि चक्रवात Ditwah भारी बारिश के बीच तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट ने आज के लिए 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि अगर चक्रवात और तेज हुआ, तो और उड़ानें रद्द की जा सकती हैं. आज यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान का ताज़ा समय पता कर लें और उसी अनुसार अपनी योजना बनाएं

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में सुबह के समय हल्का से लेकर कहीं-कहीं मध्यम कोहरा पड़ेगा-IMD

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. उत्तरी मैदानी इलाकों में कोहरा रहेगा, जबकि दक्षिण के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली में सुबह के समय हल्का से लेकर कहीं-कहीं मध्यम कोहरा पड़ेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ़ रहेगा और मौसम कुल मिलाकर सामान्य रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 25-27°C और न्यूनतम तापमान 10- 12°C के बीच रहने की उम्मीद है. सुबह की हवा हल्की रहेगी और धीरे-धीरे पश्चिम दिशा से करीब 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    कट्टरपंथ किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता- सैयद सदातुल्लाह हुसैनी

    जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने लाल किले पर हुए बम धमाके की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसे धमाके और निर्दोष लोगों की जान जाना इंसानियत के खिलाफ है. जो लोग ऐसा करते हैं, वे पूरी मानवता के दुश्मन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कट्टरपंथ किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 30 Nov, 2025 | 07:01 AM