किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत किसानों की कई अहम मांगों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है. पंढेर का आरोप है कि सरकार, किसान आंदोलन के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि शांतिपूर्ण किसानों पर गोलीबारी तक की गई. उन्होंने दावा किया कि भगवंत मान के साथ सौदा करके आंदोलन को कमजोर करने की भी साजिश हुई है. देखें पूरा वीडियो.