रोज 100 लीटर दूध देने वाली Holstein गाय से किसानों की होगी लाखों की कमाई
दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली होल्सटीन ब्रीड की गाय रोज 90–100 लीटर और सालाना लगभग 33,000 लीटर दूध देती है. सही आहार और देखभाल से किसान इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. जानें होल्सटीन की विशेषताएं, कीमत, दूध क्षमता और खरीदने की सही जगहें..