किसानों के लिए बड़ी राहत, e-NAM प्लेटफॉर्म पर अब 247 फसलों की ट्रेडिंग शुरू, जानें नई फसलें कौन-कौन सी
भारत सरकार ने e-NAM (National Agriculture Market) प्लेटफॉर्म में 9 नई फसलों को शामिल कर दिया है, जिससे अब कुल 247 कृषि उत्पादों की ऑनलाइन ट्रेडिंग संभव हो गई है. इस डिजिटल मंडी से किसानों को बेहतर दाम, पारदर्शी बाजार और सीधे बैंक खाते में भुगतान का फायदा मिलेगा. जानिए e-NAM क्या है, कैसे रजिस्टर करें और इसका पूरा लाभ कैसे उठाएं..