Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ ही नए बर्तन या सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है. लेकिन ये दिन केवल इन चीजों की खरीददारी करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन का अपना एक खास महत्व है. कहते हैं कि इस दिन भक्तों को 13 दीपक जलाने चाहिए. खास बात ये है कि इन सभी 13 दीपकों को जलाने के पीछे भी कुछ न कुछ शुभ संकेत माना जाता है. इस दिन जलाए जाने वाले ये 13 दीपक धन, सुख और समृद्धि लाते हैं और अकाल मृत्यु के भय को भी दूर करते हैं.
13 दीपकों का महत्व
1- पहला दीपक (यमराज के लिए)
धनतेरस पर पहला दीपक यमराज के नाम का जलाया जाता है. इस दीपक को घर के बाहर कूड़ेदान या नाली के पास दक्षिण दिशा की ओर जलाया जाता है. इस दीपक को यम दीपक कहते हैं और अकाल मृत्यु से सुरक्षा करता है.
2- गाय के घी का दूसरा दीपक
मान्यताओं के अनुसार ये दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाया जाता है. कहते हैं इस दीपक को जलाने से घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
3- देवी लक्ष्मी के लिए जलाएं तीसरा दीपक
पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन तीसरा दीपक मां लक्ष्मी के नाम का जलाया जाता है जिसे पूजा घर में रखते हैं. कहते हैं ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
4- तुलसी के पौधे के पास दीपक
कहते हैं कि धनतेरस पर चौथा दीपक तुलसी के पौधे के पास जलाना चाहिए. इस तरह दीपक जलाना स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.
5- पांचवां दीपक छत पर जलाएं
पांचवा दीपक घर की छत पर जलाएं. कहते हैं धनतेरस के दिन छत पर पांचवां दीपक जलाने से परिवार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद मिलता है.
6- पानी की टंकी के पास रखें दिया
मान्यता के अनुसार छठां दीपक जलाकर घर में बनी पानी की टंकी के पास रखना चाहिए, ताकि घर में धन का प्रवाह बना रहे.
7- प्रकृति के लिए जलाएं सातवां दीपक
धनतेरस के दिन सातवाां दीपक घर में बने बगीचे या घर के पास किसी पेड़ के नीचे जलाएं. कहते हैं 13 दीपकों में से सातवां दीपक प्रकृति के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए जलाया जाता है.
8- पीपल के नीचे रखें आठवां दीपक
कहते हैं घर में हमेशा धन और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए धनतेरस के पावन दिन पर घर के पास पीपल के पेड़ के नीचे आठवां दीपक जलाना चाहिए.
9- मुख्य द्वार पर नौवां दीपक
इस दीपक को घर के मुख्य दरवाजे पर जलाकर रखा जाता है ताकि घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे.
10- मंदिर में जलाएं 10वां दीपक
पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहते हैं धनतेरस के दिन घर में बने मंदिर में एक दीपक जरूर जलाएं क्योंकि ये शुभ माना जाता है.
11- भंडार घर में जलाएं दीपक
घर के अनाज भंडार या स्टोररूम में अन्न और धन में हमेशा बढ़ोतरी होती रहे, इसके लिए जरूरी है कि धनतेरस के एक दीपक भंडार घर में जलाकर रखें.
12- रसोई घर में जलाएं बारहवां दीपक
रसोई में एक दीपक जलाने से घर में भोजन की कमी नहीं होती और बरकत बनी रहती है. इसलिए भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे धनतेरस पर एक दीपक रसोई घर में जलाएं.
13- तिजोरी के पास तेरहवां दीपक
कहते हैं कि धनतेरस पर तेहरवां और आखरी दीपक तिजोरी या उस स्थान पर रखें जहाँ धन रखा जाता है, ताकि धन में हमेशा बढ़ोतरी होती रहे.
दीपक जलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
धनतेरस के दिन सभी 13 दीपकों को घर के अलग-अलग हिस्सों में जलाना चाहिए. एक बार दीपक जला दें तो रात भर उन्हें जलने देना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन पहला दीपक, जिसे यम दीपदान कहते हैं, सबसे पहले उसे जलाना ही चाहिए.