Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर..न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा- पीएम मोदी

Agriculture News Today Live Updates 12th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर..न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा- पीएम मोदी
देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे." पीएम ने कहा कि "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़े, 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों, ड्रोन ने हमला हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं उनका हौसला भी थर्रा गया. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंक की युनिवर्सिटी रही है. दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं. चाहे 9/11 हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सबके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया."
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, "...'Aatankiyo ne hamari behano ka Sindoor ujada tha isliye Bharat ne aatank ke headquarters ujaad diye'. Over 100 terrorists were killed..." pic.twitter.com/jkXjUJ7cbP
— ANI (@ANI) May 12, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पाकिस्तान के ड्रोन्स-मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था. पाकिस्तान बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारों, मंदिरों और सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया. उन्होंने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गई थी. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत- पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग - वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे. और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की. मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं. इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं. यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे.यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया. मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया.
#WATCH | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग - वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के… pic.twitter.com/h4cNCutKP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भूपेश बघेल का इस मुद्दे पर बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "पहलगाम के आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार हमारी वीर सेना ने साहस और संकल्प के साथ दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का पल था... 1971 में इंदिरा जी ने दिखा दिया था कि भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा... जब-जब देश पर संकट आया तब-तब कांग्रेस ने राजनीति को पीछे रखा और राष्ट्र को प्रथम स्थान दिया... 1971 में इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के दबाव को ठुकराकर पाकिस्तान को धूल चटाई थी... हमने इंदिरा जी से सीखा है कि दुश्मन से बातचीत की मेज पर जब बैठे तो कमजोरी नहीं ताकत दिखाएं..."
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "पहलगाम के आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार हमारी वीर सेना ने साहस और संकल्प के साथ दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का पल था... 1971 में इंदिरा जी ने दिखा दिया था कि भारत… pic.twitter.com/OOd41oSib9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं...
विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर NCP(SCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं... लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है... ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय हित के लिए जानकारी को गोपनीय रखना जरूरी है... विशेष सत्र बुलाने के बजाय बेहतर होगा कि हम सब एक साथ(सर्वदलीय बैठक) बैठें"
#WATCH | मुंबई, महाराष्ट्र: विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर NCP(SCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं... लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है... ऐसी स्थिति में… pic.twitter.com/rlQTL40e7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसान हितैषी नीतियों से खेती का रकबा निरंतर बढ़ रहा- कृषि मंत्री
आज नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समग्र कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में चना, मसूर, उड़द एवं अरहर की खरीद प्रक्रिया और किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रसन्नता है कि केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों से खेती का रकबा निरंतर बढ़ रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जल विवाद: दिल्ली में AAP हार गई इसलिए हरियाणा का पानी रोका - अनिल विज
चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा जल संकट पर हरियाणा मंत्री अनिल विज ने कहा, जब तक दिल्ली में AAP की सरकार रही तब तक आपने पानी नहीं बंद किया. AAP दिल्ली में हार गई तो आप हमसे बदला लेना चाहते हैं पहले क्यों नहीं आपने ये बंद किया. पंजाब की जो संस्कृति है प्यासों को पानी पिलाते हैं और आप (पंजाब मुख्यमंत्री भगवत मान साहब) हमारा चलता हुआ पानी रोकना चाहते हैं. पीने का पानी रोकना चाहते हैं. इन्हें ये मुद्दा खत्म करके जैसे पहले चलता था वैसे चलते रहने देना चाहिए."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
केरल सीएम ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों को समय पर पुनर्वास का भरोसा दिया
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों के लिए पुनर्वास पहल को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके आवास के लिए मासिक किराया तत्काल प्रदान करने का भी निर्देश दिया. यह निर्देश वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला बस्तियों के पीड़ितों के लिए प्रस्तावित टाउनशिप पर निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन करने के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान जारी किया गया था, जो पिछले साल भूस्खलन से तबाह हो गए थे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
प्रधानमंत्री मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation at around 8 PM today. pic.twitter.com/NobQiY66Nh
— ANI (@ANI) May 12, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भाजपा किसान मोर्चा सीएम माझी को धन्यवाद देने के लिए रैलियां करेगा
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद देने के लिए राज्य भाजपा कृषक मोर्चा मंगलवार से पूरे राज्य में मेगा किसान रैलियों का आयोजन करेगा. मोर्चा के अनुसार माझी पिछले साल जून में शपथ लेने के बाद से किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने सोमवार को कहा कि रैलियां 13 मई को भद्रक जिले के चांदबली, 15 मई को मयूरभंज जिले के करंजिया, 17 मई को जगतसिंहपुर, 18 मई को अंगुल, 20 मई को सुबरनपुर, 22 मई को कालाहांडी जिले के भवानीपटना, 26 मई को रायगढ़ा, 28 मई को गंजम जिले के भंजनगर, 30 मई को सुंदरगढ़ और 31 मई को ढेंकनाल में आयोजित की जाएंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
एयर मार्शल ने सुनाई रामचरित मानस की चौपाई
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "...मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- 'विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'। समझदार के लिए इशारा काफी है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था. अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं..हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था..."
#WATCH | #OperationSindoor | दिल्ली: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई… pic.twitter.com/8Pb2FMdK2p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पंजाब-हरियाणा जल विवाद: सीएम मान बोले अनहोनी होती है तो BBMB जिम्मेदार होगा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर हिंसा या कुछ अनहोनी होती है तो भाजपा और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) जिम्मेदार होंगे क्योंकि वे नांगल बांध पर अधिकारियों को भेजना जारी रखे हैं. मनमाने तरीके से पंजाब का पानी हरियाणा को छोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर किसान यूनियनों की 'चुप्पी' पर भी निशाना साधा. मान को जब पता चला कि बीबीएमबी के अधिकारी हरियाणा को पानी छोड़ने के लिए फिर से वहां पहुंच गए हैं तो वे रूपनगर जिले में नांगल बांध की पहुंचे थे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सीमावर्ती राज्यों में खरीफ बुवाई के लिए सहायता देगी केंद्र सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में कृषि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें आगामी खरीफ सीजन के लिए निर्बाध कृषि गतिविधियों को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया. बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के 10-15 किलोमीटर के भीतर के गांवों की पहचान करने और इन क्षेत्रों में खेती योग्य भूमि का आकलन करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों को कवर करेगा. उन्होंने कहा कि हमें यह पता लगाना होगा कि कितने किसान विस्थापित हैं या अपने खेतों तक पहुंचने में असमर्थ हैं ताकि हम लक्षित सहायता योजनाएं विकसित कर सकें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी परिस्थिति में खरीफ बुवाई का काम बाधित नहीं होना चाहिए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कोहली के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास को बीसीसीआई ने एक युग का अंत बताया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, "टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया. लेकिन, विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा."
-
Posted By: Kisan India
भारत-UK समझौता: ब्रिटिश वाइन को नहीं मिली टैक्स में राहत
भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए नए व्यापार समझौते (FTA) में ब्रिटिश वाइन को टैक्स छूट से बाहर रखा गया है. सरकार का कहना है कि यह फैसला देश के घरेलू वाइन उद्योग और किसानों की सुरक्षा के लिए लिया गया है. वहीं स्कॉच व्हिस्की और कुछ खास शराबों पर धीरे-धीरे टैक्स में छूट दी जाएगी. ब्रिटिश बीयर को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उसकी एंट्री भी सीमित ही रहेगी. यह समझौता अभी कानूनी प्रक्रिया में है और 2025 के अंत तक लागू होने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
भारत-ईयू के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत का 11वां दौर आज से शुरू
भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत का अगला दौर आज से शुरू हो रहा है. दोनों पक्ष इस साल के अंत तक एक अंतरिम समझौता करने की कोशिश में हैं. बातचीत में टैक्स में कटौती, बाज़ार तक पहुंच, डेयरी, गाड़ियां और वाइन जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान रहेगा.
इस समझौते का मकसद भारत की दुनिया के बड़े देशों से तेजी से व्यापार समझौते करने की रणनीति का हिस्सा है. यह बातचीत 16 मई तक चलेगी और यह 11वां दौर होगा. इससे पहले, 10वें दौर में खास इंडस्ट्री जैसे ऑटोमोबाइल और मेडिकल डिवाइस पर अलग से चर्चा की गई थी.
-
Posted By: Kisan India
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पुष्कर कुंभ पर खतरा, रद्द होने लगीं बुकिंग
भारत के पहले गांव माणा में पुष्कर कुंभ मेले को लेकर अब अनिश्चितता पैदा हो गई है. यह मेला 14 से 26 मई तक होना है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी होटल बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है. माणा गांव में अलकनंदा और सरस्वती नदियों के संगम पर यह कुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है, जिसमें खासकर दक्षिण भारत से श्रद्धालु आते हैं. इस बार करीब 1 से 1.5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी.
-
Posted By: Kisan India
ICAR पूर्व DG अय्यप्पन की संदिग्ध मौत के बाद उठी CBI जांच की मांग
पूर्व डीजी सुब्बण्णा अय्यप्पन की मौत को लेकर गहराता विवाद अब सीबीआई जांच की मांग तक पहुंच चुका है. शनिवार को श्रीरंगपट्टन के पास कावेरी नदी से उनका शव बरामद हुआ. वे 7 मई से लापता थे और उनका स्कूटर नदी किनारे लावारिस हालत में मिला था. इस घटना को लेकर उनके करीबी और ICAR के पूर्व सदस्य वेणुगोपाल बदरावाड़ा ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का खामियाजा हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में गर्मी का दौर जारी, हल्के बादलों और तेज हवाओं से मिली थोड़ी राहत
दिल्ली-NCR में गर्मी का असर जारी है, लेकिन 12 और 13 मई को आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी और 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं लोगों को कुछ राहत दे सकती हैं. हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे उमस बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम हल्का अस्थिर रहेगा, ऐसे में बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. फिलहाल गर्मी का असर बरकरार है, लेकिन तेज हवाओं ने तपिश को थोड़ा कम किया है.
-
Posted By: Kisan India
पूर्व और मध्य भारत में दिखेगा आंधी, तेज हवाओं और बारिश का असर
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 13-14 मई को उप-हिमालयी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है.
-
Posted By: Kisan India
WBBSE 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, वेबसाइट स्लो होने से छात्रों को हो रही परेशानी
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज 2 मई 2025 को कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद से ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक देखा गया, जिससे छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटें — wbbse.wb.gov.in और result.wbbsedata.com — पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.