अब लाइव

22 मई को देश के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने का IMD अलर्ट

Agriculture News Today Live Updates 21st May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 21 May, 2025 | 04:52 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 04:52 PM (IST)

    22 मई को देश के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने का IMD अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज 21 मई और 22 मई को पूरे भारत में गर्मी की लहर की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 04:39 PM (IST)

    तेज बारिश को लेकर उत्तर कन्नड़ में रेड अलर्ट, केरल में 2-3 दिन में हिट करेगा मॉनसून

    बेंगलुरु (कर्नाटक): बेंगलुरु IMD वैज्ञानिक लता श्रीधर ने बताया, "बेंगलुरु में अगले 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर कन्नड़ जिले में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. केरल में अगले 2-3 दिन में मानसून की शुरुआत हो जाएगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 03:53 PM (IST)

    10 हजार की रिश्वत लेते कृषि विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर पकड़ा गया

    मध्य प्रदेश में अशोकनगर–ग्वालियर लोकयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही 10 हजार की रिश्वत लेते कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ा,
    –खुले बाजार में गांधी पार्क पर बीच सड़क पर रंगे हाथों शैलेंद्र सिंह को पकड़ा,
    –कृषि यंत्रों की 750000 की सब्सिडी डालने के लिए किसान से मांगी थी 15 हजार की रिश्वत,
    –ईसगढ़ निवासी किसान हेमंत कुमार आर्य की शिकायत पर की कार्यवाही,
    –5 हजार की रिश्वत पहले ले चुके थे आज बीच सड़क पर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,
    –शैलेंद्र सिंह यादव कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 03:25 PM (IST)

    फसलों का सही दाम दिलाने और निगरानी के लिए 6 मंत्रियों की कमेटी बनी

    आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने कृषि उपज की निगरानी, ​​किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखने के लिए छह मंत्रियों की एक उप समिति का गठन किया. एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कृषि, किसानों के मुद्दों और विपणन रणनीतियों पर लगभग 45 मिनट तक विचार-विमर्श किया. सूत्र ने पीटीआई को बताया, "मंत्रिमंडलीय उप-समिति किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की निरंतर निगरानी करेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 02:08 PM (IST)

    50 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर और जीडीपी में 18 फीसदी कृषि का योगदान- शिवराज सिंह चौहान

    पूसा परिसर दिल्ली में मीडिया से चर्चा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और आजीविका का भी सबसे बड़ा साधन है. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 50 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है और जीडीपी में 18 प्रतिशत कृषि क्षेत्र का योगदान है. आने वाले समय में भी खेती अर्थव्यवस्था के केंद्र में रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है विकसित भारत का निर्माण और विकसित भारत के लिए विकसित खेती और समृद्ध किसान हमारा मूलमंत्र है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 01:51 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने को मंजूरी दी, अब दोगुनी मिलेगी राशि

    ओडिशा सरकार ने इस वर्ष जून से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लाभार्थियों और 80 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को 3,500 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है. सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (एसएसईपीडी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने अपनी सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत बढ़ी हुई पेंशन को मंजूरी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) और मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीएस) के सभी लाभार्थियों को अब 3,500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, जबकि पहले यह राशि 1,500 रुपये मासिक थी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 01:17 PM (IST)

    पाकिस्तानी बमबारी में शहीद होने वाले नागरिकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देगी सरकार

    पुंछ: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनको अधिकतम आर्थिक सहायता दे दी गई है. घायलों को भी सहायता राशि प्रदान कर दी गई है. हमने एक बड़ा फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर के जो नागरिक पाकिस्तान की बमबारी में शहीद हुए हैं, उनके एक परिजन को अविलंब एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. पहलगाम आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों को ऐसा सबक मिलेगा, जो वो सपने में भी नहीं सोच सकेंगे. आज पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है, जिन्होंने बड़े सटीक ढंग से आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया. तीन दिन के भीतर ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. भारत कभी भी युद्ध का समर्थक नहीं रहा है. हमने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है. अगर अबकी बार पाकिस्तान ने आतंकी हमला किया तो मुझे लगता है कि सबक इससे भी ज्यादा कड़ा होगा." (एएनआई)

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 11:55 AM (IST)

    10 साल से कॉफी उत्पादन स्थिर, लेकिन एक्सपोर्ट में आया जबरदस्त उछाल

    पिछले 10 सालों में भारत में कॉफी का उत्पादन लगभग एक जैसा ही बना हुआ है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि कॉफी के निर्यात से होने वाली कमाई दोगुनी हो गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कॉफी की मांग बढ़ी है और इसके गुणवत्ता मानकों को लेकर सराहना भी मिली है. साथ ही, रुपये की विनिमय दर, बेहतर प्रोसेसिंग तकनीक और स्पेशलिटी कॉफी की लोकप्रियता ने भी निर्यात मूल्य को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 10:50 AM (IST)

    मखाना को मिले एमएसपी! बिहार के कृषि मंत्री की केंद्र से खास अपील

    बिहार के कृषि मंत्री ने आज मखाना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने मखाना को "मां का खाना" बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ सेहतमंद है, बल्कि किसानों की आमदनी बढ़ाने का मजबूत जरिया भी है. मंत्री ने जानकारी दी कि भारत में मखाने का 85% और दुनिया का 60% उत्पादन अकेले बिहार से होता है.

    इस मौके पर उन्होंने मखाना को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से की. इसके साथ ही मंत्री ने मखाना-सिंघाड़ा, मखाना-पान और मखाना-मछली जैसे चक्रीय खेती मॉडल को अपनाने पर ज़ोर दिया, जिससे किसानों को अधिक लाभ हो और जल संसाधनों का भी सही उपयोग हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 10:11 AM (IST)

    यूपी में 1 जुलाई से शुरू होगा पौधरोपण महाभियान, लखनऊ लगाएगा सबसे ज्यादा पौधे

    उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई 2025 से विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. सभी सरकारी विभागों को उनके हिस्से का लक्ष्य दे दिया गया है और तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.

    पौधों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रदेश की 1901 नर्सरियों में कुल 52.33 करोड़ पौधे तैयार कर दिए गए हैं. इस बार सबसे ज्यादा पौधरोपण लखनऊ जिले में किया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 10:02 AM (IST)

    औद्योगिक क्षेत्रों में 249 करोड़ की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाने की मंजूरी

    मध्य प्रदेश कैबिनेट ने प्रदेश में महिला श्रम शक्ति भागीदारी दर को बढ़ाने , बेहतर वातावरण प्रदान करने और महिलाओं के कामकाजी जीवन को आसान बनाने के लिए प्रदेश के 04 औद्योगिक क्षेत्र में 249 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण की स्वीकृति दी है. विक्रम उद्योगपुरी जिला उज्जैन, पीथमपुर सेक्टर-1 एवं 2 जिला धार, मालनपुर घिरौंगी (भिंड) एवं मंडीदीप (रायसेन) में कामकाजी महिला छात्रावासों अन्तर्गत कुल 26 हॉस्टलों और भवनों का निर्माण किया जायेगा.

    प्रत्येक में 222 बेड की क्षमता होगी. इस प्रकार कुल 5 हजार 572 बेड क्षमता के हॉस्टलों का निर्माण भारत सरकार के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग अन्तर्गत एमपीआईडीसी लि. द्वारा किया जायेगा. भारत सरकार द्वारा "स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेटस फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25" स्कीम में वर्किंग वीमेन हॉस्टल के निर्माण किया जाना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 09:57 AM (IST)

    किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने के पक्ष में उपराष्ट्रपित जगदीप धनखड़

    उपराष्ट्रपित जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से ‘इष्टतम परिणाम’ प्राप्त नहीं होते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के साथ बैठक में ये टिप्पणियां कीं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    21 May 2025 09:56 AM (IST)

    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के नाम पर भाजपा नेता दिलीप घोष की टिप्पणी

    उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ भारत के पक्ष को रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के नाम पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "TMC इसका बहिष्कार करने जा रही थी लेकिन देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जो जनमत बना है, ऐसे में TMC ने सोचा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो फिर उनके लिए राजनीति करना मुश्किल होगा. यह अच्छी बात है. जब देश एकसाथ लड़ने के लिए तैयार है तो उस समय सबको साथ रहना चाहिए."

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 21 May, 2025 | 09:55 AM