नागपुर में कल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बैठक

Agriculture News Today Live Updates 17th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 17 May, 2025 | 09:38 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Kisan India

    17 May 2025 07:29 PM (IST)

    यमुना में BOD 42 गुना बढ़ा, नदी का पानी बन गया जहर

    दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की ताज़ा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, यमुना नदी में BOD यानी बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड का स्तर जनवरी 2025 में मानक से 42 गुना ज्यादा पाया गया है.

    एक साफ और स्वस्थ नदी में BOD का स्तर 3 mg/l से कम होना चाहिए, लेकिन यमुना में यह आंकड़ा बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि अब यमुना के पानी में जीव-जंतु के जीने लायक ऑक्सीजन तक नहीं बची, और यही वजह है कि मछलियां तड़प-तड़प कर मर रही हैं. यह हालत न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि इंसानों के लिए भी चिंता की बात है.

  • Posted By: Kisan India

    17 May 2025 06:29 PM (IST)

    2027 तक 5 ग्रामीण बैंक होंगे शेयर बाजार में लिस्टेड

    सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 2026-27 तक 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. हाल ही में "एक राज्य, एक आरआरबी" नीति के तहत बैंकों का विलय किया गया था. अब इन बैंकों को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए स्टॉक मार्केट में लाने की तैयारी की जा रही है. इससे न सिर्फ इन बैंकों को ज्यादा फंड मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं और भी प्रोफेशनल होंगी. इस कदम से गांवों की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    17 May 2025 05:48 PM (IST)

    किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे – आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू का सख्त निर्देश

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तंबाकू किसानों को किसी भी हालत में नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि व्यापारी किसानों की फसल को उचित और लाभकारी दामों पर तुरंत खरीदें.

  • Posted By: Kisan India

    17 May 2025 04:58 PM (IST)

    भिंड कलेक्टर का अजीब फरमान, आवारा गायों को चारा डालने पर प्रतिबंध

    भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक अजीबो-गरीब आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार सड़क पर घूमने वाली आवारा गायों को चारा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस आदेश के तहत, सड़कों के किनारे चारा, भूसा और खाद सामग्री डालने पर धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर के इस फरमान को लेकर समाजसेवियों में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है कि पहले प्रशासन को गौशालाओं की व्यवस्था करनी चाहिए और गायों के लिए एक स्थान निर्धारित करना चाहिए, ताकि लोग वहां चारा डाल सकें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 04:17 PM (IST)

    कम इनकम वालों को घर की मरम्मत के लिए मिलेंगे 1.5 लाख रुपये

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा सरकार, समाज कल्याण विभाग की योजना अटल आसरा के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय है... इस योजना के अंतर्गत जिनकी 3 लाख से कम आय है, उन्हें सरकार आवास की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये दे रही हैं... पूरे गोवा में हमने अटल आसरा योजना के लिए कैंप का आयोजन किया है. कम से कम 8 से 10 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा. हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हमने कैंप का आयोजन किया है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 03:45 PM (IST)

    दिल्ली के कई इलाकों में बारिश

    मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 03:01 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, बारिश और ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए प्रभावित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों को पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ संचालित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी खुद क्षेत्र का दौरा करें, नुकसान का सही आकलन करें और राहत कार्यों पर लगातार निगरानी बनाए रखें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आकाशीय बिजली, तेज आंधी, तूफान या बारिश से यदि किसी व्यक्ति या पशु की मृत्यु होती है, तो प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत राशि प्रदान की जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 02:31 PM (IST)

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस समूह से संबंधित हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे. मुझे लगता है कि इस समूह में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे. मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 01:45 PM (IST)

    ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यह लोगों का भावनात्मक निर्णय है

    तुर्की और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने के आह्वान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह देश के लोगों का भावनात्मक निर्णय है और मैं देश के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं और देश के नागरिकों ने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है. राष्ट्र सर्वोच्च है, राष्ट्रीय हित और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 12:51 PM (IST)

    सोलर पंप के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

    सोलर पंप के नाम पर लाखों की ठगी कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्ष 2019 में सिरसा जिले के 6 किसानों ने, जिनमें 4 किसान गांव माधोसिंघाना, 1 गिगोरानी और 1 नेजियाखेड़ा से थे, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में लाखों रुपये जमा करवाए थे. लेकिन न तो आज तक सोलर पंप लगाए गए और न ही किसानों को पैसे वापस मिले. इस फर्म का मालिक बसंत साईं है और इस ठगी का मास्टरमाइंड ध्रुव राज गोदारा, जाखड़ावाली गांव का रहने वाला है. किसानों ने अक्टूबर 2024 में इकोनॉमिक्स सेल सिरसा में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर FIR नंबर 00420 दर्ज की गई. मामले की जांच के बाद सिरसा पुलिस ने 16 मई को हनुमानगढ़ से ध्रुव राज गोदारा को गिरफ्तार कर लिया. किसानों की मांग है कि दोषियों को सख्त सजा मिले और उनकी रकम जल्द वापस की जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 12:24 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं सहायता समूह की बहनों से की मुलाकात

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की बहनों से मुलाकात की. महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण तेजी से हो रहा है, मैं प्रधानमंत्री और असम के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके मार्गदर्शन में यहां आजीविका मिशन का काम बहुत अच्छे से चल रहा है. स्वयं सहायता समूह यहां बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लाखों दीदियां इनसे जुड़ी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 11:23 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में तीन फसलों को मिलेगा जीआई टैग

    मध्य प्रदेश में तीन फसलों को जल्द जीआई टैग मिलेगा, जिसमें नागदमन मकुटकी, सिताही कुटकी और बैंगनी अरहर का नाम शामिल है. तीनों फसल को जीआई टैग परीक्षण के लिए भेजा गया है. जीआई टैग से तीनों क्षेत्रीय फसलों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी. इससे फसलों की बिक्री में भी तेजी आएगी और किसानों की कमाई भी बढ़ेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 10:51 AM (IST)

    विधायक मंजूनाथ के बयान पर भड़के भाजपा नेता सीआर केसवन

    कर्नाटक के विधायक मंजूनाथ के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए कथित बयान पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा, "कांग्रेस नेताओं के कई बयान उनकी सशस्त्र बलों के खिलाफ मानसिकता को दर्शाते हैं... अपने घृणित और अपशब्दों वाले बयान के माध्यम से, कांग्रेस विधायक मंजूनाथ ने सशस्त्र बलों को बदनाम करने और उन पर निंदनीय हमला करने की कोशिश की है. ऑपरेशन सिंदूर की प्रामाणिकता और वैधता पर सवाल उठाने की उनकी हिम्मत है... उनकी निंदनीय टिप्पणियां न केवल देशभक्ति के खिलाफ हैं, बल्कि वे राष्ट्र-विरोधी भी हैं... लेकिन आप कांग्रेस से इससे बेहतर क्या उम्मीद कर सकते हैं? क्या आप कांग्रेस पार्टी से मंजूनाथ की निंदा करने की उम्मीद करते हैं? नहीं, क्योंकि उनका सशस्त्र बलों का मजाक उड़ाने का इतिहास रहा है... कांग्रेस पार्टी देश और हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़े होने में कैसे विफल रही है, इसे कभी नहीं भुलाया जाएगा और न ही माफ किया जाएगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 10:18 AM (IST)

    आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य गिरफ्तार

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और परीक्षण से जुड़े 2023 के मामले में प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्यों के रूप में पहचाने गए दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए दो लोगों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 पर आव्रजन ब्यूरो ने उस समय रोका जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे छिपे हुए थे. इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 09:54 AM (IST)

    चार धाम यात्रा अब पूरी तरह व्यवस्थित

    चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा अब पूरी तरह व्यवस्थित हो गई है. श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, संख्या 8 लाख को पार कर गई है. लोगों को समुचित दर्शन का अवसर मिल रहा है. श्रद्धालु उत्तराखंड से यादगार अनुभव लेकर जा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 09:01 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर की कहानी को दूसरे देशों तक पहुंचाने के लिए सांसदों की 8 समितियां गठित

    एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पीएम मोदी ने दूसरे देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर की कहानी का हमारा पक्ष उन देशों के सामने रखने के लिए सांसदों की 8 समितियां गठित की हैं. कल मुझे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का फोन आया, जिन्होंने मुझे इनमें से एक समिति का हिस्सा बनने के लिए कहा. यह बहुत स्पष्ट है कि जब हमारे देश का सवाल होता है, तो हम सब एक साथ होते हैं, और हम अपने देश के विचार को दूसरे देशों में रखने जाते हैं. सांसदों की प्रत्येक समिति में 5 सदस्य होंगे जो लगभग 10 दिनों के दौरे पर जाएंगे, जिसमें 5 से 8 देश शामिल होंगे. समितियों के 23-24 मई को रवाना होने की संभावना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 08:35 AM (IST)

    राजस्थान में तुर्की के सेब का विरोध

    तुर्की के सेब के विरोध में राजस्थान के व्यापारी भी उतर आए हैं. राजस्थान के अजमेर के एक सेब व्यापारी अर्जुन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद पाकिस्तान से आने वाले सेब और कीवी पर यहां पूरी तरह से रोक लग गई है. अब तुर्की से आने वाले फलों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएग. तुर्की से आने वाले सेब की जगह लोग अब कश्मीरी सेब खरीद रहे हैं. तुर्की ने इस मामले में पाकिस्तान का समर्थन किया है, इसलिए यहां के मार्बल और फल व्यापारियों ने तुर्की के साथ कारोबार बंद कर दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 07:36 AM (IST)

    पाक PM का कबूलनामा- भारत ने नूर खान एयरबेस पर मिसाइल से किया था हमला

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं... हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया..." (सोर्स: जियो न्यूज़)

  • Posted By: Kisan India

    17 May 2025 07:00 AM (IST)

    नागपुर में कल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बैठक

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को नागपुर (महाराष्ट्र) का दौरा करेंगे. इस दौरान वे ‘विकसित कृषि’ विषय पर एक उच्च स्तरीय हितधारक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही, महाराष्ट्र में चल रही कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. अपने दौरे में कृषि मंत्री नेशनल सॉयल स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे, जो भारत में डिजिटल खेती की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है. इस नई तकनीक से मिट्टी की जांच अब तेज, सटीक और कम खर्च में हो सकेगी.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 17 May, 2025 | 07:08 AM