अब लाइव

‘अमृत सरोवर’ योजना से छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

Agriculture News Today Live Updates 13th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 13 May, 2025 | 03:43 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 03:43 PM (IST)

    ‘अमृत सरोवर’ योजना से छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के कार्यों की व्यापक समीक्षा की. बैठक में राज्य और केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई और भावी विकास रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य ने कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उन्नत गांव और खुशहाल किसान की अवधारणा को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 03:18 PM (IST)

    भारत ने इस साल अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी का निर्यात किया

    ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) में भारत के चीनी निर्यात को लेकर बड़ी जानकारी दी है. AISTA के मुताबिक भारत ने इस साल अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी विदेशों में भेजी है. AISTA ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि भारत ने सबसे ज्यादा 92,758 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई है.

    भारत में चीनी का व्यापारिक साल अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. इस बार सरकार ने 20 जनवरी 2025 से चीनी भेजने की अनुमति दी थी. इस साल कुल 10 लाख टन चीनी विदेश भेजने की इजाजत है. AISTA के अनुसार, 30 अप्रैल तक भारत की चीनी मिलों ने कुल 4,24,089 टन चीनी विदेश भेजी. इसमें 3.27 लाख टन सफेद चीनी, 77,603 टन रिफाइंड चीनी और 18,514 टन कच्ची चीनी शामिल है. इसके अलावा, लगभग 25,000 टन चीनी अभी लोड की जा रही है यानी विदेश भेजने की तैयारी में है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 02:53 PM (IST)

    H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पर सीएम योगी की सख्ती

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने कर्मचारियों को पीपीई किट देने और पोल्ट्री फॉर्म पर स्वास्थ्य निगरानी बढ़ाने समेत बचाव के उपाय अपनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 02:31 PM (IST)

    सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्रों को पीएम ने दी बधाई, कहा- एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनके बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बधाई दी और कहा कि एक परीक्षा उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती और उनकी खूबियां मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज माता-पिता, शिक्षकों और इस उपलब्धि में योगदान देने वाले अन्य लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है.

    परीक्षा योद्धाओं को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं! जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती. आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी खूबियां मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती हैं. आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं," प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 01:38 PM (IST)

    पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ, कोलकाता में ईंधन के लिए नई कीमतें लागू

    अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन की मूल कीमत में किए गए पुनर्समायोजन के बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. इस संशोधन से शहर में पेट्रोल की कीमत 12 मई से 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. एक प्रमुख तेल विपणन कंपनी के अधिकारी ने कहा, "पेट्रोल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. हालांकि, इसके विपरीत, पटना में डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई, जबकि अन्य पूर्वी राज्यों में ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रहीं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 12:39 PM (IST)

    रबी-खरीफ सीजन के लिए किसानों के खातों में 12,000 करोड़ भेजे : आंध्र के मंत्री मनोहर

    आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर ने सोमवार को कहा कि खरीफ और रबी दोनों सीजन के लिए किसानों के खातों में सीधे 12,000 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. गुंटूर जिले के कोलीपारा मंडल में एक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में मनोहर ने जन समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा, "यह मेरा गांव है. मेरी जिम्मेदारी है. एनडीए गठबंधन सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है." (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 11:20 AM (IST)

    किसानों को बिजली बिल में 4 रुपये प्रति यूनिट छूट की घोषणा

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कृषि उपभोक्ताओं के लिए 4.04 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी की घोषणा की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब किसानों को मात्र 1 रुपये प्रति यूनिट की भारी सब्सिडी दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. शेष 4.04 रुपये प्रति यूनिट की लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी, इस प्रकार कृषि क्षेत्र को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    13 May 2025 11:09 AM (IST)

    पंजाब में जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

    पंजाब के अमृतसर के पांच गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब पीने से छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मौतें पांच गांवों - भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन में हुई हैं. अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की और पत्रकारों को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह और निंदर कौर के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 10:47 AM (IST)

    अमेरिका की टैरिफ नीति पर भारत का जवाब, WTO में उठाया कदम

    भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ (शुल्क) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के तहत अमेरिका पर जवाबी शुल्क (retaliatory duties) लगाने का प्रस्ताव रखा. यह शुल्क उन उत्पादों पर लगेगा जो भारत से अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं और जिनकी कुल कीमत करीब 7.6 अरब डॉलर है. WTO को दी गई जानकारी के मुताबिक, इन उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगभग 1.91 अरब डॉलर का शुल्क वसूला जा रहा है. भारत अब उतनी ही राशि के बराबर अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाकर जवाब देने की तैयारी में है.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 10:20 AM (IST)

    सोमालिया को बेची भारत ने सबसे ज्यादा 92,758 टन चीनी

    ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) ने भारत के चीनी निर्यात से संबंधित बड़ी जानकारी साझा की है. AISTA के मुताबिक, भारत ने इस साल अप्रैल तक कुल 4.24 लाख टन चीनी विदेशों में भेजी है, जिसमें से सबसे ज्यादा 92,758 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई है. भारत का चीनी व्यापारिक साल अक्टूबर से सितंबर तक चलता है, और इस बार सरकार ने 20 जनवरी 2025 से चीनी निर्यात की अनुमति दी थी. कुल 10 लाख टन चीनी भेजने की अनुमति के साथ, AISTA ने बताया कि अब तक 4.24 लाख टन चीनी भेजी जा चुकी है, जिसमें सफेद, रिफाइंड और कच्ची चीनी शामिल है. इस प्रक्रिया में और करीब 25,000 टन चीनी विदेश भेजने के लिए तैयार है.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 09:52 AM (IST)

    ओडिशा में बीजेपी की मेगा किसान रैलियां आज से शुरू, मुख्यमंत्री माझी को बताया ‘किसान हितैषी’

    ओडिशा में बीजेपी का कृषक मोर्चा मंगलवार से पूरे राज्य में मेगा किसान रैलियों की शुरुआत कर रहा है. इन रैलियों का मकसद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद देना है, जिन्होंने किसान हित में कई काम किए हैं. मोर्चा का कहना है कि माझी ने जून 2024 में मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों के लिए लगातार काम किया है.

    पहली रैली 13 मई को भद्रक के चांदबली में होंगी. इसके बाद 15 मई को मयूरभंज के करंजिया, 17 मई को जगतसिंहपुर, और 18 मई को अंगुल में रैलियां होंगी. यह अभियान 31 मई तक चलेगा और कुल 10 जिलों को कवर करेगा. मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि इन रैलियों में सरकार की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 08:55 AM (IST)

    अंडमान-निकोबार से तेज़ रफ्तार में होगा मानसून का आगमन, आईएमडी का पूर्वानुमान

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून की शुरुआत इस बार अंडमान सागर और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से हो रही है. सोमवार से निकोबार द्वीपों में व्यापक बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो आगामी दिनों में और तेज़ हो सकता है. IMD ने 20 मई तक मानसून के केरल और दक्षिण-पूर्व अरब सागर में पहुंचने की संभावना जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, गरज और बारिश के साथ मिलेगी राहत

    उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से मौसम में थोड़ी बहुत हलचल देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 17 मई के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

    बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तो हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

    हालांकि, ये बारिश गर्मी से पूरी राहत नहीं दिला पाएगी. तापमान में बहुत अधिक गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन शाम के वक्त कुछ इलाकों में मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 May 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली में सूरज के तेवर तीखे, लेकिन दोपहर बाद बादल दिला सकते हैं थोड़ी राहत

    राजधानी दिल्ली में 13 और 14 मई को आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद हल्के बादल छा सकते हैं. 13 मई को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, 14 मई को तापमान और भी बढ़ सकता है और अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.

    दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम होते-होते थोड़ी धीमी हो सकती हैं.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 13 May, 2025 | 07:19 AM