केरल में हाथियों का आतंक, फसल बर्बाद..डर के साये में जी रहे किसान

नोएडा | Published: 29 Sep, 2025 | 05:19 PM

केरल के कन्नूर जिले के आरलम फार्म में आदिवासी किसान आज भी बदहाली और डर में जी रहे हैं. मेहनत से बोई फसलें हाथियों के हमले में तबाह हो जाती हैं. टूटी-फूटी झोपड़ियों में जिंदगी कटती है. नेताओं को पेंशन और सुविधाएं हैं, लेकिन असली मेहनतकश किसानों को सुरक्षा और सम्मान तक नहीं. जानिए इन तस्वीरों के पीछे छिपी दर्दनाक हकीकत..

Topics: