फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता बनाए रखें – सीएम योगी

Agriculture News Today Live Updates 28th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 28 Apr, 2025 | 10:46 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 07:58 PM (IST)

    फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता बनाए रखें - सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 07:31 PM (IST)

    भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को 29 अप्रैल को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. YUGM अपनी तरह का पहला रणनीतिक सम्मेलन है जिसमें सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के नेता शामिल होंगे. यह वाधवानी फाउंडेशन और सरकारी संस्थानों के संयुक्त निवेश के साथ लगभग 1,400 करोड़ रुपये की सहयोगी परियोजनाओं द्वारा संचालित भारत की नवाचार यात्रा में योगदान देगा. प्रधानमंत्री कार्यालय

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 06:13 PM (IST)

    आंधी और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दी पपीता और आम की खेती, किसानों को भारी नुकसान

    कर्नाटक के कोप्पल में आज 28 अप्रैल को भारी ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को पहुंचा है. जबकि, पपीते की खेती नष्ट हो गई है. कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. घरों को भी क्षति पहुंची है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 05:36 PM (IST)

    किसान को विज्ञान से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे कृषि विज्ञान केंद्र - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि और अनुसंधान से संबंधित विषयों पर सार्थक संवाद किया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्रों की उपलब्धियों और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. किसान को विज्ञान से जोड़ने, नवाचारों को लैब से लैंड तक पहुंचाने और अनुसंधान के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने की दिशा में KVKs के हमारे वैज्ञानिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 03:51 PM (IST)

    केंद्र के सिंधु जल संधि रद्द करने के फैसले को नरेश टिकैत ने बताया गलत

    सिंधु जल संधि पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, "यह गलत फैसला है. संधि जारी रहनी चाहिए थी. हम इसके खिलाफ हैं. हम किसान हैं और हर किसान को पानी की जरूरत है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 02:44 PM (IST)

    खराब हवा को साफ करने वाले पौधों का प्लांटेशन शुरू, प्रदूषण खत्म करने में होगी आसानी 

    जम्मू कश्मीर : सरकार ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कश्मीर के शहरी पार्कों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान शुरू किया. श्रीनगर फ्लोरीकल्चर डायरेक्टर शकील-उल-रहमान राथर ने कहा कि बगीचे शहर के फेफड़ों की तरह काम करते हैं. प्रदूषण और पर्यावरण संबंधी मुद्दों के कारण यहां के पौधे बूढ़े हो गए हैं, इसलिए हमने कश्मीर, खासकर श्रीनगर में सौंदर्यीकरण के लिए कम से कम 15,000 बारहमासी पेड़ (perennial trees) लगाने और प्रदूषण कम करने की पहल शुरू की है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 02:02 PM (IST)

    आयुष्मान वय वंदन योजना के लिए दिल्ली के बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन होंगे, सीएम बोलीं- सरकार कराएगी पूरा इलाज

    दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदना योजना पर कहा कि आज हम दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए खुश हैं, जिन्हें उनका हक मिला है. इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. अब उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उनका पूरा इलाज सरकार कराएगी. दिल्ली के बुजुर्ग खुश हैं इसलिए हम खुश हैं. दिल्ली सरकार सभी बुजुर्गों तक पहुंचकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जुड़ें." दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान वय वंदना योजना पर कहा, "आप यहां बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखिए. ये हमारे माता-पिता समान है. मैं अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने ऐसे शुभ कार्य के लिए मुझे मौका दिया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे बुजुर्गों को पूरी सुविधा मिलेगी. उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी. दिल्ली सरकार इसके लिए वचनबद्ध है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 01:20 PM (IST)

    कच्चे घर वालों को मिलेगा पक्का मकान, पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू

    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक पात्र को पक्का आवास देना का हमारा लक्ष्य है. PMAY-G के तहत हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा. PMAY-G के तहत आवास के लिए फिर से सर्वे प्रारंभ किया गया है. जिनके कच्चे मकान हैं, उनका सर्वे कर उन्हें भी पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा. रायसेन जिले के सुल्तानपुर में PMAY-G के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 12:18 PM (IST)

    तमिलनाडु सीएम आवास में बम की धमकी, बम निरोधक दस्ता पहुंचा

    तिरुवनंतपुरम, केरल| मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस में बम की धमकी मिली है. बम निरोधक दस्ते द्वारा सर्च जारी है: CMO

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    28 Apr 2025 11:41 AM (IST)

    नकली खाद बेचने वाली कंपनी पर कार्रवाई करे सरकार, सीएम नायब सैनी को लिखी चिट्ठी

    सिरसा : बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस बीकेई टीम द्वारा बरनाला रोड रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर किसानों मांगों पर चर्चा की व मांग पत्र सौंपा. हरियाणा सरकार द्वारा सीड्स एंड इंसेक्टिसाइड एक्ट में होने जा रहे संशोधन के लिए सीएम सैनी का आभार जताया और इस एक्ट को मजबूती से लागू करने की मांग रखी, ताकि किसानों को नकली व निम्न क्वालिटी के बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों से निजात मिल सके और गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. औलख ने नकली व निम्न क्वालिटी के उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि कई साल पहले एचएलआरडीसी के एमडी जगदीप बराड़ द्वारा बायोफर्टिलाइजर वाली कंपनी एमडी बायो कॉल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते हुए किसानों को नकली बायो खाद की सप्लाई दी थी, जिसकी लंबे समय तक जांच होने के बाद जगदीप बराड़ को सलाखों के पीछे भेजा गया. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि नकली माल सप्लाई करने वाली कंपनी एमडी बायो कॉल से हरियाणा सरकार रिकवरी करें व उसके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाए, जिन्होंने किसानों को बर्बाद किया है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 10:51 AM (IST)

    कश्मीर के आर्गेनिक अखरोट की मांग में बड़ी गिरावट

    कश्मीर का आर्गेनिक अखरोट, जो कभी विदेशों तक में अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध था, अब तेजी से गिरावट का सामना कर रहा है. पिछले चार सालों में आर्गेनिक अखरोट की मांग 85% घटकर सिर्फ 30% रह गई है. 2020 में जहां कश्मीर से 1.70 लाख मीट्रिक टन अखरोट की बिक्री होती थी, वहीं 2024 में यह घटकर मात्र 30 हजार मीट्रिक टन रह गई है. इस गिरावट का मुख्य कारण प्रॉसेसिंग यूनिट की कमी, चीनी अखरोट की सस्ती कीमत और मार्केटिंग की कमजोर रणनीतियां हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 10:25 AM (IST)

    किसान और सरकार के बीच 4 मई को होगी अहम बैठक, तनाव बना हुआ

    किसान और सरकार के बीच अगली बैठक 4 मई को होने वाली है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा का मानना है कि खेती से जुड़ी समस्याओं का हल सिर्फ बातचीत से ही निकाला जा सकता है. किसान संगठन हमेशा वार्ता के लिए तैयार रहते हैं. हालांकि, 19 मार्च 2025 को चंडीगढ़ में हुई पिछली बैठक के बाद पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को धोखे से गिरफ्तार कर लिया और शंभू और दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलनों को हिंसक तरीके से दबा दिया. इससे पंजाब सरकार ने किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाई, जिससे देश भर के किसान नाराज हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 09:47 AM (IST)

    सरकारी गेहूं खरीद में जोरदार उछाल, पंजाब-मध्य प्रदेश में बंपर रिकॉर्ड

    भारत में गेहूं खरीद सीजन में सरकार द्वारा निर्धारित 31 मिलियन टन के लक्ष्य की ओर रफ्तार तेज हो गई है. इस साल अब तक 22.36 मिलियन टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 34% अधिक है. पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में रिकॉर्ड खरीद हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश इस बार काफी पीछे रह गया है. सरकारी खाद्य एजेंसियों के अनुसार, इस सीजन के अंत तक यह लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है.

    पंजाब ने अब तक 8.38 मिलियन टन गेहूं खरीदी है, जबकि मध्य प्रदेश ने अपने लक्ष्य को 6 मिलियन टन से बढ़ाकर 7 मिलियन टन कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में सरकारी खरीद बहुत धीमी रही है, जहां केवल 0.64 मिलियन टन गेहूं ही खरीदी गई है, जबकि राज्य का लक्ष्य 3 मिलियन टन था.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 09:15 AM (IST)

    सरहद पर बढ़ा तनाव: बॉर्डर गांवों को खाली करने का आदेश, किसानों की फसल कटवाने में जुटी BSF

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव चरम पर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि पंजाब के कई सीमावर्ती गांवों में खाली कराने के ऐलान कर दिए गए हैं. राजाताल, नौशिहरा ढल्ला, महावा और चहल जैसे गांवों में BSF ने किसानों को दो दिन के भीतर खेत खाली करने का निर्देश दिया है. इस बीच, बीएसएफ के जवानों ने खुद मोर्चा संभालते हुए कई किसानों की गेहूं की फसल कटवाई, जिनमें से कुछ खेत सीमा की कंटीली तारों के पार भी थे. ग्रामीणों ने तेजी से फसल समेटनी शुरू कर दी है ताकि अचानक आने वाले गांव खाली करने के आदेश का असर उनकी मेहनत पर न पड़े. फिलहाल सरहदी इलाकों में तनाव के साथ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 08:48 AM (IST)

    हिमाचल सरकार का यू-टर्न-अब पंचायत प्रधान ही करेंगे निर्माण सामग्री की खरीद, BDO कमेटी की भूमिका खत्म

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायतों में निर्माण सामग्री की खरीद से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. अब यह खरीद खंड विकास अधिकारी (BDO) की कमेटी नहीं करेगी, बल्कि पंचायत प्रधानों को ही पहले की तरह टेंडर जारी करने का अधिकार दिया गया है. सरकार ने 5 अप्रैल को एक आदेश जारी कर यह जिम्मेदारी BDO स्तर पर सौंप दी थी, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 22 अप्रैल को पुराने सिस्टम को बहाल करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भेजते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब पंचायत स्तर पर ही निर्माण सामग्री के टेंडर होंगे. सरकार का कहना है कि यह फैसला पारदर्शिता बनाए रखने और पंचायतों को अधिक स्वायत्तता देने के मकसद से लिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तेज आंधी का खतरा, अगले 5 दिन रहें सतर्क

    पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से सक्रिय बना रहेगा. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. असम और मेघालय में 28 और 29 अप्रैल को तेज आंधी का असर देखने को मिल सकता है, जहां हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. अरुणाचल प्रदेश और बाकी पूर्वोत्तर राज्यों में 28 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Apr 2025 07:44 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज भी गर्मी बरकरार, हल्के बादल और तेज हवाएं बनी रहेंगी

    राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 28 और 29 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 28 अप्रैल को दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और रात का 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, 29 अप्रैल को तापमान थोड़ा कम होकर 38 से 40 डिग्री तक रह सकता है. हवा की रफ्तार दिन में 10 से 20 किमी प्रति घंटा तक रहेगी, जो कुछ वक्त में 30 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती है. सुबह के वक्त हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व रहेगी, जो दिन चढ़ने के साथ बदलती रहेगी.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 28 Apr, 2025 | 07:27 AM