उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. रात में आंधी चलने के बाद अब बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पीलीभीत जिले में शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है. यहां के कलीनगर तहसील के गांवों में ओलावृष्टि भी जारी है. इससे गेहूं की तैयार फसल में नुकसान होने की आशंका से किसान परेशान हैं. तेजी से चल रही गेहूं की कटाई भी प्रभावित होगी. जबकि, लखनऊ के इटौंजा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान की जानकारी स्थानीय निवासी कुमार संजीव ने दी है. कानपुर समेत अन्य शहरों में भी बारिश हो रही है.