PM Kisan से लेकर Solar Pump तक CM मोहन यादव ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए
धनतेरस पर मध्य प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात. अब सोलर पंप खरीदने पर किसानों को केवल 10 फीसदी राशि देनी होगी, जबकि बाकी 90 फीसदी सरकार वहन करेगी. साथ ही 3 हॉर्स पावर वाले किसान भी योजना का लाभ ले सकेंगे. सीएम ने कहा– “सारे पुण्य एक तरफ, अन्नदाता की सेवा एक तरफ.” सरकार अब किसानों की फसलें खुद खरीदेगी और फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाएगी…