अब लाइव

राशन, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पंजाब में 2-2 मंत्रियों की ड्यूटी लगी

Agriculture News Today Live Updates 9th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 9 May, 2025 | 05:33 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 05:33 PM (IST)

    राशन, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पंजाब में 2-2 मंत्रियों की ड्यूटी लगी

    चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "पंजाब के सभी बॉर्डर ज़िलों में पंजाब सरकार की तरफ से 2-2 मंत्री लगाए गए हैं. जिससे लोगों को राशन, स्वास्थ्य सुविधा या अन्य चीजों को लेकर कोई समस्या न आए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर रखना मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी. पंजाब के लोगों से यही अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा बलों और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें "

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 04:50 PM (IST)

    सीमा पर तनाव को देखते हुए खाद्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक

    दिल्ली: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश में खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक की.

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 04:19 PM (IST)

    किसी भी आपात स्थिति के लिए सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार हैं

    सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार हैं. हमारे अन्न भंडार पूर्ण हैं. इस वर्ष बंपर उत्पादन हुआ है और आने वाली फसलों के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं. किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता के समय देशवासी निश्चिंत रहें. हम तैयार हैं, सक्षम हैं और देश सेवा के लिए संकल्पित हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 03:01 PM (IST)

    विश्व का सबसे बड़ा ग्राउंड वॉटर रिचार्ज प्रोजेक्ट 10 मई को शुरू होगा  

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस की मौजूदगी में 10 मई को भोपाल में "ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज" परियोजना का एमओयू होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के बाद अब मध्यप्रदेश में तीसरी महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय नदी परियोजना "ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना" पर कार्य होगा. इस अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना के सभी अवरोध अब दूर हो गये है.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड रिचार्ज परियोजना है. इसके जरिए महाऱाष्ट्र सरकार के साथ मिलकर ताप्ती नदी की तीन धाराएं बनाकर राष्ट्रहित में नदी जल की बूंद-बूंद का उपयोग सुनिश्चित कर कृषि भूमि का कोना-कोना सिंचित करेंगे. उन्होंने कहा कि ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना में कुल 31.13 टी.एम.सी. जल का उपयोग होगा. इसमें से 11.76 टी.एम.सी मध्यप्रदेश को और 19.36 टी.एम.सी जल महाराष्ट्र राज्य के हिस्से में आएगा. इस परियोजना में प्रस्तावित बांध एवं नहरों से मध्यप्रदेश कुल 3 हजार 362 हैक्टेयर भूमि उपयोग में लायी जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 02:19 PM (IST)

    आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी कई अधिक बड़ी सजा मिलेगी

    जोधपुर (राजस्थान): भारत-पाकिस्तान तनाव पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पहलगाम पर हमला करके हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था कि देश की अस्मिता पर हमला करने वाले ऐसे आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी कई अधिक बड़ी सजा मिलेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 01:54 PM (IST)

    हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं, गेहूं-चावल या अन्य अनाज पर्याप्त मात्रा में मौजूद है- कृषि मंत्री 

    दिल्ली | केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे. हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकते कर रहा है सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं. गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है. जवान सीमा पर तैनात हैं और किसान खेतों में तथा वैज्ञानिक उनके साथ हैं. खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 01:18 PM (IST)

    आईपीएल रद्द होने पर अखिलेश बोले- हम सभी को सरकार का समर्थन करना चाहिए

    लखनऊ, यूपी | आईपीएल 2025 के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अगर आईपीएल रद्द हुआ है तो कोई कारण जरूर होगा. यह फैसला राष्ट्र की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया होगा. हम सभी को मिलकर सरकार का समर्थन करना चाहिए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 12:47 PM (IST)

    भारत-पाक तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 तत्काल प्रभाव से निलंबित

    भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 तत्काल प्रभाव से निलंबित: बीसीसीआई सूत्र

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 12:42 PM (IST)

    मवेशियों के परिवहन को आसान बनाएगा नया स्मार्ट पिंजरा

    शोधकर्ताओं ने एक नया, स्‍मार्ट, मॉड्यूलर और लचीला मवेशी पिंजरा बनाया है. इसे विभिन्न वाहनों में फिट करने के लिए समायोजित किया जा सकता है. इसमें एक रैंप है जो दरवाजे का भी काम करता है. यह पिंजरा गांवों में मवेशियों के परिवहन को आसान बनाने में मदद कर सकता है. विशेष रूप से कृषि से संबंधित मवेशियों को मवेशी बाजार तक ले जाने में यह अधिक कारगर हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    09 May 2025 11:07 AM (IST)

    बठिंडा में गुरुद्वारे की अपील: लोग घरों में ही रहें, इलाके में मिसाइल के हिस्से मिले

    पंजाब के बठिंडा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीड़ इलाके में मिसाइल के कुछ हिस्से गिरने की जानकारी सामने आई. सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंचकर इन हिस्सों को निष्क्रिय करने (डिफ्यूज़) का काम कर रही है. स्थिति को देखते हुए इलाके के एक गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. फिलहाल सुरक्षाबल सतर्क हैं और किसी अनहोनी से बचने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    09 May 2025 10:39 AM (IST)

    योगी आदित्यनाथ का पाकिस्तान पर हमला: "पाकिस्तान बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहा है"

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि "पाकिस्तान बेशर्मी से पेश आ रहा है और पूरी दुनिया के सामने अपना असली चेहरा दिखा चुका है." उन्होंने ये बात ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर कही.

  • Posted By: Kisan India

    09 May 2025 10:30 AM (IST)

    यूके के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारतीय समुद्री उत्पाद निर्यातकों को मिल सकता है फायदा

    भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से भारतीय समुद्री उत्पाद निर्यातकों को बड़ा फायदा हो सकता है. इस समझौते से भारतीय उत्पादक यूके के बाजार में फिर से अपनी पहचान बना सकते हैं और वहां अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं. अमेरिका के साथ व्यापार में हो रही समस्याओं के बावजूद, यह समझौता भारतीय निर्यातकों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.

    पिछले कुछ सालों में भारतीय समुद्री उत्पादों का निर्यात यूके में कम हो रहा है. 2017-18 में जहां निर्यात $180.57 मिलियन था, वहीं 2024-25 में यह घटकर $104.10 मिलियन रह गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि FTA से इस गिरावट को रोका जा सकेगा और भारतीय उत्पादों का निर्यात फिर से बढ़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    09 May 2025 09:49 AM (IST)

    MP के किसानों की हालत खराब, 300 रुपये क्विंटल तक गिरा लहसुन का भाव

    मध्‍य प्रदेश के किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि मंडियों में लहसुन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर गिर गई हैं. कई जगहों पर किसान लहसुन 1 से 3 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने को मजबूर हैं. मंदसौर और नीमच जैसे बड़े लहसुन उत्पादन वाले इलाकों में हालात और भी चिंताजनक हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें 300 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक का न्यूनतम भाव मिल रहा है, जबकि फसल तैयार करने में इससे कई गुना ज्यादा खर्च आ गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 09:28 AM (IST)

    पाकिस्तानी गोलीबारी में दुकान-मकान क्षतिग्रस्त

    उरी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती गांव के एक स्थानीय ने कहा, "कल रात जब हमने अपनी दुकान बंद की, तो गोलाबारी शुरू हो गई. आज सुबह मैंने देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ये बहुत ही बुरा हुआ है. यह मान लीजिए एक तरह से नागरिकों की लक्षित हत्या जैसा है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 09:10 AM (IST)

    रामबन में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आवागमन बाधित

    उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: रामबन में भारी बारिश के बाद चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रुके.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 08:40 AM (IST)

    भारत-पाक तनाव के चलते जम्मू कश्मीर के सभी स्कूल बंद

    भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे. जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा कि एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद रहेंगे. (एएनआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 08:24 AM (IST)

    पाकिस्तानी गोलाबारी में J&K में कई घर क्षतिग्रस्त, लोग बोले- हम सेना के साथ

    जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में नागरिक के घरों को नुकसान पहुंचा. जम्मू-कश्मीर के स्थानीय ने कहा, "पाकिस्तान की गोलीबारी से मेरे घर के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मेरे रिश्तेदारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उनका भी काफी नुकसान हुआ है. रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई. हम देश और सेना के साथ हैं."दूसरी ओर राजस्थान में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि कुछ पटाखे फूट रहे हैं लेकिन हम जैसे ही घर की छत पर पहुंचे तो हमने असली बम देखे. हमें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पाकिस्तान ने जितने बम फेके, वे सभी निष्क्रिय कर दिए गए. हमारे मन में कोई डर नहीं है. मैं सभी को कहना चाहूंगा कि एकजुट रहें और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें."कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 07:55 AM (IST)

    पाकिस्तान ने रातभर पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए

    भारतीय सेना ने कहा, "पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया."

    वीडियो सोर्स: भारतीय सेना

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    09 May 2025 07:45 AM (IST)

    एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए

    कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया. इस मुठभेड़ में L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है: सूत्र (ANI)

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट और देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 9 May, 2025 | 07:42 AM