Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
हम ड्रोन के जरिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त कर रहे हैं – पीएम मोदी
Agriculture News Today Live Updates 2nd June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डिब्रूगढ़ में बुरहिडीहिंग नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़, फसलें डूबीं
असम के डिब्रूगढ़ में बुरहिडीहिंग नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. एक स्थानीय ने बताया, "कई गांवों में पानी भर गया है. फसलें नष्ट हो गई हैं. बहुत नुकसान हुआ है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हम ड्रोन के जरिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त कर रहे हैं - पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ(IATA) की 81वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस समिट में हम जो चर्चा कर रहे हैं इससे वैश्विक विमानन क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी. भारत के पास मार्केट है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए हमारे पास डेमोग्राफी और टैलेंट है. हमारे युवा नए दौर के इनोवेटर्स हैं. हमारे यहां इंडस्ट्री के लिए खुला और सहायक नीति पारिस्थितिकी तंत्र है. इन तीनों के दम पर हमें भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र को नई ऊंचाई तक लेकर जाना है. "
पीएम ने कहा, "मेरा आग्रह है कि मेक इन इंडिया के साथ सभी एविएशन कंपनियां डिजाइन इन इंडिया भी करें. आज भारत में 15% से अधिक पायलट महिलाएं हैं. ये दुनिया की औसत से तीन गुणा ज्यादा है. भारत ड्रोन के जरिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त कर रहे हैं. इससे खेती में, डिलीवरी में, सर्विसेज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेरठ में किसान के घर से सैकड़ों सांप निकले, ग्रामीणों ने 50 को मार डाला
उत्तर प्रदेश में मेरठ के सिमौली गांव में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जहां एक किसान के घर के आंगन से 100 से अधिक जीवित सांप निकले, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और भय फैल गया. ग्रामीणों ने किसान और उसके परिवार के साथ मिलकर 50 से अधिक सांपों को मार डाला और उन्हें एक गड्ढे में दफना दिया.
वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई थी. DFO ने बताया, "मेरठ जनपद के समौली गांव में ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है कि एक घर के आस-पास काफी संख्या में सांप पाए गए हैं. घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. कुछ गैरकानूनी पाया जाने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अयोध्या में राम मंदिर के शीर्ष पर सोने की परत वाला 'शिखर' स्थापित किया गया
अयोध्या के राम मंदिर में 3 जून को आयोजित होने वाले राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिर के शीर्ष पर सोने की परत वाला 'शिखर' स्थापित किया गया.
#WATCH अयोध्या के राम मंदिर में 3 जून को आयोजित होने वाले राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिर के शीर्ष पर सोने की परत वाला 'शिखर' स्थापित किया गया। pic.twitter.com/5LeERJ9lJm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
असम में बाढ़ से 300 गावों के 40 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट पर
असम: श्रीभूमि जिला आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा, "हमारे सभी पांच सर्किलों में लगभग 300 राजस्व गांव प्रभावित हैं और लगभग 30 से 40 हजार लोग प्रभावित हैं. राहत कार्य तेजी से चल रहा है. लोगों को राहत सामग्री, चावल, दाल, पशुओं के लिए चारा, गर्म भोजन दिया जा रहा है. बच्चों के लिए शिशु आहार, चिकित्सा शिविर आदि की व्यवस्था की गई है. 2 दिन पहले दो लोगों की मौत हुई थी, एक डूबने से और एक बिजली गिरने से. 24 घंटे में बारिश थोड़ी कम हुई है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नंदनकानन चिड़ियाघर में सफेद बाघ के बच्चे की मौत
भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में सात महीने के सफ़ेद बाघ के बच्चे की मौत हो गई, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पिछले साल 2 नवंबर को मेलानिस्टिक बाघ कृष्णा और सफ़ेद बाघिन रूपा के बच्चे में मार्च में लंगड़ापन के लक्षण दिखे थे और उसे नियमित पशु चिकित्सा देखभाल, डायग्नोस्टिक इमेजिंग, दवा और पोषण संबंधी पूरक आहार दिया जा रहा था, एक चिड़ियाघर अधिकारी ने बताया.
वन्यजीव स्वास्थ्य केंद्र (CWH) के विशेषज्ञों ने भी बाघ के बच्चे की जांच की है और रक्त परीक्षण में कोई बड़ी असामान्यता नहीं पाई गई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती रिकवरी के बावजूद, बच्चे में कुछ हद तक लंगड़ापन दिखा. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोविड से बचाव के लिए लोगों को सलाह, जरूरत हो तो मास्क लगाएं
ओडिशा के भुवनेश्वर में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने कहा, "हमारे राज्य में कोविड के मामले अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम हैं. इसमें चिंता या घबराहट की कोई बात नहीं है. कल तक यहां कोविड मामलों की संख्या 12 थी. लोगों को सलाह है कि सावधानी बरतें, जब आवश्यक हो तो मास्क का उपयोग करें."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोविड को लेकर RML में आइसोलेशन सेंटर बना, जरूरत पर बेड बढ़ाए जाएंगे
कोविड की तैयारियों पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) कोविड नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कहा, "जैसे ही हमने इस उछाल को देखा हमने नौ बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया, इसमें वेंटिलेटर और कोविड रोगी के लिए आवश्यक सभी दवाएं हैं.नौ बेड भरे नहीं हैं, लेकिन अगर रोगियों की संख्या बढ़ती है, तो हमारे पास एक स्केलेबल योजना है जिसके तहत हम क्रमिक रूप से नए वार्ड और आईसीयू खोलेंगे." (एएनआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में अगले 2-3 घंटे में बारिश और तेज हवाएं चलने का IMD अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले 2-3 घंटों के दौरान बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ वर्षा और तेज़ हवा जारी रहने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केरल में मानसून की बारिश से बिजली के 23 हजार लो टेंशन पोल क्षतिग्रस्त
पिछले सप्ताह केरल में हुई भारी मानसूनी बारिश और तेज हवाओं ने राज्य के बिजली के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) ने बताया कि 3,153 हाईटेंशन पोल और 23,339 लो टेंशन पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं, साथ ही 2,826 हाईटेंशन लाइनें और 61,637 लो टेंशन लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस नुकसान के कारण 81.99 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवा मधुमक्खी पालन से बदल रहे हैं अपना जीवन
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के ऊना में रहने वाले युवा अनुभव सूद ने मात्र 1 लाख रुपये से मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया था और अब वे अच्छा व्यापार कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी अब सालाना कमाई 30 लाख रुपये पहुंच गई है.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनकी कहानी हिमाचल प्रदेश के कई बेरोजगार युवाओं की कहानी से मिलती-जुलती है, जो मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को अपना रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. यह योजना बेरोजगारों और खेती तथा फलों की खेती में लगे लोगों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हुई है, क्योंकि यह परागण में सहायता करने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी पैदा करती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मणिपुर में बाढ़ से 20 हजार लोग प्रभावित, 3 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मणिपुर में नदियों के उफान पर होने और तटबंधों के टूटने के कारण आई बाढ़ से 19,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से 3,365 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 19,811 लोग प्रभावित हुए हैं. अपने घरों और इलाकों से निकाले गए लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए 31 राहत शिविर खोले गए हैं, जिनमें से अधिकतर इंफाल पूर्वी जिले में हैं. (PTI)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान सरकार 5 जून को जल संरक्षण अभियान शुरू करेगी
भाजपा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार 5 जून से एक पखवाड़े तक जल जागरूकता अभियान चलाएगी, इसकी घोषणा रविवार को की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और राजस्थान जैसे राज्य में जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया, जिसके पश्चिम में रेगिस्तान का विशाल विस्तार है. 20 जून को समाप्त होने वाले इस अभियान के तहत अधिकारी जल भंडारण संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की सफाई और पारंपरिक जलाशयों के पुनरुद्धार का काम करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
मुंबई में 200 कंटेनर तुअर दाल जब्त, दुबई से आई थी अवैध खेप
नवी मुंबई में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आयात की गई 200 कंटेनर तुअर दाल जब्त कर ली है. यह तुअर दाल सीधे बाजार में बेचने की कोशिश की जा रही थी, जिसे रोक दिया गया. जांच के दौरान उरण के वहल जंक्शन पर एक कंटेनर ट्रेलर की जांच हुई, जहां तुअर दाल की खेप मिली. दस्तावेजों से पता चला कि यह कंटेनर दुबई की कंपनी एग्लो कमोडिटीज एफजेडई की ओर से भेजी गई थी और मुंबई की कंपनी नम्हा इंपोर्ट्स ने इसे आयात किया था. इस मामले में एपीएमसी ने इंपोर्टर पर 1.11 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया है. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो अवैध तुअर दाल की खेप पर हुई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार दौरे पर आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार के मोतिहारी जिले के दौरे पर हैं, जहां वे "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के तहत किसानों से मुलाकात करेंगे. सुबह 10 बजे, वे कृषि विज्ञान केंद्र, मोतिहारी में वैज्ञानिकों और किसानों को संबोधित करेंगे और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
इस एक दिवसीय दौरे में कृषि मंत्री बिहार के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. दोपहर करीब 2:45 बजे पटना से भोपाल के लिए रवाना होंगे, और शाम 5 बजे भोपाल में एक सामूहिक विवाह और सम्मान समारोह में भी भाग लेंगे.
-
Posted By: Kisan India
गोरखपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गी मंडियां 21 दिन के लिए बंद
गोरखपुर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. जिले के पांच इलाकों में मुर्गियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी मुर्गी मंडियों को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया है और संक्रमित इलाकों में मुर्गियों को नष्ट (कुलिंग) करने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी यूपी के लिए तेज़ बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नोएडा, गाजियाबाद जैसे इलाकों में रविवार को तेज बारिश के साथ हवाएं चलीं, और आज भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है.
आज पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. हल्की फुहारें कुछ इलाकों में हो सकती हैं, लेकिन किसी बड़े खतरे की चेतावनी नहीं दी गई है. यह बारिश 5 जून तक जारी रह सकती है, जबकि 6 जून से मौसम फिर सूखा रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
असम से सिक्किम तक डूबे गांव, अब तक 30 की मौत
पूर्वोत्तर भारत में लगातार हो रही तेज बारिश ने तबाही मचा दी है. असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम जैसे राज्यों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. असम के लखीमपुर, नगांव और धेमाजी जिलों में सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. बीते 48 घंटों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, असम के 12 जिलों में 175 से ज्यादा गांवों पर पानी का कब्जा हो गया है. राहत और बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात को देखते हुए कई जगह स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
अगले दो दिन दिल्ली में रह सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 4 जून तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी आ सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट तो आएगी, लेकिन उमस बनी रह सकती है. इन दिनों अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 5 और 6 जून को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन हल्के बादलों के बीच चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. तापमान 37 से 39 डिग्री तक जा सकता है और रात में भी गर्मी का असर बना रहेगा.