हथिनी कुंड बैराज खुलने से गाजियाबाद में खतरे के निशान पार पहुंची यमुना

Agriculture News Live Updates Today 5th September Friday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय ओडिशा के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह चक्रवात ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा. वहीं, दिल्ली में आज से सरस आजीविका मेला शुरू हो गया है. यह ग्रामीण महिलाओं और कारीगरों को मंच देता है. यहां हर राज्य की संस्कृति, पारंपरिक खाना, हस्तशिल्प और लोककला का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. मेला में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 400 से अधिक ग्रामीण महिलाएं होंगी शामिल

नोएडा | Updated On: 5 Sep, 2025 | 11:21 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    सीएम मान के बीमार होने के बाद पंजाब कैबिनेट की बैठक स्थगित, केजरीवाल ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया

    चंडीगढ़: (5 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भगवंत मान की अध्यक्षता में होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री के बीमार पड़ने के बाद स्थगित कर दी गई है. यह बैठक राज्य में चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर केंद्रित होने की उम्मीद थी, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है और गुरुवार को 1.71 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    इंदिरा सागर बांध के खोले गए 12 गेट, ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा पानी

    मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद खंडवा जिले में भी नर्मदा में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण खंडवा के दोनों सबसे बड़े बांध इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर हैं इसमें भी सभी गेट पूरी तरह से खोल दिए गए हैं. जहां इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलकर यहां से 11000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है वहीं ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलकर 12000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है. मोरटक्का में नर्मदा खतरे के निशान से मात्र 1 मीटर नीचे बह रही है. प्रशासन ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया है खास करके निचली बस्ती के लोगों को अलर्ट कर दिया है. इसके बावजूद लोग नर्मदा के घाटों पर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन ने इन लोगों के लिए अब सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    हथिनी कुंड बैराज खुलने से गाजियाबाद में खतरे के निशान पार पहुंची यमुना

    गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 3.21 लाख क्यूसेक पानी देर रात तक लोनी पहुंचेगा. निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है, खेत जलमग्न हैं और कुछ घरों तक पानी पहुंच चुका है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है. NDRF और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. ADM फाइनेंस सौरभ भट्ट ने बताया कि राहत सामग्री तैयार है, बाढ़ चौकियों पर अधिकारी तैनात हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 06:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश आज भारत के विकास का इंजन बन रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले 'बीमारू राज्य' के रूप में जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज भारत के विकास का इंजन बन रहा है. जो राज्य अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, आज उसकी एक मजबूत पहचान है और लोग इस पर गर्व महसूस करते हैं. आठ साल पहले सत्ता में वो कौन लोग थे जो राज्य के लिए कुछ नहीं कर सके?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    हम स्मार्ट गांव बनाने का काम करेंगे और यह मेरा वादा- तेज प्रताप यादव

    बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं अब उस संगठन (RJD) में नहीं हूं... महागठबंधन के लोग मेरे साथ आ रहे हैं...मेरे पिता ने कहा था कि हमें स्मार्ट शहर नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए, तो हम स्मार्ट गांव बनाने का काम करेंगे और यह मेरा वादा है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    दीपम 2.0 योजना के तहत 23,912 लाभार्थियों को मिलेगा 14.2 किलो वाल गैस सिलेंडर

    आंध्र प्रदेश की कैबिनेट ने दीपम 2.0 योजना के तहत राज्य के 16 जिलों की आदिवासी एजेंसी क्षेत्रों में 23,912 लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर वितरित करने को हरी झंडी दी. इसके अलावा, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (SIPB) द्वारा स्वीकृत निवेश प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी. साथ ही, राज्य में 392 सिंचाई संरचनाओं की मरम्मत और रखरखाव के लिए 5.7 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय भी लिया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

    मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया.  सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) और डॉ. एनटीआर वैद्य सेवा के तहत हाइब्रिड मॉडल में यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत राज्य के लगभग 5 करोड़ लोगों को सालाना 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. केवल कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (EHS) से जुड़े लोग इससे बाहर होंगे. बाकी सभी, जिनमें वर्किंग जर्नलिस्ट भी शामिल हैं, इस योजना में कवर किए जाएंगे.

    सूचना और जनसंपर्क मंत्री कोलुसु पार्थसारथी ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनियां 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की बीमा सुविधा देंगी, जबकि एनटीआर वैद्य सेवा ट्रस्ट द्वारा BPL परिवारों को 25 लाख रुपये तक का इलाज मुहैया कराया जाएगा. योजना में कुल 3,257 स्वास्थ्य सेवाएं शामिल होंगी. नई व्यवस्था के तहत किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के 6 घंटे के भीतर मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए एनटीआर ट्रस्ट में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 05:24 PM (IST)

    गलत ट्वीट था, हम इसका समर्थन नहीं करते- तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब GST लागू किया जा रहा था तब यही लोग कहते थे कि उपभोक्ता राज्य होने के नाते बिहार को फायदा होगा. बदलाव पर भी कह रहे हैं कि फायदा होगा. ये लोग कन्फ्यूज हैं." केरल कांग्रेस के 'X' पद पर उन्होंने कहा, "ये जो भी है गलत ट्वीट था हम इसका समर्थन नहीं करते हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 05:05 PM (IST)

    बीड़ी से बिहारियों की तुलना करने पर भड़के चिराग, कहा- कांग्रेस पार्टी की ये है असली सोच

    रल कांग्रेस के 'बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार...' ट्वीट(जो अब डिलीट हो गया है) पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये केरल कांग्रेस की ही सोच नहीं है ये कांग्रेस पार्टी की ही सोच है. इन्होंने हमेशा से बिहारियों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. इनके राष्ट्रीय नेताओं ने बिहारियों को ऐसी-ऐसी बाते कही हैं. कांग्रेस की सोच बिहारियों के खिलाफ वाली रही है. बीड़ी से आप बिहारियों की तुलना कर रहे हैं मतलब आप इससे ज्यादा अपमान बिहारियों का कर नहीं सकते हैं. कांग्रेस को ये जवाब देने की जरूरत है कि भाषा की मर्यादा को अपने राजनीतिक लाभ के लिए किस स्तर तक गिराएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    कर्नाटक में गन्ना किसानों को नहीं हो रहा भुगतान, किसानों ने उठाई मांग

    कर्नाटक शुगरकेन फार्मर्स फेडरेशन (KPSS) के सदस्यों ने पिछले दो वर्षों में चीनी मिलों को सप्लाई किए गए गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत जारी करने की मांग की है. जिला संयोजक शरणबसप्पा ममशेट्टी ने गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते कहा कि जिले की चार चीनी मिलों KPR शुगर्स, रेणुका शुगर्स, उगर शुगर्स और NSL शुगर्स — ने 2022-23 और 2023-24 में 55,417 गन्ना किसानों से कुल 68.87 लाख टन गन्ना खरीदा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 04:26 PM (IST)

     तेलंगाना की राशन दुकानों में अनदेखी, गोदाम रखे-रखे सड़ गए चावल

    तेलंगाना की राशन दुकानों में अनदेखी का आलम ऐसा है कि कई जगहें अब खराब चावल का गोदाम बन चुकी हैं. कीड़ों से भरे बोरे, भीगी दीवारें और सड़ा हुआ अनाज — करोड़ों का चावल खराब हो चुका है, जिससे राशन कार्डधारक नाराज हैं. अप्रैल से सरकार ने राशन कार्डधारकों को फाइन राइस देना शुरू किया, लेकिन दुकानों में पहले से रखा मोटा चावल पांच महीनों तक नहीं हटाया गया. इससे उसमें कीड़े लग गए. जगह की कमी के चलते फाइन राइस भी उसी के पास रखा गया और वह भी खराब हो गया. हाल ही में हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. गांव की राशन दुकानों में पानी घुस गया, जिससे सुपरफाइन राइस के बोरे भीगकर सड़ गए. फिर भी, सितंबर से वही खराब चावल कार्डधारकों को बांटा जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 04:12 PM (IST)

    ओणम पर फूलों की बढ़ी मांग, 200 रुपये हुआ गुलाब

    तमिलनाडु के कन्याकुमारी में ओणम त्योहार के मौके पर थुवालाई फूल मंडी में फूलों की बिक्री जबरदस्त रही. बुधवार और गुरुवार को केरल और कन्याकुमारी जिले से बड़ी संख्या में लोग फूल खरीदने पहुंचे. थुवालाई, जो अपनी खुशबूदार फूलों के लिए मशहूर है, वहां खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई. केरल और आसपास के इलाकों से लोग ओणम के लिए फूल खरीदने आए. सूत्रों के मुताबिक, इस मौके पर फूलों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। लाल और पीले कंथी फूल 100 रुपये प्रति किलो, मल्ली 900 रुपये, पिची 1,000 रुपये, वडामल्लई 350 रुपये और गुलाब 200 रुपये प्रति किलो बिके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    पंजाब के 17 जिले बाढ़ प्रभावित, कांग्रेस पार्टी पीड़ितों को कर रही मदद

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मैं 2 दिनों के लिए पंजाब जा रहा हूं. राज्य भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. चाहे वह उत्तराखंड हो, हिमाचल प्रदेश हो या जम्मू-कश्मीर, वहां भारी बारिश के कारण बाढ़ आ रही है. राज्य के 17 जिले बाढ़ प्रभावित हैं (पंजाब में) कांग्रेस पार्टी पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    शाहपुर गांव में टांगरी नदी में दरार आने से सैकड़ों एकड़ में पानी भर गया, किसानों का प्रदर्शन

    मारकंडा, टांगरी और घग्गर नदियों के बाद गुरुवार को एसवाईएल नहर और नरवाना शाखा में पानी का तेज बहाव अंबाला और कुरुक्षेत्र के निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया. अंबाला से बहने वाली नदियों में पानी का भारी बहाव जारी है, जिससे जिले की नदियों के साथ-साथ गांवों के निवासियों में दहशत फैल गई है.अंबाला छावनी में आवासीय कॉलोनियों में बाढ़ आने के बाद, शाहपुर गांव में टांगरी नदी में दरार आने से सैकड़ों एकड़ में पानी भर गया. उल्लंघन का पता चलने के बाद, किसान यूनियनों, स्थानीय निवासियों और जिला प्रशासन द्वारा उल्लंघन को रोकने के लिए एक सामूहिक प्रयास शुरू किया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 03:03 PM (IST)

    हिमाचल में भयंकर तबाही, हेलीकॉप्टर से मणिमहेश में फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भयंकर आपदा आई हुई है, बहुत तबाही हुई है. पिछले 4 दिन में तो तबाही का वो मंजर देखने को मिली है जो पहले नहीं दिखा. खुशी की बात यह है कि हेलीकॉप्टर की मदद से हम मणिमहेश में फंसे हुए यात्रियों को निकालने में सफल हुए हैं. मौसम साफ होते ही आज हमने एयर फोर्स भेजी जिनके माध्यम से जहां राशन नहीं है वहां राशन पहुंचाने का काम किया गया. आज मैं मनाली जा रहा हूं, जिसके बाद मैं कुल्लू जाऊंगा. निश्चित रूप से इस तबाही ने हिमाचल प्रदेश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. बागवानों की जो फसल है उन्हें मंडी तक पहुंचाने का दायित्व हमारा है. हमारी सरकार, मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी अधिकारी बैठक करके, किसी न किसी तरह से हिमाचल को इस स्थिति से उबारने का प्रयास कर रहे हैं. मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम आपदा प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सड़कों, पीने के पानी की योजनाओं और पंचायतों का जो नुकसान हुआ है, उन्हें बसाने का दायित्व भी हिमाचल प्रदेश सरकार का है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    लोकतंत्र लोकलाज के सहारे चलता है, मर्यादा का सम्मान जरूरी- आरिफ मोहम्मद खान

    बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल कांग्रेस के 'बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार...' ट्वीट (जो अब डिलीट हो गया है) पर कहा, "...लोकतंत्र लोकलाज के सहारे चलता है, लोकतंत्र मर्यादा का सम्मान करने से चलता है, अपने ऊपर नियंत्रण रखने से चलता है. अगर सत्ता की इच्छा ऐसी है कि वह स्वच्छंद हो गई और हम किसी मर्यादा का सम्मान ही नहीं करेंगे तो जनता उसका संज्ञान लेगी और मैं मानता हूं कि भारत की जनता लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    सब्जियों की कीमत में लगी आग,100 रुपये किलो हुआ टमाटर

    भारी बारिश और बाढ़ के चलते पंजाब की मंडियों में सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है. इसके चलते सब्जियां महंगी हो गई है. खास चंडीगढ़ में सब्जियों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. खुदरा विक्रेताओं ने कहना है कि कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़े हैं, लेकिन टमाटर सबसे महंगे हो गए हैं. जो टमाटर पहले 50 रुपये किलो बिकते थे, अब उनकी कीमत बढ़कर 80 से 100 रुपये हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक  सब्जियां महंगी ही रहेंगी.

    हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं. 15 जून को टमाटर 49 प्रति किलो था, जो बुधवार को मंडियों में 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. खुदरा बाजारों में ये और भी महंगे बिक रहे हैं. जहां आम टमाटर 80 रुपये प्रति किलो और प्रीमियम क्वालिटी 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. शिमला मिर्च, लौकी और भिंडी जैसी सब्जियों के दाम भी पिछले महीने की तुलना में काफी बढ़े हैं. इस  समय लौकी 70 रुपये किलो, शिमला मिर्च 120 रुपये किलो, फूलगोभी 120 रुपये किलो, करेला 70,रुपये किलो,  लहसुन 120 रुपये किलो, गाजर 60 रुपये किलो और बैंगन 70 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    रबी फसलों की बुवाई के लिए सहकारी समितियों में उर्वरक स्टॉक बढ़ाया जा रहा

    आगामी रबी फसल हेतु सहकारी समितियों में उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है. रबी फसल की बुवाई में अभी 2 माह का समय है, किन्तु मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सहकारी समितियों में अभी से उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है. काॅआपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले के सौराई रेक प्वाइंट पर आज बुधवार तीन सितम्बर को एनएफएल डीएपी का रेक लगा हुआ है, इससे 861 मी. टन डीएपी सीधे समितियों में पहुंचाया जा रहा है ताकि कृषकों को डीएपी के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो.

    उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप अब सौराई रेक प्वाइंट पर एनएफएल कम्पनी के रेक आना शुरू हो गए है. सौराई रेक प्वाइंट से एनएफएल के विजयपुर प्लांट की दूरी मात्रा 200 किमी. होने से मात्र 8 घण्टे में यूरिया खाद के रेक विदिशा जिले को प्राप्त हो सकेंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले की सभी 154 सहकारी समितियों में यूरिया खाद की उपलब्धता हो गयी है. इस वर्ष कृषकों को बुवाई हेतु उर्वरकों के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो. जिला प्रशासन द्वारा इस योजना पर कार्य किया जा रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    राहुल गांधी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस के लिए रायबरेली में ठहराव की मांग की

    रायबरेली: (5 सितंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लिए रायबरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग की है. अपने पत्र में, गांधी ने बताया कि यह ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र के यात्री लंबे समय से अपनी यात्रा, खासकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे हैं. उन्होंने रेल मंत्री से ट्रेन संख्या 20503/20504 और 20505/20506 के रायबरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग पर विचार करने का आग्रह किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 01:40 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे शास्त्री पार्क क्षेत्र का दौरा किया

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शास्त्री पार्क क्षेत्र का दौरा किया। वे गंभीर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    भूटान के प्रधानमंत्री ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

    भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. (सोर्स - सूचना विभाग उत्तर प्रदेश)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ से 3 लाख एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने जताई चिंता

    पंजाब में आई भीषण बाढ़ के चलते राज्य को 3 सितंबर को 'आपदा प्रभावित क्षेत्र' घोषित किया गया है. सभी 23 जिलों और करीब 3 लाख एकड़ में लगी फसल को बाढ़ के  पानी से नुकसान पहुंचा है. खास कर धान की फसल को कुछ ज्यादा ही बर्बाद हुई है. ऐसे में कृषि विशेषज्ञों को चिंता है कि इससे धान के दामों में अस्थायी बढ़ोतरी हो सकती है और सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पर असर पड़ सकता है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे ना सिर्फ देश के पीडीएस सिस्टम पर असर पड़ेगा, बल्कि चावल के निर्यात पर भी असर हो सकता है.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    जम्मू-कटड़ा में ट्रेन सेवाएं ठप, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कटड़ा शटल ट्रेन भी स्थगित

    जम्मू-कटड़ा में ट्रेन सेवाएं ठप. बाढ़ और भूस्खलन के कारण कटड़ा शटल ट्रेन भी स्थगित.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Sep 2025 12:18 PM (IST)

    महंगाई पर लगेगा लगाम, सरकार ने शुरू की प्याज की बिक्री

    प्याज की कीमत को बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उसने त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सब्सिडी पर 24 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने की शुरुआत की है. केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार के बफर स्टॉक से करीब 25 टन प्याज मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा. यह बिक्री NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार जैसी सहकारी संस्थाओं के जरिए की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां भी खुदरा कीमत 30 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है, वहां प्याज 24 रुपये प्रति किलो में बेचा जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    जम्मू-कटड़ा में ट्रेन सेवाएं ठप, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कटड़ा शटल ट्रेन भी स्थगित

    जम्मू और कटड़ा के बीच 26 अगस्त से नियमित ट्रेन सेवाएं बाधित हैं. केवल इक्का-दुक्का ट्रेनें ही चल रही हैं, जिससे स्थानीय लोग और फंसे हुए यात्री परेशान हैं. बाढ़ और भूस्खलन के कारण शुरू की गई कटड़ा शटल ट्रेन सेवा भी गुरुवार को दूसरे दिन लगातार स्थगित रही. प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सुरक्षित आवाजाही के विकल्प तलाश रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    जम्मू-पंजाब में बाढ़ का कहर: सीमा पर 110 किमी से अधिक बाड़ टूटी, 90 बीएसएफ चौकियां जलमग्न

    जम्मू और पंजाब के अग्रिम इलाकों में बाढ़ के तेज प्रवाह ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुँचाया है. बाढ़ के कारण सीमा पर 110 किलोमीटर से अधिक बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि बीएसएफ की 90 चौकियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. सीमा सुरक्षा बल और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी व बचाव कार्य जारी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    कुल्लू में भूस्खलन से छह लोग मलबे में दबे, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

    कुल्लू में गुरुवार सुबह इनर अखाड़ा बाजार के मठ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण दो घर मलबे में दब गए. इसमें 10 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और तीन को सुरक्षित निकाला गया. अब भी एक महिला समेत छह लोग मलबे में दबे हैं. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी रखे हुए हैं. इसी बीच, कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर यातायात भी प्रभावित हुआ है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    लगातार बारिश के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर, सिग्नेचर ब्रिज पर रौद्र रूप

    दिल्ली और एनसीआर में हुई लगातार भारी बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिग्नेचर ब्रिज पर इसका रौद्र रूप साफ नजर आ रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    पंजाब के कृषि मंत्री ने केंद्र से तत्काल राहत पैकेज की मांग की

    चंडीगढ़: (4 सितंबर) पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्दियां ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए बढ़े हुए मुआवजे की भी मांग की, क्योंकि राज्य की 4 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और राज्य तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है.

    खुद्दियां ने गुरुवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर केंद्रीय कृषि मंत्री का स्वागत किया, जो नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य के दौरे पर आए थे. वह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गए और उन्हें कृषि क्षेत्र पर पड़े विनाशकारी प्रभाव से अवगत कराया.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना का उफान, रिहायशी इलाके जलमग्न

    दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है और कालिंदी कुंज क्षेत्र के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. उफनती नदी ने रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश कर लोगों के जीवन में परेशानी बढ़ा दी है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है, वहीं राहत और बचाव टीमों को तैयार रखा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    फाजिल्का में सतलुज नदी उफान पर, बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव अभियान जारी

    फाजिल्का जिले में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आसपास के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन और NDRF की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं. प्रशासन ने गांववासियों को अलर्ट किया है और सभी को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    ध्वजारोहण से पहले राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त, बैठक में लिए गए बड़े फैसले

    भव्य राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में तय हुआ कि मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से चौकसी और मजबूत की जाएगी. आने वाले श्रद्धालुओं की जांच अब बहु-स्तरीय होगी ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. नवंबर से राम मंदिर परिसर स्थित अन्य प्राचीन मंदिर भी आम भक्तों के लिए खोले जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को अयोध्या की धार्मिक धरोहर का और गहरा अनुभव मिलेगा. अधिकारियों ने साफ कहा कि राम मंदिर देश की आस्था का केंद्र है, ऐसे में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    राजस्थान विधानसभा में गूंजा बारिश से फसलों का मुद्दा, कांग्रेस विधायकों ने सरकार से मांगा मुआवजा

    राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि लाखों एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. विधायक अमित चाचाण और नरेंद्र बुडानिया ने किसानों के लिए तुरंत मुआवजे की मांग की और कहा कि भाजपा सरकार किसानों की तकलीफों को नजरअंदाज कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    एमपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

    मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में ऑरेंज अलर्ट है, जहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, मंदसौर, बुरहानपुर, खंडवा, गुना और कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में इंदौर, भोपाल, रतलाम और ग्वालियर समेत 35 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश से नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा: यमुना उफान पर, कई इलाकों में पानी भरा

    दिल्ली और एनसीआर में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. सिविल लाइंस स्थित मोनेस्ट्री मार्केट में पानी भर चुका है और कई हिस्सों में नदी का पानी घुस आया है. नोएडा के सेक्टर-135 तक यमुना का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ के हालात को और गंभीर बना दिया है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    पंजाब में 43 मौतें, पठानकोट में पहाड़ दरके, लुधियाना में सेना तैनात

    पंजाब में बाढ़ की तबाही लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 जिलों के 1900 से ज्यादा गांव पानी की चपेट में हैं. 4.24 लाख एकड़ से ज्यादा फसल डूब चुकी है और करीब 3.8 लाख लोग प्रभावित हैं. पठानकोट में पहाड़ दरकने से हालात और बिगड़ गए हैं, जबकि लुधियाना में बांध कमजोर पड़ने पर सेना और एनडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा. इस बीच भाखड़ा डैम से छोड़ा गया पानी सतलुज किनारे बसे गांवों के लिए खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है और प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    पंजाब: बाढ़ से तबाह किसानों के लिए केंद्र से राहत पैकेज की मांग

    पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने राज्य में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से तुरंत राहत पैकेज देने की अपील की है. उनका कहना है कि करीब 4 लाख एकड़ खेती की जमीन पानी में डूबी हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है और खाद्य सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है. खुड्डियां ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला के प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात की जानकारी दी और किसानों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग रखी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    कश्मीर में बाढ़ का कहर, पांपोर-टेंगन बांध टूटे; झेलम नदी का पानी घरों में घुसा

    जम्मू के बाद अब कश्मीर में बाढ़ ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. पुलवामा जिले के पांपोर और टेंगन बाईपास पर बांध टूटने से रिहायशी इलाकों में झेलम का पानी घुस गया, वहीं बडगाम जिले में तटबंध में दरार आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने एहतियातन 9,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है और कई स्कूलों को राहत केंद्रों में बदला गया है. कई इलाकों में बिजली-पानी की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इसी बीच किश्तवाड़ और उधमपुर में भूस्खलन से नुकसान हुआ, जबकि जम्मू और पंजाब में सीमा पर 110 किलोमीटर से ज्यादा बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई और बीएसएफ की 90 चौकियां जलमग्न हो गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, 9 घंटे में 5 भूकंप से दहशत

    अफगानिस्तान में भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते नौ घंटों में यहां पांच बार धरती कांपी है. ताज़ा झटका शुक्रवार सुबह 7:46 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई. इससे पहले रात में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था, जिससे लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में भागे.
    काबुल से 100 किलोमीटर दूर आए इन झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. इस हफ्ते आए भूकंप से पहले ही 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हैं. राहत एजेंसियां लगातार मदद पहुंचाने में जुटी हैं, लेकिन लगातार झटकों से लोगों की चिंता और बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में फसलों को नुकसान का खतरा

    मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में मौसम विभाग ने 5 सितंबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, धार और बड़वानी जैसे जिलों में लोग पहले से ही अलर्ट पर हैं. लगातार बारिश से खेतों में खड़ी फसलें डूबने का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीण इलाकों में छोटे पुल और पुलिया बह जाने की आशंका जताई गई है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश से राहत, लेकिन कुछ जिलों में अलर्ट जारी

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लोगों को लंबे वक्त बाद मौसम से राहत मिलने के संकेत हैं. 5 सितंबर को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है, हालांकि नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में फिसलन और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, इसलिए यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यह राहत उन इलाकों के लोगों के लिए बड़ी खबर है, जहां पिछले महीनों में लगातार बारिश और भूस्खलन ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट, उत्तरी जिलों में बढ़ सकती है मुसीबत

    बिहार के कई जिलों में आज मौसम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सहरसा और सुपौल में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है. लगातार हो रही बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. वहीं, वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के चलते प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को खुले मैदान या पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में तबाही, बर्फबारी के बीच टूटा सड़क संपर्क

    जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में आज से बारिश थोड़ी कम हो सकती है. सबसे बड़ी परेशानी यहां टूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलों की है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड और किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे कश्मीर का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. कई गांव पानी में डूब गए हैं और सैकड़ों घर जमींदोज हो गए हैं. हजारों लोग अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, लेकिन अगले दिनों में मिलेगी बारिश से राहत

    पंजाब में मानसून ने इस बार भारी तबाही मचाई है. अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है और 1400 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. हालांकि, 5 सितंबर से मौसम का रुख बदलने की उम्मीद है. अगले पांच दिनों तक धूप निकल सकती है, जिससे बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू होगा. राहत की बात है कि एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं और बचाव कार्य जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में आज मिलेगी बारिश से राहत, लेकिन पश्चिमी जिलों में अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज से बारिश थमने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश रुकने के बाद गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और बागपत में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली से सटे इन इलाकों में पानी भरने और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने लोगों को घरों से कम निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में बारिश का कहर जारी, अगले तीन दिन और भीगने को तैयार राजधानी

    दिल्ली में बारिश लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर से लेकर अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी और तेज बरसात का दौर चलता रहेगा. सबसे ज्यादा परेशानी यमुना किनारे बसे निचले इलाकों में है, जहां पानी भर जाने से लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बदरपुर, निगमबोध घाट, खादर, गढ़ी मांडू, पुराना उस्मानपुर गांव और यमुना बाजार जैसे इलाकों में हालात गंभीर हैं. यहां कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और प्रशासन ने राहत शिविरों में अस्थायी व्यवस्था की है.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 5 Sep, 2025 | 06:56 AM