Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
आगामी दो दिनों के लिए यपी के पूर्वी और पश्चिमी ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने की डेट अनाउंस कर दी गई है. पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में राशि जारी करेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली में दो महीने में हॉट एयर बैलून की सवारी: डीडीए
नई दिल्ली: (31 जुलाई) दिल्लीवासियों को हॉट एयर बैलून की सवारी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा क्योंकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने चार स्थानों पर इस साहसिक गतिविधि के संचालन के लिए एक एजेंसी को अंतिम रूप दे दिया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों के अनुसार, सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, परियोजना की शुरुआत के लिए चार स्थानों का चयन किया गया है, ये हैं यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और यमुना तट पर असिता और बांसेरा में स्थित दो अन्य स्थल.
डीडीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "यह परियोजना इको-टूरिज्म और मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ावा देगी और राष्ट्रीय राजधानी और उसके परिदृश्य का एक अनूठा हवाई दृश्य प्रदान करेगी. पूरी अवधारणा उपराज्यपाल वीके सक्सेना के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में तैयार की गई है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आईआईटी खड़गपुर सुसाइड रोकने के लिए छात्रावासों में छोटे पंखे लगाने पर विचार कर रहा
कोलकाता: (31 जुलाई) भावनात्मक संकट का सामना कर रहे छात्रों की सहायता करने और परिसर में होने वाली त्रासदियों को रोकने के उद्देश्य से, आईआईटी खड़गपुर छात्रावास के कमरों में छोटे पंखे लगाने पर विचार कर रहा है ताकि वे आत्म-क्षति के लिए अनुपयोगी हो जाएँ, संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह कदम इस वर्ष परिसर में आत्महत्या से हुई कई छात्रों की मौत के बाद उठाया गया है, जिससे छात्रावास में रहने वालों के बीच भावनात्मक स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है. संस्थान की निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा को बताया, "परिसर में छात्रों तक चौबीसों घंटे पहुँचना, हर दूसरे महीने छात्रावास में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से बातचीत करना और 'कैंपस मदर्स' कार्यक्रम (जहाँ महिला संकाय और कर्मचारी छात्रों के लिए भावनात्मक मार्गदर्शक के रूप में काम करती हैं) और स्थायी मनोचिकित्सकों की नियुक्ति जैसे कदम उठाने के अलावा, हम छत के पंखों का आकार छोटा करने जैसे कदमों पर भी विचार कर रहे हैं ताकि उनका किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग न किया जा सके."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आगामी दो दिनों के लिए यपी के पूर्वी और पश्चिमी ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी उत्तर प्रदेश में दो दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आज दिन भर रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से औरैया में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. वहीं बलिया में गंगानदी खतरे के निशान के उपर बह रही है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पाक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के 166 सदस्यों को 10 साल की जेल की सजा सुनाई
लाहौर: (31 जुलाई) पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को पंजाब प्रांत में 9 मई, 2023 को आईएसआई भवन और अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के सिलसिले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के 166 सदस्यों, जिनमें कुछ सांसद भी शामिल हैं, को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं - जिनमें नेशनल असेंबली और सीनेट के विपक्षी नेता और कई अन्य सांसद शामिल हैं - को यह सजा 5 अगस्त से देश भर में प्रस्तावित 'फ्री इमरान खान मूवमेंट' की शुरुआत से ठीक एक हफ्ते पहले सुनाई गई है. पीटीआई ने फैसलाबाद आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपने सांसदों को संसद से अयोग्य ठहराने और पार्टी को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने से रोकने की योजना का हिस्सा बताया है. (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
ट्रंप: भारत और रूस मिलकर अपनी 'मृत अर्थव्यवस्थाओं' को ध्वस्त कर सकते हैं
वाशिंगटन: (31 जुलाई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस के घनिष्ठ संबंधों पर तीखा हमला बोला और कहा कि उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि नया भारत मास्को के साथ क्या करता है. भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, उन्होंने एक ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त कर सकते हैं, मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता." उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त कर सकते हैं, मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता." (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
खंडवा में इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले, निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी
(मप्र), 31 जुलाई 2025। नर्मदा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश का खंडवा में असर दिखना शुरू हो गया है. खंडवा जिले के दो सबसे बड़े बांध ओंकारेश्वर बांध और इंदिरा सागर बांध के गेट खोले दिए गए हैं. इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए हैं. वहीं ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 17 गेट खोले गए हैं. ओंकारेश्वर बाँध से 10114 क्यूमैक्स पानी तथा इंदिरा सागर बांध से 10108 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. इंदिरा सागर बांध के जो गेट हैं उसे 3 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. इस कारण डैम से गिरने वाली पानी की खूबसूरती काफी बढ़ गई है. निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी भले हीं कर दिया गया है लेकिन लोग सेल्फी लेने के लिए इंदिरा सागर बांध डेम औऱ ओंकारेश्वर के घाटों पर पहुँच कर फोटोग्राफी कर रहे हैं. खंडवा जिला प्रशासन ने इसके लिए आम जनता से अपील की है कि वह डैम के आसपास ना जाए. लगातार अगर जलस्तर में वृद्धि होती है और भी गेटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कानपुर नगर पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
यूपी के कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मोतीझील तुलसी उपवन में मानस संगम द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए. वही उपमुख्यमंत्री कानपुर विश्विद्यालय परिसर में आयोजित तुलसी जयंती के अवसर पर प्रतिमा अनावरण किया. पत्रकारों से बात करते हुए बृजेश पाठक ने मौलाना द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि हम बहू बेटियों की इज्जत करते है और बहू बेटियों को प्रणाम करते है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
10 हजार करोड़ से विस्तार लेगा पशुपालन सेक्टर, कई योजनाओं के लिए केंद्र देगा फंड
भारत सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 10,070 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह राशि राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुधन क्षेत्र को मजबूत करना, किसानों की आय बढ़ाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.ऐसे में आइए जानते हैं उन योजनाओं के बारे में.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सहकारी समितियां बाटेंगी किसानों को पैसा, मुर्गी-मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा
देश में मुर्गी पालन और मछली पालन करने वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) को केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से 2 हजार करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट लोन दिया जाएगा. इस लोन की मदद से एनसीडीसी (NCDC) करीब 13 हजार सहकारी समितियों के 3 करोड़ सदस्यों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा सकेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 लोगों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में आज भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला पुलिस बल और प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू करने की सराहना करते हुए कोटि-कोटि नमन किया है, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला पुलिस बल और प्रशासन ने तत्परता, साहस ओर समप्रण का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सेना ने अल्प समय में आकर अदम्य साहस तथा कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए ऑपरेशन को सफल बनाया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी जवानों और अधिकारियों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मोदी कैबिनेट का किसानों के लिए बड़ा फैसला, कोऑपरेटिव से प्रॉसेसिंग समेत कई सेक्टर के ऐलान
मोदी कैबिनेट ने किसानों के हक में कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें कोऑपरेटिव सोसाटीज के लिए लोन लिमिट बढ़ाई गई है. जबकि, फूड प्रॉसेसिंग यूनिट और पीएम किसान संपदा योजना, फिशरीज समेत कई सेक्टर के लिए कई ऐलान किए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूएस टैरिफ लगने से कपड़ा, फार्मा समेत कई उद्योग प्रभावित होंगे - रणदीप सुरजेवाला
बेंगलुरु, कर्नाटक: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "भारत पर 25% टैरिफ लगाना, साथ ही जुर्माना, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होगा... मोदीनॉमिक्स और मोदी कूटनीति विफल हो गई है... हमारे वस्त्र, कपड़ा, इलेक्ट्रिकल, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटो कंपोनेंट और अन्य उद्योग प्रभावित होंगे."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही शाम 04:30 बजे तक स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही शाम 04:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोपहर 2 बजे जब दोनों सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब विपक्षी सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को बरी करने पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "जिस प्रकार से कांग्रेस की UPA सरकार ने 'भगवा आतंकवाद', 'हिंदू आतंकवाद' का नैरेटिव सेट करने के लिए षड्यंत्र रचा और मालेगांव का पूरा मामला तैयार किया, आज उसका पर्दाफाश हो चुका है. कोर्ट ने सबूतों के आधार पर सारी चीजें सामने रखी हैं. एक प्रकार से केवल वोट की राजनीति के लिए, अपने वोट बैंक और विशेष वर्ग के वोट बैंक को खुश करने के लिए जिस प्रकार का नैरेटिव लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था... आज पूरा देश उसकी निंदा कर रहा है. हमारी मांग है कि कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए. विशेष रूप से हिंदू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद कह कर कांग्रेस ने तमाम भारतवासियों का जो अपमान किया है, उसके लिए कांग्रेस माफी मांगे."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मालेगांव ब्लास्ट मामला: NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने का फैसला स्वागत योग्य
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा कि कोर्ट का जो निर्णय है वह स्वागत योग्य है. 17 साल बाद ही सही सत्य तो मिला. सोचिए कि इन 7 आरोपियों के जीवन में 17 साल कैसे बीते होंगे? साथ ही साथ एक प्रश्न भी उठता है कि 17 साल लग गए न्याय मांगने में? हम कोर्ट का धन्यवाद देते हैं कि देर आए दुरुस्त आए. कोर्ट ने ये भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. कुछ नेताओं ने 'भगवा आतंकवाद' की संज्ञा दी थी लेकिन भगवा कभी आतंकवाद से जुड़ा नहीं हो सकता. दुर्भाग्य है कि कुछ लोग भगवा को आतंकवाद कहते हैं.न्याय मांगने में समय लगता है लेकिन न्याय जरूर मिलता है.
#WATCH | मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "कोर्ट का जो निर्णय है वह स्वागत योग्य है। 17 साल बाद ही सही सत्य तो मिला... सोचिए कि इन 7 आरोपियों के जीवन में 17 साल कैसे बीते होंगे?... साथ ही साथ… pic.twitter.com/kBICrjnZKo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आतंकवाद को हिंदू और मुसलमान में नहीं बाटा जा सकता है- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा कि पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़कर भेजा था तो ये सब किसने किया था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मालेगांव में ब्लास्ट हुआ था. आतंकवाद को हिंदू और मुसलमान में नहीं बाटा जा सकता है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़कर भेजा था तो ये सब किसने किया था... इसमें कोई दो राय नहीं है कि मालेगांव में ब्लास्ट हुआ था... आतंकवाद को हिंदू और मुसलमान… pic.twitter.com/Cj7iiuSDUI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज के होलसेल रेट में गिरावट आने से किसानों में नाराजगी, करेंगे आंदोलन
महाराष्ट्र में प्याज के होलसेल रेट में गिरावट आने से किसानों में काफी नाराजगी है. नासिक जिले के कुछ प्याज किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से दखल देने की मांग की, ताकि गिरती हुई प्याज की कीमतों पर काबू पाया जा सके. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. ये किसान 'कांदा उत्पादक शेतकरी संघर्ष समिति'से जुड़े हुए हैं. उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से कई मांगें की गई हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बालोतरा : वन्दे गंगा अच्छी बारिश के बाद अब बावड़ियां, कुएं और तालाब हुए जीवंत
राजस्थान बालोतरा जिले में प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान आमजन के लिए कारगार साबित हो रहा हैं. क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद अब बावड़ियां, कुएं और तालाब जीवंत हो उठे हैं. वर्षों से उपेक्षित तालाब, बावड़ियां, कुएं और नाड़ियां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस अभियान के माध्यम से फिर से जीवंत हो उठीं. लोग सरकार के इस अभियान की सराहना कर रहे हैं. एचआरआरएल रिफाइनरी पचपदरा के माध्यम से सीईआर फण्ड के तहत जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा संरक्षित किआ गया कोला नाडा अब 50 किलोमीटर क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात दिलाएगा.
साथ ही मवेशियों व साइबेरिया कुरंजा के कलरव का क्षेत्र भी बनेगा. कोला नाड़े के पेंदा लवणीय होने के चलते पानी खारा हो जाता था. उसे भी अब प्लास्टिक सीट व ईंटों से बांध दिया गया हैं. जिससे जमीन का लवणीय पन नही आ सके. जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि अगर आज हम इस पुनीत कार्य को नहीं समझ पाए तो भविष्य में जल संकट होना निश्चित है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
घाटी में बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू; बारिश के कारण जम्मू से स्थगित
श्रीनगर/जम्मू: (31 जुलाई) कश्मीर घाटी में बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा गुरुवार को फिर से शुरू हो गई, लेकिन खराब मौसम के कारण जम्मू से स्थगित कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जम्मू से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर तक तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई. बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में गांधी के विचार और संविधान को घर-घर पहुंचाने का किया आह्वान
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीकानेर में एक विचारोत्तेजक और सारगर्भित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देशवासियों से आह्वान किया कि महात्मा गांधी के विचारों और भारतीय संविधान की मूल भावना को घर-घर तक पहुंचाया जाए. गहलोत यहां प्रोफेसर अशोक आचार्य की स्मृति में आयोजित व्याख्यान संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. गहलोत ने कहा कि जब-जब देश संकट में होता है, गांधी के विचार ही हमें दिशा दिखाते हैं. आज समय है कि देश के हर नागरिक तक गांधी का सत्य, अहिंसा और करुणा आधारित जीवन दर्शन पहुंचे. उन्होंने कहा कि “गांधी और संविधान की आत्मा एक जैसी है — दोनों ही कमजोर, वंचित और आमजन के अधिकारों की रक्षा करते हैं. लेकिन आज इन मूल्यों को दरकिनार किया जा रहा है.” इस संगोष्ठी में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने भी विचार व्यक्त किए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश के वन बल प्रमुख होंगे विजय कुमार एन अम्बाडे
मध्य प्रदेश शासन ने विजय कुमार एन अम्बाडे भा.व.से. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भोपाल को एक अगस्त 2025 से राज्य वन बल प्रमुख के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं. वर्तमान वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव भा.व.से .31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
झारखंड में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से मरीज और परिजन परेशान
झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. वहीं, एंबुलेंस कर्मी देवदत्त पात्र ने कहा कि झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की ओर से लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है, जिसमें संस्था सम्मान फाउंडेशन ने 26 जून को संघ के साथ एक लिखित समझौता किया था. अब तक उस समझौते को लागू नहीं किया गया है.
साथ ही संस्था की ओर से कर्मचारियों को राज्य सरकार एवं श्रम विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेतन देने का आश्वासन दिया गया था. फिर भी वेतन का भुगतान मनमाने तरीके से किया जा रहा है. एंबुलेंस कर्मियों की मांग है कि बकाया मानदेय फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून तक का भुगतान किया जाए और कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि, ईपीएफ एवं ईएसआईसी ग्रुप बीमा की सुविधा उपलब्ध कराया जाए. कर्मियों ने कहा कि अपने हक अधिकार मांगने और हड़ताल में शामिल होने पर संस्था की ओर से धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं. उधर, 108 एम्बुलेंस सेवा बंद होने से मरीज और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
मेरठ में स्कूली वैन से टकराया तेज रफ्तार कैंटर, छात्रा की मौत, पांच घायल
मेरठ के कंकरखेड़ा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. बच्चों को लेकर स्कूल जा रही आर्मी की वैन में एक तेज रफ्तार कैंटर जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई. हादसे में एक छात्रा, आर्या सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कैंटर ओवरलोडेड था और काफी तेज रफ्तार में चल रहा था. हादसे के बाद मृत छात्रा के घर में कोहराम मच गया है, वहीं इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने सवाई माधोपुर पहुंचे मंत्री किरोड़ी, राहत कार्यों का लिया जायजा
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य के आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय सहित उन इलाकों का दौरा किया, जहां जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में प्रशासन के साथ-साथ सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय रूप से लगी हुई हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और जिन्हें अपने घर छोड़ने पड़े, उनके लिए खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बारिश बनी आफत: धौलपुर में सेना तैनात, कई जिलों में स्कूल बंद
राजस्थान में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जैसे जिलों में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. धौलपुर में हालात बिगड़ने पर सेना को बुला लिया गया है. कई गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. एहतियात के तौर पर 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जयपुर के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने क्षेत्र में हालात का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की.
-
Posted By: Kisan India
लेह के दुरबुक में सेना के काफिले पर टूटी पहाड़ी, दो जवान शहीद, तीन घायल
लद्दाख के लेह जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. दुरबुक सब-डिविजन के पास बुधवार सुबह सेना के काफिले पर अचानक एक विशाल चट्टान गिर पड़ी. इस दर्दनाक हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. सेना के तीन और जवान इस घटना में घायल हुए हैं, जिनका इलाज तेजी से किया जा रहा है. यह काफिला 60 आर्मर्ड रेजिमेंट के नियमित ऊंचाई प्रशिक्षण के तहत गलवान के पास चारबाग इलाके से गुजर रहा था, तभी यह भूस्खलन जैसी घटना हुई. सेना की 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने अपने वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
-
Posted By: Kisan India
रामबन में दो शिक्षकों की बहने से मौत, अनंतनाग में पेड़ गिरने से किसान की जान गई
जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. रामबन जिले में दो शिक्षक बाढ़ जैसे हालात में नाले में बह गए, जिनके शव बाद में मिले. दोनों शिक्षक ड्यूटी से लौटते वक्त तेज बहाव में फंस गए थे. वहीं, अनंतनाग में एक पेड़ गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए. इसके अलावा जम्मू, कटड़ा, डोडा, किश्तवाड़ जैसे कई इलाकों में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई घरों को नुकसान पहुंचा है और खेतों में फसलें तबाह हो गई हैं. मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, अगले 3 दिन तक जारी रहेगा मानसून का असर
हरियाणा में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने चक्रवातीय सर्कुलेशन से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. हिसार, रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 1 से 3 अगस्त के बीच उत्तरी-पूर्वी जिलों में भी अच्छी बारिश होगी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और मौसम काफी सुहावना हो गया है. अब अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में सेब का स्वाद भी बिगड़ा, कारोबार में 1500 करोड़ की गिरावट
हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए ग्लोबल वॉर्मिंग बड़ी चिंता बन गई है. मौसम में लगातार हो रहे बदलावों की वजह से सेब की पैदावार तो घट ही रही है, अब स्वाद और गुणवत्ता पर भी असर पड़ने लगा है. पहले जहां सेब कारोबार करीब 5000 करोड़ रुपये का होता था, वहीं अब यह घटकर 3500 करोड़ के आस-पास सिमट गया है. खासकर 4000 से 6000 फीट ऊंचाई वाले इलाकों में अब रॉयल डिलीशियस जैसे स्वादिष्ट सेब कम हो रहे हैं. शिमला के बागवान बताते हैं कि अब स्वाद में वो मिठास और कुरकुरापन नहीं रहा. विदेशी किस्मों को आजमाया जा रहा है, लेकिन वे भी पुरानी वैरायटी का मुकाबला नहीं कर पा रहीं. उधर, खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन मुनाफा घट रहा है. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हिमालयी इलाकों में सेब की खेती पर भारी असर पड़ रहा है — न केवल उत्पादन में बल्कि स्वाद और पहचान में भी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में भारी बारिश का कहर, पांगी में बादल फटा, 80 लोग फंसे
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है. चंबा जिले के पांगी इलाके में बुधवार को बादल फटने से नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पांगी-किलाड़ सड़क का एक हिस्सा बह गया और इसी रास्ते से लौट रहे करीब 80 लोग बीच रास्ते में फंस गए. हालांकि लोक निर्माण विभाग की मदद से सड़क आंशिक रूप से बहाल कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. उधर, कांगड़ा जिले के शाहपुर में एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. लगातार बारिश से राज्यभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, 289 सड़कें बंद हैं और 250 से ज्यादा इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मौसम विभाग ने शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं किन्नौर कैलाश यात्रा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
Air India Express ने मुंबई और जयपुर की उड़ानें रद्द कीं, हिंडन एयरपोर्ट पर पार्किंग संकट गहराया
गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से मुंबई और जयपुर जाने वाली Air India Express की उड़ानें लगातार दूसरे दिन रद्द कर दी गईं. यात्रियों में नाराजगी है और वजह बनी है एयरपोर्ट पर पार्किंग की गंभीर समस्या. उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ अब ऑपरेशन में अड़चनें आने लगी हैं. इससे पहले कोलकाता फ्लाइट 18 घंटे की देरी से चली थी, जिस पर यात्रियों ने रनवे पर प्रदर्शन भी किया था. इंडिगो की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि उन्होंने कोई पाबंदी नहीं लगाई, पर अब सवाल उठने लगे हैं — क्या गाजियाबाद का हवाई सफर भरोसेमंद रहेगा?
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी तालाब, गलियां बनीं झीलें
दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन साथ ही जलभराव की नई परेशानी भी खड़ी कर दी है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों की गलियां और सड़कें पानी में डूब गई हैं. अंडरपास झील में तब्दील हो गए हैं और कई जगह वाहन पानी में फंसे नजर आ रहे हैं. लोगों का ऑफिस और स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह जाम की स्थिति है. मौसम विभाग ने आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. जानिए यहां पल-पल की अपडेट और आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
-
Posted By: Kisan India
फसल बीमा की तारीख बढ़ाने की मांग, यूपी के कृषि मंत्री ने लिखा केंद्र को पत्र
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजा है. मौजूदा स्थिति में योजना की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, लेकिन भारी बारिश और कम बारिश दोनों ही स्थितियों के कारण कई किसान अब तक बीमा नहीं करा पाए हैं. मंत्री ने आग्रह किया है कि तारीख को 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया जाए, ताकि वंचित किसानों को भी इस योजना से जुड़ने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मौसम की मार से किसान परेशान हैं, ऐसे में उन्हें थोड़ी और राहत देने की ज़रूरत है.
-
Posted By: Kisan India
चमोली में भालू का हमला, घास लेने गईं दो महिलाएं घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले से मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ज्योतिर्मठ ब्लॉक के सलूड़-डुंगरा गांव के पास जंगल में घास लेने गईं दो महिलाओं पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. एक महिला को भालू ने धक्का देकर खेत में गिरा दिया, जबकि दूसरी महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घबराई महिलाएं किसी तरह गांव पहुंचीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव में दहशत का माहौल है और लोग वन विभाग से सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
अमरनाथ यात्रा पर फिर ब्रेक, बारिश के चलते पहलगाम-बालटाल मार्ग बंद
कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने अमरनाथ यात्रा पर एक बार फिर रोक लगा दी है. खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से पहलगाम और बालटाल मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. मौसम में सुधार के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी. प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में भी मानसून का जोर, मुंबई-कोल्हापुर तक बारिश से भीगा जनजीवन
महाराष्ट्र में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. कोकण से लेकर पश्चिम महाराष्ट्र तक लगातार बारिश हो रही है. मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, सातारा और कोल्हापुर में मध्यम से भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव और यातायात में दिक्कतें सामने आ रही हैं. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड और बंगाल में झमाझम बारिश से बिगड़ा जनजीवन, कई जिलों में जलभराव
झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कोलकाता, हजारीबाग, बोकारो और दुमका जैसे जिलों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में सड़कें तालाब बन गई हैं, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. प्रशासन ने अलर्ट पर रहकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में नदियां उफान पर, बाढ़ का खतरा बढ़ा; कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. गया, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक राज्यभर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. वहीं, कुछ ऐसे जिले जहां सूखे की स्थिति बन रही थी, वहां के किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है. प्रशासन ने बिजली गिरने और जलभराव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में मूसलधार बारिश का कहर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
राजस्थान में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई हिस्सों में लगातार बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीकानेर और आसपास के जिलों में भी एक अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से भी अपील की गई है कि वे जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू, अगले कुछ दिन और भीगे रहने के आसार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर लौट आया है. बुधवार शाम शुरू हुई हल्की से मध्यम बारिश ने राजधानी की फिज़ा को तो सुहाना बना दिया, लेकिन जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दीं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 जुलाई को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी, जबकि 1 अगस्त से कई दिनों तक लगातार झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर फंसे वाहन और भीड़भाड़ ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है.