Cyclone Montha का कहर जारी, अब Delhi-NCR और UP में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

नोएडा | Published: 31 Oct, 2025 | 11:32 AM

मौसम से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है-बंगाल की खाड़ी में उठे डिप्रेशन और चक्रवात ‘मोंथा’ अब आपस में जुड़ चुके हैं. इस कनेक्शन के कारण अब इसका असर सिर्फ तटीय इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तर भारत तक पहुंच चुका है, और आने वाले दिनों में इसका भयानक रूप देखने को मिल सकता है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद मोंथा तूफान अब दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Topics: