Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
Posted By: वेंकटेश कुमार
इंसेफेलाइटिस पर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
लखनऊ स्थित गोमती नगर में डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "2017 से पहले पूर्वांचल क्षेत्र में खासकर गोरखपुर में जुलाई से सितंबर के बीच में जो मानसून का महीना होता था. उस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस से कई सारे बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती थी और ऐसा पिछले 40-50 सालों से चल रहा था. सभी सरकारों ने इसे नियति का खेल मान लिया था. सरकारें यह मानकर चल रही थीं, कि हर साल मानसून आएगा और 1000-1500 बच्चे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से काल के गाल में समा जाएंगे...2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी. उसके अगले कुछ सालों में पूरी तस्वीर ही पलट गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह प्रण ले लिया कि अब वह इस भयानक रोग पर लगाम लगा कर रहेंगे... मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है, सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में, जैपनीज एन्सेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है..."
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: गोमती नगर में डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "2017 से पहले पूर्वांचल क्षेत्र में खासकर गोरखपुर में जुलाई से सितंबर के बीच में जो मानसून का महीना होता था। उस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस से कई सारे… pic.twitter.com/VwLrQI9gCU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025