Top 20 New Today: महिला किसानों को मिनी बीज किट सौंपी, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, तेलंगाना किसानों को बोनस, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज आंध्रप्रदेश, केरल, माहे, लक्षद्वीप, ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्सों, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से मॉनसून ने विदा ले ली है.

Agriculture News Today : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 अक्टूबर को लुधियाना दौरे पर रहेंगे. किसानों, महिला समूहों और बाढ़ प्रभावित परिवारों से संवाद करेंगे. आधुनिक कृषि उपकरण और योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में आय और विकास को बढ़ावा मिलेगा.

नोएडा | Updated On: 14 Oct, 2025 | 08:25 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 08:13 PM (IST)

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर शाम भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरकाशी में महसूस किए गए इन झटकों से लोगों में थोड़ी हलचल देखी गई. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम (3.6) होने के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 07:30 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में शुरू की इलेक्ट्रिक शुरू बस सेवा, दिवाली तक होगी मुफ्त में यात्रा

    हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है. राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020 के तहत, हरियाणा राज्य परिवहन ने 10 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. दिवाली तक यात्री मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 07:14 PM (IST)

    भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है- प्रेम कुमार

    बिहार सरकार में मंत्री और गया शहर से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री का जो विकसित भारत का संकल्प है हम उसे आगे लेकर जाएंगे. उनका(विपक्ष) उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है और वे कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. हमारा उद्देश्य सेवा है. हम सेवा के लिए लड़ रहे हैं. वहां त्याग, सेवा और समर्पण नहीं है इस लिए इतनी खींचतान है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 06:58 PM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब प्रवास के दौरान नूरपुर बेट में किसानों से चौपाल पर चर्चा की

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब प्रवास के दौरान ग्राम नूरपुर बेट, लुधियाना में किसानों से चौपाल पर चर्चा की, कृषि यंज्ञों का प्रदर्शन देखा और डोराहा गांव में "समन्यु हनी" मधुमक्खी पालन केंद्र का अवलोकन किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव डेमो देखा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 06:40 PM (IST)

    कपूरथला में अब तक 1.5 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीदी

    Paddy Procurement: पंजाब के कपूरथला जिले में धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. अब तक कुल 1.5 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है. डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने कहा है कि अब तक विभिन्न खरीद एजेंसियों ने 1,51,721.91 मीट्रिक टन धान मंडियों से खरीदा है. किसानों के खातों में अब तक कुल 338.61 करोड़ रुपये की भुगतान राशि तय समय पर ट्रांसफर की जा चुकी है. एजेंसियों में मार्कफेड ने सबसे ज्यादा 52,556.98 मीट्रिक टन धान खरीदा है, इसके बाद पनग्रेन ने 51,505.91 मीट्रिक टन, पनसप ने 34,079.12 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 13,277.90 मीट्रिक टन धान खरीदा है. कुल खरीदी गई धान में से 1,12,217.92 मीट्रिक टन धान पहले ही मंडियों से उठा ली गई है, जो निर्धारित लक्ष्य से 106 फीसदी अधिक है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 06:24 PM (IST)

    GRAP की मौजूदा अनुसूची के चरण-1 दिल्ली-NCR में तत्काल प्रभाव से लागू

    GRAP की मौजूदा अनुसूची के चरण I (खराब, वायु गुणवत्ता, AQI: 201-3OO) के तहत कार्यों का कार्यान्वयन दिल्ली-NCR में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 06:00 PM (IST)

    भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, कही ये बात

    भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर आज मैं उनके सहयोग के लिए यहां पर खड़ी हूं. मैं समाज सेवा के लिए आई हूं और उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने आई हूं. मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा प्राण मिथिलांचल में बसता है. सब पार्टी देखेगी मैं बस पार्टी का सहयोग करने आई हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 05:42 PM (IST)

    बाहुबली अनंत सिंह का दावा- हम 1 लाख के अंतर से जीतेंगे, बनेगी NDA की सरकार

    अपने नामांकन पर मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने कहा कि हम 1 लाख के अंतर से जीतेंगे. विरोधी का जमानत जब्त हो जाएगा. हम शुरू से उनके(नीतीश कुमार) साथ हैं. नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 05:20 PM (IST)

    भाजपा में शामिल हुईं लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर

    BiharElection2025 से पहले, लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हुईं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 05:01 PM (IST)

    मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना संसद भवन पहुंचे, ओम बिरला ने किया स्वागत

    मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना संसद भवन पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Oct 2025 04:44 PM (IST)

    पंजाब के नूरपूर में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, पराली को लेकर कही ये बात

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पंजाब के नूरपूर में हूं. ये वो गांव है जहां पराली जलाई नहीं जाती है. यहां 2017 से यहां पराली प्रबंधन का काम हो रहा है. हमने स्मार्ट सीडर पर सीडिंग देखी. जिससे पराली का

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 04:10 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में राशन चावल के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए रैपिड किट शुरू: मंत्री

    अमरावती: (14 अक्टूबर) आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर ने मंगलवार को कहा कि नागरिक आपूर्ति विभाग में बड़े सुधार लागू किए जा रहे हैं, जिनमें राशन चावल के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने और निगरानी तंत्र को मज़बूत करने के लिए रैपिड किट की शुरुआत शामिल है. मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने तस्करी के नेटवर्क को रोकने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है. मनोहर ने कहा, "नागरिक आपूर्ति विभाग में चल रहे सुधारों के तहत, हमने राशन चावल के अवैध परिवहन का तुरंत पता लगाने और उसे रोकने के लिए रैपिड किट शुरू की हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 03:51 PM (IST)

    फसल अवशेष या नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा

    सतना जिले में नरवाई में आग लगने से होने वाली घटनाओं, सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा और पर्यावरणीय क्षति को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर सतना जिले की चतुर्दिक राजस्व सीमा में फसल अवशेष, नरवाई को जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। निर्देशों के उल्लंघन पर पर्यावरण क्षति पूर्ति की राशि 2500 से 15 हजार रूपये प्रति घटना वसूली जायेगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जारी आदेश में फसलों की कटाई में उपयोग किये जाने वाले कंबाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम के उपयोग को अनिवार्य किया गया है।

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 02:50 PM (IST)

    कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल से नागालैंड के सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप

    कोहिमा: (14 अक्टूबर) पांच प्रमुख कर्मचारी संघों वाली संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) ने मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी, जिससे राज्य भर के नागालैंड सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया. नागालैंड के सरकारी कर्मचारियों के पांच प्रमुख संघों वाली जेसीसी ने आईएएस कैडर में एक गैर-एनसीएस अधिकारी को शामिल करने के कदम को वापस लेने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की.

    यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने कथित तौर पर एक गैर-राज्य कैडर के अधिकारी को आईएएस में शामिल करने के लिए 10 मार्च के अपने रिक्ति परिपत्र को वापस ले लिया. कर्मचारी संघों ने सरकार से 2001 और 2016 के अपने कार्यालय ज्ञापनों का पालन करने का आग्रह किया है, जिसमें कहा गया है कि ऐसी भर्तियाँ नागालैंड लोक सेवा आयोग द्वारा खुले विज्ञापन के माध्यम से की जाएंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 02:35 PM (IST)

    मथुरा राधाकुंड में अहोई अष्टमी पर निसंतान दंपतियों की डुबकी, भक्तिमय माहौल में झिलमिलाए दीप

    मथुरा के राधाकुंड में अहोई अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. दूर-दराज से निसंतान दंपती राधाकुंड में डुबकी लगाने पहुंचे और राधा रानी से संतान की प्राप्ति की प्रार्थना की. रात 12 बजे जैसे ही मध्यरात्रि हुई, भक्तों ने एक साथ जल में स्नान किया. घाटों पर दीपों की रोशनी झिलमिलाई और रंगोली बनी. लोग राधा नाम जपते और "राधे-राधे" बोलते रहे. इस्कॉन भक्तों ने हरे कृष्णा के भजन गाए और विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हुए. माना जाता है कि इस समय स्नान करने से मनोकामना पूरी होती है। श्रद्धालुओं ने इसे जीवन का पवित्र और आशा भरा पल बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 02:23 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश ने राशन चावल के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए रैपिड किट शुरू की

    अमरावती: (14 अक्टूबर) आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर ने मंगलवार को कहा कि नागरिक आपूर्ति विभाग में बड़े सुधार लागू किए जा रहे हैं, जिनमें राशन चावल के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए रैपिड किट की शुरुआत शामिल है. मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने तस्करी नेटवर्क को रोकने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है. मनोहर ने कहा, "नागरिक आपूर्ति विभाग में चल रहे सुधारों के तहत, हमने राशन चावल के अवैध परिवहन का तुरंत पता लगाने और उसे रोकने के लिए रैपिड किट शुरू की हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 02:10 PM (IST)

    झारखंड में ट्रेन से 13 बच्चों को बचाया गया, जिन्हें गोवा ले जाया जा रहा था

    रांची: (14 अक्टूबर) अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड में एक ट्रेन से एक लड़की समेत 13 बच्चों को बचाया गया, जिन्हें कथित तौर पर गोवा ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को खुफिया जानकारी मिली थी कि वास्को द गामा (VSG) साप्ताहिक एक्सप्रेस के ज़रिए कुछ बच्चों की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद आरपीएफ के जवान मुरी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े.

    आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, "जब तक ट्रेन रांची स्टेशन नहीं पहुंची, तब तक जवानों ने बच्चों पर नज़र रखी, जहां उन्हें बचाया गया. बच्चों की उम्र 12 से 17 साल के बीच थी और उनमें से ज़्यादातर जसीडीह जंक्शन से ट्रेन में चढ़े थे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 01:52 PM (IST)

    IMD का अलर्ट, 18 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी

    अमरावती: (14 अक्टूबर) भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 अक्टूबर तक पांच दिनों तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, एससीएपी और रायलसीमा क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस अधिकारी की मौत सभी दलितों के लिए चिंता का विषय, पीएम और सीएम तुरंत कार्रवाई करें- राहुल गांधी

    चंडीगढ़: (14 अक्टूबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत किसी एक परिवार के सम्मान का नहीं, बल्कि सभी दलितों के सम्मान का मामला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया. पिछले हफ़्ते चंडीगढ़ स्थित अपने घर में गोली लगने से घायल पाए गए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए, गांधी ने कहा कि कुमार का मनोबल गिराने और उनके करियर को नुकसान पहुँचाने के लिए उनके साथ व्यवस्थित भेदभाव किया जा रहा है.

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "दलितों को एक गलत संदेश दिया जा रहा है... कि आप चाहे कितने भी सफल क्यों न हों, अगर आप दलित हैं, तो आपको दबाया और कुचला जा सकता है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 01:14 PM (IST)

    छठ पूजा और दिवाली की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

    यूपी के गाजियाबाद में छठ पूजा और दिवाली को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हिंदी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. डीएम ने कहा कि छठ पूजा जिले का प्रमुख महापर्व है, जिसे श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी घाटों की सफाई, जल की शुद्धता, रोशनी और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सिंचाई विभाग को नदियों व तालाबों की सफाई और साफ जल प्रवाह की जिम्मेदारी दी गई, वहीं नगर निगम को मार्गों की सफाई, सेंड बैग और लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। घाटों पर गोताखोर, सुरक्षा गार्ड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था होगी. साथ ही कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र, टॉयलेट, पीने के पानी और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. डीएम ने सभी कार्य 22 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि पर्व स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    सहकारिता सदस्यता महाअभियान में शाहजहांपुर फिर बना प्रदेश में नंबर वन, 52,785 नए सदस्य जुड़े

    शाहजहांपुर ने एक बार फिर सहकारिता विभाग के सदस्यता महाअभियान में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिले में मिले लक्ष्य 50 हजार के मुकाबले 52,785 नए सदस्य जोड़े गए हैं, जिनसे 1 करोड़ 2 लाख रुपये की अंशपूंजी एकत्र हुई है. सहकारिता को मजबूत करने का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है ताकि उन्हें अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके. चेयरमैन डी.एस. राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह महाअभियान अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन से सुदूर क्षेत्रों के किसान भी सरकार की योजनाओं से जुड़ेंगे. सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने शाहजहांपुर की इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि जिले ने प्रदेश में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 12:35 PM (IST)

    दिल्ली से बिना बैठक लौटे तेजस्वी यादव, महागठबंधन में बढ़ी नाराजगी

    बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों को लेकर तनाव बढ़ गया है. तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई, जिससे कांग्रेस और मुकेश सहनी नाराज़ बताए जा रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 12:21 PM (IST)

    मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 2025-26 कार्य योजना को मिली मंजूरी, 120 करोड़ रुपये धार्मिक स्थलों के विकास पर खर्च होंगे

    मथुरा में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद और धर्मार्थ विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना को मंजूरी दे दी है. गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बैठक में कुल 220 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से ब्रज क्षेत्र के धार्मिक और पौराणिक स्थलों के विकास के लिए 120 करोड़ रुपये शामिल हैं. जिलाधिकारी सीपी सिंह और परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने जनप्रतिनिधियों को प्रस्तावित कार्यों की उपयोगिता और लाभ समझाया. यह योजना ब्रज क्षेत्र के समेकित विकास और धार्मिक स्थलों के संवर्द्धन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Oct 2025 12:02 PM (IST)

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस, हल्द्वानी में जनता से मुलाकात कर सुनी जनसमस्याएं

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाए, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    सितंबर में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 1.54 फीसदी, खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे

    सितंबर में देश की रिटेल महंगाई दर घटकर 1.54 फीसदी पर आ गई है, जो पिछले 8 साल का सबसे निचला स्तर है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की चीजों के दामों में गिरावट से लोगों को राहत मिली है. सब्जियों, दालों, तेल और फ्यूल की कीमतों में कमी आने से महंगाई में यह गिरावट दर्ज की गई. अगस्त में यह दर 2.07 फीसदी थी, जबकि पिछले साल सितंबर में 5.49 फीसदी थी. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल कीमतों में स्थिरता बनी रह सकती है, जिससे आम उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ पीड़ित किसानों को बड़ी राहत, मान सरकार ने शुरू किया 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा

    पंजाब में हाल की बाढ़ से तबाह हुए किसानों के लिए मान सरकार ने राहत का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि राज्य में प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जा रहा है. विशेष गिरदावरी पूरी होने के बाद अब सीधे किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है. सरकार का कहना है कि कोई भी पात्र किसान मुआवज़े से वंचित नहीं रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    अफगानिस्तान-पाकिस्तान की जंग से भारतीय सीमा पर बढ़ी चिंता, ग्रामीण बोले- हमें चाहिए सुरक्षा और बंकर

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का असर अब भारत की सीमा तक महसूस किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और छंब क्षेत्रों के ग्रामीणों में डर का माहौल है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की हरकतों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए सरकार को जल्द से जल्द बंकर बनवाने चाहिए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. ग्रामीणों ने बताया कि फसलें तैयार हैं और ऐसे समय में सीमा पर तनाव बढ़ना उनके लिए चिंता का कारण बन गया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    MSRTC कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगा बोनस, आंदोलन हुआ स्थगित

    महाराष्ट्र सरकार ने MSRTC के करीब 85,000 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की है. योग्य कर्मचारियों को 12,500 रुपये एडवांस के रूप में और 6,000 रुपये बोनस मिलेगा. इस घोषणा के बाद कर्मचारियों का प्रस्तावित आंदोलन रद्द कर दिया गया है. सरकार ने कहा कि निगम को हर महीने 65 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे ताकि वेतन में बकाया राशि का भुगतान समय पर हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    इंदौर की कलर फैक्टरी में भीषण आग: केमिकल ड्रम फूटे, धमाके से फैली भयावह आग

    इंदौर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात एक कलर फैक्टरी में भीषण आग लग गई. फैक्टरी में रखे केमिकल ड्रम आग की चपेट में आने के बाद धमाके के साथ फूटे, जिससे आग तेजी से फैल गई. फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया. दीपावली के मौके पर फैक्टरी में तैयार कलर और कच्चा माल भारी मात्रा में मौजूद था, जो जलकर खाक हो गया. अधिकारियों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    दिवाली पर यात्रियों को राहत: 15 अक्तूबर से कई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

    त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. 15 अक्तूबर से इनका संचालन चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा. नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस और कई अन्य प्रमुख ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. फिलहाल कुछ ट्रेनें छोटे रूट पर चलेंगी, जैसे बांद्रा टर्मिनसजम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस केवल लुधियाना तक सीमित रहेगी. नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ाया गया है. यह कदम दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल में 14 नए उद्योग और 14 का विस्तार, 6 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

    हिमाचल प्रदेश में उद्योगों का नया दौर शुरू होने जा रहा है. राज्य सरकार ने 14 नए उद्योग लगाने और 14 मौजूदा उद्योगों के विस्तार को मंजूरी दी है. इन उद्योगों से कुल 1,734 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब छह हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने निर्देश दिए हैं कि इन उद्योगों को पांच महीने के भीतर धरातल पर उतारा जाए. नए उद्योगों में फार्मास्यूटिकल्स, सोलर सेल, इलेक्ट्रिक वाहन स्पेयर पार्ट्स, बायो गैस और डेयरी उत्पाद शामिल हैं. वहीं, विस्तार किए जाने वाले उद्योगों में फुटवियर, इंजेक्शन, कैप्सूल, सिंथेटिक यार्न, पावर ट्रांसफार्मर और सौंदर्य प्रसाधन निर्माण शामिल हैं. सरकार उद्योगपतियों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि हिमाचल प्रदेश में निवेश और रोजगार दोनों बढ़ सकें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    यमुनापार में दिवाली तक पानी की किल्लत जारी, लोग टैंकर और खरीदने के लिए मजबूर

    यमुनापार के कई इलाकों में 22 अक्टूबर तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, चित्रा विहार, त्रिलोकपुरी, मंडावली, गाजीपुर और जाफराबाद जैसे क्षेत्रों के लोग पानी के लिए परेशान हैं. स्थानीय निवासी सलमान अहमद और मुकेश गुप्ता का कहना है कि खाना बनाने, बर्तन धोने और रोजमर्रा के कामकाज के लिए उन्हें अब पानी खरीदकर या टैंकर से मंगवाना पड़ रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार में हर की पौड़ी की सफाई के कारण ट्रीटमेंट प्लांट बंद है और इस वजह से सप्लाई बाधित है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी की बचत करें और आपातकालीन स्थिति में जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    भारत में तीन कफ सिरप पर चेतावनी, MP और राजस्थान में बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में तीन प्रतिबंधित कफ सिरप के बारे में चेतावनी जारी की है, जिनमें कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ शामिल हैं. ये सिरप संभावित रूप से बच्चों के लिए खतरनाक हैं और मध्य प्रदेश व राजस्थान में इनके सेवन से 17 बच्चों की मौत हुई है. जांच में इन सिरपों में डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक जहरीला रसायन पाया गया, जिसकी मात्रा सुरक्षित सीमा 0.1% के मुकाबले 48% तक रही. इसके बाद कई राज्यों ने इन सिरपों पर प्रतिबंध लगा दिया और कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया, साथ ही कंपनी को बंद करने का आदेश भी जारी हुआ. अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी को ये सिरप मिले तो तुरंत संबंधित एजेंसी को सूचित करें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    हिसार में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री, हरियाणा में मौसम हुआ ठंडा

    उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और हरियाणा के लोग भी इसके अनुभव कर रहे हैं. 13 अक्टूबर को अंबाला में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि हिसार सबसे ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ, और मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    यूपी के संभल में बड़ी आयकर छापेमारी, मीट कारोबारियों के ठिकानों पर टीम ने बोला धावा

    उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने मीट कारोबारियों इमरान और इरफान के ठिकानों पर अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की. 70 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी फैक्ट्री, घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच में जुटे रहे. कार्रवाई सुबह चार बजे से शुरू हुई और देर रात तक जारी रही, जिसमें फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों को अंदर ही रोका गया. संभल के अलावा बरेली, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के 30 से अधिक ठिकानों पर भी टीम ने जांच की.

    मीट कारोबारियों का यह व्यवसाय संभल, हापुड़, बरेली और कैराना में फैला हुआ है, और सालाना करोड़ों रुपये का कारोबार होने की जानकारी मिली है. सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की चर्चा खूब हो रही है, खासकर एक डायरी के खुलासे को लेकर, जिसे टीम ने अपने सबूतों में शामिल किया. आयकर विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई व्यापार और आय से जुड़े दस्तावेजों की पूरी जांच के लिए की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    नेपाल के बाद अफ्रीका में भी जेन-जेड आंदोलन की लहर, मेडागास्कर के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे

    नेपाल और बांग्लादेश में शुरू हुए जेन-जेड विरोधों की लहर अब अफ्रीका में भी फैल गई है, और मेडागास्कर की सरकार की स्थिरता हिल गई है. राष्ट्रपति अंद्री राजोएलिना देश छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए, जबकि सेना ने विरोध प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और राजधानी में सैनिकों का स्वागत जनता ने मेडागास्कर के झंडे लहराकर किया. यह आंदोलन पहले पानी और बिजली की कमी के विरोध से शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे सरकार और राष्ट्रपति के खिलाफ व्यापक असंतोष में बदल गया. तीन हफ्तों के प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, और संयुक्त राष्ट्र ने सरकार की हिंसक प्रतिक्रिया की आलोचना की है. प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए संगठित हैं और नेपाल व श्रीलंका के हालिया आंदोलनों से प्रेरित हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 08:29 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में दिवाली तक मौसम रहेगा साफ और सुहावना

    मध्य प्रदेश में 14 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह साफ और सुहावना रहेगा. मौसम विभाग, भोपाल के अनुसार, राज्य के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान भी मौसम सुखद और मौसम हल्का ठंडा रहेगा, जिससे त्योहार के समय बाहर गतिविधियों और खरीदारी में कोई परेशानी नहीं होगी. लोग सुबह और शाम थोड़ी ठंडक महसूस कर सकते हैं, लेकिन दिन के समय हल्की धूप के साथ मौसम सामान्य रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 08:12 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश ठंड ने दी दस्तक, आने वाले दिनों में बर्फबारी

    हिमाचल प्रदेश में 14 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा और राज्य के सभी जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जून से अब तक भारी बारिश और ठंड के कारण 300 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस समय पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है और लोग सुबह और शाम गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी पहाड़ी राज्यों में ठंड और सर्द हवाओं का असर जारी रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 07:55 AM (IST)

    झारखंड में येलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली और वज्रपात की आशंका

    झारखंड में 14 अक्टूबर को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले महीने हुई लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में अब भी नमी बनी हुई है, जिससे फिसलन और जलभराव जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

    लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली गिरने के समय खुले मैदानों में न जाएं और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें. जरूरत पड़ने पर सुरक्षित इमारतों के अंदर रहें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें. अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 07:35 AM (IST)

    बिहार में दिन में गर्मी, सुबह-शाम में हल्की ठंड का एहसास

    बिहार में 14 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. आज का अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी, इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 07:17 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आज रहेगा साफ आसमान, अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड

    उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह साफ और सुहावना रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं यानी आज कहीं भी बारिश या तूफान की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय हल्की गर्मी और शाम के बाद ठंडी हवा महसूस की जा सकेगी. अगले हफ्ते से तापमान में तेजी से गिरावट आने की उम्मीद है. खासकर ग्रामीण इलाकों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जाएगी.

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में हुई अच्छी बारिश का असर अब भी दिख रहा है. इस बारिश ने फसलों और भूजल स्तर दोनों को फायदा पहुंचाया है. अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई के साथ सर्दी के मौसम की दस्तक शुरू हो चुकी है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में14 अक्टूबर को रहेगा सामान्य मौसम, 25 अक्टूबर के बाद बढ़ेगी ठंड

    दिल्ली में आज यानी 14 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह सामान्य रहने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने किसी भी तरह का बारिश या तूफान का अलर्ट जारी नहीं किया है. दिन के दौरान आसमान साफ रहेगा और हल्की धूप निकलेगी. आज अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हवा में हल्की ठंडक महसूस होगी, लेकिन अभी सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है.

    मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. उस समय सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड बढ़ेगी और लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हो सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 14 Oct, 2025 | 06:51 AM