उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के लिए डायरेक्ट सब्सिडी की वकालत की

Agriculture News Today Live Updates 20th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 10:49 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 May 2025 07:53 PM (IST)

    इंसेफेलाइटिस पर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

    लखनऊ स्थित गोमती नगर में डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "2017 से पहले पूर्वांचल क्षेत्र में खासकर गोरखपुर में जुलाई से सितंबर के बीच में जो मानसून का महीना होता था. उस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस से कई सारे बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती थी और ऐसा पिछले 40-50 सालों से चल रहा था. सभी सरकारों ने इसे नियति का खेल मान लिया था. सरकारें यह मानकर चल रही थीं, कि हर साल मानसून आएगा और 1000-1500 बच्चे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से काल के गाल में समा जाएंगे...2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी. उसके अगले कुछ सालों में पूरी तस्वीर ही पलट गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह प्रण ले लिया कि अब वह इस भयानक रोग पर लगाम लगा कर रहेंगे... मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है, सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में, जैपनीज एन्सेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 May 2025 07:25 PM (IST)

    पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मेड-इन-इंडिया आर्टिलरी गन तैनात

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LOC) पर दुश्मन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत स्वदेशी रक्षा उपकरणों को सफलतापूर्वक तैनात किया. यह ऑपरेशन मेड-इन-इंडिया आर्टिलरी गन की परिचालन तत्परता और दक्षता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 06:44 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में शिकारी के फंदे में कई घंटों फंसा रहा तेंदुआ

    मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में नर्मदा किनारे अमलाथा गांव में शिकारी के फंदे में तेंदुआ फंस गया.

    • किसानों ने वन विभाग को सूचना दी.
    • मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, इन्दौर से राला मंडल की रेस्क्यू टीम को बुलाया
    • तेंदुआ के शिकार करने की आशंका
    • किसान गुलाब सिह के खेत में जाल में फंसा है तेंदुआ
    • कई घंटे से फंसा तेंदुआ लगा रहा है लंबी-लंबी दहाड़े
    • वन विभाग की टीम ने आसपास से लोगों को हटाया
    • किसानों और आसपास के क्षेत्र में दहश्त
    • कसरावद वन क्षेत्र के अमलाथा गांव की घटना

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 06:38 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के लिए डायरेक्ट सब्सिडी की वकालत की

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से 'इष्टतम परिणाम' प्राप्त नहीं होते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के साथ बैठक में ये टिप्पणियां कीं. (पीटीआई)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 May 2025 06:31 PM (IST)

    फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद शशि थरूर का बयान

    फ्रांस प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद, कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा, "...हमने भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती, राजनीतिक, आर्थिक, सामरिक, सैन्य सभी पहलुओं पर बहुत मजबूत और सकारात्मक चर्चा की. हमने भविष्य के क्षितिज के बारे में भी सकारात्मक बातचीत की. इसके अलावा, फ्रांसीसी आगंतुकों ने पहलगाम पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद की हमारी कार्रवाइयों के मद्देनजर भारत की स्थिति के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया. हमारी समिति ने उस समर्थन की बहुत सराहना की. इसके अलावा, मैं उन्हें अपने सहयोगी रविशंकर प्रसाद से मिलवाने में सक्षम था, जो भारत से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे... इसलिए, इन सभी उद्देश्यों के लिए यह एक अच्छी बैठक थी... रविशंकर प्रसाद ने राफेल की प्रशंसा हमारे घनिष्ठ सहयोग के प्रतीक के रूप में की... सैन्य कार्रवाइयों पर कोई विस्तृत चर्चा नहीं हुई..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 May 2025 06:29 PM (IST)

    न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रोफेसर

    सोनीपत जिला अदालत ने अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को न्यायिक हिरासत में भेजा. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान से संबंधित मामले में गिरफ़्तार किया गया है. प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के वकील कपिल देव बालियान ने बताया, "पुलिस ने इन्हें 2 दिन की कस्टडी पर लिया था. आज कस्टडी का समय पूरा हो रहा था. पुलिस ने कोर्ट में 7 दिन की कस्टडी लेने के लिए याचिका दी थी. कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. अब इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    20 May 2025 05:21 PM (IST)

    पटना के NMCH में चूहे ने कुतर दिए मरीज के पैर

    पटना के NMCH में कथित तौर पर एक मरीज का पैर एक चूहे ने कुतर दिए. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना की जानकारी 'X' पर देते हुए सवाल उठाए. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री रहे थे, अनुभवी हैं वे ज्यादा बेहतर बता सकते हैं. लेकिन बिहार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है. स्वास्थ्य के क्षेत्र के अगर कोई कमी है या कोई घटना घटी है तो नेता प्रतिपक्ष जब बताएंगे तब उसमें और बेहतर सुधार होगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 04:46 PM (IST)

    पीएम ने कहा कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य सभा का विषय 'वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ'

    जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जून में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष इसका थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है. दुनिया को योग देने वाले देश से होने के नाते, मैं सभी देशों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं." पीएम ने कहा कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य सभा का विषय 'वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ' है. यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है. जब मैंने 2023 में इस सभा को संबोधित किया था, तो मैंने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' के बारे में बात की थी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 03:59 PM (IST)

    ग्रीष्मकालीन मूंग में खरपतवारनाशकों के उपयोग को बंद कराएं - सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग में खरपतवारनाशकों के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए खरपतवारनाशकों को हतोत्साहित करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा मिले. स्वाभाविक फसलों की पैदावार पर विशेष जोर दिया जाए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 03:39 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 26-28 मई को किसान समागम होगा

    मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी हम लगातार बढ़ा रहे हैं. गेहूं के लिए 2425 रुपये तय थी बोनस देकर 2600 रुपये में खरीद की गई है. पिछले साल की तुलना में 62 फीसदी अधिक खरीद की गई है. किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं. कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान समागम नरसिंहपुर में 26-28 मई के दौरान होगा. कृषि पर चर्चा होगी और किसानों को प्राकृतिक खेती और जैविक खेती के बारे में बताया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 02:59 PM (IST)

    भाजपा का मॉडल है कि वे 2-3 अरबपतियों को सारा धन पकड़ा देते हैं - राहुल गांधी

    विजयनगर, कर्नाटक: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा का मॉडल है कि वे 2-3 अरबपतियों को सारा धन पकड़ा देते हैं. ये अरबपति गांव और कस्बों में अपना पैसा खर्च नहीं करते हैं. इससे आपका पैसा चुनिंदा लोगों के हाथों में चला जाता है. इनके (भाजपा) मॉडल में रोजगार खत्म होता है और हमारे मॉडल में रोजगार पैदा होता है. यदि आप बीमार होते हैं तो उनके मॉडल में आपको कर्ज़ में डूबना पड़ता है और हमारे मॉडल में आपकी जेब में इलाज कराने का पैसा होता है." (सोर्स: AICC)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 02:13 PM (IST)

    कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 2 दिनों में घोषित किए जाएंगे: ओडिशा मंत्री

    Odisha Board Results: ओडिशा में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम दो दिनों के भीतर घोषित किए जाएंगे, राज्य के एक मंत्री ने मंगलवार को कहा. उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के प्रयास चल रहे हैं. स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने संवाददाताओं को बताया, "परिणाम एक या दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 02:03 PM (IST)

    मानसून के 4-5 दिन में केरल पहुंचने की संभावना: आईएमडी

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य तिथि 1 जून से काफी पहले है. मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान लगाया था कि मानसून 27 मई तक केरल में दस्तक देगा. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, यदि मानसून केरल में अपेक्षा के अनुरूप पहुंचता है, तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी आगमन होगा, जब मानसून 23 मई को आया था. आईएमडी ने मंगलवार दोपहर को एक अपडेट में कहा, "अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 01:44 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने 2 साल में अपने वादे पूरे किए हैं - राहुल गांधी

    विजयनगर, कर्नाटक: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं. हमने चुनाव के समय आप से 5 गारंटी देने का वादा किया था. भाजपा के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये काम पूरे नहीं करेगी. हमारी पहली गारंटी गृह लक्ष्मी थी जिसमें हमने 2,000 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने की बात कही थी. आज मैं खुशी से कह सकता हूं कि करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में कर्नाटक सरकार यह राशि डालती है. हमारा दूसरा वादा गृह ज्योति था जिसमें करोड़ों परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली देना था. हमने यह वादा भी पूरा किया था. भाजपा चाहती है कि चुने हुए लोगों को भारत का सारा धन मिले."(सोर्स: AICC)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 12:50 PM (IST)

    सीएम योगी ने कासगंज में 724 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की मौजूदगी में देश के लोग कैसे सुरक्षित रह पाते. पाकिस्तान दुनिया से गुहार लगा रहा है कि एक बार उसे छोड़ दो. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना को आधुनिक और मजबूत बनाने का काम हुआ है. लगातार प्रयास किए गए हैं और यही वजह है कि भारतीय सेना किसी भी दुश्मन का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. अगर दुश्मन कुछ करने की हिमाकत करता है तो भारतीय सेना उसके घर में घुसकर उसे मारने और तबाह करने की पूरी क्षमता रखती है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 12:23 PM (IST)

    किसानों की आजीविका के लिए खेती को फायदे का धंधा बनाना है, नहीं तो कौन खेती करना चाहेगा- कृषि मंत्री

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में आयोजित कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और ICAR संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें किसान किसान की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम करना होगा. किसान देश की खाद्य सुरक्षा करने के साथ ही धरती की सुरक्षा भी करता है. किसानों की आजीविका सुनिश्चित करना है. खेती को फायदे का धंधा बनाना है, नहीं तो कौन खेती करना चाहेगा. केमिकल, फर्टिलाइजर का इस्तेमाल मिट्टी के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है. इसलिए हम सबका उद्देश्य है कि देश के अन्न के भंडार भरा बनाए रखने के साथ ही देश को विश्व का फूड बास्केट बनाना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 12:09 PM (IST)

    इंदौर के चिड़ियाघर में किंग कोबरा की ब्रीडिंग विशेष फेसिलिटी बनी

    मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में आयोजित होने वाली मंत्रि-परिषद की बैठक के लिए पधारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंच नर किंग कोबरा की सौगात दी और चिड़ियाघर का भ्रमण किया.  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा. चूंकि इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है, इसलिए चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से नर किंग कोबरा के लिए बनाए गए आवास की मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना की. साथ ही किंग कोबरा की लंबाई और वजन देख कर प्रसन्नता जाहिर की.
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव सांपों के संरक्षण के लिए जोर देते हैं. इसी के तहत किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी जो इको सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    20 May 2025 11:12 AM (IST)

    भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कर्नाटक में कल से हो रही भारी बारिश के बाद बेंगलुरु शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 10:10 AM (IST)

    अप्रैल में भारत से तेल-खली का निर्यात रहा लगभग स्थिर, मांग घटने से गिरा सोयामील का आंकड़ा

    राजस्थान सरकार ने खरीफ सीजन की शुरुआत से पहले किसानों को राहत देने के लिए नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. राज्य के कृषि विभाग ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जो 10 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विभाग के अधिकारी खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वाले दुकानों और गोदामों की जांच करेंगे. अगर किसी जगह गड़बड़ी पाई जाती है, तो बिक्री पर रोक, लाइसेंस रद्द करना और माल जब्त करने जैसी कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 10:10 AM (IST)

    तेज हवाओं से तबाही, दक्षिण कश्मीर में सेब के बाग उजड़े

    दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. कई सालों की मेहनत और लाखों रुपये की लागत से तैयार किए गए सेब के बाग पलक झपकते ही बर्बाद हो गए. किसानों का कहना है कि ये पोल मजबूत और इंपोर्टेड बताकर बेचे गए थे, लेकिन फिर भी वे हवा में टूट गए. किसानों के अनुसार, अगर पोल मजबूत होते तो पेड़ नहीं गिरते. अब हालात ये हैं कि कुछ किसानों को अकेले 10-20 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 09:30 AM (IST)

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार शाम से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन पहाड़ी इलाकों में तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. इस वजह से तापमान में भी गिरावट हो सकती है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर जो पहाड़ी रास्तों पर सफर कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 09:07 AM (IST)

    राजस्थान में नकली खाद के खिलाफ मुहिम शुरू, 10 जुलाई तक चलेगा निरीक्षण अभियान

    राजस्थान सरकार ने खरीफ सीजन की शुरुआत से पहले किसानों को राहत देने के लिए नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. राज्य के कृषि विभाग ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जो 10 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विभाग के अधिकारी खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वाले दुकानों और गोदामों की जांच करेंगे. अगर किसी जगह गड़बड़ी पाई जाती है, तो बिक्री पर रोक, लाइसेंस रद्द करना और माल जब्त करने जैसी कार्रवाई की जाएगी. कृषि आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि यह कदम किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि इनपुट सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 08:50 AM (IST)

    यूपी में 25 मई तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 मई तक के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है और तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल गर्मी का असर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 08:10 AM (IST)

    झारखंड में 23 मई तक आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी

    झारखंड में मौसम विभाग ने आज से 23 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, रांची समेत कई जिलों में आंधी, गरज-चमक, बिजली गिरने और बारिश की संभावना है. येलो अलर्ट जिन जिलों में जारी किया गया है, उनमें देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह, रांची, खूंटी, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    20 May 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में अगले 6 दिन तक बरसेंगे बादल

    दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. मंगलवार के लिए भी विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे इलाके में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, कुछ जगहों पर तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. मौसम में इस बदलाव से तापमान में हल्की गिरावट आने की उम्मीद है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 20 May, 2025 | 07:14 AM