मिजोरम सरकार ने किसानों से 95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अदरक खरीदा

Agriculture News Live Updates Today 31th August sunday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

राजस्थान में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले एक हफ्ते से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. सवाई माधोपुर में बांधों के ओवरफ्लो होने से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक लगातार बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है. 4 सितंबर के बाद बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है.

नोएडा | Updated On: 31 Aug, 2025 | 10:52 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    पंजाब बाढ़ संकट: वायुसेना का रेस्क्यू और राहत अभियान जारी

    पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर में बाढ़ से हालात बिगड़े हैं. वायुसेना ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाला और 2,150 किलो राहत सामग्री हेलीकॉप्टरों से ज़रूरतमंदों तक पहुंचाई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    झारखंड के मंत्री ने अतिवृष्टि और यूरिया संकट से फसल नुकसान की ओर इशारा किया

    झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को कहा कि इस साल मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा के कारण धान की फसल को 10 प्रतिशत नुकसान हुआ है. झारखंड विधानसभा में राज्य में किसानों पर अत्यधिक वर्षा के प्रभाव पर एक विशेष चर्चा के दौरान शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जून में कृषि और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    गेंदा उगाने वाले किसान वैश्विक प्लेयर बन सकते हैं: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    ओडिशा में संबलपुर के नीलडुंगरी गांव में उगाए गए गेंदे के फूलों से लेकर लंदन के बाज़ारों तक पहुंचने वाले स्थानीय आमों से लेकर यूरोप को निर्यात किए जाने वाले स्थानीय आमों तक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान का मानना ​​है कि तकनीक और शिक्षा ओडिशा के कृषि समुदायों को वैश्विक खिलाड़ी बना रही है. नुआखाई उत्सव के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान पीटीआई से बात करते हुए, प्रधान ने फसल उत्सव की सामुदायिक भावना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के जमीनी लेकिन भविष्योन्मुखी शिक्षा के दृष्टिकोण के बीच समानताएं बताईं. उन्होंने कहा, "फसल काटने के बाद, हम पहला अनाज (धान) मां समलेश्वरी और भगवान जगन्नाथ को अर्पित करते हैं. पितृत्व, स्नेह और आध्यात्मिकता का यह उत्सव उस जड़ता का प्रतिनिधित्व करता है जिसकी एनईपी 2020 कल्पना करती है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 06:42 PM (IST)

    घुमंतू जातियों के लिए गठित होगा बोर्ड : योगी आदित्यनाथ

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विमुक्त व घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ आयोजित विमुक्त जाति दिवस समारोह में शिरकत करते हुए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी. साथ ही इन जातियों के लोगों को कॉलोनी और मकान उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने विमुक्त जाति दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियां देश की वह वीर जातियां हैं जिन्होंने विदेशी हमलों के समय योद्धा के रूप में संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि इन जातियों ने कभी मुगलों के खिलाफ तो कभी अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने इनके पराक्रम से भयभीत होकर वर्ष 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया और इन जातियों को जन्म से ही अपराधी घोषित कर दिया. स्वतंत्रता के बाद भी 1952 तक यह कलंक इन पर लगा रहा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इन जातियों को इससे मुक्ति मिली. उन्होंने कहा कि विमुक्त जाति दिवस उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है जब इन समुदायों को आजादी के मायने समझ आए. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश में शिक्षा और आवास की दिशा में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रही है- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

    उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सोनभद्र पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों और प्रयासों के चलते आज किसानों की आय दोगुनी हो पाई है. मंत्री ने बताया कि उद्यान विभाग ने व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को उपकरण अनुदान पर उपलब्ध कराए हैं और प्रसंस्करण की सुविधाएं दी हैं, जिससे किसान अपनी उपज से अतिरिक्त लाभ अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है. इस मौके पर मंत्री ने स्थानीय विधायक भूपेश चौबे और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम भी सुना और जनता से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    जीवन रक्षा, सबकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल

    उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षा, सबकी सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की है. प्रदेशवासियों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए योगी सरकार पहली सितंबर से 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाएगी. पूरे प्रदेश में यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से चलाया जाएगा. 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में परिवहन, पुलिस, राजस्व/जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगे.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की-पहले हेलमेट, बाद में ईंधन. सीएम योगी ने कहा कि ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल' का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को कानून के अनुरूप सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है. ईंधन तभी, जब हेलमेट सिर पर हो। सीएम ने अभियान की सफलता के लिए प्रदेशवासियों का साथ भी मांगा.

    परिवहन आयुक्त ने कहा कि अभियान पूरी तरह से जनता के हित में है. इससे दोपहिया वाहनस्वामी शीघ्र ही हेलमेट लगाने की आदत विकसित कर लेते हैं. उन्होंने तेल विपणन कंपनियों और सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से भी सहयोग मांगा. खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से पेट्रोल पम्प स्तर पर आवश्यक समन्वय/निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. नागरिक, उद्योग और प्रशासन मिलकर सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं गंभीर चोटों को कम करने के राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर ठोस कदम बढ़ाएंगे. सूचना व जनसंपर्क विभाग जन जागरूकता में सहयोग करेगा. सरकार के इस प्रयास में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता से बीती रात से अनेक स्थानों पर हल्की बारिश का दौर जारी

    राजस्थान में बीती रात अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. भीलवाड़ा, अजमेर, डबोक, पाली, बीकानेर, फलौदी सहित कई जगह से बारिश के समाचार हैं. डूंगरपुर में जोरदार बारिश का सिलसिला चला. वहीं भरतपुर और जालौर सहित कई जगह रात से शुरू हुआ रिमझिम बरसात का दौर अभी तक जारी है. राजधानी जयपुर और जैसलमेर में दिनभर तेज धूप और उमस का असर रहा. इसके बाद रात को मूसलाधार बारिश हुई. चूरू में भी बीती रात हुई झमाझम बारिश से कई जगह आवागमन बाधित है. उधर, हनुमानगढ़ में पिछले चार दिनों से बरसात का सिलसिला बना हुआ है. खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. सलूम्बर के जावर माइंस क्षेत्र में हुई तेज बरसात से कई जगह जलभराव हो गया और वाहन सड़कों पर बह गये.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 05:40 PM (IST)

    मिजोरम ने किसानों से 95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अदरक खरीदा

    आइज़ोल: (28 अगस्त) मिज़ोरम सरकार ने राज्य के प्रमुख कार्यक्रम 'बाना कैह' या हैंडहोल्डिंग योजना के तहत किसानों से 95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 3 लाख क्विंटल अदरक खरीदा है, राज्य के कृषि और किसान कल्याण मंत्री पीसी वनलालरुआता ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया. उन्होंने कहा कि कंपनियों को उपज बेचने से सरकार को केवल 12.78 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. मानसून सत्र के दौरान सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए, वनलालरुआता ने कहा कि सरकार बाना कैह कार्यक्रम के तहत किसानों के उत्थान के लिए प्रयास कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    भारत, भूटान ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

    नई दिल्ली: (28 अगस्त) भारत और भूटान ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी और भूटान सरकार के कृषि एवं पशुधन मंत्रालय (MoAL) के सचिव थिनले नामग्याल ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को और मज़बूत करने के लिए थिम्पू में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर खाद्य सुरक्षा, टिकाऊ खेती और ग्रामीण समृद्धि के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रेशम कृषि मेला पहुंचे सीएम

    छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली में आयोजित रेशम-कृषि मेला सह मेरा रेशम-मेरा अभिमान कार्यक्रम में सीएम विष्णदेव साय शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का उद्देश्य आपको आधुनिक मशीनों के संबंध में जानकारी प्रदान करना, प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए आपको रेशम उत्पादन से जोड़ना ही नहीं है बल्कि आपकी आमदनी को बढ़ाना और आपको आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश को आर्थिक प्रगति की राह में आगे ले जाना भी है. अभी रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर में है, इसे आप सभी के सहयोग से पहले पायदान पर ले जाना है. उन्होंने इस आयोजन को मील का पत्थर बताते हुए इसमे सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया और किसानों के प्रशिक्षण तथा मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम के प्रगति के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए राज्य को रेशम उत्पादन में पहले नम्बर में लाने की अपील की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नैनो उर्वरक उपयोग पर जोर दिया

    मध्य प्रदेश के विदिशा में गणेश उत्सव के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसएटीआई से स्वामी विवेकानंद तिराहे तक साइकिल चलाकर मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेल और फिटनेस का संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जो लोग फिट रहते हैं वही हिट रहते हैं और प्रधानमंत्री ने देश को फिटनेस का मंत्र दिया है. उन्होंने सांची रोड स्थित एक निजी होटल में वृद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम और उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी में शामिल हुए. यहां उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग के फायदे बताते हुए प्राकृतिक खेती और पशुपालन अपनाने का आव्हान किया. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों की सेवा उनके लिए भगवान की पूजा है और खेती को लाभकारी धंधा बनाने के लिए विविधीकरण आवश्यक है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    31 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    प्राकृतिक आपदाओं पर पीएम मोदी ने दुख जताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने हाल के सप्ताहों में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित राज्यों का ज़िक्र करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और राहत कार्यों में जुटे सभी लोगों की सराहना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ लालबागचा के राजा के किए दर्शन

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ लालबागचा के राजा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 79 फीसद से ज्यादा आरक्षण को बताया गलत, मेडिकल कॉलेजों में सीटें फिर से भरने का आदेश

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसके तहत अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन और सहारनपुर जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 79 प्रतिशत से अधिक सीटें आरक्षित की गई थीं. न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राज्य को आरक्षण अधिनियम 2006 के अनुसार सीटों को नए सिरे से भरने का निर्देश दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आरक्षण की सीमा स्थापित 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक न हो. न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने गुरुवार को नीट अभ्यर्थी सबरा अहमद द्वारा दायर एक याचिका पर यह फैसला सुनाया. याचिकाकर्ता, जिसने नीट-2025 में 523 अंक प्राप्त किए और अखिल भारतीय स्तर पर 29,061 रैंक प्राप्त की, ने तर्क दिया कि 2010 और 2015 के बीच जारी किए गए कई सरकारी आदेशों ने आरक्षण की सीमा को गैरकानूनी रूप से बढ़ा दिया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 03:44 PM (IST)

    सौरभ भारद्वाज का तंज, कहा- अमेरिका से रिश्ते नहीं बन पा रहे तो शायद चीन से बन जाएं

    दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनकी ही बात याद दिलाना चाहता हूं 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.' जब चीन ने हमारे सैनिकों पर हमला किया, उनकी जान ली और हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया, जो आज भी चीन के कब्जे में है, तब सरकार ने इस पर सख्त रुख नहीं अपनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले चीन से कहना चाहिए कि हमारी जमीन वापस करो. चीन हमारी जमीन पर कब्जा करता जा रहा है और हम यह सोच रहे हैं कि अमेरिका से रिश्ते नहीं बन पा रहे तो शायद चीन से बन जाएं. ऐसे तो अंतरराष्ट्रीय रिश्ते नहीं चलते.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    सम्राट चौधरी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- उनके ऊपर तीन सुपर मुख्यमंत्री थे

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब उनके ऊपर तीन सुपर मुख्यमंत्री थे. जब वे मुख्यमंत्री थे तो मुलायम सिंह यादव सुपर मुख्यमंत्री थे, राम गोपाल यादव थे, शिवपाल यादव थे. अब कुनबा और बड़ा हो गया है. अब क्या करेंगे? इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है. अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को वहां मुख्यमंत्री बना सकते हैं?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 03:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी विश्व के ऐसे नेता, जो लोगों के सुख-दुख के साथी बने रहते हैं- अनिल विज

    हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के किसी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लगातार लोगों के सुख-दुख के साथी बने रहते हैं. हर महीने वे देश की उपलब्धियों और किस-किस क्षेत्र में देश ने प्रगति की है, उससे देश का साक्षात्कार करवाते हैं. इस 125वें एपिसोड में भी उन्होंने सबसे पहले इस बार जो बरसाती आपदा आई है, उसके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उसके साथ-साथ उन्होंने उन जवानों, संस्थाओं और लोगों को भी सराहा है जिन्होंने आगे बढ़कर इस आपदा से लोगों को बचाने का काम किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "कोई भी दल जब यात्रा निकालता है तो उसके दल के कार्यकर्ता तो यात्रा को देखने आएंगे ही. अपने-अपने दल के लोग तो रोड पर आते ही हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह लुका-छिपी का खेल है, जिस पर हमें ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की माता जी को अपशब्द कहने का काम किया गया है, यह पूरे बिहार और देश को शर्मशार करने वाली घटना है. इस पर उन्हें चर्चा करनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 02:32 PM (IST)

    तेलंगाना में पंचायत राज तृतीय संशोधन विधेयक 2025 पास, जानें इसके फायदे

    तेलंगाना राज्य विधानसभा ने रविवार को तेलंगाना पंचायत राज (तृतीय संशोधन) विधेयक, 2025 और तेलंगाना नगर पालिका (तृतीय संशोधन) विधेयक, 2025 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया, जिसका उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना है. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में विधेयकों पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमारी सरकार पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार ने इससे पहले शिक्षा, रोज़गार और स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण प्रदान करने के लिए राज्यपाल को दो विधेयक और एक अध्यादेश भेजा था. हालांकि, राज्यपाल ने इन विधेयकों और अध्यादेश को केंद्र सरकार के पास भेज दिया, जिसने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    अमेरिका के टैरिफ के चलते तमिलनाडु को होगा 34,642 करोड़ रुपये नुकसान

    तमिलनाडु सरकार की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी 'गाइडेंस तमिलनाडु' ने अनुमान लगाया है कि 2025-26 में अमेरिका द्वारा आयात पर लगाए गए 50% टैरिफ के कारण राज्य को करीब 3.93 अरब डॉलर (यानी ₹34,642 करोड़) का नुकसान हो सकता है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टेक्सटाइल (वस्त्र) इंडस्ट्री को होगा, जिसकी हानि करीब 1.62 अरब डॉलर (₹14,280 करोड़) आंकी गई है. यह जानकारी शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई.

    मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि वह निर्यात-आधारित उद्योगों, खासकर टेक्सटाइल सेक्टर की रक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए.

    सरकार की रिपोर्ट में बताया गया कि जहां अमेरिका भारत के कुल निर्यात का 20% हिस्सा है, वहीं तमिलनाडु से होने वाले कुल निर्यात का 32% हिस्सा अकेले अमेरिका जाता है. इसलिए 50% टैरिफ का असर तमिलनाडु पर बाकी राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    ओडिशा में ट्रक पर गायों को ले जा रहे दुग्ध किसानों पर गौरक्षकों का हमला

    ओडिशा दुग्ध किसान संघ (ओएमएफए) और अन्य सामाजिक संगठनों ने शनिवार को बारामुंडा में मिनी ट्रकों में गायों को ले जा रहे दुग्ध किसानों पर हमला करने वाले गौरक्षकों के एक समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए, ओएमएफए के अध्यक्ष रबी बेहरा ने कहा कि किसान ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना कि मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के तहत आंध्र प्रदेश से छह पिकअप ट्रकों में 19 गायों और बछड़ों को ले जा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास दूसरे राज्यों से गायें खरीदने के सरकारी दस्तावेज़ थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:48 PM (IST)

    सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट पेय पदार्थ, प्लान तैयार

    स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि वह सरकारी स्कूलों के बच्चों को रागी जावा (रागी और पानी/दूध से बना पौष्टिक पेय) देना जारी रखेगा. यह योजना श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट के सहयोग से चलाई जाएगी, जो इसके लिए कच्चा माल उपलब्ध कराएगा. ट्रस्ट हर मंडल स्तर पर फोर्टिफाइड रागी पाउडर और गुड़ पाउडर अलग-अलग पैकेट में भेजेगा. वहां से मंडल एजुकेशनल ऑफिसर (MEO) स्कूलों तक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे, जैसा कि पिछले साल हुआ था. स्कूलों में मिड-डे मील कुक-कम-हेल्पर उबले हुए पानी में रागी पाउडर डालकर 4–5 मिनट तक पकाएंगे, फिर बराबर मात्रा में गुड़ पाउडर मिलाकर बच्चों को पेय तैयार कर के पिलाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    ओडिशा में खाद की किल्लत, दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

    ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाड़ ब्लॉक के किसानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा उर्वरक संकट के बीच निजी दुकानों में मिलावटी म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) उर्वरक बेचा जा रहा है, और बेईमान व्यापारी भारी मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, जयपुर कृषि जिले के अंतर्गत आने वाले जयपुर, कोटपाड़, बोरीगुम्मा, बोइपारीगुडा और कुंद्रा ब्लॉकों के आदिवासी इलाकों के किसान आगामी खरीफ सीजन के लिए यूरिया और एमओपी हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राज्य के बाहर के कारखानों से उर्वरक की आपूर्ति धीमी गति से होने के कारण, हाल के दिनों में स्थिति गंभीर हो गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:32 PM (IST)

    लगातार भारी बारिश के कारण कई रामबण जगहों पर राजमार्ग क्षतिग्रस्त- उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हालात का जायजा लिया जा रहा है. लगातार भारी बारिश के कारण कई रामबण जगहों पर राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. NHAI और प्रशासन से बात करने के बाद पता चला है कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद है, लेकिन जहां भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसे बहाल करने में 20-25 दिन लगेंगे, लेकिन फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था है... उधमपुर के आसपास के इलाकों में प्रभाव ज़्यादा रहा है..." राजगढ़ में बादल फटने की घटना पर उन्होंने कहा, "...मैंने अधिकारियों से बात की और तत्काल राहत की घोषणा की. डीसी, एसपी, सभी ने मौके पर जाकर बचाव कार्य किया."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    हिमाचल में मूसलाधार बारिश से 821 सड़कें अवरुद्ध, यातायात प्रभावित

    हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 821 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि कम से कम 1,236 वितरण ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, चंबा में लगभग 253 सड़कें अवरुद्ध हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    राष्ट्रपति ट्रंप पूरे अमेरिकी सुरक्षा ढांचे को नष्ट कर रहे हैं- मनीष तिवारी

    अमेरिकी टैरिफ पर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रम्प, अमेरिकी अलगाववाद की चाह में, पूरे अमेरिकी सुरक्षा ढांचे को नष्ट कर रहे हैं. भारत और ब्राज़ील उन कारणों से उच्चतम टैरिफ ब्रैकेट में हैं जो पूरी तरह से बाहरी हैं. यह न केवल दुनिया के आर्थिक ढांचे को बल्कि दुनिया के सुरक्षा ढांचे को भी पुनर्गठित कर रहा है. अब अमेरिकी सहयोगी इस बात पर आश्वस्त नहीं हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका एक विश्वसनीय भागीदार है. ट्रम्प का राष्ट्रपतित्व, जब तक समाप्त होगा, अमेरिकी विदेश और रणनीतिक नीति को इतना नुकसान पहुंचा चुका होगा कि उस विश्वास को पुनः प्राप्त करने में दशकों लग जाएंगे. भारतीय अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को नुकसान होगा, लेकिन किसी भी परिस्थिति में हमें दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए. सरकार को सीधे खड़ा होना चाहिए. हां, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ जुड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. हमें प्रयास करना चाहिए और दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में भारत अपने महत्वपूर्ण आर्थिक हितों को नहीं छोड़ सकता या नहीं छोड़ना चाहिए."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री की मन की बात जन की बात है, सभी को सुनना चाहिए- वीरेंद्र सचदेवा

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात, जन की बात है. क्योंकि यह जानकारी की बात है और इतनी विशेष जानकारियां हमें उनके द्वारा मिलती है जो अपने आप में बहुत अद्भुत है. हर भारतवासी को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनना चाहिए, क्योंकि इसमें जो जानकारियां मिलती हैं वह बहुत अद्भुत हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान व चीन के दौरे पर बोले रवनीत सिंह बिट्टू, कही ये बात

    केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान व चीन के दौरे पर कहा कि यह बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री पहले जापान गए, जहां उनका दौरा बहुत सफल रहा और अब वे चीन पहुंचे हैं. वहां जरूर खास बातें निकलकर सामने आएंगी. इस मुलाकात से जो बातें सामने निकलकर आएंगी वह बहुत अच्छी होंगी. सारी दुनिया की आबादी भारत और चीन, इन दो देशों की आबादी के लगभग बराबर है. इस ओर हम दो देशों का योगदान हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री का चीन जाना न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी गेम चेंजर साबित होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 12:43 PM (IST)

    शनिवार सुबह ब्यास नदी का जलस्तर 2.4 लाख क्यूसेक से ज्यादा हो गया, बढ़ा खतरा

    शनिवार सुबह ब्यास नदी का जलस्तर 2.4 लाख क्यूसेक से ज्यादा हो गया, जिससे कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के चक्कपट्टी बालू बहादुर गांव के पास तटबंध टूट गया. इससे इलाके के कई गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है और करीब 50,000 एकड़ धान की फसल डूबने की आशंका है.राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे ब्यास नदी 2.4 लाख क्यूसेक पर बह रही थी, जो दोपहर तक 2.17 लाख क्यूसेक रही. इसी दौरान चक्कपट्टी बालू बहादुर के पास तटबंध में दरार आ गईं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 12:24 PM (IST)

    पंजाब में भीषण बाढ़ से जूझ रहे सैकड़ों गाव, धान की फसल तबाह

    पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य के 14 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जिससे 1.9 लाख एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि पानी में डूब गई है. यह नुकसान खासकर धान की फसल के सीजन में किसानों के लिए भारी आर्थिक झटका है. राज्य के 1,018 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में गुरदासपुर  में 323 गांव, कपूरथला  में 107 गांव, फिरोजपुर  में 101 गांव, पठानकोट  में 89 गांव, होशियारपुर में 85 गांव, मुक्तसर में गांव64, फाजिल्का  में 52 गांव, तरनतारन में 45 गांव, मोगा में 35 गांव और संगरूर व बरनाला  में 22-22 गांव शामिल हैं,

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    आज दुनिया सदी में एक बार होने वाले बदलावों से गुजर रही है- शी जिनपिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि आज दुनिया सदी में एक बार होने वाले बदलावों से गुजर रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अस्थिर और अराजक दोनों है. इस वर्ष चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. दोनों पक्षों को अपने संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने और संभालने की आवश्यकता है. हमें बहुपक्षवाद को बनाए रखने, एक बहुध्रुवीय विश्व और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में अधिक लोकतंत्र लाने के लिए मिलकर काम करने, और एशिया और दुनिया भर में शांति और समृद्धि में अपना सच्चा योगदान देने की अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को भी पूरा करना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 11:47 AM (IST)

    1 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेंगे किसान

    भारतीय किसान एकता (BKE) ने 1 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के निवास (कुरुक्षेत्र) के बाहर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. संगठन ने किसानों और मजदूरों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. यह प्रदर्शन खेती से जुड़े लंबे समय से लटके मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. BKE के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख, गुरपिंदर सिंह कहलों, कुलतार सिंह, सुरेश सोखल और सरबजीत कम्बोज पिछले कुछ दिनों से नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों में जाकर किसानों से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील कर रहे हैं. औलख ने कहा कि किसान 1 सितंबर सुबह 10 बजे से कुरुक्षेत्र के पिपली रोड स्थित ताऊ देवी लाल पार्क में जुटना शुरू करेंगे. वहां से मार्च करते हुए वे मुख्यमंत्री के आवास तक जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण में बोले पीएम मोदी- मध्य प्रदेश को विशेष बधाई

    मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरा आयोजन जिसने ध्यान खींचा, वह था देश का पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और वह भी श्रीनगर की डल झील में आयोजित हुआ. सचमुच, इस तरह के फेस्टिवल की मेजबानी के लिए यह एक विशेष स्थान है. इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को और अधिक लोकप्रिय बनाना है. पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीटों ने इसमें भाग लिया. महिला एथलीट भी पीछे नहीं रहीं, उनकी भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर थी. मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देना चाहता हूं. मध्य प्रदेश को विशेष बधाई, जिसने सबसे अधिक पदक जीते, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 11:14 AM (IST)

    चीन और भारत पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएं हैं, हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश- शी जिनपिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और भारत पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएं हैं. हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने, और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हैं. दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हों, ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता में सहायक हों, और ड्रैगन और हाथी एक साथ आएं.  (सोर्स: ANI/DD न्यूज़)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 10:54 AM (IST)

    दिल्ली में रहने वाले 10 लाख मलयाली परिवारों को शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज ओणम सिर्फ केरल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया भर में मनाया जा रहा है. मुझे खुशी है कि ओणम के इस उत्सव की शुरुआत जन सेवा सदन से हुई है. मैं दिल्ली में रहने वाले 10 लाख मलयाली परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. दिल्ली अगले 10 दिनों तक इस उत्सव को मनाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 10:41 AM (IST)

    लगातार बारिश से सब्जियों की आपूर्ति में 80 फीसदी तक की गिरावट

    पंंजाब के लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है. खास कर हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के चलते यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. इससे सब्जियों की आपूर्ति में 80 फीसदी तक की गिरावट आई है. यह कमी पिछले साल के इसी समय की तुलना में देखी गई है. इससे सब्जियों की कीमत में उछाल आया है, लेकिन टमाटर सस्ता हुआ है. फिलहाल टमाटर 40 रुपये प्रति किलो, प्याज 30 रुपये प्रति किलो और आलू 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. खास बात यह है कि 10 दिन पहले टमाटर 100 किलो तक पहुंच गया था, जो अब काफी सस्ता हो गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 10:31 AM (IST)

    PM मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 10:16 AM (IST)

    भाजपा राष्ट्रीय हित के लिए काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि इस्तेमाल शब्द बहुत खतरनाक हैं, उन्होंने किसका इस्तेमाल किया और किसे छोड़ा. भाजपा राष्ट्रीय हित के लिए काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 09:59 AM (IST)

    ओम प्रकाश राजभर ने महागठबंधन पर साधा निशाना, रही ये बात

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. यह उनकी हताशा और निराशा की अभिव्यक्ति है, उनके बयानों से सिर्फ उन्हें नुकसान हो रहा है, हमें नहीं. लोकतंत्र में विरोध होना चाहिए, लेकिन इस स्तर तक गिरना नहीं चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 09:44 AM (IST)

    1,200 रुपये प्रति क्विंटल होगी प्याज की खरीद, सरकार ने जारी किया आदेश

    वित्तीय संकट झेल रहे प्याज किसानों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गुरुवार से प्याज की खरीद 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तुरंत शुरू की जाए. राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को घाटे से बचाना और उनकी उपज को सही बाजार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. खरीदी गई प्याज को रायथू बाजारों (किसान बाजारों) के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों और ग्राहकों दोनों को फायदा हो.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 09:28 AM (IST)

    हम सभी फिट रहें और भारत को फिटनेस में आगे ले जाएं- संबित पात्रा

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस से खेलो इंडिया, फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू हुए हैं. हमने पुरी में भी इसकी शुरुआत की. आज, कई लोग संडे ऑन साइकिल में हिस्सा ले रहे हैं और संदेश दे रहे हैं कि हम सभी फिट रहें और भारत को फिटनेस में आगे ले जाएं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 09:07 AM (IST)

    सभी से यह आह्वान करती हूं कि अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाएं- अपर्णा यादव

    उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज मैं यहां पर एक कार्यक्रम के निमित आई थी. मेरी आशा रहती है कि मैं जब भी यहां आऊं तो मुझे भगवान के दर्शन हों. मैं सभी से यह आह्वान करती हूं कि अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाएं. दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी की मां पर टिप्पणी करना बहुत दुख की बात है. हमारे देश में देवी मां को पूजा जाता है. प्रधानमंत्री की मां के बारे में टिप्पणी करके ये लोग स्वयं के संस्कारों को प्रदर्शित करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    सरकार का बड़ा फैसला, कपास के ड्यूटी-फ्री आयात की अनुमति 31 दिसंबर तक बढ़ाई

    भारत सरकार ने कपास के ड्यूटी-फ्री (बिना शुल्क) आयात की अनुमति को 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है. यह फैसला खासतौर पर दक्षिण भारत की टेक्सटाइल मिलों को राहत देगा, जो इन दिनों अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के कारण दबाव में हैं. इस फैसले से यूके और यूरोपीय यूनियन जैसे बाजारों में भारतीय कपड़ों और वस्त्रों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी, जहां भारत ने ट्रेड डील साइन की है. 2025-26 के मार्केटिंग ईयर (जो अक्टूबर से शुरू होता है) के पहले तीन महीनों में कपास का आयात दोगुना होकर लगभग 20 लाख गांठ (हर एक 170 किलो की) तक पहुंच सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 08:28 AM (IST)

    चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं INDI गठबंधन के दल, अभी बिहार में इलेक्शन है

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि INDI गठबंधन के दल चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इसके बाद सभी दल अलग हो जाते हैं. यहां भी वही होगा. बिहार में चुनाव हैं, राहुल गांधी चाह रहे हैं कि सभी को एक साथ लाकर एकता दिखाएं और सामान्य जनता को भ्रमित करें लेकिन बिहार में TMC का क्या लेना-देना है, TMC वहां क्यों जाएगी?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 08:09 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया-हिट इंडिया' का विजन दिया है- CM सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज एक घंटे के लिए खेल समारोह का आयोजन किया गया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें केवल आज ही एक घंटा खेलना है, बल्कि इसका मतलब यह है कि हमें हर रोज एक घंटा खेल को देना है. प्रधानमंत्री ने 'फिट इंडिया-हिट इंडिया' का विजन दिया है जिसे हम तभी साकार कर पाएंगे. मुझे खुशी है कि आज कुरुक्षेत्र में हम इस भारी संख्या में साइक्लोथॉन में भाग ले रहे हैं. यहां से पूरे प्रदेश में एक संदेश जाएगा कि हमारा उज्जवल भविष्य खेल के मैदान में दिखाई देता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 07:55 AM (IST)

    अगस्त के आखिर तक देश में करीब 69 लाख टन चीनी का स्टॉक रहेगा, केंद्र सरकार का अनुमान

    केंद्र सरकार ने अनुमान लगाया है कि अगस्त के आखिर तक देश में करीब 69 लाख टन चीनी का स्टॉक रहेगा. वहीं, सितंबर महीने के लिए 23.5 लाख टन चीनी की घरेलू बिक्री की मंजूरी दी गई है. इस साल दशहरा और दिवाली थोड़े जल्दी पड़ रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर की बिक्री कोटा पूरी तरह से इस्तेमाल हो जाएगा. इससे मौजूदा सीजन के आखिर तक चीनी का स्टॉक घटकर लगभग 46 लाख टन रह जाएगा, जो कि इंडस्ट्री के अनुमान से कम है.ISMA (इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) ने हाल ही में अनुमान लगाया था कि सीजन के अंत तक स्टॉक करीब 52 लाख टन रहेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 07:41 AM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने PM मोदी से फोन पर की बात, जताई खुशी

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी. यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई. लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं, और इस दौरान, जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मास्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है. केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है. मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया. भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है. मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 07:29 AM (IST)

    दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, मौसम अपडेट्स पर रखें नजर

    दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यह भी अनुमान है कि देर रात बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सफर करते समय सतर्क रहें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    राजस्थान सहित इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

    दिल्ली- एनसीआर, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि राजस्थान में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले एक हफ्ते से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. सवाई माधोपुर में ब93Eधों के ओवरफ्लो होने से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक लगातार बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है. 4 सितंबर के बाद बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 31 Aug, 2025 | 07:00 AM