यूपी में 2 लाख बाढ़ पीड़ितों के लिए योगी सरकार ने भेजी मदद, 1245 गांव जलमग्न

Agriculture News Live Updates Today 6th August 2025 Wednesday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मध्य प्रदेश में 5 अगस्त को भारी बारिश लौट सकती है. खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में ज्यादा बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन बनी हुई है. ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और तेज हो सकते हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

नोएडा | Updated On: 6 Aug, 2025 | 11:05 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि आज केरल, कर्नाटक के उत्‍तरी हिस्‍सों, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    ग्राम पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत

    यूपी के शाहजहांपुर में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 19 अगस्त से निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की जाएगी. यह अभियान 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और सत्यापन का कार्य करेंगे. ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे नाम जुड़वाने के पात्र हैं. यदि किसी नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ से संपर्क करें. 26 अगस्त तक बीएलओ नहीं पहुंचते या कोई शिकायत हो, तो जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), तहसीलदार, या खंड विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। यह अभियान स्वच्छ, पारदर्शी और समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं व अपने परिवार के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज कराएं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    योगी सरकार ने प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को दिया रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का तोहफा

    योगी सरकार ने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर से पहले निराश्रित महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, महिला कल्याण विभाग ने पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की ₹1115.64 करोड़ की धनराशि अगस्त के पहले सप्ताह में ही 36,75,623 लाभार्थी महिलाओं के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में पीएफएमएस के माध्यम से हस्तांतरित कर दी है. जिससे उन्हें त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, उस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया लेकिन चर्चा नहीं हुई- पूर्व सीएम आतिशी

    दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमें आपत्ति इस बात से है कि दिल्ली विधानसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे देय हैं. आज मैंने खुद रूल 55 में दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति पर चर्चा के लिए नोटिस दिया लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, उस पर AAP विधायक दल ने चर्चा के लिए नोटिस दिया लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई... आज दिल्ली की जनता के मुद्दे उठाने वालों को सदन से बाहर कर दिया जाता है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    दूसरे का रास्ता जबरदस्ती बदलने की कोशिश मत करो क्योंकि उसकी आवश्यकता नहीं है- मोहन भागवत

    नागपुर (महाराष्ट्र): RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्मजागरण न्यास के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहा, "...जो अलगाव दिखता है वो एक हद तक है उसके बाद नहीं है, वास्तव में हम एक हैं. सभी विविधताओं को स्वीकार करना, सब के प्रति सद्भावना रखना... कहते हैं सब के रास्ते एक ही जगह जायेंगे, रास्तों के कारण झगडा मत करो, दूसरे का रास्ता जबरदस्ती बदलने की कोशिश मत करो क्योंकि उसकी आवश्यकता नहीं है...एक दूसरे के साथ विविधताओं को सहजकर कैसे रहना है, यह दुनिया को मालूम नहीं है इसलिए दुनिया मे इतने संघर्ष चल रहे हैं, पर्यावरण खराब हो रहा है..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    जबलपुर- गुणवत्ता वाला होगा, तभी पेट्रोल दिया जाएगा: कलेक्टर

    जबलपुर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना का यह आदेश आज बुधवार को प्रभाव से लागू हो गया है. उन्होने कहा कि हेलमेट गुणवत्ता वाला होगा, तभी पेट्रोल दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं. वे बिना आईएसआई (ISI) मार्क हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दें. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पंप संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह फैसला शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन का मानना है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम किया जा सकता है. शुरुआत में प्रशासन का जोर लोगों को जागरूक करने पर होगा. फिर भी लोग इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उनके लिए मानव जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस नए आदेश से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित होना पड़ेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में ₹79 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में ₹79 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर के सत्ता में आते थे, वे आज घर के हैं न घाट के. ऐसे लोग ना तो समाज के साथ खड़े हो पाए, न ही भविष्य की पीढ़ी के साथ। सीएम योगी ने साफ कहा कि भाजपा की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं. उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक दौर था जब तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए सत्ता केवल एक दुकान थी. उन्होंने शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था. लेकिन आज वही लोग संतुष्टीकरण को लेकर परेशान हैं.

    हमारी सरकार तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के मार्ग पर चलती है. इसीलिए जनता का विश्वास आज भाजपा के साथ है. मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के लोगों को रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. श्रमिकों के धन की बंद हुई बंदरबांट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन के पर्व से ठीक पहले इस शिक्षा केंद्र को मुरादाबाद मंडल के बच्चों और श्रमिक परिवारों को समर्पित करते हुए इसे अटल जी की स्मृति को समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार ने दिया सहारा, 1250 पीड़िताओं को वितरित किए ₹41.75 करोड़

    यूपी सरकार द्वारा संचालित ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष’ के तहत प्रदेश में जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को ₹1 लाख से ₹10 लाख तक की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि पीड़िता को सम्मानजनक पुनर्स्थापन और मनोवैज्ञानिक संबल प्रदान करना भी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के संचालन हेतु ₹50 करोड़ का बजटीय आवंटन किया गया है। इस राशि के सापेक्ष अब तक राज्य की 1250 पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को कुल ₹41.75 करोड़ क्षतिपूर्ति राशि उनके या उनके परिजनों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से अंतरित की जा चुकी है.

    2024-25 में वितरित किए गए ₹100 करोड़ इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी योगी सरकार ने 2842 पीड़िताओं को ₹100 करोड़ की सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी थी. यह आंकड़ा सरकार की प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है. इस योजना की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और त्वरित बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति के माध्यम से प्रत्येक मामले की समीक्षा की जाती है. समिति की स्वीकृति के पश्चात, सरकार द्वारा मुख्यालय स्तर से सीधा फंड ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाता है. योगी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और संवेदनशील दृष्टिकोण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराधों को न केवल गंभीरता से ले रही है, बल्कि पीड़ितों को त्वरित न्याय और आर्थिक राहत भी दे रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    योगी सरकार के प्रयास से पिछले आठ वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बदली प्रदेश की छवि

    वर्ष 2017 से पहले बीमारू प्रदेश कहे जाने वाला उत्तर प्रदेश पिछले आठ वर्षों में स्वस्थ और उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है. यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और हर प्रदेशवासी को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के दृढ़ संकल्प से साकार हो पाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है. योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि, एमबीबीएस-पीजी सीटों में विस्तार, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों और रिसर्च संस्थानों की स्थापना तथा आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देकर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। इन प्रयासों से प्रदेश के लाखों युवाओं को बेहतर चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण का अवसर मिल रहा है, जिससे भविष्य में प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा.

    याेगी सरकार के पिछले आठ वर्षों के कार्यकल में प्रदेश में हेल्थ सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर वर्क फोर्स समेत अन्य सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है. साथ ही वर्तमान में प्रदेशवासियों को सुगम, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएम योगी की मॉनीटरिंग का ही नतीजा है उत्तर प्रदेश, जो वर्ष 2017 से पहले 'बीमारू प्रदेश' के नाम से जाना जाता था, आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद से, योगी सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस संग पीजी सीटों में हुए इजाफा पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज संचालित किए गए हैं, जिनमें 44 राजकीय एवं 36 निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    यूपी में 2 लाख बाढ़ पीड़ितों के लिए योगी सरकार ने भेजी मदद, 1245 गांव जलमग्न

    प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के लिए योगी सरकार मसीहा बन रही है. अब तक 2 लाख से अधिक लोगाें को राहत दी गयी है. प्रदेश में लगातार बारिश से वर्तमान में प्रभावित हैं. 24 जिलों के 1245 गांव में पल-पल निगरानी हो रही है. अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में -दो लाख छे हजार नौ सौ दस- लोगों को राहत पहुंचायी गयी है. 360 क्षतिग्रस्त मकानों को मुआवजा वि तरित किया गया है. 17,924 खाद्यान्न पैकेट और 2,47,277 लंच पैकेट लोगों को वितरित किये गये है. 40 से अधिक लंगर में ताजा भोजन परोसा जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    तेलंगाना सीएम ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंज़ूरी के लिए दिल्ली में प्रदर्शन का नेतृत्व किया

    नई दिल्ली: (6 अगस्त) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंज़ूरी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयकों को "ओबीसी विरोधी" बताकर रोक रही है.

    तेलंगाना विधानसभा ने मार्च में शिक्षा, रोज़गार और स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने संबंधी दो विधेयक पारित किए थे. ये विधेयक राज्यपाल के पास भेज दिए गए हैं और वर्तमान में राष्ट्रपति की मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं.

    रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि जाति जनगणना को राज्य मंत्रिमंडल, विधानसभा और जनता द्वारा विधिवत मंज़ूरी दी गई है, और उन्होंने सवाल किया कि केंद्र एक निर्वाचित राज्य सरकार के फ़ैसले को कैसे कमज़ोर कर सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने दिया बहनों को उपहार, फ्री बस यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान

    रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 8, 9 और 10 अगस्त को रोडवेज बसों में सभी महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इस फैसले से सहारनपुर की महिलाओं में खुशी की लहर है. महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय उनकी भावनाओं और सुरक्षा का सम्मान है. परिवहन विभाग ने भी डिपो को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि महिलाओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और 42% ओबीसी आरक्षण प्राप्त करेंगे - सीएम रेवंत रेड्डी

    दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "हम शिक्षा और रोज़गार में 42% ओबीसी आरक्षण और स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि राष्ट्रपति इन मुद्दों से संबंधित विधेयकों को मंज़ूरी दें. हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था लेकिन हमें समय नहीं मिला. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह राष्ट्रपति पर तेलंगाना के लोगों को मिलने का समय न देने का दबाव बना रहे हैं. अब हम सभी विधायक, सांसद और ग्रामीण इलाकों के लोग दिल्ली आए हैं. हम ओबीसी समर्थक हैं, राहुल गांधी ओबीसी समर्थक हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ओबीसी विरोधी हैं. हम देखेंगे कि यह आरक्षण कैसे मिलता है. अगर मोदी इसे स्वीकार करते हैं, तो ठीक है वरना हम उन्हें हराकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और 42% ओबीसी आरक्षण प्राप्त करेंगे..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    उत्तरकाशी: धराली गांव में बचाव अभियान जारी, रोकी गई चारधाम यात्रा

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और लापता लोगों की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    धराली: 25 फीट ऊंचे मलबे से रास्ता बनाने की कोशिश, फंसे हुए हैं 200 लोग

    उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. वहां प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी के भटवाड़ी में बादल फटने के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. इससे रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है. इसे बहाल करने के लिए विभाग की टीम काम कर रही है,

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 02:40 PM (IST)

    आरबीआई ने ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया

    मुंबई: (6 अगस्त) लगातार तीन ब्याज दरों में कटौती के बाद, रिजर्व बैंक ने बुधवार को नीतिगत दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया और टैरिफ अनिश्चितताओं को लेकर चिंताओं के बीच तटस्थ रुख बरकरार रखा.

    चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.

    उन्होंने आगे कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से अल्पकालिक उधार दर या रेपो दर को तटस्थ रुख के साथ 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम साफ रहेगा

    प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 48 प्रतिशत और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 39 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है. प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 44 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। वहीं, कोटे की 77 प्रतिशत है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    धराली में बादल फटने की घटना में मलबे से 470 लोगों को सुरक्षित निकाला गया - ITBP प्रवक्ता

    दिल्ली: उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, "हमारी वहां पर दो बटालियन हैं.. 130 हमारे लोग वहां पर हैं और करीब 100 और लोगों को हमने वहां पर भेजा है जो कुछ देर में वहां पर पहुंचने वाले हैं...आज सुबह हमने 1 शव बरामद किया है और 100 से अधिक लोगों का बचाव किया गया है....जो भी लोग दबे हैं और जिस हिसाब से हमारी टीम काम कर रही है तो आप जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे।'

    ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, "...आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे। ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं।"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    कन्नौज जिले में वन ब्लॉक वन क्रॉप कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन

    यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को उद्यान विभाग की ओर से सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स उमर्दा, सभागार में ब्लॉक वन क्रॉप कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थव्यवस्था को ओटीडी के स्तर पर लाये जाने हेतु विकास खण्ड के लिए चयनित विशिष्ट औद्यानिक फसलों के प्रोत्साहन हेतु संगोष्ठी आयोजित हुई. गोष्ठी में विकास खण्ड उमर्दा व हसेरन के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार, उप निदेशक उद्यान, कानपुर मण्डल ने की. मुकेश कुमार ने कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्डों हेतु चयनित विशिष्ट औद्यानिक फसल के गुणवत्तायुक्त उत्पादन, उपज के मूल्य संर्वधन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, विपणन आदि दृष्किोण से उत्पादन को निर्यात योग्य बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की.

    कृषकों के द्वारा इस प्रकार से खेती करने से उत्पादन में गुणात्मक एवं मात्रात्मक वृद्धि की जा सकेगी, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था के वन ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा. जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कृषकों को सलाह दी कि प्रमुख औद्यानिक फसलों में नवीनतम तकनीकी का उपयोग कर उत्पादन की मात्रा एवं गुणवत्ता में सुधार किया जाये, जिससे कि उन्हे बाजार में अच्छे मूल्य प्राप्त हो सके. कृषि विज्ञान केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डा० अमर सिंह ने आलू की खेती के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया, उन्होंने फसल अवशेष प्रबन्धन, बीज उपचार, मृदा परीक्षण, उर्वरक सन्तुलन तथा आलू की खेती में होने वाली बीमारियों और सहफसली खेती के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    शिवपुरी- भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली जारी है

    शिवपुरी में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली जारी है. कल छतरपुर और भिंड जिलों के युवा अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया. भर्ती रैली में कुल 628 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें छतरपुर के 238 तथा भिंड जिले से 390 युवा थे. अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता, कागजी परीक्षण और चिकित्सकीय जांच की अगली प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 12:56 PM (IST)

    उत्तरकाशी आपदा पर सीएम धामी का बयान

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में हैं. उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया है. राहत और बचाव कार्य तेज गति पर किया जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    शिकोहाबाद में रेजांगला बटालियन के पूर्व सैनिकों ने 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट का 78वां स्थापना दिवस मनाया

    फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में रेजांगला बटालियन के पूर्व सैनिकों ने 13 कुमाऊं रेजिमेंट का 78वॉ स्थापना दिवस मनाया. 1962 के भारत-चीन युद्ध में इस रेजिमेंट की चार्ली कंपनी ने लद्दाख के रेजांगला दर्रे पर मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में सिर्फ 120 जवानों के साथ 5000 से ज्यादा चीनी सैनिकों का मुकाबला करते हुए अद्भुत वीरता दिखाई थी. इस युद्ध में 1300 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए, जबकि 114 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. स्थापना दिवस समारोह में देशभर से सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हुए. समारोह में पूर्व सैनिकों ने युद्ध के अनुभव साझा किए और देशभक्ति के जोश से माहौल गौरवान्वित हो उठा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 12:20 PM (IST)

    यूपी के 21 जिलों में बाढ़ का कहर, गंगा-यमुना के पानी से घिरे गांव और रिहायशी इलाके

    उत्तर प्रदेश में इस समय बाढ़ से 21 से ज्यादा जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रयागराज में सात तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं. जिसके कारण 100 से ज्यादा गांव और 49 बाढ़ से घिर गये है. गंगा और यमुना के बढ़े हुए जलस्तर के कारण नदी के किनारे के इलाकों में पानी आ गया है. प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधि में कमी आई

    मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर चले जाने से मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधि में कमी आई है. इसे मानसून ब्रेक कहा जाता है. इसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी और उमस महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    सरकार को उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं - अखिलेश

    दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबका वोट डालने का जो अधिकार है, वो मिलेगा. जब वो ही अधिकार छीना जा रहा है तो हम कहां आवाज उठाएं?...सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं...SIR पर चर्चा होनी चाहिए..."

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    टूटी सड़कें और पुल, रेस्क्यू में हो रही परेशानी, 130 लोगों को बचाया गया-सीएम पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं. अब तक करीब 130 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. हालांकि, सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून में आपदा नियंत्रण केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है और हरसंभव मदद दी जा रही है. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया कि पीएम लगातार पूरे अभियान की जानकारी ले रहे हैं और हर जरूरी मदद दे रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री धामी पहुंचे उत्तरकाशी के धाराली गांव, राहत-बचाव कार्य जारी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे, जहां एक दिन पहले धाराली गांव में भीषण बादल फटने की घटना हुई थी. मुख्यमंत्री हालात का जायजा लेने के लिए खुद प्रभावित गांव की ओर रवाना हुए हैं. इस बीच राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा टीमें मौके पर डटी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की बात, राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली

    उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम ने राहत और बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों में जुटी है, हालांकि लगातार भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में चुनौतियां बनी हुई हैं. फिर भी सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं ताकि लोगों को तुरंत सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग धंसा, भटवाड़ी में आईटीबीपी की टीम फंसी

    उत्तरकाशी के भटवाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड के चलते भगवारी के पास गंगोत्री जाने वाला रणनीतिक मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. भागीरथी नदी के किनारे पूरी सड़क धंस गई, जिससे उत्तरकाशी से धराली और गंगोत्री का संपर्क टूट गया है. इसी रास्ते से गुजर रही आईटीबीपी की एक रेस्क्यू टीम भी अब मौके पर फंसी हुई है, क्योंकि वैकल्पिक मार्ग फिलहाल उपलब्ध नहीं है. राहत कार्य फिलहाल रुका हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे राहत के लिए IAF हेलिकॉप्टर

    उत्तरकाशी में बादल फटने और बाढ़ की तबाही के बीच राहत कार्यों के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर पूरी तरह तैयार हैं. चंडीगढ़ एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के चिनूक, Mi-17 V5, ALH और चीता हेलिकॉप्टर राहत सामग्री और जरूरी उपकरणों के साथ स्टैंडबाय पर हैं. अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही मौसम साफ होगा, ये हेलिकॉप्टर तुरंत प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 09:53 AM (IST)

    उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर मायावती ने जताई चिंता, सरकार से तुरंत राहत कार्य शुरू करने की अपील

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने उत्तरकाशी के धाराली गांव में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि प्रभावित लोगों की तुरंत मदद की जाए और जिन इलाकों में इस तरह की घटनाएं बार-बार होती हैं, वहां सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 09:40 AM (IST)

    उत्तरकाशी बादल फटने के बाद राहत कार्य तेज, PAC और पुलिस की विशेष टीमें मौके पर रवाना

    उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं. ऐसे में राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 40वीं बटालियन PAC की ‘E कंपनी’ को विशेष राहत इकाई के तौर पर मौके पर भेजा गया है, जिसका नेतृत्व IRB II की कमांडेंट श्वेता चौबे कर रही हैं. इसके साथ ही IRB II देहरादून की ‘C कंपनी’ के 140 जवान और 160 पुलिसकर्मी – जो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों से हैं – भी राहत उपकरणों के साथ भेजे गए हैं. यह सभी टीमें स्थानीय प्रशासन की मदद से प्रभावित इलाकों में तेज़ी से राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से की बात, हरसंभव मदद का भरोसा दिया

    उत्तरकाशी में बादल फटने और बाढ़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने हालात पर चिंता जताते हुए राहत और बचाव कार्यों में सहयोग की पेशकश भी की है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    उत्तरकाशी बादल फटने का अलर्ट: 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद

    उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. इस खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर 9 जिलों - देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आज सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं. कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    हर्षिल में फंसे लोगों की मदद में जुटे 150 से ज्यादा जवान, ड्रोन और ट्रैकर डॉग्स भी लगाए गए

    उत्तराखंड के हर्षिल इलाके में लगातार बारिश और जलस्तर बढ़ने के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 5 अगस्त से 14 राजपूत राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन खुद राहत और बचाव अभियान की कमान संभाल रहे हैं. इस ऑपरेशन में 150 से ज्यादा जवान, ट्रैकर डॉग्स, ड्रोन, लॉजिस्टिक सपोर्ट और जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. सेना के साथ-साथ एयरफोर्स भी हेलिकॉप्टर के जरिए जरूरी दवाएं, राशन और दूसरी राहत सामग्री पहुंचाने की तैयारी कर रही है. खतरे को देखते हुए कई स्थानीय लोगों को ऊंचे इलाकों में शिफ्ट किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 08:50 AM (IST)

    उत्तरकाशी में बादल फटने से काल्प केदार मंदिर मलबे में दफन, शिवलिंग की बनावट केदारनाथ जैसी

    उत्तरकाशी के माकुड़ी गांव में बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ में एक प्राचीन शिव मंदिर कल्प केदार मलबे में दब गया है. यह मंदिर 'कट्यूरी शैली' में बना हुआ था और इसकी वास्तुकला केदारनाथ मंदिर से मिलती-जुलती थी. बताया जा रहा है कि यह मंदिर 1945 में खुदाई के दौरान मिला था, जो उससे पहले किसी पुराने प्राकृतिक हादसे में ज़मीन के अंदर समा गया था. तब से भक्तों को मंदिर में पूजा करने के लिए ज़मीन के नीचे उतरना पड़ता था. खास बात यह थी कि मंदिर का शिवलिंग नंदी की पीठ के आकार का है, ठीक वैसे ही जैसे केदारनाथ में देखा जाता है. यहां बहने वाली खीर गंगा नदी का पानी भी कभी-कभी इस शिवलिंग तक पहुंच जाता था. लेकिन मंगलवार की रात आई आपदा ने इसे पूरी तरह मलबे के नीचे दफना दिया.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    भारी बारिश से मंडी-कुल्लू के बीच भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मंडी और कुल्लू के बीच कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर यात्रा न करें और जब तक मलबा हटाने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. राहत व बचाव टीमें मौके पर जुटी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    पूर्वोत्तर में मौसम हुआ मेहरबान: अगले 7 दिन तक झमाझम बारिश, कुछ जगहों पर भारी वर्षा का अलर्ट

    पूर्वोत्तर भारत के लिए राहत और सतर्कता, दोनों साथ आई हैं. मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर अच्छी बारिश होती रहेगी. कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं, जबकि कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है. किसानों के लिए यह बारिश खरीफ फसलों के लिहाज़ से फायदेमंद हो सकती है, लेकिन साथ ही लोगों को निचले इलाकों में सतर्क रहने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    केरल और तमिलनाडु में फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    दक्षिण भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि केरल के उत्तरी जिलों में 5 से 8 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं. उधर, तमिलनाडु में 6 अगस्त को कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. खासकर पहाड़ी और समुद्र से सटे क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने और लोगों से निचले इलाकों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 5 से 11 अगस्त तक सतर्क रहें पहाड़ी इलाकों में

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर बारिश का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 5 से 11 अगस्त के बीच इन दोनों राज्यों में मूसलधार बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जैसे इलाकों में भी तेज बारिश का दौर चल सकता है. प्रशासन ने लोगों को पहाड़ों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां भूस्खलन या जलभराव की संभावना रहती है. पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में अगले 7 दिन सतर्क रहें, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

    बिहार में अगले कुछ दिन मौसम काफी बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने 5 से 11 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना जताई है. खासकर 7 और 8 अगस्त को सिवान, मधुबनी, नालंदा, कटिहार, बक्सर और पटना जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी: पूर्वी-पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जनजीवन बेहाल पैरा

    उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, भदोही और गोरखपुर में 5 और 11 अगस्त को मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, पश्चिमी यूपी में 6, 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्य जारी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में 6 से 8 अगस्त तक रहेगा बादलों का डेरा, हल्की बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

    दिल्ली और एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 8 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 6 Aug, 2025 | 06:55 AM