Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: भारत चावल उत्पादन में नंबर वन, गन्ना उपज बढ़ा रहा AI, खाद की जमाखोरी पर एक्शन, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: दिल्ली और उसके आस-पास के एनसीआर में सोमवार की सुबह धुंध और स्मॉग से घिरी रही. पूरे इलाके में घना कोहरा छाया रहा. उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज ठंड और कोहरे का प्रभाव बढ़ा हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में शीतलहर और ठंड की स्थिति बढ़ सकती है, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में 5 से 7 जनवरी के बीच कुछ जगहों पर शीतलहर की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रयोग शुरू
महाराष्ट्र के धराशिव जिले के रंजनगांव में नेचुरल शुगर एंड अलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्रयोग शुरू किया है. यह शुगर फैक्ट्री रोजाना 5,000 टन गन्ना क्रश करने की क्षमता रखती है और पिछले 25 वर्षों से गन्ने की उत्पादन बढ़ाने और उद्योग में नए मानक स्थापित करने के लिए कई नवाचार करती आ रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार ने खाद को लेकर उठाया बड़ा कदम
सरकार ने फॉस्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरकों की उचित कीमत और सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के लिए नियम-कानून मजबूत किए हैं. इसका उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना और बाजार में गड़बड़ी रोकना है. नियम के अनुसार, निर्धारित सीमा से अधिक लाभ लेना अनुचित माना जाएगा और संबंधित कंपनी से वसूला जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश निवेश के मामले में हमेशा सक्रिय है और उम्मीद है- मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजस्थान डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट 2026 में कहा कि उन्हें यहां कई आईटीओ, व्यापारी और व्यवसायी से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश निवेश के मामले में हमेशा सक्रिय है और उम्मीद है कि आज की मुलाकात के बाद कई लोग राज्य में निवेश करेंगे. इससे युवाओं को रोजगार और उद्यमियों को अवसर मिलेंगे. उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ सहयोग की भी बात कही और सभी को बधाई दी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेज प्रताप यादव बोले- उनकी पार्टी ने मकर संक्रांति पर एक भोज का आयोजन किया है
जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने मकर संक्रांति पर एक भोज का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इसमें आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को भी कार्ड भेजा जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में नहीं हो रही समय पर धान की खरीद, किसानों का प्रदर्शन
ओडिशा के केंदुझार जिले में किसानों ने रविवार को प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने चंपुआ ब्लॉक के करंजिया LAMPS केंद्र पर धान खरीद में गड़बड़ी के खिलाफ सड़क जाम किया. किसानों का कहना है कि उन्हें शनिवार से खरीद शुरू होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वे केंद्र पर पहुंचे, तो खरीद शुरू नहीं हुई थी. निराश किसानों ने चंपुआ- करंजिया मुख्य सड़क जाम कर दी और तुरंत धान खरीद शुरू करने और अधिकारियों की जवाबदेही की मांग की. इससे ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित हुआ. किसानों ने कहा कि अगर लापरवाही जारी रही, तो वे अपनी प्रदर्शन और तेज करेंगे. यह घटना कृषि खरीद व्यवस्था में लगातार मौजूद चुनौतियों और कटाई के समय किसानों की मुश्किलों को दिखाती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वेनेजुएला की स्थिति ठीक नहीं है, राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वेनेजुएला की स्थिति ठीक नहीं है और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी ताकत दिखाकर क्षेत्र बढ़ाने वाले लोग लंबे समय तक टिकते नहीं हैं. ऐसे लोग, जो शांति को भंग करने की कोशिश करते हैं, गलत हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की. वेणुगोपाल वायनाड से बेंगलुरु जाते समय मैसूर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री डॉ. एच.सी. महादेवप्पा, सतीश जारकीहोली, वेंकटेश, विधान परिषद सदस्य डॉ. यतींद्र और अन्य लोग भी मौजूद थे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चार लाख डेयरी किसानों को पिछले चार महीनों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली
तमिलनाडु में आविन (Aavin) को दूध सप्लाई करने वाले करीब चार लाख डेयरी किसानों को पिछले चार महीनों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इसका कारण सरकार की ओर से फंड जारी होने में देरी बताया जा रहा है. किसानों ने राज्य सरकार से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लंबित राशि जल्द जारी करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि ज्यादातर गांव स्तर की दुग्ध सहकारी समितियां घाटे में चल रही हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार आविन को हर साल होने वाले करीब 550 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई करे, जो मई 2021 से दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर घटाने के बाद से हो रहा है. किसानों ने कहा कि जैसे बस सेवाएं चलाने के लिए परिवहन निगमों को सरकार मुआवजा देती है, वैसे ही आविन को भी नुकसान की भरपाई मिलनी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने लद्दाख की मौजूदा स्थिति और वहां हो रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्यटन, आधारभूत ढांचा और समग्र विकास से जुड़े कामों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया. कविंदर गुप्ता ने कहा कि भविष्य में लद्दाख को ऐसा पर्यटन केंद्र बनाने पर बातचीत हुई, जहां साल के सभी 12 महीने पर्यटन गतिविधियां चल सकें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजेश राम ने उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति की टिप्पणी की कड़ी निंदा की
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति की टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति ऐसा बयान नहीं दे सकता, क्योंकि सभ्यता की पहचान सबके प्रति सम्मान से होती है. राजेश राम ने कहा कि इस तरह की भाषा बेहद आपत्तिजनक है और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार की महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया गया है, तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने VB-G-RAM-G बिल पर सरकार की आलोचना की
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने VB-G-RAM-G बिल पर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में मनरेगा को कांग्रेस की विफलता बताया था और तभी से इस योजना को कमजोर किया जाने लगा. बजट में कटौती की गई और काम के अवसर घटाए गए. हुड्डा ने कहा कि 2024 में हरियाणा में 8 लाख मजदूरों ने मनरेगा के तहत 100 दिन का काम मांगा, लेकिन सिर्फ 2,100 लोगों को ही रोजगार मिला. इससे साफ है कि केंद्र सरकार लगातार इस योजना से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलने और बजट घटाने का कांग्रेस विरोध करेगी और इसके लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग के कार्यालय पर हमला होना सीधे तौर पर संविधान पर हमला है- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के वाहन पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में चुनाव आयोग के कार्यालय पर हमला होना सीधे तौर पर संविधान पर हमला है. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि लोगों को संविधान का अनुच्छेद 324 पढ़ना चाहिए, जिसमें चुनाव आयोग के अधिकार साफ तौर पर बताए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कराना, मतगणना कराना और चुने गए प्रतिनिधियों का नाम राजपत्र में प्रकाशित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी और शक्ति है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप आज से
जयपुर, 5 जनवरी। राजधानी में होने वाले सेना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिको के लिए मेगा मेडिकल कैम्प आयोजित किया जा रहा है. सैन्य अस्पताल में सोमवार से शुरू हुए दो दिन के इस कैम्प में पूर्व सैनिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिन्दर सिंह ने बताया कि शिविर में हड्डी और हृदय रोगों के उपचार और परामर्श पर विशेष फोकस किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PM मोदी सोमनाथ मंदिर जाएंगे, इसे भारत की अदम्य भावना का प्रतीक बताया
नई दिल्ली: (5 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे, जो भारतीय सभ्यता के लचीलेपन का जश्न मनाएगा. इस सभ्यता ने गुजरात में उस मंदिर का पुनर्निर्माण किया जिसे विदेशी हमलावरों ने बार-बार तबाह किया था. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल में अरब सागर के तट पर भगवान शिव को समर्पित सोमनाथ मंदिर में साल भर चलने वाले समारोहों की योजना बनाई जा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनावों में निर्विरोध जीत लोकतंत्र के लिए अच्छी है; विपक्ष कानूनी रास्ता अपनाने के लिए आज़ाद है: बावनकुले
छत्रपति संभाजीनगर: (5 जनवरी) महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि नगर निगम चुनावों में निर्विरोध जीत "लोकतंत्र के लिए अच्छी" है, और जो विपक्षी पार्टियां अपने लिए न्याय चाहती हैं, वे ऐसा करने के लिए आजाद हैं.
यहां चिकलथाना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा कोई लिखित नियम नहीं है कि निर्विरोध चुनाव नहीं होने चाहिए, और चुनाव आयोग ने इसकी इजाज़त दी है.
बावनकुले की यह टिप्पणी शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे की राज्य चुनाव आयोग से 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले 68 नगर निगम वार्डों में, जहां सत्तारूढ़ महायुति के उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था, नतीजों को रद्द करने की अपील और इस चेतावनी के बाद आई है कि लोकतंत्र पर "भीड़तंत्र" हावी नहीं होना चाहिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केरल धान की खरीद का काम कोऑपरेटिव्स को सौंपेगा
तिरुवनंतपुरम: (5 जनवरी) केरल सरकार ने धान की खरीद का काम कोऑपरेटिव सोसाइटियों को सौंपने का फैसला किया है. यह एक किसान-केंद्रित, दो-स्तरीय सिस्टम है जिसका मकसद जल्दी पेमेंट सुनिश्चित करना और देरी को कम करना है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फैसला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया. सरकार ने कहा कि समय पर खरीद से फसल को नुकसान से बचाया जा सकेगा और किसानों को खरीद के समय ही पेमेंट मिल जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
घने कोहरे के कारण रेल सेवाओं पर पड़ा असर, देरी से चल रही हैं 21 से अधिक ट्रेनें
देश के उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण आज रेल सेवाओं पर असर पड़ा। रेल विभाग के अनुसार, दिल्ली आने वाली 21 से अधिक ट्रेनें दो घंटे से अधिक विलंब से चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे और धुंध लोगों को परेशान करने वाली है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवराज सिंह चौहान ने ईरोड की हल्दी मंडी का दौरा किया, किसानों की समस्याएं सुनी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को तमिलनाडु के ईरोड जिले की प्रसिद्ध हल्दी मंडी का दौरा किया. उन्होंने मंडी का निरीक्षण किया और हल्दी किसानों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने. मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हित और हल्दी के राष्ट्रीय-विदेशी स्तर पर प्रमोशन के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ईरोड हल्दी मंडी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से किया संवाद
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को तमिलनाडु के ईरोड जिले स्थित प्रसिद्ध हल्दी मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण किया और हल्दी उत्पादक किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि हल्दी किसानों के हितों की रक्षा और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
1501.8 लाख टन चावल का उत्पादन करके दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बना भारत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि भारत 2025 में 1501.8 लाख टन चावल का उत्पादन करके दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन गया. चीन का उत्पादन 1452.8 लाख टन रहा. यह भारत की कृषि में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मंत्री ने कहा कि पंजाब के अनुभव से उभरते हुए चावल उत्पादक राज्यों को सीख लेनी चाहिए. चौहान ने बताया कि अब हमारे गोदाम पूरी तरह भर चुके हैं और हम दूसरों पर निर्भर नहीं हैं. आज भारत दुनिया को चावल सप्लाई करने वाला देश बन गया है. उन्होंने वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में पूरी मेहनत करनी हमारी जिम्मेदारी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में कृषि स्टैक के तहत करीब 2 करोड़ किसानों को डिजिटल पहचान पत्र मिलेगा
बिहार में कृषि स्टैक परियोजना के तहत करीब 2 करोड़ किसानों को डिजिटल पहचान पत्र (डिजिटल आईडी) दिया जाएगा. इसका मकसद किसानों का एक डिजिटल डेटाबेस तैयार करना है, ताकि पीएम किसान योजना समेत कई कृषि योजनाओं के तहत सब्सिडी और प्रोत्साहन सीधे और आसानी से दिए जा सकें. इसके लिए राज्य के हर पंचायत में 6 से 9 जनवरी तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे और अगले एक महीने में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में ई-नवीनेंस के माध्यम से 75 डिजिटल सेवानिवृत नागरिक सेवाओं के साथ पंजीकृत: उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ई-एवेंशन के पहले माध्यम से अलग-अलग हिस्सों में लगभग 75 डिजिटल सेवाओं को नागरिक लक्षित सेवाओं के साथ शामिल किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
संभल: बिजली चोरी पर कड़ा एक्शन, कई अवैध कनेक्शन काटे
उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया, जिसमें डीएम और एसपी की अगुवाई में कई इलाकों में छापेमारी की गई. तीन घंटे चले इस ऑपरेशन में कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई और अवैध कनेक्शन काटे गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम के सीमावर्ती गांव में सोलर पावर प्लांट लगाया
गंगटोक: (5 जनवरी) एक आधिकारिक बयान में सोमवार को बताया गया कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी सिक्किम में भारत-चीन सीमा के पास लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुगुथांग गांव में 10-किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया है.
इसमें कहा गया है कि यह पहल केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम के अनुरूप है और इसका मकसद भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली सप्लाई सुनिश्चित करके दूरदराज के सीमावर्ती इलाकों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस प्लांट ने गांव के सभी घरों में बिजली पहुंचाई है, जिससे साल भर रहना संभव हो गया है, रात में सुरक्षा बेहतर हुई है, कनेक्टिविटी बढ़ी है और कड़ाके की ठंड के महीनों में मौसमी पलायन की ज़रूरत खत्म हो गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डायलिसिस मरीजों की मौत: केरल में सरकारी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और स्टाफ पर केस दर्ज
अलाप्पुझा (केरल): (5 जनवरी) पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस ज़िले में हाल ही में दो डायलिसिस मरीज़ों की मौत के मामले में कथित मेडिकल लापरवाही के आरोप में एक सरकारी तालुक अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और वहां के स्टाफ पर केस दर्ज किया गया है.
हरिपाद पुलिस ने मृतकों में से एक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 29 दिसंबर को तालुक अस्पताल में डायलिसिस के तुरंत बाद दोनों पुरुषों को बुखार और दस्त हो गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि हरिपाद तालुक अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में खराब साफ-सफाई की वजह से हुए गंभीर इन्फेक्शन के कारण उनकी मौत हुई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव पर UNSC की आपात बैठक
अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आज आपात बैठक बुलाई है. राजनयिकों के मुताबिक रूस और चीन के समर्थन से कोलंबिया ने 15-सदस्यीय परिषद की बैठक का अनुरोध किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बालाघाट में पेयजल की गुणवत्ता जांच के निर्देश, नगरीय क्षेत्रों में सैंपलिंग शुरू
बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच एवं परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं. जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिले के नगरीय क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, कटंगी, बैहर एवं लांजी में विभिन्न वार्डों से पेयजल के सैंपल एकत्र किए गए हैं. नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमले द्वारा सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार सुधारात्मक कदम भी उठाए जा रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब: AAP सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या
पंजाब में कानून व्यवस्था बिल्कुल तार-तार हो चुकी है। पंजाब की AAP सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में है. अमृतसर के मैरीगोल्ड रिसोर्ट में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वारदात को कैसे अंजाम दिया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने किया किसान पथ का शिलान्यास, 8 करोड़ की लागत से बना है मार्ग
जोधपुर, 5 जनवरी। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जिले के जोलियाली में किसान पथ का शिलान्यास किया. करीब एक करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से यह सड़क जोलियाली से पिपरलिया तालाब तक बनाई जायेगी. इस मौके पर पटेल ने कहा कि राजस्थान के समग्र आर्थिक विकास के लिए 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि मुम्बई-दिल्ली एक्सप्रेस वे को भारतमाला के माध्यम से कांडला पोर्ट से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. विधि मंत्री ने कहा कि जोधपुर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 800 करोड़ के सडक़ों के कार्य स्वीकृत हुए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़क तंत्र का समुचित विकास किया जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से हाड़ौती के पर्यटन को नई पहचान मिलेगीः बिरला
राजस्थान के कोटा-हाड़ौती ट्रेवल मार्ट बीती रविवार रात सम्पन्न हुआ. समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शिरकत की. इस मौके पर बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में जल जंगल और विरासत का अद्भुत संगम है, जो इसे असीम पर्यटन संभावनाओं वाला क्षेत्र बनाता है. उन्होंने कहा कि हवाई सड़क और रेल संपर्क के मजबूत होने से आने वाले समय में हाड़ौती पर्यटन के बड़े केन्द्र के रूप में उभरेगा. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी ग्रीन एयरपोर्ट से पर्यटन को नई पहचान मिलेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु: अमित शाह अरुलमिगु अरंगनाथ स्वामी मंदिर में करेंगे दर्शन
गृह मंत्री अमित शाह के तमिलनाडु दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान अमित शाह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अमित शाह तिरुचिरापल्ली में अरुलमिगु अरंगनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन, पूजन करेंगे, और फिर पोंगल फेस्टिवल में शिरकत करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बर्फीली हवाओं का कहर, सीजन का सबसे ठंडा दिन-रात दर्ज
राजस्थान में ठंड ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में रविवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन और सबसे सर्द रात दर्ज की गई. हालात ऐसे रहे कि कई शहरों में दिन के समय भी कंपकंपी छूटती रही. हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे सड़कें और खुले इलाकों में बर्फ जैसी ठंड महसूस हुई. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और पिलानी समेत कई इलाकों में रात का पारा तेजी से गिरा, जबकि कोटा और बारां में दिन में भी रात जैसी सर्दी रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है और प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव का असर बना रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में नई किताबों के साथ बढ़ा पढ़ाई का खर्च, चौथी से छठी कक्षा की पुस्तकों के दाम बढ़े
हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2026-27 की शुरुआत के साथ ही छोटे बच्चों की पढ़ाई थोड़ी महंगी होने जा रही है. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चौथी से छठी कक्षा तक की पाठ्य पुस्तकों के दाम 10 से 30 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. बोर्ड का कहना है कि इन कक्षाओं में एनसीईआरटी का नया सिलेबस लागू किया गया है, जिस वजह से पूरी तरह नई किताबें तैयार करानी पड़ी हैं. पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव, नई डिजाइनिंग और बढ़ी प्रिंटिंग लागत का सीधा असर किताबों की कीमतों पर पड़ा है. हालांकि, बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि सातवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को राहत मिलेगी, क्योंकि इन कक्षाओं के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और अधिकतर किताबें पुराने दामों पर ही उपलब्ध रहेंगी.
-
Posted By: Kisan India
पंचायतों में घर बनाने के लिए अब तय शुल्क, NOC होगी ऑनलाइन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में भवन निर्माण को लेकर बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है. अब पंचायतों में निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) का शुल्क तय कर दिया गया है. नए नियम के तहत घर बनाने के लिए 100 रुपये और व्यावसायिक भवनों के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. साथ ही NOC जारी करने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे लोगों को बार-बार पंचायत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार का कहना है कि इस फैसले से देरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और आम नागरिकों को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
चावल उत्पादन में भारत नंबर-1, चीन को पीछे छोड़ा; कृषि मंत्री ने बताई बड़ी वजह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत ने चावल उत्पादन में ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है और अब दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन गया है. उनके मुताबिक भारत का कुल चावल उत्पादन 150 मिलियन टन से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि चीन का उत्पादन इससे कम रहा. मंत्री ने इस सफलता का श्रेय बेहतर बीज, कृषि अनुसंधान और किसानों की मेहनत को दिया. उन्होंने बताया कि उच्च उत्पादक किस्मों और समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने से उत्पादन में तेज बढ़ोतरी हुई है. सरकार का फोकस अब इस बढ़त को बनाए रखने और किसानों की आय को और मजबूत करने पर है.
-
Posted By: Kisan India
खतरनाक मोनोक्रोटोफॉस पर बैन सिर्फ कागजों में, दो साल बाद भी खुलेआम बिक्री का दावा
किसानों और आम लोगों के लिए बेहद जहरीले माने जाने वाले कीटनाशक मोनोक्रोटोफॉस पर सरकार ने दो साल पहले प्रतिबंध लगाया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बता रही है. जानकारों का दावा है कि बैन के बावजूद यह खतरनाक कीटनाशक आज भी कई राज्यों में बाजारों में बिक रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की अधिसूचना में खामियों के कारण इसका उत्पादन और बिक्री पूरी तरह रुक नहीं पाई है. यही वजह है कि किसान अनजाने में अब भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. अब मांग उठ रही है कि सरकार तुरंत आदेश में सुधार करे और सख्त निगरानी के जरिए इस जहरीले कीटनाशक की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाए.
-
Posted By: Kisan India
रथ यात्रा के दौरान पथराव से तनाव, दो बच्चे घायल; पुलिस ने FIR दर्ज कर बढ़ाई सुरक्षा
बेंगलुरु के जगजीवन राम नगर इलाके में रविवार रात ओम शक्ति मंदिर की शोभायात्रा के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रथ खींच रहे श्रद्धालुओं पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए. इस घटना में दो बच्चों के सिर में चोट आई है. घटना से नाराज भक्त बड़ी संख्या में जगजीवन राम नगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
नासिक के सिन्नर में तेंदुए का हमला, किसान की मौत; कुएं में गिरने से तेंदुआ भी मरा
महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शिवदे गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले के दौरान किसान और तेंदुआ आपस में संघर्ष करते हुए पास के एक कुएं में गिर गए, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान गोरख जाधव के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को बचाने की कोशिशों का विरोध किया. करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद तेंदुए की भी गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई. वन विभाग ने बाद में तेंदुए के शव को नियमानुसार अंतिम संस्कार के लिए भेजा, जबकि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू, प्रदूषण पर सरकार को घेरेगी आप
दिल्ली विधानसभा का विशेष शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 8 जनवरी तक चलेगा. सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार अपनी प्राथमिकताएं और आगे की योजनाएं सदन के सामने रखेगी. पहले दिन शोक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा, इसलिए कार्यवाही पूरी तरह औपचारिक रहेगी. आम आदमी पार्टी इस सत्र में राजधानी के बढ़ते प्रदूषण और उससे जुड़े मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. खास बात यह है कि इस बार सदन में गणपूर्ति की घंटी नहीं बजेगी और सभी विधायकों को सुबह 10:45 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्यवाही तय समय पर शुरू हो सके.
-
Posted By: Kisan India
रूस से तेल खरीद पर अमेरिका का दबाव, ट्रंप ने भारत को टैरिफ की दी चेतावनी
अमेरिका और भारत के बीच एक बार फिर व्यापार को लेकर तल्खी बढ़ती नजर आ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर भारत को खुली चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर भारत इस मामले में अमेरिका की बात नहीं मानता है, तो भारतीय सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाए जा सकते हैं. उनके इस बयान से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, ट्रंप ने धमकी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और उन्हें “अच्छा इंसान” बताया. ट्रंप का कहना था कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ रिश्तों को महत्व देते हैं, लेकिन व्यापार और तेल खरीद जैसे मुद्दों पर अमेरिका सख्त रुख अपनाने से पीछे नहीं हटेगा.
-
Posted By: Kisan India
असम में तड़के भूकंप से हिली धरती, 5.1 तीव्रता के झटके, फिलहाल नुकसान की खबर नहीं
सोमवार तड़के असम के मध्य हिस्से में 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 17 मिनट पर आया और इसका केंद्र मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट के पास था. भूकंप की गहराई करीब 50 किलोमीटर दर्ज की गई. झटके असम के कई जिलों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
-
Posted By: Kisan India
संभल में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, डीएम-एसपी की रात में छापेमारी
संभल के कुछ इलाकों में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. रात के समय डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और रायसत्ती थाना क्षेत्र में छापेमारी कराई. इस दौरान सात टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश दी, जहां एक अंडरग्राउंड मिनी पावर स्टेशन का खुलासा हुआ. जांच में सामने आया कि इस अवैध व्यवस्था के जरिए 50 से 60 घरों को चोरी की बिजली दी जा रही थी, जिससे बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था. प्रशासन ने साफ कहा है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर भारी जुर्माना व कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भयंकर ठंड: ऊंचाई वाले इलाकों में नदियां-नाले जमे, पानी का संकट
उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने कमर तोड़ दी है. गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में तापमान शून्य से 11-12 डिग्री नीचे लुढ़क गया. नदियां, नाले और झरने पूरी तरह जम चुके हैं—भागीरथी का पानी कम बह रहा है, तो केदार गंगा, ऋषिगंगा, पागल नाला व चीड़बासा पूरी तरह बर्फ में कैद. केदारनाथ की चोटियां मोटी बर्फ से लिपटी हैं. गंगोत्री में पीने का पानी पाले को आग से पिघलाकर दिया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
हैदराबाद में आज खुलेगा देश का पहला ट्रॉपिकल ट्राउट फार्म, मछली पालन को मिलेगी नई दिशा
हैदराबाद आज मछली पालन के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का गवाह बनेगा. यहां देश का पहला व्यावसायिक स्तर का ट्रॉपिकल ट्राउट फार्म शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह करेंगे. यह फार्म अत्याधुनिक रीसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम तकनीक पर आधारित है, जिसकी मदद से गर्म इलाकों में भी ठंडे पानी में पाई जाने वाली ट्राउट मछली का पालन संभव हो पाएगा. इस परियोजना से न सिर्फ मछली उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार और आधुनिक तकनीक सीखने का भी बड़ा अवसर मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
गोरखपुर–पानीपत एक्सप्रेसवे का दायरा बढ़ा, अब कुशीनगर तक पहुंचेगी सड़क
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. गोरखपुर–पानीपत एक्सप्रेसवे को अब कुशीनगर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस विस्तार के बाद एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 750 किलोमीटर हो जाएगी और यह यूपी-हरियाणा के 22 जिलों को सीधे जोड़ेगा. कुशीनगर में तीन से चार किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जहां से इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने तक एलाइनमेंट का काम पूरा कर डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा. दोनों एक्सप्रेसवे के जुड़ने से सिलीगुड़ी से पानीपत तक सीधी फोरलेन सड़क मिलेगी, जिससे पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के बीच सफर, व्यापार और आवाजाही काफी आसान हो जाएगी
-
Posted By: Kisan India
नए साल के जाम पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में एडीसीपी और एसपी ट्रैफिक हटाए गए
नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में लगे भीषण जाम को लेकर शासन ने सख्त कदम उठाया है. जाम की स्थिति को संभालने में नाकाम रहने पर एडीसीपी ट्रैफिक और एसपी ट्रैफिक को उनके पद से हटा दिया गया है. नए साल पर शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग और कमजोर ट्रैफिक मैनेजमेंट की वजह से करीब पांच लाख लोग जाम में फंस गए थे, जिससे राजधानी लगभग ठहर सी गई थी. इससे पहले इस मामले में तीन चौकी प्रभारियों को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है. प्रशासन ने साफ किया है कि आगे ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीति लागू की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
पूरे यूपी में बढ़ी ठंड की मार, कानपुर में पारा 3.2 डिग्री तक गिरा, कोहरे का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की तेज गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पहाड़ों से चली ठंडी और सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं बताई जा रही हैं. कानपुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, इटावा में 3.8 डिग्री और बाराबंकी में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. तेज ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण कई जिलों में दिन में भी ठंड बनी रही. IMD ने अगले 24 से 48 घंटों तक तापमान में हल्की और गिरावट की संभावना जताई है, जबकि पूर्वी यूपी में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में इस हफ्ते तापमान में उतार-चढ़ाव, मध्यम कोहरे की संभावना
दिल्ली में सर्दी और गलन के बीच इस पूरे सप्ताह मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा. कभी तापमान में हल्की गिरावट होगी तो कभी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है और फिलहाल घना कोहरा ज्यादा परेशान नहीं करेगा. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्के से मध्यम कोहरे के साथ दिन का अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री के बीच बने रहने के आसार हैं.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में 2026 होगा ‘कृषि वर्ष’, किसानों को इजराइल-ब्राजील भेजकर सिखाई जाएगी आधुनिक खेती
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि साल 2026 को राज्य में ‘कृषि वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान किसानों को नई तकनीक, बेहतर प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ने पर खास फोकस रहेगा. खास बात यह है कि चयनित किसानों को इजराइल और ब्राजील जैसे देशों में भेजा जाएगा, जहां वे ड्रिप सिंचाई, कम पानी में खेती, मशीनी कृषि और निर्यात आधारित मॉडल को करीब से समझेंगे. सरकार का मानना है कि विदेशों से मिली सीख और स्थानीय नवाचारों के जरिए किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे और उनकी आमदनी में स्थायी बढ़ोतरी होगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में कड़ाके की ठंड, किन्नौर की नाको झील पूरी तरह जमी
हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. किन्नौर जिले की प्रसिद्ध नाको झील पूरी तरह जम गई है, जहां पर्यटक जमी हुई झील पर स्केटिंग करते हुए दिखे. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है. लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला में रात का पारा 3.6 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में ठंड का कहर, गुलमर्ग में पारा माइनस 6.5 डिग्री तक लुढ़का
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को गुलमर्ग सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी श्रीनगर में रात का पारा माइनस 3.2 डिग्री तक गिर गया. दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर कम नहीं हुआ. श्रीनगर में अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शोपियां समेत कई इलाकों में तापमान गिरने से जलस्रोत जमने लगे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और तापमान में करीब तीन डिग्री तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
SIR पर बवाल, मतुआ समुदाय का राज्यव्यापी प्रदर्शन आज, सड़क जाम का ऐलान
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर माहौल गरमा गया है. मतुआ समुदाय ने आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं, जिससे समुदाय को नुकसान हो रहा है. इसी नाराजगी के चलते टीएमसी समर्थित मतुआ संगठनों ने आज राज्यभर में विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम का एलान किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हटाए गए नामों को तुरंत दोबारा जोड़ा जाए और श्यामनगर में एक मतुआ गोसाय पर हुए कथित हमले की निष्पक्ष जांच हो. हालात को देखते हुए कई इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.