Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
Live Updates: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ से 10 से अधिक की मौत, RCB की जीत पर मना रहे थे जश्न

Agriculture News Today Live Updates 12th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चंडीगढ़ और अंबाला में तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ
चंडीगढ़ और पंजाब के अंबाला शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. इसके साथ ही कई अन्य जिलों में शाम को पहले आंधी आई और उसके बाद तेज बारिश शुरू हुई है. कई जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना है.
#WATCH | अंबाला: शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/bVqkTAlENi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डिजिटल कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों का विकास होगा, गड़बड़ियां दूर होंगी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम डिजिटल कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं. एक यूनिक किसान ID बनाई जा रही है जिसमें किसानों का पूरा रिकॉर्ड होगा. किसानों की फार्मर आईडी से उनके पास जमीन कितनी है परिवार में कितने लोग हैं, सब पता चल जाएगा. इससे पहले जो जमीनें नाम किसी का और किसी के नाम चढ़ जाती थीं और उसे सुधरवाने के लिए जिंदगी खप जाती थी, ऐसी गड़बड़ियों पर लगाम लग सकेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार के लोगों को कई सौगात देने आ रहे हैं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कहा "NDA की राज्य और केंद्र सरकार विकसित भारत के लिए विकसित बिहार का निर्माण कर रही है. यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार के लोगों को कई सौगात देने आ रहे हैं. कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास होगा और बिहार के लोगों को ग्रामीण विकास योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा. आज हमने तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है. बिहार के लोगों में उत्साह है, लाखों लोग मधुबनी आएंगे और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. आज हमने ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यों की भी समीक्षा की है. मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास योजनाओं का आदर्श तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रदेश में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित करेगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए एक अनूठी पहल शुरू की है, जो ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता की नई राह दिखाएगी. इस बार का फोकस सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है, जहां प्रदेश में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की योजना बनाई गई है. सीएम योगी के मार्गदर्शन में यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का एक शानदार कदम है. माना जा रहा है कि योगी सरकार की यह पहल प्रदेश को पर्यावरण के अनुकूल विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गौपालन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी गैशालाएं बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में कहा कि आशापुरा महू में 80 बीघा जमीन पर एक बड़ी गौशाला का ये संकल्प लिया गया, मैं इंदौर नगर निगम को बधाई देता हूं. हमारी सरकार ने बड़ी गौशालाएं बनाने का फैसला किया है जिससे गौपालन को भी बढ़ावा मिलेगा और अगर कोई लावारिस गौमाता दिखती हैं तो उन्हें रखने की व्यवस्था की जाए और खास तौर पर उनके सह-उत्पादों के लिए ये एक अच्छा मॉडल बने. मुझे खुशी है कि इंदौर में एक गौशाला पहले से चल रही है, दूसरी गौशाला का संकल्प लिया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों को गेहूं बेचने में अब नहीं होगी बाधा, सरकार ने हटाया सत्यापन का झंझट
मुख्यमंत्री योगी ने गेहूं किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं बिक्री में सत्यापन अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इस फैसले से किसान 100 कुंतल से ऊपर गेहूं विक्रय पर सत्यापन की जरूरत नहीं होगी.
2. किसानों को गेहूँ बेचने में अब नहीं होगी बाधा, सरकार ने हटाया सत्यापन का झंझट
3. योगी सरकार की संवेदनशील पहल: किसानों को समय पर लाभ दिलाने की दिशा में अहम निर्णय
4. अनुमानित उत्पादन के 3 गुने तक बिक्री कर सकेंगे, जिससे कि अभिलेखों में त्रुटि इत्यादि से गेंहूं बेचने में परेशानी ना हो
5. कृषक हित में एक और कदम: खाद्य विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को बनाया सरल.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य, गौशाला उद्घाटन पर बोले सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदोर में कहा कि आज मैं 10 हजार से अधिक गौमाताओं के लिए एक और गौशाला का भूमि पूजन करने के लिए आया हूं. हमने गौमाताओं को संरक्षित करने का अभियान चलाया हुआ है. अंबेडकर जयंती के अवसर पर हमने गौमाताओं को लेकर दूध उत्पादन की योजना बाबासाहब अंबेडकर के नाम से शुरू की है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रदेश की दूध उत्पादन की क्षमता 9% से बढ़कर 20% हो जाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आदिवासी लोगों की जमीन अपनी नहीं बता पाएगा वक्फ बोर्ड - छत्तीसगढ़ सीएम
रायपुर: वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक हमारे आदिवासी राज्य के लिए बहुत लाभकारी होगा. चूंकि हम अनुसूची 5 क्षेत्र में हैं, इसलिए हमारे आदिवासी लोगों की जमीन सुरक्षित रहेगी. वक्फ बोर्ड उनकी जमीन को अपनी संपत्ति नहीं बना पाएगा." (ANI)
-
Posted By: Kisan India
यूपी में 24 घंटे में मिलेगा फसल मुआवजा, सीएम योगी का बड़ा फैसला
तेज आंधी, ओलावृष्टि और आगजनी से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई अब यूपी में 24 घंटे के भीतर होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित किसानों का तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा जारी किया जाए. लखीमपुर खीरी में तो कुछ किसानों को घटना के कुछ ही घंटों में मुआवजा राशि के चेक भी मिल गए, जिससे उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान लौट आई है.
-
Posted By: Kisan India
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना दौरे पर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वे 11:45 बजे भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और मधुबनी में 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद स्टेट गेस्ट हाउस में ग्रामीण विकास योजनाओं पर बैठक और VC के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दोपहर 2:30 बजे "एक राष्ट्र-एक चुनाव" कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
30 अप्रैल तक कराएं फार्मर रजिस्ट्री, वरना रुक सकते हैं सरकारी लाभ
सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय की है. अब तक केवल 54% किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है. बिना रजिस्ट्री के किसान फसल बीमा, अनुदान और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे. रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और भूमि दस्तावेज जरूरी हैं.
अगर आपने 30 अप्रैल तक रजिस्ट्री नहीं करवाई, तो आप फसल बीमा, सब्सिडी, केसीसी लोन और दूसरी जरूरी योजनाओं से बाहर हो सकते हैं. यह सीधे तौर पर आपकी आमदनी और कृषि सहायता को प्रभावित करेगा.
-
Posted By: Kisan India
10 बिलियन डॉलर की ओर बढ़ता मेघालय, खेती बनी आर्थिक विकास की रीढ़
मेघालय सरकार ने 2028 तक राज्य को 10 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना देखा है, उसकी मजबूत नींव कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं पर रखी गई है. राज्य की 80% से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है. हल्दी, अदरक, शहद, अनानास और जैकफ्रूट जैसी फसलों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. लखड़ोंग मिशन से 13,000 महिलाएं जुड़ चुकी हैं और किसानों की आमदनी में 60% तक इजाफा हुआ है. अदरक मिशन के तहत 17,000 से अधिक किसानों को बेहतर बीज दिए गए हैं. सरकार की ये कोशिशें ग्रामीण विकास और रोजगार में बड़ा योगदान दे रही हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसान पर जानलेवा हमले के विरोध में हरियाणा के डबवाली में बीकेई का मार्च
भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि डबवाली के आढ़ती धर्मपाल व उसके साथियों ने किसान जसविंदर सिंह (छिंदी) जोगीवाला पर जानलेवा हमला किया है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील है कि जसविंदर सिंह को इंसाफ दिलवाने के लिए व दोषियों को गिरफ्तार करवाने के लिए कल शनिवार, 12 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे बी ब्लॉक अनाज मंडी डबवाली में पहुंचे.
-
Posted By: Kisan India
FY25 में दालों का आयात 9 साल में सबसे ज्यादा, पीली मटर सबसे आगे
साल 2024-25 में भारत ने करीब 6.7 मिलियन टन दालें विदेशों से मंगाई हैं, जो पिछले 9 सालों में सबसे ज्यादा है. इसका सबसे बड़ा कारण पीली मटर का भारी आयात रहा है. इस साल करीब 2.04 मिलियन टन पीली मटर आयात हुई, जो कुल आयात का 31% है. सरकार ने दालों की कमी और महंगाई से बचाने के लिए ज्यादातर दालों पर टैक्स (आयात शुल्क) हटा दिया है, जिससे बाहर से दाल मंगाना आसान हो गया. इससे बाजार में दालों की कीमतें नियंत्रण में बनी हुई हैं.
-
Posted By: Kisan India
Andhra Pradesh Intermediate Results 2025: नतीजे आज सुबह 11 बजे होंगे जारी
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने आज, 12 अप्रैल 2025 को आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 1st और 2nd वर्ष के परिणाम घोषित करने की घोषणा की है. यह परिणाम आज सुबह 11 बजे resultsbie.ap.gov.in पर देख सकते हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल, पहले और दूसरे वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है. पिछले साल, 1st वर्ष में 78% और 2nd वर्ष में 71% पास प्रतिशत दर्ज किया गया था.
-
Posted By: Kisan India
मौसम की बदली चाल: आंधी, बारिश और तापमान में गिरावट से इन राज्यों में राहत
देशभर में अप्रैल की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. एक तरफ जहां बादलों की दस्तक और बौछारों ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर तेज हवाएं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की चेतावनियों ने चिंता बढा दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के असर से हो रहा है.
इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और तापमान में गिरावट की संभावना है.
हालांकि यह राहत अस्थायी है, क्योंकि उसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि और लू की स्थिति बन सकती है. खासकर राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में लू चलने की चेतावनी है. किसानों के लिए यह मौसम विशेष सतर्कता की मांग करता है, खासकर ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को बचाने के लिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
FY25 में दालों का आयात 9 साल में सबसे ज्यादा, पीली मटर सबसे आगे
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के जिला देवास के कन्नौद में पीएम आवास योजना PMAY-G अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण और विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण. उन्होंने कहा कि किसान भाइयों जब मैं पिछली बार यहां आया था तो आपने एक ही बात कही थी कि खेत तक पानी आ जाए. आपको बधाई अब पानी आने वाला है, योजना स्वीकृत हो गई है.