SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने जताई आपत्ति, कहा- गरीब कैसे बन पाएंगे वोटर

Agriculture News Live Updates Today 22th July 2025 Tuesday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मुंबई में सोमवार तड़के तक हुई भारी और लगातार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी. कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक और परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. निचले इलाकों में पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल हो गई, खासकर अंधेरी का एक व्यस्त अंडरपास पूरी तरह जलमग्न होने के कारण बंद कर दिया गया है.

नोएडा | Updated On: 22 Jul, 2025 | 10:20 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    हरियाणा के सिरसा में बारिश से 2,000 एकड़ में लगी फसल चौपट, कपास को ज्यादा नुकसान

    हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपता ब्लॉक में हाल ही में हुई भारी बारिश ने सात गांवों की 2,000 एकड़ से ज़्यादा कृषि भूमि पर तबाही मचा दी है. भारी जलभराव के कारण कपास, ग्वार और मूंगफली की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कपास सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 07:16 PM (IST)

    केंद्र के पास जरूरत से ज्यादा चावल और गेहूंं का स्टॉक, नहीं होगी कोई दिक्कत

    केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि उसके पास इस समय सार्वजनिक वितरण प्रणाली और गरीबों की सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए जरूरी मात्रा से ज्यादा चावल और गेहूं का भंडार है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमूबेन जयंतिभाई बंभनिया ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि 1 जुलाई तक चावल और गेहूं का कुल भंडार 736.61 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) है, जबकि दोनों अनाजों के लिए बफर स्टॉक की जरूरत 411.2 लाख मीट्रिक टन है.

    तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चावल का भंडार 377.83 लाख मीट्रिक टन है, जबकि इसकी जरूरत 135.40 लाख मीट्रिक टन है. इसी तरह, गेहूं का भंडार 358.78 लाख मीट्रिक टन है, जबकि इसकी जरूरत 275.80 लाख मीट्रिक टन है.मंत्री ने कहा कि जब बाजार में कीमतें बढ़ने लगती हैं, तो सरकार ये अतिरिक्त भंडार जारी करती है ताकि आपूर्ति बढ़े और महंगाई पर काबू पाया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 06:59 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि काफी समय से चर्चा चल रही थी कि उपराष्ट्रपति अस्वस्थ हैं और वह कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं. पिछली बार जब वह स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे थे, तो उन्हें समझाया गया था. अब उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया है. कांग्रेस, सपा, बसपा के पास विरोध के अलावा कोई और काम नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    400 करोड़ से ज्यादा का निवेश, 1500 लोगों को मिला रोजगार- CM मोहन यादव

    मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा कि 400 करोड़ से ज्यादा के निवेश के आधार पर 1500 लोगों को रोजगार मिले, ऐसी 5 इकाइयों का हमारे द्वारा परसो भोपाल में भूमिपूजन किया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 06:25 PM (IST)

    नीतीश कुमार 20 साल में राज्य को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों पर ले गए-नित्यानंद राय

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से बिहार को संभाल रहे हैं. उन्होंने इसे इस तरह से संभाला है कि राज्य को विकास, सुशासन की नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, लोगों को रोजगार और सम्मान दिया है. बिहार को नीतीश कुमार बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 06:07 PM (IST)

    SIR का गंभीर मामला है, विपक्ष अपनी मांग रख रहे हैं- तेज प्रताप यादव

    बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि SIR का गंभीर मामला है. विपक्ष अपनी मांग रख रहे हैं. टीम तेज प्रताप यादव की मांग भी यही है. हम सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. हमारा कोई मकसद नहीं है कि टीम तेज प्रताप यादव को हम पार्टी बना रहे हैं. ये एक जुड़ने का माध्यम है जिसके माध्यम से लोग हमसे जुड़ते हैं और जनता की समस्याओं को निपटाने की कोशिश की जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले सौरभ भारद्वाज- भाजपा में सब ठीक नहीं है

    AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि ऐसा लगता है कि जो बताया जा रहा है और जो वजह है उसमें फर्क है. इतना वरिष्ठ व्यक्ति इस्तीफा दे और पूरी भाजपा इस पर चुप रहे और इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया जाए, कुछ तो है जो पर्दे के पीछे हुआ है. लगता है भाजपा में सब ठीक नहीं है. उनके अध्यक्ष पर भी महीनों से चर्चा चल रही है लेकिन फैसला नहीं हो पाया. इसी बीच उपराष्ट्रपति का अचानक इस्तीफा हो जाना. ये यकीन करने लायक नहीं है, पता नहीं सच्चाई क्या है, सामने आएगी भी या नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 05:35 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर ममता बनर्जी ने बोलने से किया इनकार

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी है. देखते हैं क्या होता है. वे एक स्वस्थ व्यक्ति हैं, मुझे लगता है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    2006 मुंबई ट्रेन बम धमाका: महाराष्ट्र सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट

    महाराष्ट्र सरकार ने 2006 के मुंबई ट्रेन बम धमाकों से जुड़े सभी 12 लोगों को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी: ATS महाराष्ट्र

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने समाज के उन लोगों के नाम हटाने का प्रयास किया है जो सत्ताधारी दल के खिलाफ हैं- प्रशांत किशोर

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पहले दिन से ही इसके(SIR) खिलाफ हैं. हम कहते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग ने समाज के उन लोगों के नाम हटाने का प्रयास किया है जो सत्ताधारी दल के खिलाफ हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, जो गरीब हैं, जो व्यवस्था से नाखुश हैं. चुनाव आयोग को किसी की नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है. अगर चुनाव आयोग आपका नाम हटा रहा है, तो आपको इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, नवंबर में नीतीश कुमार, NDA को सत्ता से जाने से कोई नहीं रोक सकता.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर लिया बड़ा फैसला, बढ़ाई मुआवजा राशि

    पंजाब सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को एक अहम फैसला लेते हुए किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले मिलने वाले सालाना मुआवजे को 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति एकड़ कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन किसानों की छोटी जमीन (1 कनाल से 7 कनाल तक) ली जाएगी, उन्हें रिहायशी प्लॉट और व्यावसायिक जगहें दी जाएंगी. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई किसान 1 कनाल जमीन भूमि पूलिंग के ज़रिए देता है, तो उसे 125 वर्ग गज का रिहायशी प्लॉट और 25 वर्ग गज का बूथ मिलेगा. वहीं, 7 कनाल जमीन देने पर किसान को 500, 250 और 125 वर्ग गज के तीन रिहायशी प्लॉट, 100 वर्ग गज का एससीओ (दुकान व दफ्तर कॉम्प्लेक्स) और 75 वर्ग गज की दुकान मिलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    जीतू पटवारी का सीएम मोहन यादव पर हमला, की आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करने की मांग

    मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि मैं सीएम मोहन यादव से आग्रह करता हूं कि आपकी सरकार ने OBC के आरक्षण को रोका, उसके लिए प्रदेश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगो और इस आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करो.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    गौशाला में नहीं भरने दें पानी, वरना गायों की होगी बीमारी

    बारिश राहत लाती है, लेकिन जब पानी जरूरत से ज़्यादा हो जाए तो वही राहत संकट बन जाती है. कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान की कई गौशालाओं का है, जहां भारी बारिश के चलते पानी भर गया है. इसके चलते गौवंश बीमार होने लगे हैं और मौत का खतरा बढ़ गया है. इस हालात से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि बारिश के मौसम में गायों की जान को बचाया जा सके.

    बारिश के बाद गौशालाओं में नमी और गंदगी

    दरअसल, राजस्थान के अजमेर जिले में भारी बारिश के कारण कई गौशालाओं में पानी भर गया है, जिससे गायों की सेहत पर बुरा असर पड़ा है. राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक, लगातार बनी नमी और गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए राजस्थान गौ सेवा आयोग और पशुपालन विभाग ने मिलकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    कपास पर गुलाबी सुंडी का हमला, फसल नुकसान की बढ़ी संभावना.. एडवाइजरी जारी

    केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की एक टीम ने जिले में कपास की फसल का निरीक्षण किया. यह दौरा किसानों की शिकायतों के बाद किया गया, जिसमें गुलाबी सुंडी (Pink Bollworm) जैसे कीटों के हमले की आशंका जताई गई थी. टीम ने मंगाली झारा गांव में खेतों का दौरा किया और कपास की फसल में गुलाबी सुंडी के कुछ निशान पाए. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कीट का प्रकोप फिलहाल आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाले स्तर से कम है. किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, निरीक्षण टीम में फरीदाबाद स्थित रीजनल इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट सेंटर (RIPMC) के असिस्टेंट प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर लक्ष्मीकांत, केपी शर्मा और सुरज बेनीवाल शामिल थे. इनके साथ हरियाणा कृषि विभाग के प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार यादव और एग्रीकल्चर डिवेलपमेंट ऑफिसर (ADO) रविंद्र अंतिल भी मौजूद थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला, कहा- सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है तो आप सदन तो चलने दीजिए और पूछिए सवाल हम सब कुछ बताने के लिए तैयार हैं. SIR को लेकर जिस तरीके से विपक्ष भ्रम फैला रहा है वो उनकी पुरानी राजनीति का हिस्सा रहा है. हम भी उसी राज्य से हैं और हमारे लोग भी वहां है. ऐसा भ्रम फैलाना और शिकायत करना, यही लोग शिकायत भी करते हैं क्या ये बात सही नहीं है कि महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव के बाद इन्होंने डुप्लीकेसी ऑफ वोट का मामला उठाया था. आप शिकायत खुद करते हैं और उस शिकायत की जांच कैसे की जाए, इसी (SIR) माध्यम से किया जा सकता है लेकिन जब हम अपनाते हैं तो आपको दिक्कत होती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 03:29 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति के इस्तीफा पर बोले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 15 घंटे का घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक है, भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया और आनन फानन में इसे स्वीकार भी कर लिया गया. अगर वे इसका उल्लेख करें कि परिस्थितियां क्या थी उससे जो सच्चाई है वह 146 करोड़ भारतीय जान पाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने जताई आपत्ति, कहा- गरीब कैसे बन पाएंगे वोटर

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा कि हमने इसको लेकर कई बार आपत्ति जताई है. कुछ ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो गरीबों के पास नहीं होते. जो लोग रोज़गार के लिए बाहर जाते हैं, वो वोटर कैसे बन पाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है. इसी मुद्दे पर आज INDIA गठबंधन के सभी नेताओं ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया ताकि इस पर विस्तार से चर्चा हो सके और सारी बातें सामने आ सकें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 02:47 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उमर अब्दुल्ला का बयान, कही ये बात

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनकी कुशलता और लंबी आयु की कामना करता हूं. यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह इस्तीफा दिया है. दुर्भाग्य से, उनके स्वास्थ्य ने उन्हें आगे काम करने की अनुमति नहीं दी. उम्मीद है कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद और कार्यालय के साथ न्याय करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 02:31 PM (IST)

    कल यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी जानकारी

    प्रधानमंत्री मोदी के यूनाइटेड किंगडम दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कल, 23 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चर्चा के लिए यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. वह किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे. भारत और यूके दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है. पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की यूके की चौथी यात्रा होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    धान की फसल में लगी गंभीर बीमारी, ये हैं रोग के लक्षण

    हरियाणा के अंबाला जिले में धान की फसल में गंभीर बीमारी लग गई है. खास कर दक्षिणी राइस ब्लैक स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (Southern Rice Black Streaked Dwarf Virus) के फैलाव से जिले के धान किसानों में चिंता बढ़ गई है. कृषि विभाग के अनुसार, यह वायरस जिले के साहा, नारायणगढ़ और मुलाना क्षेत्रों में करीब 400 एकड़ में फैला है. किसानों का कहना है कि हाइब्रिड, परमल किस्मों और जल्दी बोई गई फसलों में इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस सफेद पीठ वाले पत्ती चूसक कीट (white-backed plant hopper) से फैलता है. यह पौधों की बढ़त रोक देता है, जिससे पौधे पूरी तरह पोषण नहीं ले पाते और विकास रुक जाता है, जिससे उपज घट जाती है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान- किसानों की जमीन जबरन नहीं ली जाएगी, मिलेंगे 1 लाख रुपये

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा है कि उनकी सरकार किसानों की जमीन जबरन नहीं लेगी. land pooling योजना के तहत केवल वही किसान अपनी जमीन देंगे जो इस नीति से सहमत होंगे. सीएम ने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे गलत प्रचार को पूरी तरह नकारते हुए जनता से अपील की है कि वे भ्रमित न हों. इस योजना के तहत किसानों को हर एकड़ जमीन के लिए शुरुआती तौर पर 50,000 रुपये मिलेंगे, जो जमीन के कब्जा लेने के बाद बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दिया जाएगा.

    इसके साथ ही किसानों को उनकी जमीन पर तब तक खेती जारी रखने का अधिकार भी मिलेगा जब तक विकास कार्य शुरू नहीं होते. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना किसानों के लिए आय का एक स्थायी स्रोत बनेगी और पंजाब के विकास में सहायक होगी. भाजपा और अन्य विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच सीएम मान ने योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझाने पर जोर दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    अमूल को मिला नया कप्तान: अशोक चौधरी चेयरमैन और गोरधन धामेलिया बने उपाध्यक्ष

    देश के सबसे बड़े दूध उत्पादक संघ अमूल (GCMMF) को नया चेहरा मिल गया है. दूध सागर डेयरी के चेयरमैन अशोक चौधरी को GCMMF का नया चेयरमैन चुना गया है. वहीं, राजकोट डेयरी के चेयरमैन गोरधन धामेलिया को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. यह फैसला मंगलवार को हुए चुनाव में लिया गया. अमूल का सालाना कारोबार 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और यह देश ही नहीं, विदेशों में भी अपने उत्पाद बेचता है. नए नेतृत्व के साथ अमूल आगे और विस्तार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को मंजूरी, पीएम मोदी ने की सलामती की दुआ

    देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और डॉक्टरों की सलाह पर वह पद छोड़ रहे हैं. मंगलवार को राज्यसभा को भी इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. अब उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया है और अगले छह महीने के भीतर नए उपराष्ट्रपति का चुनाव कराया जाएगा. जब तक नया उपराष्ट्रपति नहीं चुना जाता, तब तक राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश चलाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    यूपी में तीन गुना कृषि उत्पादन की क्षमता, सीएम योगी ने वैज्ञानिकों को दिए नए लक्ष्य

    लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन को तीन गुना तक बढ़ाने की पूरी क्षमता है. यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सीएम ने वैज्ञानिकों से अपील की कि वे किसानों तक अपने शोध की तकनीकें पहुंचाएं ताकि उनकी आमदनी बढ़े और खेती लाभकारी बने. योगी ने यह भी दोहराया कि 2030 तक यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें कृषि की बड़ी भूमिका होगी.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

    मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने नारेबाजी और शोर-शराबा शुरू कर दिया. पीठासीन अध्यक्ष जगदंपिका पाल ने शांत रहने और चर्चा में हिस्सा लेने की अपील की, यह भी कहा गया कि सरकार बहस के लिए तैयार है. लेकिन विपक्षी दलों ने अपना विरोध जारी रखा. अंततः कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन हादसे में दो की मौत, प्रशासन ने यात्रा से बचने की अपील की

    हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन के दौरान एक बड़ा पत्थर सीधे घर पर गिरा, जिससे यह दुखद घटना हुई. पुलिस और राहत दलों ने मृतकों के शव मलबे से निकाल लिए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की सुरक्षा सलाहों का कड़ाई से पालन करें ताकि और जान-माल का नुकसान न हो.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    बेहाल पुंछ और राजोरी- भूस्खलन और जलभराव ने बढ़ाई परेशानी, हाईवे बंद और स्कूलों की छुट्टी

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजोरी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. पुंछ के मदाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भूस्खलन की घटना हुई, जिससे पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और यातायात ठप हो गया है. वहीं, राजोरी जिले के निचले इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़कर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे कई जगह जलभराव से लोग असहज हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. बीआरओ की टीमें जलनिकासी सुधारने और सड़क मरम्मत के लिए सक्रिय हैं. जम्मू शहर के पीरखो इलाके में भी भूस्खलन की आशंका बढ़ी है, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    दमोह के पटेरा ब्लॉक में सड़क किनारे मिली एक्सपायर सरकारी दवाएं, प्रशासन ने नष्ट किया

    दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में हटा-जमुनिया मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी सरकारी दवाएं सड़क किनारे पड़ी मिलीं. इनमें सर्दी, बुखार, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक दवाएं शामिल थीं. स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय रहते सूचना प्रशासन को मिली और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाओं को सुरक्षित तरीके से नष्ट कराया. ये दवाएं संभवतः आंगनवाड़ी केंद्र की थीं, जो वितरण न होने के कारण एक्सपायर हो गईं. ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन ने कहा कि इस तरह दवाओं का खुले में फेंकना जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू, 12 दिन में 10 बैठकें होंगी

    मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा. इस बार के 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें प्रदेश के विकास, जनहित से जुड़ी योजनाओं और सरकार द्वारा प्रस्तावित कानूनों पर विस्तार से चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह सत्र प्रदेश के लिए उपयोगी और सार्थक रहेगा. उन्होंने सभी दलों से सदन की गरिमा बनाए रखते हुए रचनात्मक बहस करने की अपील की है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत होगी. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया हंगामा, बैठक स्थगित

    मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों ने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ने शांति बनाए रखने की अपील की, फिर भी हंगामा जारी रहा. तनाव के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राजनीतिक विरोध-प्रतिक्रिया के बीच अब अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 11:10 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर रेणुका चौधरी ने उठाए गंभीर सवाल, भाजपा पर लगाया आरोप

    कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी तबीयत खराब थी तो उन्हें एम्स में भर्ती कराया जा सकता था. चौधरी ने कहा कि धनखड़ जाट समुदाय से हैं और उनकी सेहत ठीक है, लेकिन भाजपा पार्टी में एक अजीब वायरस फैल रहा है. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 10:56 AM (IST)

    बिहार में ड्रिप और स्प्रिंकलर पर मिलेगी 80 फीसदी तक सब्सिडी, सरकार ने 140 करोड़ रुपये किए मंजूर

    बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और पानी की बचत को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम को अपनाने पर किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के लिए सरकार ने 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की है. लघु और सीमांत किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा. सरकार का कहना है कि इससे सिंचाई आसान होगी, खेती में लागत घटेगी और पैदावार बढ़ेगी. साथ ही किसानों को प्रशिक्षण और जागरूकता के जरिए भी फायदा पहुंचाया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 10:37 AM (IST)

    उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर खतरे के करीब, बैराज और जलाशयों पर नजर

    उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 13 स्थानों पर नदियों की सतर्क निगरानी की जा रही है, जिनमें कई जगह जलस्तर बढ़ता पाया गया है. वहीं 12 बैराज और 12 जलाशयों के जलस्तर पर भी सिंचाई विभाग की निगरानी जारी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 10:20 AM (IST)

    गोंडा में खेत में करंट लगने से दो भाइयों समेत तीन की मौत, जांच के आदेश

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों और उनके एक दोस्त की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सोमवार शाम उस वक्त हुआ जब बारिश के चलते ट्रांसफार्मर से खेत की बाड़ में करंट फैल गया. खेत में जुताई कर रहा शिवम (17) चपेट में आ गया, जिसे बचाने पहुंचे उसका भाई सत्य नारायण (19) और दोस्त रवि पांडेय (22) भी करंट की लपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. विभागीय लापरवाही की आशंका पर बिजली विभाग ने जांच शुरू कर दी है. दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 10:05 AM (IST)

    आज लोकसभा में किसानों से जुड़े सवालों पर बोलेगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    लोकसभा में आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रश्नकाल के दौरान किसानों और खेती से जुड़े अहम सवालों का जवाब देंगे. उम्मीद की जा रही है कि वे कृषि योजनाओं, समर्थन मूल्य, खरीफ सीजन की बुवाई और ग्रामीण विकास से जुड़ी नीतियों पर संसद को जानकारी देंगे. देशभर के किसान इस जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 09:50 AM (IST)

    मोटे अनाज की बुवाई में 13.6 फीसदी की छलांग, खरीफ सीजन में किसानों का बढ़ा रुझान

    खरीफ सीजन 2025 में मोटे अनाज की बुवाई ने रफ्तार पकड़ ली है. अब तक देशभर में 133.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इनकी खेती हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 13.6 फीसदी अधिक है. इसमें खासतौर पर मक्का और बाजरे की हिस्सेदारी बढ़ी है. इस बढ़त से साफ है कि किसान मोटे अनाज को लेकर इस बार काफी उत्साहित हैं, जिसका एक बड़ा कारण बाज़ार में इन फसलों की बढ़ती मांग और पोषण से जुड़ी जागरूकता भी है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 09:37 AM (IST)

    धान बुवाई में 12.4 फीसदी की जोरदार बढ़त, खरीफ सीजन में किसानों की पहली पसंद बना धान

    इस खरीफ सीजन में धान की बुवाई ने रफ्तार पकड़ ली है. अब तक 176.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान बोया जा चुका है, जो पिछले साल की तुलना में 12.4 फीसदी ज्यादा है. मानसून की अच्छी शुरुआत और खेतों की समय पर तैयारी ने किसानों को बुवाई में मदद की है. देश के कई प्रमुख राज्यों में किसान धान को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे इस फसल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    धान और मक्का की खेती में उछाल, लेकिन सोयाबीन और उड़द की बोवनी में गिरावट

    देश में खरीफ सीजन की खेती ने रफ्तार तो पकड़ी है, लेकिन कुछ प्रमुख फसलों की बोवनी में गिरावट चिंता का विषय बन रही है . 18 जुलाई तक करीब 708 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोवनी हो चुकी है, जो पिछले साल से 4% ज्यादा है . धान और मक्का जैसी फसलों में अच्छी बढ़त देखी जा रही है, लेकिन उड़द, सोयाबीन और कपास जैसे फसलों का क्षेत्र घटा है . मौसम विभाग के अनुसार देश में अब तक औसतन 7% अधिक बारिश हुई है, लेकिन इसका वितरण असमान रहा, जिससे कई इलाकों में बोवनी की रफ्तार धीमी हुई है .

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश में अगले सात दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में 21 से 27 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (SCAP) में 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. अमरावती स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (NCAP), यनम, SCAP और रायलसीमा के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

    उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हिमाचल के शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक हिमाचल के कई हिस्सों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, यानी भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. इसी तरह उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करते समय सावधानी बरतें और अगर जरूरी न हो तो यात्रा टाल दें.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भूस्खलन से बड़ा हादसा, एक छात्र की मौत, कई घायल

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की दर्दनाक घटना सामने आई है. पुंछ के बैंच कलसन इलाके में सोमवार को स्कूल के पास हुए भूस्खलन में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक समेत 23 लोग घायल हो गए हैं. दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृत छात्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार, झारखंड और बंगाल में हल्की बारिश के आसार, उमस बनी रहेगी परेशानी

    बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना, गया, रांची और धनबाद जैसे शहरों में कहीं-कहीं बादल बरस सकते हैं, लेकिन बारिश के बावजूद गर्मी और नमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. दोपहर के समय उमस के कारण बेचैनी बढ़ सकती है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट, अगले कुछ दिनों तक रहेगा असर

    पश्चिमी भारत में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर महाराष्ट्र के कोकण और पश्चिमी घाट वाले इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. मुंबई में जहां जुलाई की शुरुआत में सामान्य से 20% कम बारिश हुई थी, वहीं अब अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी तरह गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र और गोवा में भी 22 से 24 जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है. इससे खेतों में पानी भरने और शहरों में ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

    दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में आज से भारी बारिश शुरू हो सकती है. खासकर तटीय और दक्षिणी आंतरिक इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा भी है. केरल के कोट्टायम, एर्नाकुलम और मलप्पुरम जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में मानसून की दस्तक, लेकिन झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार

    दिल्ली और एनसीआर में मानसून ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज भी राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बादल लगातार छाए हुए हैं और नमी की वजह से मौसम थोड़ा आरामदायक महसूस हो रहा है. हालांकि अभी तक वह जोरदार बारिश नहीं हुई है जिसका दिल्लीवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IMD का अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला, पश्चिम में तेज बारिश तो पूरब में गर्मी से बेहाल लोग

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने दो अलग-अलग रंग दिखाए हैं. जहां पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद जैसे जिलों में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, वहीं पूरब के इलाहाबाद, बनारस और गोरखपुर जैसे इलाकों में बादल तो मंडरा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही. इस वजह से इन जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पूर्वी यूपी में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 22 Jul, 2025 | 06:57 AM