उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों को सताएगी उमस और गर्मी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग उमस भरी गर्मी और अचानक बदलते मौसम के बीच अपने दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 से 26 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है.

नई दिल्ली | Published: 23 Aug, 2025 | 07:10 AM

देशभर में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है. महाराष्ट्र, असम, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्य इस समय तेज बारिश के कहर का सामना कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग उमस भरी गर्मी और अचानक बदलते मौसम के बीच अपने दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 से 26 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलता मिजाज

दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने हाल ही में करवट ली है. सुबह तेज धूप निकलने के बाद दोपहर तक घने बादल छा जाते हैं और बारिश शुरू हो जाती है. IMD ने पूरे सप्ताह इस क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. 23 से 27 अगस्त तक यहां बूंदाबांदी और गरज के साथ मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में राहत की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी रही. लेकिन अगले तीन दिनों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट और उमस से कुछ राहत मिलने की संभावना है. 23 से 25 अगस्त के बीच राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा पहले ही दर्ज की गई है.

बिहार में जलभराव का खतरा

बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो सकती है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त को राज्य में तेज बारिश की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्र में अलर्ट

उत्तराखंड में मॉनसून ने पिछले दिनों भारी तबाही मचाई. बादल फटने और तेज बारिश के कारण कई लोगों की जानें गई और घर बह गए. भारत मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में भी 23 से 26 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मध्य प्रदेश में 3-4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, नर्मदापुरम, श्योपुर, मंडला, सिवनी और मालवा सहित कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का खतरा बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कहीं-कहीं झमाझम बारिश के साथ हवा भी तेज चल सकती है. नागरिकों को अपने सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी भारत में भारी वर्षा का अनुमान

गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 26 से 28 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा की संभावना है. इस मौसम में स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और जलभराव या नदी-नाले के पास जाने से बचने की सलाह दी है.