Today Weather: देश में मानसून अब धीरे-धीरे विदाई की ओर बढ़ रहा है. सितंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश का असर कम होने लगा है और इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम सूखा और गर्म रहने का अनुमान है.
दिल्ली में बढ़ी उमस, बारिश का नामोनिशान नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जिससे उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. दशहरा तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस बीच यमुना नदी का जलस्तर तेजी से घटने लगा है और लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों से अपने घरों को लौटने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश में साफ आसमान, गर्मी का सितम
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है. इसका मतलब है कि पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, उमस और बढ़ता तापमान लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है. अगस्त में हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है, लेकिन गर्म हवाओं के कारण दोपहर में चुभन महसूस हो रही है.
बिहार में भी बारिश का ब्रेक, तापमान में बढ़ोतरी
बिहार में भी मौसम शुष्क रहने के संकेत हैं. पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, दरभंगा और समस्तीपुर सहित कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच सकता है. दशहरा तक साफ आसमान के चलते रात में हल्की ठंडक महसूस होगी, लेकिन दिन में गर्मी और उमस बनी रह सकती है.
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और हजारीबाग जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में तेज हवाओं और बिजली गिरने का भी खतरा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में बादल और हल्की बूंदाबांदी की संभावना
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बारिश कम होने के बावजूद उमस भरी गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी.
उत्तराखंड और हिमाचल में राहतभरा मौसम
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. यहां न बारिश की चेतावनी है और न ही कोई बड़ा खतरा. हालांकि, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों को सतर्क कर दिया है. अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट शुरू हो रही है, जिससे शाम और सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है.
राजस्थान में सूखा मौसम, बढ़ी गर्मी
राजस्थान में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. अधिकांश जिलों में दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि, राजसमंद, बांसवाड़ा और डुंगरपुर जैसे दक्षिणी जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
देश में मानसून की धीमी रफ्तार ने जहां कई राज्यों को राहत दी है, वहीं उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह से कई जगहों पर हल्की ठंडक का अहसास होना शुरू हो सकता है.