मौसम ने बदली करवट, IMD की चेतावनी के बाद ठंड, बारिश और ओलावृष्टि का खतरा बढ़ा

नोएडा | Updated On: 27 Jan, 2026 | 11:53 AM

मध्य प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को गरज के साथ छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी ऐसे ही मौसम की स्थिति बनने के संकेत हैं. ओलावृष्टि की बात करें तो 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 28 जनवरी को बिहार में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ सकता है.

Published: 27 Jan, 2026 | 11:51 AM

Topics: