अब लाइव

तमिलनाडु के नीलगिरी और ऊटी में भयंकर बारिश से जलभराव

Agriculture News Today Live Updates 16th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 16 May, 2025 | 03:15 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 02:32 PM (IST)

    दिल्ली में शाम को तेज हवाएं चलने की संभावना, हल्की बारिश की उम्मीद

    दिल्ली: IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, "अगले एक हफ्ते में दक्षिण भारत के कई इलाकों में 5 दिन तक गरज, बिजली, तेज़ हवाएं देखने को मिल सकती हैं. मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गर्म और उमस भरा मौसम रह सकता है. अगले 5 दिनों तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, 16 मई की शाम और 17 को तेज हवाएं और गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 01:31 PM (IST)

    फसल बीमा क्लेम पाने के लिए भटक रहे किसान, लखविंदर औलख ने लगाए गंभीर आरोप 

    बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि गांव घुकांवाली के किसान सुनील कुमार, दयाल चंद, मदनलाल, रामनिवास ने एसबीआई बैंक ओढ़ा से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ -2023 का फसल बीमा करवाया था, जो इनके केसीसी खातों से बैंकों द्वारा बीमा प्रीमियम 31 जुलाई 2023 को काट लिया गया था. लेकिन खरीफ 2023 में गुलाबी सुंडी की मार से की नरमे की फसल बर्बाद हो गई थी. सिरसा जिले में कई सरकारी व प्राइवेट बैंकों द्वारा लगभग 14000 किसानों का खरीफ -2023 का बीमा प्रीमियम वापस किया गया था, जिसकी वजह से किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला. अभी तक इनका बीमा क्लेम नहीं मिला है. हमारी हरियाणा सरकार से अपील हैं कि खरीफ -2023 में वापस के किए गए बीमा प्रीमियम को किसानों से दोबारा लेकर उन्हें बीमा क्लेम जारी किया जाए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 01:12 PM (IST)

    तुर्की से आयात बैन पर 24 राज्यों के व्यापारी नेताओं की दिल्ली में बैठक

    भाजपा सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं, "देश के 24 से अधिक राज्यों के व्यापारी नेता आज दिल्ली आए हैं. एक बैठक शुरू होगी... वे तुर्की और अजरबैजान के साथ हमारे व्यापारिक संबंधों को समाप्त करने का अंतिम निर्णय लेंगे. अन्य नागरिकों की तरह, भारत के सभी व्यापारी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. भारतीय व्यापारी कभी भी ऐसे किसी देश का समर्थन नहीं करेंगे जो भारत के खिलाफ खड़ा हो, वे ऐसे किसी भी देश के साथ कभी व्यापार नहीं करेंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 12:40 PM (IST)

    हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    गुजरात के भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं. रक्षा मंत्री ने कहा, "यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए. आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 12:12 PM (IST)

    दिल्ली के फल व्यापारी तुर्की से सेब का आयात बंद करेंगे

    एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जियों की थोक मंडी आजादपुर मंडी ने मौजूदा कूटनीतिक स्थिति का हवाला देते हुए तुर्की से सेब का आयात बंद करने का फैसला किया है. आजादपुर फल मंडी के चेयरमैन मीठा राम कृपलानी ने कहा, "हमने तुर्की से सेब के सभी नए आयात बंद करने का फैसला किया है. हालांकि पहले ऑर्डर किए गए खेप अभी भी आएंगे, लेकिन आगे सेब या अन्य उपज का कोई व्यापार नहीं होगा. कृपलानी ने कहा कि स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    16 May 2025 11:38 AM (IST)

    राजनीति मेरा पूर्णकालिक काम नहीं, मैं दिल से योगी हूं- सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए पूर्णकालिक काम नहीं है और वह दिल से योगी हैं. पीटीआई को दिए साक्षात्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी प्राथमिक भूमिका उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करना है, जिसे उनकी पार्टी ने उन्हें सौंपा है. उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए यहां रखा है." संभावित प्रधानमंत्री के रूप में उनके लिए बढ़ते समर्थन के बारे में पूछे जाने पर आदित्यनाथ ने कहा, "राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है. आखिरकार, मैं दिल से योगी हूं." राजनीति में कब तक बने रहने की उनकी योजना है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके लिए भी एक समय सीमा होगी." यह पूछे जाने पर कि क्या उनके जवाब का मतलब यह है कि राजनीति उनका स्थायी पेशा नहीं है, आदित्यनाथ ने दोहराया, "हां, मैं यही कह रहा हूं."

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 11:15 AM (IST)

    यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी, 13 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. गर्म पछुआ हवाओं के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. बांदा में तापमान 45.4°C तक पहुंच गया, जहां लू जैसी स्थिति देखने को मिली. वहीं प्रयागराज और हमीरपुर में भी पारा 44°C के पार चला गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे में लू का प्रभाव और बढ़ सकता है, जो पूर्वी यूपी से पश्चिमी हिस्सों तक फैलने की आशंका है.

    मौसम विभाग ने लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, भदोही और जौनपुर सहित कुल 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है और अस्पतालों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्मी से बचाव के उपाय करें, बाहर निकलते समय छाया में रहें, खूब पानी पिएं और दोपहर के समय बाहर जाने से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 10:45 AM (IST)

    गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: छोटे भाई की करंट से मौत, सदमे में बड़े भाई की भी गई जान

    गाजियाबाद के मोदीनगर के रोरी गांव में गुरुवार सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई. खेत में पानी देने गए 45 वर्षीय किसान प्रमोद कुमार की करंट लगने से मौत हो गई. खेत में लगे ट्यूबवेल के तार से पानी में करंट उतर आया था. प्रमोद की मौत की खबर जब बड़े भाई जयप्रकाश को मिली, तो वह सदमे में बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, और उनकी भी मौत हो चुकी थी.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 10:20 AM (IST)

    यूपी के सुल्तानपुर में किसान की करंट लगने से मौत, खेत में लगी मशीन बनी जानलेवा

    उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के सिंहनी गांव में एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय किसान हरिराम उर्फ सैला की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई जब हरिराम अपनी बकरियों को चराने खेत की ओर गए थे. खेत में पहले से लगी बिजली के झटके वाली मशीन से उनका संपर्क हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई.

    थाना प्रभारी (SHO) नरद मुनि सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि मशीन खेत में किसने और क्यों लगाई थी.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 10:00 AM (IST)

    कृषि विभाग नहीं कर पाया इस बार अदरक के बीज की खरीद

    इस साल कृषि विभाग मंडी जिले के किसानों को अदरक के बीज उपलब्ध नहीं करवा पाया है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. बिजाई का समय अब खत्म होने वाला है, और किसान बाजार से अधिक कीमत पर बीज खरीदने को मजबूर हैं. जिला सिरमौर के किसानों ने कम दाम के कारण विभाग को बीज नहीं बेचे, जिससे कृषि विभाग बीज की मांग पूरी नहीं कर सका. अब किसानों को आठ से दस दिन का समय और मिलेगा, लेकिन इस देरी से नुकसान हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 09:25 AM (IST)

    इफको का बड़ा कदम, एफडीआरवीसी के साथ समझौता कर 10 लाख किसानों तक पहुंचाएगा उन्नत खेती तकनीक

    देशभर के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. इफको ने एफडीआरवीसी (ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास ट्रस्ट) के साथ मिलकर एक बड़ा समझौता किया है. इस साझेदारी का मकसद है किसानों को नैनो उर्वरक, जैविक खाद, विशेष उर्वरक और टिकाऊ खेती तकनीक सस्ते और आसान तरीके से उपलब्ध कराना. इस योजना से 10 लाख से ज्यादा किसानों और 800 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को सीधा फायदा मिलेगा. इसके जरिए छोटे और सीमांत किसान बेहतर खेती कर पाएंगे और उनकी आमदनी बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 08:45 AM (IST)

    यूपी में दूध नीति में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा अब ज्यादा सब्सिडी और फायदा

    उत्तर प्रदेश सरकार ने दूध और डेयरी उद्योग से जुड़ी नीति में बड़ा बदलाव किया है. अब जो किसान या उद्यमी डेयरी प्लांट, पशु चारा यूनिट या दूध से जुड़ी फैक्ट्री लगाएंगे, उन्हें सरकार से 35 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी. छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों को 50 फीसदी तक मदद मिलेगी. महिलाओं के लिए खास स्कीम है, जिसमें उन्हें सौर ऊर्जा से चलने वाली यूनिट लगाने पर 90 फीसदी तक अनुदान मिलेगा. इस नई नीति से न सिर्फ गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि किसानों की आमदनी बढ़ेगी, और लोगों को अच्छी गुणवत्ता का दूध भी मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 08:10 AM (IST)

    बिहार में ग्रामीण सड़क योजना घोटाला उजागर, मढ़ौरा के दो इंजीनियर निलंबित

    बिहार के सारण जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण में बड़े स्तर पर घोटाले का खुलासा हुआ है. मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के तत्कालीन दो अभियंताओं केशव साहनी और परमेश्वर मेहरा को लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जांच में सामने आया कि दोनों इंजीनियरों ने स्वीकृत लंबाई से अधिक कार्य दिखाकर फर्जी भुगतान प्रस्तावित किया, पहले से बनी सड़क को नई योजना में जोड़ दिया और बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य शुरू किया. यह कार्रवाई विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही की प्रतिबद्धता को दिखाती है. अन्य संलिप्त अधिकारियों पर भी अब शिकंजा कसता जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    16 May 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू और गर्म रातों से बढ़ी परेशानी

    उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में इस हफ्ते गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 19 मई के बीच राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है. तापमान में तेज उछाल और गर्म हवाएं आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी उमस और चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 16 मई को खास तौर पर बिहार और यूपी में रातें भी असामान्य रूप से गर्म रह सकती हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो दिन के गर्म घंटों में बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 16 May, 2025 | 07:13 AM