भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह दावा केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और अब जर्मनी को पीछे छोड़ने की तैयारी में है.
मोदी सरकार में तेजी से बढ़ी अर्थव्यवस्था
इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी. लेकिन पिछले 10 वर्षों में तेज फैसलों और नीतियों के कारण देश लगातार आगे बढ़ता गया.
उन्होंने कहा कि इस समय भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. अगला लक्ष्य तीसरे स्थान पर आना है और जर्मनी को पीछे छोड़ना है. हम उस दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में भारत नंबर वन भी बनेगा. कृषि मंत्रीने ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, स्टार्टअप्स और कृषि उत्पादन में हुई बढ़ोतरी को भारत की आर्थिक वृद्धि के प्रमुख स्तंभ बताया.
नीतियों से बढ़ा निवेश
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से देश में निवेश का बेहतर माहौल बना है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिला है, उद्योगों को नई ऊर्जा मिली है और खेती में तकनीक व नवाचार को अपनाया गया है. खेती में नई तकनीकें आई हैं, जिससे उत्पादन भी बढ़ा है और किसानों की आमदनी भी. इन सभी बातों ने मिलकर भारत को वैश्विक आर्थिक मंच पर नई पहचान दी है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनसंवाद
कृषि मंत्री शिवराज सिंह इन दिनों ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसंवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ भाषण देने के लिए नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करने और जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए है. अगर हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए तो विकसित भारत का सपना ज़रूर साकार होगा.
गांव और खेती को ताकत देने की कोशिश
कृषि मंत्री ने बताया कि वे खुद इस बात पर लगातार काम कर रहे हैं कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन कैसे बढ़े. नई कृषि तकनीकी, बेहतर बीज और आधुनिक तकनीक किसानों तक पहुंचे, इस पर हम लगातार काम कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर गांव मजबूत होंगे तो देश आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा.