UP का वो काला इतिहास जिसने बदल दी थी आजादी की कहानी, जानें 52 क्रांतिकारियों की फांसी का भयानक सच!

Bawani Imlee Ka Itihas: भारत के इतिहास में कई वीरों की गाथाएं छुपी हुई हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्थित बावनी इमली का नाम इन कहानियों में सबसे भयानक और गौरवशाली है. 28 अप्रैल 1858 को यहां अंग्रेजों ने 52 स्वतंत्रता सेनानियों को एक साथ फांसी पर लटका दिया, जिसने पूरे देश में क्रांति की आग भड़काई. आज भी यह स्थान देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक बना हुआ है, जो हमें अपने वीरों की याद दिलाता है.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 14 Aug, 2025 | 05:36 PM
1 / 6बावनी इमली का इतिहास: 28 अप्रैल 1858 को फतेहपुर जिले के बावनी इमली (एक ही इमली के पेड़) पर अंग्रेजों ने 52 स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी, जो मातृभूमि की आज़ादी के लिए लड़ रहे थे. लोग कहते हैं उस दिन के बाद से आज तक इस पेड़ पर नया पत्ता नहीं आया.

बावनी इमली का इतिहास: 28 अप्रैल 1858 को फतेहपुर जिले के बावनी इमली (एक ही इमली के पेड़) पर अंग्रेजों ने 52 स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी, जो मातृभूमि की आज़ादी के लिए लड़ रहे थे. लोग कहते हैं उस दिन के बाद से आज तक इस पेड़ पर नया पत्ता नहीं आया.

2 / 6स्थान और पहचान: यह इमली का पेड़ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले, बिंदकी तहसील के खजुआ कस्बे के पास स्थित है. आज इसे शहीद स्मारक के रूप में संरक्षित किया गया है.

स्थान और पहचान: यह इमली का पेड़ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले, बिंदकी तहसील के खजुआ कस्बे के पास स्थित है. आज इसे शहीद स्मारक के रूप में संरक्षित किया गया है.

3 / 6वीर क्रांतिकारी: जोधा सिंह अटैया, गौतम क्षत्रिय और उनके 51 साथियों ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ देशभक्ति की मिसाल पेश की.

वीर क्रांतिकारी: जोधा सिंह अटैया, गौतम क्षत्रिय और उनके 51 साथियों ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ देशभक्ति की मिसाल पेश की.

4 / 6जोधा सिंह की वीरता: फतेहपुर कचहरी और खजाने पर कब्जा, गुरिल्ला युद्ध और रणनीतिक हमलों से जोधा सिंह ने अंग्रेजों को कई बार पीछे हटाया और क्रांति को मजबूत किया.

जोधा सिंह की वीरता: फतेहपुर कचहरी और खजाने पर कब्जा, गुरिल्ला युद्ध और रणनीतिक हमलों से जोधा सिंह ने अंग्रेजों को कई बार पीछे हटाया और क्रांति को मजबूत किया.

5 / 6अत्याचार और क्रूरता: फांसी के बाद अंग्रेजों ने शव उतारने वाले पर भी फांसी की सजा की धमकी दी. कई दिनों तक शव पेड़ पर लटके रहे, जिसे गिद्ध नोचते रहे.

अत्याचार और क्रूरता: फांसी के बाद अंग्रेजों ने शव उतारने वाले पर भी फांसी की सजा की धमकी दी. कई दिनों तक शव पेड़ पर लटके रहे, जिसे गिद्ध नोचते रहे.

6 / 6शहीद स्मारक: बावनी इमली आज देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है. यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाता है कि स्वतंत्रता किसी आसान रास्ते से नहीं मिली.

शहीद स्मारक: बावनी इमली आज देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है. यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाता है कि स्वतंत्रता किसी आसान रास्ते से नहीं मिली.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 14 Aug, 2025 | 05:30 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%