मंडी में बढ़कर भाव मिलने से मूंगफली किसानों में उत्साह, 38 खरीद केंद्र पर ट्रॉलियां भरकर पहुंचे अन्नदाता

कृषि विभाग के अनुसार इस खरीफ सीजन में 30 हजार हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में मूंगफली की बुवाई कराई गई थी. सरकार की योजनाओं और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों के वितरण का असर उत्पादन पर साफ दिखाई दे रहा है. इस वर्ष 4.50 लाख क्विंटल अधिक मूंगफली उत्पादन का अनुमान है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 31 Dec, 2025 | 06:34 PM

मूंगफली किसानों को इस सीजन बढ़कर भाव मिलने से उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, केंद्र की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को मंजूरी दिए जाने के बाद राजस्थान में मूंगफली की खरीद शुरू हुई थी. अब उत्तर प्रदेश में भी मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. महोबा और ललितपुर समेत कुछ अन्य जिलों में बनाए गए सरकारी खरीद केंद्रों पर किसान अपनी मूंगफली उपज लेकर पहुंच रहे हैं. बता दें इस बार सरकार ने मूंगफली का भाव 480 रुपये बढ़ाकर तय किया है.

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू की गई है. महोबा के अलावा ललितपुर जिले में आज बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर सरकारी बिक्री केंद्रों पर पहुंचे. ललितपुर में मूंगफली की सरकारी खरीद में तेजी देखी गई. यहां पर किसानों की फसल खरीदने के लिए 38 क्रय केंद्रों बनाए गए हैं और मूंगफली को नए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद से किसानों में उपज बिक्री को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

सहकारिता विभाग मूंगफली खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई

जिला कृषि कार्यालय के अनुसार ललितपुर में मूंगफली की बढ़ती आवक को देखते हुए शासन ने क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद खरीद केंद्रों को बढ़ाकर 38 कर दिया गया है. इन खरीद केंद्रों को सहकारिता विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है. क्रय केंद्रों पर 7263 रुपये प्रति कुंतल की दर से मूंगफली की खरीद की जा रही है. खरीदी गई मूंगफली का भुगतान सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है, जिससे उन्हें राहत मिल रही है.

30 हजार हेक्टेयर में बोई गई थी मूंगफली, उत्पादन बढ़ा

कृषि विभाग के अनुसार इस खरीफ सीजन में जिले में 30 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंगफली की बुवाई कराई गई थी. सरकार की योजनाओं और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों के वितरण का असर उत्पादन पर साफ दिखाई दे रहा है. इस वर्ष जिले में 4.50 लाख कुंतल से अधिक मूंगफली उत्पादन का अनुमान है. बेहतर उत्पादन और सरकारी खरीद से किसान खुश हैं और व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है.

किसानों को बढ़ाकर दिया जा रहा मूंगफली का भाव

किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार इस सीजन के लिए मूंगफली के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी है. किसानों को प्रति क्विंटल 480 रुपये बढ़ाकर भाव दिया जा रहा है. पिछले सीजन 2024-25 में केंद्र सरकार ने मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6783 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था, जिसे इस बार 2025-26 में केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 7263 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Dec, 2025 | 06:26 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है

Groundnut Farmers Got Rs 480 Higher Price Per Quintal In Mandi Than Last Year Moongfali Mandi Bhav

मंडी में बढ़कर भाव मिलने से मूंगफली किसानों में उत्साह, 38 खरीद केंद्र पर ट्रॉलियां भरकर पहुंचे अन्नदाता

Mushroom Farming Free Traning Begins In Bihar Mushroom Cultivation Unit Cost Be Paid By Govt

किसानों को मशरूम उगाने की मुफ्त ट्रेनिंग दे रही सरकार, यूनिट लगाने पर सब्सिडी के साथ पैसा भी मिल रहा

New Year 2026 From Banking Salaries To Taxes These New Rules Will Imply From January 1

New Year 2026: नए साल में किसानों के लिए बड़े बदलाव! जानें कैसे ये नए नियम आपके खेत और आमदनी को करेंगे प्रभावित

Cow Rearing Profitable Deal Bihar Government Scheme Provide Assistance Up Rs 8 Lakh Know Complete Plan

अब गौपालन बनेगा फायदे का सौदा.. सरकार की योजना से मिलेगी 8 लाख तक मदद, जानें पूरी योजना

Ftas Threaten India Apple Economy Jammu Kashmir Cold Storage Owners Warn Agriculture Minister

FTA से डगमगा सकती है जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था, सेब कारोबारियों ने कृषि मंत्री से जताई चिंता

Rain In Many States On New Year These Crops Will Benefit What Should Farmers Do

कई राज्यों में बारिश की चेतावनी.. गेहूं-चना समेत इन फसलों को मिलेगा लाभ, किसान तुरंत कर लें ये काम