कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में 2025-26 खरीफ सीजन में अच्छे मॉनसून की उम्मीद के चलते अनाज उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है. जबकि, 2024-25 खरीफ सीजन में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 1680.6 लाख टन रहा, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. खास बात यह है कि 2014-15 से अब तक खरीफ उत्पादन में 31.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कृषि मंत्री ने कहा कि देश में दाल और तिलहन का उत्पादन भी बढ़ा है, लेकिन अब भी आत्मनिर्भरता पाने के लिए लंबा रास्ता तय करना बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी भी इन उत्पादों के लिए भारत को आयात पर निर्भर रहना पड़ता है. उनके मुताबिक, सरकार इस दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है. किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ कृषि तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है और साथ में सरकारी खरीद भी सुनिश्चित की जा रही है. इन प्रयासों को और तेज किया जाएगा, ताकि उत्पादन में अंतर को कम किया जा सके.
घटिया कीटनाशकों के लिए सख्त कानून
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नकली और घटिया कीटनाशकों की बिक्री रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने चाहिए. इसके साथ ही सॉयल हेल्थ कार्ड्स का बेहतर इस्तेमाल जरूरी है, ताकि किसान सही मात्रा में खाद का उपयोग कर सकें.
किसानों की सलाह पर तैयार होंगी नीतियां
उन्होंने कहा कि ‘विकसित कृषि अभियान’ के तहत मैंने अब तक 10 राज्यों का दौरा किया है. इस दौरान हमने पाया कि कई इलाकों में फसल की मौजूदा किस्में कुछ नए कीटों के प्रति कमजोर हो गई हैं. साथ ही किसानों ने नकली कीटनाशकों को लेकर चिंता जताई और फसल की कीमत गिरने पर सुरक्षा की मांग भी की. चौहान ने भरोसा जताया कि किसानों से मिलकर जो जानकारियां मिली हैं, उसके आधार पर सरकार शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म की योजनाएं और नीतियां तैयार करेगी.
12 से 18 जून के बीच मॉनसून दोबारा गति पकड़ेगा
उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय मौसम विभाग ने जून से सितंबर तक सामान्य से बेहतर मॉनसून का अनुमान लगाया है. इससे पैदावार में बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ी है. हालांकि, मॉनसून की प्रगति 26 मई से थोड़ी रुकी हुई थी, लेकिन IMD का कहना है कि 12 से 18 जून के बीच मॉनसून दोबारा गति पकड़ेगा और मध्य व पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा.