देश के किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में एक बड़ा ऐलान किया है. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की नई, अत्याधुनिक सब्जी और फूल बीज प्रसंस्करण व पैकिंग यूनिट का उद्घाटन किया. इस नई सुविधा से किसानों को अब उच्च गुणवत्ता वाले बीज समय पर और सही दामों पर मिल सकेंगे. इससे बीज उत्पादन की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी.