Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाए

Agriculture News Today Live Updates 3rd June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
भाजपा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किए गए विकास और गरीब कल्याण को हर गांव और बूथ तक ले जाएंगे. मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि यह साल आपातकाल का 50वां साल है. वह काला अध्याय, काला दिन, कांग्रेस और इंदिरा गांधी द्वारा देश में लोकतंत्र की हत्या थी. क्या राहुल गांधी जवाब देंगे कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या क्यों की थी?"
#WATCH | भोपाल: भाजपा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किए गए विकास और गरीब कल्याण को हर गांव और बूथ तक ले जाएंगे।… pic.twitter.com/DbKLNju2PU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुझे मेरे नेता पर गर्व है
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जातिगत जनगणना के नायक का जिस प्रकार से भोपाल की सड़कों पर मध्य प्रदेश के नागरिकों ने स्वागत किया वो अभूतपूर्व था. मुझे मेरे नेता पर गर्व है. वे नरेंद्र मोदी को झुकाकर माने कि जातिगत जनगणना होगी... 500 फीसदी हम सत्ता में भी पहुंचेंगे और सेवा भी करेंगे."
#WATCH भोपाल: राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जातिगत जनगणना के नायक का जिस प्रकार से भोपाल की सड़कों पर मध्य प्रदेश के नागरिकों ने स्वागत किया वो अभूतपूर्व था। मुझे मेरे नेता पर गर्व है। वे नरेंद्र मोदी को झुकाकर माने कि जातिगत… pic.twitter.com/25hmXkX1gh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाए
पंजाब के बठिंडा जिले के घासोखाना गांव में गांव के अंदर से गन्दे पानी की पाइपलाइन दबाने का किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसान नेता काका सिंह कोटड़ा समेत सैंकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर पिछले 10 दिनों से जेल में बंद किया हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के आह्वान पर आज यानि 3 जून को पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की तानाशाही के खिलाफ देशभर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के पुतले दहन किये गए. किसानों ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता के नशे में चूर हो कर किसानों पर अत्याचार कर रही है जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित तौर पर आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा. किसान नेताओं ने कहा कि हालिया समय में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने केंद्र सरकार से मांग करी है कि किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे रद्द किए जाएं अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) को भविष्य में बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला जारी, IMD का येलो अलर्ट
झारखंड में प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला जारी है. कई इलाकों में आंधी और वज्रपात को लेकर कल तक के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट किया जारी. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसूनी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऑपरेशन जल राहत दो के तहत राहत और बचाव कार्य जारी है. सिक्किम के लाचुंग में फंसे झारखंड के यात्रियों को भी सुरक्षित निकालकर गंगटोक पहुंचाया गया है. इधर झारखंड में लोगों को मॉनसून के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. देश के बड़े हिस्से में मॉनसून का आगमन हो चुका है लेकिन झारखंड में इसके पहुंचने में सप्ताह से दस दिन का और समय लग सकता है. इधर राज्य में फिलहाल प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला जारी है जो पांच जून तक चल सकता है. कई इलाकों में आंधी और वज्रपात को लेकर कल तक के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर खरीद में 89 लाख का घोटाला
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 89 लाख रुपये की खरीदारी में भारी अनियमितता का आरोप लगा है. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. खास बात ये है कि जिन कम्प्यूटरों की खरीद की गई थी, वो पहले ही ब्लैक लिस्टेड फर्म के बताए जा चुके हैं. अब मामले की जांच एडीएम और ट्रेजरी अफसर को सौंपी गई है. कौशांबी का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय इस वक्त बड़े विवाद में घिर गया है. 89 लाख रुपये से ज़्यादा की खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. 22 मदों में की गई इस खरीद में कम्प्यूटर, स्कैनर, फर्नीचर से लेकर भवन मरम्मत तक शामिल है. मामला तूल पकड़ता देख महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. डीएम ने एडीएम और ट्रेजरी अफसर को जांच सौंपी है और जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा के तटीय इलाकों में अगले 4 दिन हीटवेव का अलर्ट - मौसम विज्ञानी
ओडिशा के भुवनेश्वर IMD केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, "पिछले 24 घंटों में बालेश्वर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया और 10 स्टेशनों ने 39 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तापमान दर्ज़ किया गया. अगर हम अगले 4 दिनों का पूर्वानुमान देखें, तो अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 4 दिनों के दौरान ओडिशा के सभी तटीय जिलों के लिए हीटवेव और गर्म और आर्द्र मौसम की चेतावनी जारी की गई है. अगले 7 दिनों में राज्य में बारिश की संभावना नहीं है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ वर्षा और तेज हवा जारी रहने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल में 3-4 जून और ओडिशा में 3-6 जून के दौरान उष्ण लहर चलने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पनीर फैक्ट्री के केमिकल वाले पानी से बंजर हुए खेत, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कपसदा गांव में पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से किसानों के कई एकड़ खेत बंजर होने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. खेतों में बहाए जा रहे केमिकल युक्त पानी से न सिर्फ गांव के खेत बंजर हो रहे हैं. फैक्ट्री से लगा तालाब भी अब निस्तारी के लायक नहीं रहा. ग्राम पंचायत के अल्टीमेटम के बाद की फैक्ट्री संचालकों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. गांव के किसानों की माने तो केमिकल पानी की वजह से अब उनके खेतों में पहले जैसी फसल नहीं होती, जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
किसान कोमल साहू का कहना है कि कंपनी संचालक से शिकायत करने के बाद भी संचालक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गांव के सरपंच भूपेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी की वजह से वातावरण भी दूषित हो रहा है जिससे लोगों के सेहत पर बुरा असर हो रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमरावती के लिए किसान 36,000 एकड़ भूमि देने को तैयार : मंत्री
आंध्र प्रदेश के नगर निगम मंत्री पी नारायण ने यहां कहा कि किसान अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर के लिए भूमि पूलिंग के दूसरे चरण के लिए 36,000 एकड़ भूमि देने के लिए आगे आए हैं, ताकि एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, स्मार्ट उद्योगों और एक खेल शहर को समायोजित किया जा सके.
सोमवार को सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मंत्री ने कहा कि टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हैदराबाद में शमशाबाद हवाई अड्डे के समान एक हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 5,000 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और स्मार्ट उद्योगों और एक अंतरराष्ट्रीय खेल शहर को समायोजित करने के लिए क्रमशः 2,500 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि सरकार को भूमि अधिग्रहण या भूमि पूलिंग विकल्पों में से किसका चयन करना चाहिए, उन्होंने कहा कि किसानों की राय जानने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम किसान निधि ने पूंजी की दिक्कत दूर की, किसान बोले- केंद्र की योजनाओं से मिल रही राहत
पिछले 11 सालों में कृषि क्षेत्र में लगातार प्रगति देखी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे अनेक योजनाओं के कारण किसान अब आर्थिक रूप से उन्नति की तरफ बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के किसानों ने बताया कि समय से किसान सम्मान निधि मिलने से पूंजी की दिक्कत नहीं रहती, समय से खाद बीज भी अब केंद्रों पर उपलब्ध रहता है. किसान क्रेडिट कार्ड से भी किसान अपनी ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से किसानों को बहुत राहत मिल रही है. (प्रसार भारती)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हरिद्वार भूमि घोटाले में सीएम ने दो अधिकारियों को निलंबित किया
हरिद्वार भूमि घोटाले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि घोटाले में दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों और एक PCS अधिकारी को निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी. इस मामले में अब तक कुल बारह लोगों को निलंबित किया जा चुका है. हरिद्वार DM कामेंद्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी और SDM अजयवीर सिंह समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. (ANI)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फूलों से महका शिमला का रिज मैदान, समर फेस्टिवल में फ्लावर शो बना आकर्षण
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का प्रसिद्ध रिज मैदान इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महक रहा है. समर फेस्टिवल के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से सेजिज संस्था द्वारा आयोजित फ्लावर शो ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अपनी ओर खींच लिया है. तीन दिन तक चलने वाले फ्लावर शो में बागवानी, लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य संगठन व फूलों की खेती करने वाले किसान भाग ले रहे हैं. फ्लावर शो में बागवानी से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रतिभागी अपनी सजावटी पौधों और फूलों की अनूठी कलाकृतियों के जरिए दर्शकों को लुभा रहे हैं. यहां देश-विदेश से लाए गए फूलों की सैकड़ों किस्में प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें गुलाब, गेंदा, डहेलिया, ऑर्किड, ट्यूलिप और कैक्टस जैसे फूल शामिल हैं जिन्हें लोग खरीद रहे हैं. लोगों का कहना है कि फूलों की खेती अपनाकर लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फार्मर आईडी बनाने में लापरवाही करने वाले पटवारी को निलंबन नोटिस जारी होगा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जल संरक्षण के लिए रूफवॉटर हार्वेस्टिंग का उपयोग अधिक से अधिक किया जाये. कलेक्टर ने फार्मर आईडी बनाये जाने की प्रग्रति की जानकारी ली. उन्होंने पटवारियों को फार्मर आईडी के कार्य में लापरवाही करने पर निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें खण्डवा के ग्राम सांवखेड़ा के पटवारी आशीष गौर, सिंगोट के ग्राम नांदिया के पटवारी साक्षी गौर, चिच गोहन के पटवारी राजेंद्र महाजन , खंडवा नगर के बड़गांव भीला पटवारी अशोक सिंह तंवर, पुनासा के ग्राम रीछी के पटवारी सतीश राठौर, मुंडई के पटवारी गौरव सोनी शामिल हैं. उन्होंने पीएम किसान आधार सीडिंग रिपोर्ट एवं ईकेवायसी रिपोर्ट की समीक्षा की. (प्रसार भारती)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 फीसदी रिजर्वेशन की घोषणा
यूपी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उनके लिए यूपी पुलिस और पीएसी में 20 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई, जिसके तहत पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रखने का प्रस्ताव रखा गया है.
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत जो युवा भारतीय थल, वायु और नौसेना में चार साल सेवा देने के बाद बाहर आएंगे, उन्हें राज्य सरकार की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी. पहला बैच 2026 में सेवा से बाहर आएगा. इन पदों में आरक्षण के साथ-साथ, पूर्व अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और भूतपूर्व सैनिकों की तरह सेवा अवधि को घटाकर लाभ दिया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बारिश और बाढ के चलते मिजोरम के 10 जिलों में स्कूल बंद
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन, कीचड़ और चट्टानें गिरने की घटनाओं के कारण मंगलवार को चौथे दिन भी मिजोरम के 10 जिलों में सभी स्कूल बंद रहे. उन्होंने बताया कि सैतुअल को छोड़कर सभी जिला प्रशासनों ने लगातार बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है.
आइजोल के डिप्टी कमिश्नर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लालहरियातपुइया द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि आइजोल जिले के सभी स्कूलों को 3 जून को छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्कूली छात्रों की उपस्थिति निलंबित करने की सलाह दी जाती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की आजादपुर मंडी टिकरी में विस्तारित होगी
दिल्ली की भाजपा सरकार ने आजादपुर मंडी में भीड़भाड़ कम करने की लंबे समय से लंबित योजना को पुनर्जीवित किया है, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि टिकरी में इसके विस्तार को विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी गई है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 76 एकड़ भूमि पर फैली राजधानी की सबसे बड़ी थोक सब्जी और फल मंडी, आजादपुर मंडी में रोजाना मालवाहक और व्यापारियों का भारी आवागमन होता है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के टिकरी इलाके में 70 एकड़ जमीन का प्लॉट कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी), आजादपुर ने 25 साल से भी पहले खरीदा था. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न कारणों से वहां थोक बाजार स्थापित करने की योजना साकार नहीं हो सकी.
-
Posted By: Kisan India
हर महीने किसानों से सीधे जुड़ेगा PNB, शुरू हुआ कृषि आउटरीच प्रोग्राम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने किसानों और कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों को आसान वित्तीय मदद देने के लिए 2 जून से एक नया "कृषि आउटरीच प्रोग्राम" शुरू किया है. अब हर महीने की पहली तारीख को देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस पहल का मकसद पारंपरिक खेती से लेकर हाईटेक एग्रीटेक सॉल्यूशंस तक के लिए जरूरी फाइनेंस उपलब्ध कराना है. पहले ही दिन 22 जोन में कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां ग्रामीण से लेकर शहरी किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. PNB ने ‘कृषि चौपाल’, डिजिटल जोन और विशेष बूट्स के जरिए किसानों को जानकारी और मदद पहुंचाई.
-
Posted By: Kisan India
टमाटर की कीमतों में 25 फीसदी तक हुआ इजाफा
कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है. इसी वजह से आने वाले महीनों में टमाटर के दाम बढ़ने की संभावना है. कई राज्यों में पिछले हफ्ते टमाटर की मंडी कीमतों में 10 से 25 फीसदी तक इजाफा हुआ है. फिलहाल थोक भाव 1250 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जिससे बाजार में महंगाई बढ़ सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कृषि मंत्री पुणे के जुन्नार में खेतों में पहुंचे और किसानों से बातचीत की
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र में पुणे के जुन्नार में खेतों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित किया. वह विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राज्यों का दौरा कर रहे हैं और किसानों से मिल रहे हैं.
#WATCH | Pune, Maharashtra | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan visits farms in Junnar and interacts with farmers pic.twitter.com/NGs6j0d0kZ
— ANI (@ANI) June 3, 2025
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर में बाढ़ का कहर, 700 से ज्यादा गांव डूबे
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. असम, मेघालय और अरुणाचल जैसे राज्यों में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले असम में 700 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं और हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. राहत बचाव के लिए सेना और NDRF की टीमें लगाई गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
आज महाराष्ट्र दौरे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह, पुणे में करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिन के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. वह पुणे में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 9:15 बजे वह नारायणगांव में टमाटर मंडी का दौरा करेंगे और पदयात्रा भी करेंगे. इसके बाद 9:45 बजे कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे वह कृषि महाविद्यालय, शिवाजी नगर में होने वाले कृषि हैकाथॉन में शामिल होंगे, जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे. शाम 4 बजे बालेवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेंगे. शिवराज सिंह 29 मई से देशभर में राज्यों का दौरा कर रहे हैं और यह अभियान 12 जून तक चलेगा.
-
Posted By: Kisan India
नॉर्थईस्ट में भीषण बाढ़ का कहर, अब तक 36 की मौत
नॉर्थईस्ट भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है और 5.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा असर असम के लखीमपुर जिले में देखा गया है, जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद जाकर हालात का जायजा लिया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत में 5 जून तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे 5 जून तक तेज हवा और बारिश की संभावना है. कई जिलों में पहले ही बारिश और बूंदाबांदी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में येलो अलर्ट, तेज बारिश और आंधी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, झांसी, कानपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर जैसे जिलों में तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. हालांकि बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में तीन दिन आंधी-बारिश का कहर
दिल्ली और NCR इलाके में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 3 जून से 6 जून तक तेज हवा, आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज शाम से ही मौसम बिगड़ने लगेगा. तापमान थोड़ा घटेगा, जिससे गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी. दिन में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात में 22 से 24 डिग्री के बीच रहेगा. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें और बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी लेते रहें.