राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम गर्म और सूखा रहने वाला है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. हालांकि, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है, लेकिन अभी हीटवेव (लू) जैसे हालात नहीं बनेंगे. IMD के मुताबिक, गुरुवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम था.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर के बाकी हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा और दिनभर बारिश नहीं हुई. IMD का कहना है कि अगले हफ्ते दिल्ली में तापमान और बढ़ने की संभावना है और 10 जून तक यह 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और सतह पर 20–30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. यह तेज हवाएं थोड़ी देर के लिए गर्मी से राहत जरूर दे सकती हैं.
नमी का स्तर 78 फीसदी तक पहुंच गया
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को नमी का स्तर 78 फीसदी तक पहुंच गया था, लेकिन अब बादल कम होते जा रहे हैं, जिससे सूखी गर्मी और तेज महसूस होगी. फिलहाल मॉनसून दिल्ली से काफी दक्षिण में है और निकट भविष्य में कोई बारिश लाने वाला सिस्टम राजधानी को प्रभावित नहीं करेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं, लेकिन इनका असर फिलहाल दिल्ली पर बहुत कम है.
गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि दोपहर के समय गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां जरूर अपनाएं, क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. दिल्ली की हवा भी फिलहाल पहले से बेहतर है. शुक्रवार को 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 161 रिकॉर्ड हुआ, जो ‘मॉडरेट’ श्रेणी में आता है. मई 2025 में दिल्ली की हवा बीते एक दशक में सबसे साफ रही, जो आमतौर पर गर्मियों में बहुत कम देखने को मिलता है.