लखपति दीदियों और किसानों से कृषि मंत्री ने की बात, कहा- महिलाएं खेती को आगे ले जा रहीं

Agriculture News Today Live Updates 6th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 6 May, 2025 | 10:54 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 07:59 PM (IST)

    किसानों की जमीन हड़पने में भाजपा के लोग शामिल हैं- अखिलेश यादव 

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े लोग किसानों की जमीन जबरन हड़प रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी को अयोध्या में उसकी हार की तरह ही चुनावी नुकसान की चेतावनी दी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री झांसी से आए किसानों और मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल से सपा के राज्य मुख्यालय में मुलाकात के बाद बोल रहे थे. सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, "विकास और व्यावसायिक परियोजनाओं के लिए दबाव बनाकर किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं. सपा मांग करती है कि किसानों को उचित बाजार मूल्य मिलना चाहिए और कोई भी जबरन समझौता नहीं किया जाना चाहिए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 07:45 PM (IST)

    लखपति दीदियों और किसानों से कृषि मंत्री ने की बात, कहा- महिलाएं खेती को आगे ले जा रहीं

    ऋषिकेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत माननीय केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों एवं प्रगतिशील कृषकों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमिता और जैविक कृषि को प्राथमिकता दे रही है. इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों, कृषि नवाचारों और ग्रामीण उद्यमों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में मातृशक्ति और अन्नदाता कृषकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 07:24 PM (IST)

    पंजाब की ओर से दिल्ली का पानी रोकना चिंताजनक, हम विरोध प्रदर्शन कर रहे- मनोज तिवारी

    दिल्ली: भाजपा नेताओं और सदस्यों ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पानी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली का पानी रोकना बहुत चिंताजनक है. हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की इस नीति ने कई सवाल खड़े किए हैं. हम अरविंद केजरीवाल के इस कृत्य को जन-जन तक पहुंचाएंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 06:27 PM (IST)

    पशुओं की जान ले रहा कर्रा रोग, पशुपालन मंत्री ने जारी किए बचाव के निर्देश

    राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जैसलमेर जिले में कर्रा रोग के फैलाव को रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों की देर रात बैठक ली. पिछले दिनों इस रोग से जैसलमेर जिले में कुल 36 तथा फलौदी क्षेत्र में दो पशुओं की हुई मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन मंत्री ने यह आकस्मिक बैठक बुलाई और अधिकारियों को भविष्य में सावधानी बरतते हुए रोग को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 05:46 PM (IST)

    भीषण गर्मी के चलते 12 बजे से 3 बजे के बीच पशुओं से काम करवाने पर रोक लगी

    राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच राज्य सरकार ने नागौर जिले में पशुओं को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच भार ढोने वाले पशुओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की भविष्यवाणी की है, जिसमें नागौर जिला सबसे अधिक प्रभावित है, जो अपने बड़े पशुपालन क्षेत्र के लिए जाना जाता है. घोड़ों, बैलों, खच्चरों, भैंसों और गधों को भीषण गर्मी के कारण गंभीर शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 05:20 PM (IST)

    राजस्थान में धूलभरी आंधी के बाद बारिश, हिमाचल में भी कई जगह आसमान बरसा

    राजस्थान, हिमाचल समेत कई राज्यों में दोपहर के बाद बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान के बाड़मेर शहर में दोपहर में तेज धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. उधर, हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई है. कल भी यहां तेज बारिश हुई थी. मौसम विज्ञानियों ने तापमान नरम रहने की भविष्यवाणी की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 04:59 PM (IST)

    दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों को तय सीमा के अंदर खत्म करने का लक्ष्य

    दिल्ली: दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, " हमने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने की योजना मुख्यमंत्री के सामने रखी है. मुख्यमंत्री ने कई सुझाव भी दिए हैं... हम कूड़े के पहाड़ों को तय सीमा के अंदर खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं... इन सभी चीजों पर एक गहन चर्चा हुई है..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 03:32 PM (IST)

    मौसम विशेषज्ञ की चेतावनी..जलवायु परिवर्तन से कृषि पर सबसे अधिक असर पड़ेगा

    आने वाले वर्षों में जलवायु परिवर्तन की बहुत अधिक संभावना है, क्योंकि 2050 तक तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है और यह खतरनाक प्रवृत्ति कृषि को सबसे अधिक प्रभावित करेगी, सोमवार को एक विशेषज्ञ और शोधकर्ता ने चेतावनी दी है. हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी में एसोसिएट प्रोफेसर (शोध) और शोध निदेशक डॉ. अंजल प्रकाश ने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु प्रभावों को कम करने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका होती है. पिछले दो वर्षों से संयुक्त राष्ट्र की जलवायु रिपोर्टों में प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, एक ऐसी घटना जो तापमान और मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलावों को संदर्भित करती है, का कृषि क्षेत्र पर सबसे गंभीर प्रभाव पड़ेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 02:27 PM (IST)

    पराली जलाने पर मध्य प्रदेश के कृषि महाविद्यालय पर जुर्माना लगा

    मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने एक कृषि महाविद्यालय पर उसके परिसर में खेत में पराली जलाने पर जुर्माना लगाया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि प्रशासन महाविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखकर परिसर में पराली जलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश देगा. जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पराली जलाना गलत है. हमने सरकारी नियमों के तहत कृषि महाविद्यालय के प्रबंधन पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 02:07 PM (IST)

    सीमावर्ती गांवों में किसानों ने फसल कटाई तेज की, दर्जनभर गावों में दिन-रात काम में जुटे लोग 

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले किसान फसल काटने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय से पहले ही संघर्ष कर रहे हैं. जम्मू, सांबा और कठुआ के तीन जिलों में करीब 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पाकिस्तान की गोलाबारी की सीमा में आती है. बुल्ला चक और कोरोटाना कलां समेत दर्जनभर गांवों में हलचल देखी जा रही है, जहां परिवार दिन-रात काम करके फसल काटने, अनाज सुखाने और मिलों में पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 12:12 PM (IST)

    पानी रोककर पंजाब की आप सरकार दिल्ली से बदला निकाल रही- मंत्री परवेश वर्मा

    दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कम पानी आ रहा है. पंजाब सरकार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने और AAP ने जो दिल्ली में उनकी हार हुई है, उसका बदला दिल्ली की जनता से लेने के लिए उन्होंने दिल्ली का पानी कम कर दिया. AAP दिल्ली के लोगों से गुस्सा है क्योंकि उन्होंने उन्हें (चुनाव में) हरा दिया. यह अरविंद केजरीवाल की साजिश है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    06 May 2025 11:05 AM (IST)

    यूपी के सभी जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने के निर्देश

    केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के लिए जारी निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी राज्य के जिलों को आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी स्थिति से निपटने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 May 2025 09:55 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ को धान बिक्री में ₹3,000 करोड़ से ज्यादा का घाटा, खुले बाजार में घटे रेट

    छत्तीसगढ़ सरकार को इस बार surplus धान बेचने में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. सरकार ने किसानों से धान ₹3,100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा था, लेकिन अब खुले बाजार में इसकी बिक्री ₹2,100 से भी कम दाम पर करनी पड़ रही है. जानकारों के मुताबिक, करीब 30 लाख टन से ज्यादा धान के स्टॉक को बेचने पर राज्य को ₹3,000 से ₹3,600 करोड़ तक का घाटा हो सकता है. खरीदारों ने कम मांग का हवाला देते हुए कम दाम की बोली लगाई, जिससे MARKFED को रिर्व प्राइस ₹1,900 से ₹2,100 प्रति क्विंटल तय करना पड़ा. पहले चरण में सिर्फ 4 लाख टन ही बिक पाया है, बाकी बचे स्टॉक के लिए अब दोबारा टेंडर निकाला जाएगा. केंद्र सरकार इस बार सिर्फ 104.48 लाख टन धान (70 लाख टन चावल) ही खरीदने को तैयार हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 124 लाख टन था. इससे राज्य पर अतिरिक्त स्टॉक बेचने का दबाव और बढ़ गया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 May 2025 09:18 AM (IST)

    घाटे में केरल के डेयरी किसान, दूध का दाम ₹70 करने की मांग

    केरल के डेयरी किसान बेहद परेशान हैं. अभी उन्हें दूध का दाम सिर्फ ₹43 प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि इसका उत्पादन खर्च ₹65 तक पहुंच गया है. ऐसे में उन्हें भारी घाटा हो रहा है. हालात इतने खराब हैं कि कई किसान डेयरी छोड़ चुके हैं और कई सहकारी समितियां दूध की कमी के चलते बंद होने की कगार पर हैं. केरल डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि दूध का खरीद मूल्य ₹70 प्रति लीटर किया जाए, ताकि किसानों की दुर्दशा खत्म हो और राज्य को दूध के लिए बाहर पर निर्भर न रहना पड़े. किसानों ने 16 मई से आंदोलन की चेतावनी दी है और मिलमा के अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा है. एसोसिएशन ने यह भी बताया कि चारे की बढ़ती कीमतें, श्रमिकों का वेतन, पशु चिकित्सा सेवाओं और बिजली-पानी की लागत बढ़ने से डेयरी चलाना घाटे का सौदा बन गया है. अगर समय रहते सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो राज्य में दूध उत्पादन और भी गिर सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    06 May 2025 08:45 AM (IST)

    गन्ना भुगतान में देरी पर होगी कड़ी कार्रवाई, अब रिकॉर्ड के आधार पर मिलेगा मिलों को कमांड एरिया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि जो चीनी मिलें किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान नहीं करेंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब गन्ना मूल्य भुगतान के रिकॉर्ड के आधार पर ही मिलों का कमांड एरिया तय किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गन्ना विकास के लिए किसान, कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), चीनी मिलें और समितियों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों में ₹2.85 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान हुआ है, जो पिछले 22 वर्षों के मुकाबले ₹72,000 करोड़ अधिक है. इसके साथ ही मिलों के कार्यदिवस बढ़ाने और कोऑपरेटिव मिलों की समीक्षा की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया.

  • Posted By: Kisan India

    06 May 2025 07:32 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर का मौसम: बादल, बारिश और ठंडी हवाएं

    6 मई 2025 को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 से 24 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य से कम रहेगा. 7 मई 2025 को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है. हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. तापमान 33 से 35 डिग्री तक रह सकता है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 6 May, 2025 | 07:16 AM