बरसात का मौसम जहां खेतों और बागों के लिए जीवनदायिनी बारिश लेकर आता है, वहीं इसी मौसम में कीट और कीड़ों का हमला भी सबसे ज्यादा होता है. खासकर फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को अकसर भारी नुकसान उठाना पड़ता है. कीड़े फलों के अंदर घुस जाते हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता खराब हो जाती है और बाजार में दाम भी नहीं मिलते. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा आसान और सस्ता उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी फसल को कीड़ों से बचाएगा और आपकी कमाई को भी सुरक्षित करेगा.
कीड़े लगने से होता है भारी नुकसान
फल और सब्जियों की खेती में मुनाफा तो ज्यादा होता है, लेकिन अगर कीड़े लग जाएं तो पूरी मेहनत बेकार हो जाती है. खासकर फ्रूट फ्लाई जैसे कीट, जो फल और सब्जियों को अंदर से सड़ा देते हैं. किसान चाहे कितनी भी मेहनत करें, लेकिन कीड़ों के कारण उपज खराब हो जाती है. कई बार बाजार तक माल पहुंचने से पहले ही खराब हो जाता है.
किसानों का सस्ता हथियार
फ्रूट फ्लाई ट्रैप एक ऐसा उपाय है जो कीड़ों को खत्म कर देता है. ये बाजार में आसानी से 70 से 80 रुपये में मिल जाता है. लेकिन अगर किसान चाहें तो सिर्फ 25 से 30 रुपये खर्च करके भी इसे बना सकते हैं.
कैसे काम करता है?
ट्रैप में लियोर नामक घोल डाला जाता है. कीट उसकी गंध से आकर्षित होकर ट्रैप में घुस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते. धीरे-धीरे उनकी संख्या खत्म हो जाती है. एक हेक्टेयर खेत में लगभग 6 ट्रैप लगाने से अच्छा असर दिखाई देता है.
घर पर भी बना सकते हैं ट्रैप
अगर किसान खर्च और भी बचाना चाहते हैं तो कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में छेद कर उसमें लियोर भरकर खेतों में टांग सकते हैं. यह तरीका न केवल सस्ता है, बल्कि बहुत प्रभावी भी है. वहीं, तैयार डिब्बा सहित ट्रैप भी बाजार में 80 से 100 रुपये तक आसानी से मिल जाता है, जिसे सीधे खरीदकर खेतों में लगाया जा सकता है और फसल को बचाया जा सकता है.
कहां मिलेगा?
आज के समय में फ्रूट फ्लाई ट्रैप खरीदना बिल्कुल आसान है. किसान इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. बस “Fruit Fly Trap” सर्च करें और घर बैठे मंगवाएं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. इसके अलावा ये घर के आस पास की नर्सरी में भी मिल जाएगा.