अब लाइव

कल पंजाब दौरे पर रहेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे निरीक्षण

Agriculture News Live Updates Today 3rd September Wednesday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कल तक तेज बारिश जारी रहेगी. वहीं, महिला और बाल विकास मंत्रालय कल नई दिल्ली में स्कूलों के साथ चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा.

नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 06:50 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    MSP पर होगी कपास की खरीद, किसान न करें चिंता

    केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 (1 अक्टूबर 2025 से शुरू) के लिए कपास खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री ने दोहराया कि सरकार कपास किसानों के हितों की पूरी तरह से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के तहत आने वाली पूरी कपास की बिना किसी रुकावट के खरीद की जाएगी और यह प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी और किसान-हितैषी होगी. उन्होंने कहा कि इस बार से ‘कपास-किसान’ नामक नया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है, जिससे देशभर के किसान आधार-आधारित सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. साथ ही, किसान 7 दिन पहले स्लॉट बुकिंग भी कर सकेंगे ताकि उन्हें मंडियों में अनावश्यक इंतजार न करना पड़े.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    सड़क निर्माण की गुणवत्ता है खराब तो टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "एक टोल-फ्री नंबर होगा जिस पर आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं अगर आपको लगता है कि चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है या मापदंड सही नहीं हैं. उसके बाद PWD क्वालिटी कंट्रोल टीम भेजकर तुरंत जांच कराएगा और उस पर कार्रवाई करेगा. मैंने आज भी कहा कि ये सिर्फ प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि नागरिकों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    कल पंजाब दौरे पर रहेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे निरीक्षण

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे. अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान किसानों से मुलाकात कर नुकसान और राहत कार्यों पर चर्चा करेंगे. साथ ही बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे. खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान किसानों से सीधे संवाद और फसल नुकसान का आकलन करेंगे. सुबह 10:30 बजे अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलेंगे. दोपहर 12 बजे गुरदासपुर के धर्मकोट रंधावा गांव में बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 1.30 बजे गुरदासपुर के बेहरामपुर गांव में किसानों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3:15 बजे कपूरथला के बेगोवाल गांव में किसानों से मिलेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    बारिश से फसल बर्बाद, सरकार 50 हजार रुपये एकड़ दे मुआवजा- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

    कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारी बारिश के कारण सबसे बड़ी समस्या जलभराव की रही है. कई जिलों में हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. ऐसे में सरकार को यथासंभव राहत देनी चाहिए. जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां हमारी मांग रही है कि सरकार कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा करे. इसके साथ ही हरियाणा में हर साल इतनी गंभीर होती जा रही जलभराव की समस्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ सह-स्थान पर स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने “आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ सह-स्थान पर स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश” के शुभारंभ पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "विकास और शिक्षा विभाग का राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही क्रियांवयन करना दायित्व है. 3 से 6 साल तक की आयु तक बच्चों का दायित्व अभी तक देश के ग्रामीण इलाके में आंगनवाड़ी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग की देखरेख में चल रहा है... बच्चों का स्वास्थ्य, पोषण और पढ़ाई का सफल क्रियांवयन करने के लिए हमने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हम देश के बच्चों की और देखभाल करेंगे."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    7 पार्कों को मंजूरी, लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ एक-एक बैठक की और "PM मित्र पार्क" में निवेश के अवसरों पर इंटरैक्टिव सत्र में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है. हमने अभी 7 पार्कों को मंजूरी दी है. मुझे उम्मीद है कि लगभग 1 लाख करोड़ का निवेश इन पार्को के द्वारा सृजित होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति, डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलें जलमग्न

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जनता संकट में है. किसान संकट में हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलें जलमग्न हैं. संकट की इस घड़ी में, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जनता के साथ खड़े हैं. उत्तर भारत के राज्यों, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भी बाढ़ की स्थिति है. ऐसे संकट में केंद्र सरकार अपने लोगों के साथ खड़ी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    खाद की नहीं है कोई किल्लत, आंध्र प्रदेश को मिला 2.02 लाख मीट्रिक टन यूरिया

    आंध्र प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि राज्य में खाद की कोई किल्लत नहीं है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में टिकाऊ खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे किसानों को फायदा होगा और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस खरीफ सीजन में किसानों की जरूरत को देखते हुए खाद का भंडार बढ़ा दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने उंडवल्ली कैंप कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के दौरान नायडू ने खाद की आपूर्ति, बागवानी फसलों और बाजार नीति से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को किसानों के हितों की रक्षा करने के निर्देश दिए.

    वहीं, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस बार आंध्र प्रदेश को  2.02 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला है. इसके अलावा, 51,700 मीट्रिक टन डीएपी (DAP) की आपूर्ति की गई है, जो पिछले साल से 16,000 मीट्रिक टन ज्यादा है. वहीं, मिश्रित खाद (कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर) की आपूर्ति 2.72 लाख मीट्रिक टन रही, जो पिछले साल की तुलना में 1.20 लाख मीट्रिक टन अधिक है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    40 लाख महिला सदस्यों में से 8 लाख महिलाएं पहले ही 'लखपति दीदी' बन चुकीं

    कामरूप | मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमारे पास महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को 'लखपति दीदी' बनाने का एक कार्यक्रम है. 40 लाख महिला सदस्यों में से 8 लाख महिलाएं पहले ही 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं. इस योजना के तहत, एक बैंक के सहयोग से, हम स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को प्रारंभिक धनराशि देंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    भारत को गल्फूड 2026 के लिए भागीदार देश के रूप में चुना गया

    भारत को गल्फूड 2026 के लिए भागीदार देश के रूप में चुना गया है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो वैश्विक खाद्य सुरक्षा में देश के बढ़ते प्रभाव और एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय कृषि-खाद्य आपूर्तिकर्ता के रूप में इसकी स्थिति को मान्यता देता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    पुरुष हॉकी एशिया कप में आज कोरिया से होगा भारत का पहला ‘सुपर 4’ मुकाबला

    Hocky Asia Cup Updates: बिहार के राजगीर में चल रहे पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में आज से ‘सुपर फोर’ के रोमांचक मुकाबले शुरू हो रहे हैं. भारत के अलावा चीन, मलेशिया और कोरिया ने ‘सुपर 4’ के लिए क्वालिफाई किया है. भारतीय टीम का पहला ‘सुपर फोर’ मुकाबला कोरिया टीम से है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    खरीफ फसलों की सरकारी खरीद के लिए जिला टेक्निकल सर्पोट ग्रुप का गठन

    Datia News Today : मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आदेश जारी कर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन व उपार्जन कार्य हेतु जिला टेक्निकल सर्पोट ग्रुप का गठन किया गया है. गठित दल में जिला सूचना अधिकारी दतिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक दतिया, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक दतिया, राजेश जाटव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दतिया, प्रवेश गुप्ता ऑपरेटर खाद्य विभाग दतिया, कमलेश कुशवाहा ऑपरेटर एमपीएससीएससी दतिया रहेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    सीएमआर की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी, बिहार के किसानों को मिलेगी राहत

    बिस्कोमान अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह ने आज पटना में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी का धन्यवाद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री की ओर से सीएमआर की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाए जाने से बिहार के किसानों और जिला सहकारी बैंकों को बड़ी राहत मिली है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    यलो मोजेक से फसलों को हुई क्षति की दो दिन में सर्वे रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

    मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सभी एसडीएम एवं राजस्‍व अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी गांवों में अतिवृष्टी एवं यलो मोजेक रोग से फसलों को हुए नुकसान का नजरी आंकलन पूर्ण करवाकर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें. यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रावतखेड़ा के किसान लालसिह व अन्‍य गांवों के किसानों द्वारा फसल नुकसान पर आर्थिक सहायता दिलाने के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए. जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने रामपुरा की एक महिला द्वारा स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भूखण्‍ड में उसका नाम छूट जाने पर अपना नाम जुड़वाने का अनुरोध किया. इस पर कलेक्‍टर ने महिला का आवेदन लेकर स्‍वयं अपनी कोर्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करने का विश्‍वास दिलाया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखे- कलेक्‍टर

    मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कृषि और राजस्‍व विभाग का मैदानी अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और यदि कही नरवाई जलाने की जानकारी मिले, तो संबंधित के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें. जिले के किसानों को कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई प्रबंधन के लिए प्रेरित करें. नरवाई जलाने वाले को हतोत्‍साहित करें. यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने आज बुधवार को कलेक्‍टोरेट एनआईसी कक्ष में कृषि एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए.

    बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि फसल कटाई के लिए किसान हार्वेस्‍टर का उपयोग करते हैं. हार्वेस्‍टर के साथ ही नरवाई प्रबंधन का उपकरण उपयोग करें, जिससे नरवाई जलाने की आवश्‍यकता ना हो. कलेक्‍टर ने अधिकारियों को निर्देशदिए, कि वे हार्वेस्‍टर संचालकों को पाबंद करें, कि वे फसल कटाई के साथ-साथ नरवाई प्रबंधन उपकरणों का भी उपयोग कर नरवाई का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें. बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी रबी सीजन के लिए जिले में उर्वरक, खाद एवं बीज का पर्याप्‍त भण्‍डारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. Stubble Management In MP

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    धार का पीएम मित्रा पार्क बनेगा भारत का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब : मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब देश का सबसे बड़ा पीएम मित्रा (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क स्थापित करने जा रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 5F रणनीति – "फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन'' को मूर्त रूप देने वाला यह पार्क न केवल प्रदेश बल्कि पूरे भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की औद्योगिक तस्वीर बदलने वाला साबित होगा. इसी सिलसिले में 3 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्य में “इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” का आयोजन होगा. इसमें केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरीराज सिंह मुख्य वक्तव्य देंगे और भारत के वस्त्र उद्योग की वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष संबोधन देंगे और उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर निवेश प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश को ‘फार्म टू फैशन’ की पूरी वैल्यू चेन में अग्रणी बनाएगा. Madya Pradesh News

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चाय निर्यातकों को लगा झटका

    भारत की चाय अपनी खुशबू और स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारतीय चाय निर्यातकों को झटका लगा है. कई ऑर्डर रद्द हो चुके हैं और आगे और नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में अब चाय निर्यातक नए बाजारों की तलाश में जुट गए हैं, जिनमें चीन सबसे बड़ा विकल्प बनकर उभर रहा है.

    अमेरिका में घटते ऑर्डर से चिंता

    बिजनेस लाइन की खबर के अनुसार, पिछले साल भारत ने अमेरिका को लगभग 17 मिलियन किलोग्राम चाय निर्यातकी थी. लेकिन इस साल मई तक यह आंकड़ा केवल 6.26 मिलियन किलोग्राम पर ही सिमट गया है. टैरिफ बढ़ने के कारण अमेरिकी खरीदार पहले से किए गए ऑर्डर भी रद्द कर रहे हैं. भारतीय चाय निर्यातकों के संगठन का कहना है कि अलग-अलग खरीदार अपनी क्षम

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Sep 2025 02:19 PM (IST)

    किसानों को राहत, 1200 रुपये क्विंटल शुरू हुई प्याज की खरीद

    आंध्र प्रदेश सरकार ने किसानों को घाटे से उबारने के लिए 1200 रुपये क्विंटल की दर से प्याज की खरीद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने पिछले तीन दिनों में कुरनूल मंडी यार्ड में किसानों से कुल 4,817 क्विंटल प्याज की खरीदी की है. वहीं, प्याज की सरकारी खरीद शुरू होने से किसान भी उत्साहित हैं. वे भारी मात्रा में अपनी उपज को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि सरकारी खरीद से पहले के घाटे से उबरने में मदद मिलेगी. क्योंकि बीते दिनों प्याज का रेट गिरकर 300 रुपये क्विंटल तक आ गया था. ऐसे में किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा था.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विपणन विभाग की आयुक्त विजय सुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर प्याज की सरकारी खरीद हो रही है. 3 दिन में कुल 4817 क्विंटल प्याज खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को 212 क्विंटल, 1 सितंबर को 1,525 क्विंटल और 2 सितंबर को 3,080 क्विंटल प्याज की खरीद की गई. आयुक्त विजय सुनीता ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को व्यापारियों के जरिए सिर्फ 233 क्विंटल प्याज की ही खरीद हुई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों में अब भी पड़ी लगभग 3,400 टन प्याज की खरीद जल्द करवाई जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 01:37 PM (IST)

    आयुष्मान धारकों को आपातकाल में जीवन रक्षा के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा दे रहा मध्य प्रदेश- सीएम

    Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार को मंत्रालय में प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव विनोद बिहारी सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के 38 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की प्रतिनिधि मंडल में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कार्यरत अवर सचिव शामिल थे.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश में सभी का स्वागत है। मध्यप्रदेश अनेक नवाचारों को अपनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के पैमानों पर कार्य कर रहा है. नागरिकों को स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं. आयुष्मान कार्डधारी और अन्य नागरिकों को आपातकाल में जीवन रक्षा के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी तरह मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य निरंतर हो रहा है.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत सरकार के अधिकारियों को जानकारी दी कि पीपीपी मॉडल के आधार पर जिला अस्पतालों का मेडिकल कॉलेज के रूप में उन्नयन कर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मॉडल की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए मात्र एक रुपए में 25 एकड़ भूमि के आवंटन, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाने और मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन, प्राप्त शुल्क राशि से किए जाने की व्यवस्था की गई है. इस पहल का नागरिकों को व्यापक स्तर पर लाभ प्राप्त होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    पंजाब में अब मानसून में कमी आएगी - मौसम विशेषज्ञ सुरेंदर पॉल

    चंडीगढ़: मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंदर पॉल ने कहा कि नवीनतम विश्लेषण से संकेत मिलता है कि पंजाब में अब मानसून में कमी आएगी. संगरूर और अन्य क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा कुरुक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, करनाल और कैथल जैसे जिलों में अति भारी बारिश दर्ज़ की गई है. आज उत्तर और दक्षिण हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, हालाँकि यहां भी कल से बारिश में कमी आने की संभावना है. 7-8 तारीख के आसपास मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है, हालाँकि इसकी तीव्रता बहुत ज़्यादा नहीं होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 12:43 PM (IST)

    कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किसानों से निर्बाध खरीद के लिए कपास किसान ऐप का शुभारंभ किया

    कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंर्तगत किसानों से कपास की निर्बाध खरीद के लिए कपास किसान ऐप का शुभारंभ किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान को भारत ने भेजी 21 टन राहत सामग्री

    भारत ने अफगानिस्तान में भूकंप पीड़ितों के लिए 21 टन राहत सामग्री हवाई मार्ग से भेजी है। विदेश मंत्री ने आगे भी ज़रूरत के अनुसार मदद जारी रखने की बात कही.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    उत्तराखंड: रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगी महक क्रांति नीति

    उत्तराखंड में महक क्रांति नीति के विस्तार के कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसके प्रथम चरण में 22,750 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कार्य किया जाएगा, जिससे लगभग 1,050 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 91 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. Uttarakhand Latest News

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1000 मिमी से ज्यादा बरसी बारिश

    दिल्ली में इस बार मॉनसून ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी ने 1000 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज कर ली है. बता दें कि दिल्ली का सालाना औसत 774 मिमी है, जिसे इस साल 14 अगस्त को ही पार कर लिया गया था. अगस्त के आखिर तक बारिश का आंकड़ा 963.4 मिमी था और सितंबर की शुरुआत में हुई तेज बारिश ने इसे 1000 मिमी के पार पहुंचा दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले घंटों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इस समय दिल्ली ‘येलो अलर्ट’ पर है, यानी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    हिमाचल के मंडी में भूस्खलन से दो मकान ढहे, छह लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में मंगलवार शाम अचानक हुए भूस्खलन ने दो मकानों को मलबे में दबा दिया. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार को तीन शव मिले थे, जबकि बुधवार सुबह तीन और शव बरामद किए गए. एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है और मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. उधर, मौसम विभाग ने मंडी समेत चार जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का कहर: सभी 23 जिलों के 1400 से ज्यादा गांव डूबे

    पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. सभी 23 जिलों के 1400 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं और अब तक 3.5 लाख से अधिक लोग बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना, अर्धसैनिक बल और पंजाब पुलिस लगातार जुटी हुई है. अब तक 19,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 4 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है. सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और फिरोजपुर जैसे जिलों में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार मनाएगी ‘सेवा पखवाड़ा’

    दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से 2 अक्तूबर तक राजधानी में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. इस दौरान जनता के लिए 75 नई सेवाएं और योजनाएं शुरू की जाएंगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस पहल के तहत 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और पांच बड़े अस्पतालों का उद्घाटन होगा, साथ ही शिक्षा, सफाई, आवास और परिवहन से जुड़ी कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं होगा, बल्कि इसका सीधा लाभ दिल्ली की जनता को मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    यूपी में 44 हजार होमगार्ड और 2314 प्लाटून कमांडर की भर्ती का रास्ता साफ

    उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड संगठन में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है. आने वाले समय में 44 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों के साथ-साथ 2314 प्लाटून कमांडर के पदों पर भी भर्ती होगी. अधिकारियों के मुताबिक पंचायत चुनाव से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा कंपनी कमांडर और मिनिस्टीरियल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए भी योजना बनाई गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसके लिए नया भर्ती बोर्ड गठित किया जाएगा और भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए पारदर्शी तरीके से होगी.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस तुरंत निलंबित

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में खाद की कालाबाजारी पकड़ में आने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. कृषि खाद भंडार के मालिक अरविंद कुमार की दुकान पर जांच के दौरान यूरिया उर्वरक की मात्रा में गड़बड़ी पाई गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां ओवररेटिंग और कालाबाजारी की जा रही थी. इसी वजह से अरविंद कुमार का उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनकी दुकान से खाद की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    आज से जीएसटी परिषद की अहम बैठक, रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स घटाने पर हो सकता है फैसला

    जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है. इस बैठक में सरकार रोज़मर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर टैक्स घटाने का बड़ा फैसला ले सकती है. चर्चा है कि दो टैक्स स्लैब पर मुहर लग सकती है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी 2.0 से छोटे कारोबारियों के लिए नियम आसान होंगे और अनुपालन बोझ कम होगा. इससे स्टार्टअप और एमएसएमई सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    कश्मीर में बारिश का कहर: नदियों का जलस्तर बढ़ा, स्कूल-कॉलेज बंद

    कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. प्रशासन ने एहतियातन घाटी के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में और बारिश हो सकती है. झेलम नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, लेकिन श्रीनगर और आसपास के इलाकों में जलभराव बढ़ने से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं. वहीं, भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सफर और भी खतरनाक हो गया है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

    हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पहले से ही बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे राज्य में 3 सितंबर को भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में मध्यम से उच्च स्तर की आकस्मिक बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, 12 जिले और हजारों गांव प्रभावित

    पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. राज्य के 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं और अब तक 1044 गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि लोगों की जान बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक को मैदान में उतरना पड़ा है. मौसम विभाग ने 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन स्थिति फिलहाल सुधरती नजर नहीं आ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी और 486 सड़कें बंद

    उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चमोली, चंपावत और नैनीताल समेत पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, बाकी जिलों में यलो अलर्ट लागू है और कई दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश से तापमान सामान्य से नीचे आ गया है, लेकिन मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश में अब तक 486 सड़कें मलबा गिरने से बंद हो चुकी हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय और राज्य मार्ग भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    हरियाणा में सितंबर की बारिश से बिगड़े हालात, 5 सितंबर तक भारी वर्षा का अलर्ट

    हरियाणा में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई है. 1 सितंबर को हुई तेज बरसात ने गुरुग्राम से लेकर सोहना तक हालात बिगाड़ दिए थे. सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है. लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है.

     

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हालात गंभीर होने की आशंका

    राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 6 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर 3 से 5 सितंबर के बीच हालात गंभीर बने रहने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी 4 से 6 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    ओडिशा में भारी बारिश से जनजीवन ठप, समुद्र में मछुआरों के जाने पर रोक

    ओडिशा में जारी भारी बारिश ने आम लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. भुवनेश्वर में केवल नौ घंटे में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और आवाजाही प्रभावित हो गई. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में और बारिश होने की संभावना जताई है. समुद्र की स्थिति बेहद खराब रहने के कारण आईएमडी ने मछुआरों को 3 सितंबर तक तटवर्ती इलाकों और समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में कमजोर मानसून, कई जिलों में अब तक 29 फीसदी कम बारिश

    बिहार में इस साल मानसून लोगों को खूब इंतजार करवा रहा है. मंगलवार की शाम पटना, भागलपुर और आरा जैसे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम खुशनुमा जरूर हो गया, लेकिन बारिश का ये सिलसिला बहुत कमजोर है. पूरे राज्य में अब तक सामान्य से करीब 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ जिलों में यह कमी 61 फीसदी तक पहुंच गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं. यानी फिलहाल राज्य में तेज बारिश का इंतजार अभी और लंबा खिंच सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश से मिली राहत, लेकिन फिर लौट सकती है उमस भरी गर्मी

    उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई है. लखनऊ समेत कई जिलों में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवाओं ने राहत का एहसास कराया. लेकिन यह ठंडक ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, जिससे तापमान फिर से बढ़ सकता है और उमस भरी गर्मी लौट सकती है. फिलहाल 3 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों—आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी और ललितपुर—में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर जलभराव और जाम से बढ़ी दिक्कतें

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बरसात से मौसम सुहावना जरूर हो गया है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आम जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होती रहेगी और 7-8 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अभी तेज बारिश का कोई खतरा नहीं है.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 3 Sep, 2025 | 06:59 AM