बॉर्डर पर तनाव बढ़ा… और आपकी रसोई में महंगाई चुपचाप घुस आई…मिठाइयों की खुशबू बढ़ाने वाला केसर, अब इतने महंगे दाम पर बिक रहा है कि लोग कह रहे हैं – ये तो अब सोने से भी कीमती हो गया है…..4 दिन में दाम सीधे 10% बढ़े, और अब एक किलो केसर की कीमत 5 लाख रुपये हो गई है…..आखिर क्यों हुआ ऐसा? इसका रिश्ता भारत-पाक तनाव, ईरान-अफगानिस्तान से आयात, और कश्मीर के खेतों से जुड़ा हुआ है…आज आपको पूरी कहानी बताते हैं ..देखें इस वीडियो मेंं.