लगातार घट रही ऊंटों की संख्या, फिर भी दो साल से जारी नहीं हुई राशि

नोएडा | Published: 18 Oct, 2025 | 10:50 AM

राजस्थान की शान माने जाने वाले ऊंट आज खुद संकट में हैं. राज्य में ऊंटों की संख्या लगातार घट रही है और ‘ऊंट संरक्षण योजना’ पिछले दो साल से ठप पड़ी है. किसानों को ऊंटनी के बच्चे पर मिलने वाली ₹20,000 की राशि नहीं मिल रही. देखें ये रिपोर्ट कि क्या है योजना, कैसे मिलता है लाभ और क्यों अटक गया इसका पैसा.

Topics: