एमएसपी को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा की सरकार बनी, तो हरियाणा की तरह मोदी सरकार का हर किसान हितैषी फैसला लागू होगा। हमारी सरकार न सिर्फ किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदेगी, बल्कि उन्हें हर वह सम्मान देगी जो हरियाणा में किसानों को मिल रहा है.