देश के लाखों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक बड़ा सहारा बनी हुई है. इसी कड़ी में हाल ही में तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत की.. और कहा कि हाल ही में यह जानकारी सामने आई कि तमिलनाडु के कई पात्र किसानों के नाम इस योजना की सूची में शामिल नहीं हैं. जिसपर कृषि मंत्री ने राज्य सरकार से खास अपील की, ताकि प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ मिल सके..