पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को देंगे 3,880 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Agriculture News Today Live Updates: यहां पर मौसम की ताजा जानकारी के साथ ही किसानों से जुड़े मुद्दों, सरकारी कृषि योजनाओं समेत खेती किसान से जुड़ी खबरें और देशभर की ताजा जानकारी आप पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 10 Apr, 2025 | 10:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 07:32 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाएंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाएंगे. मोदी वाराणसी में सवेरे 11 बजे 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की लोकर्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रमुख परियोजनाओं में : सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन पर विशेष ध्यान रहेगा. प्रधानमंत्री श्री मोदी नए पंजीकृत स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 06:05 PM (IST)

    किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर में महिला जोन यूनिट का चुनाव कराया 

    किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से राज्य नेता सरवन सिंह पंधेर और राज्य नेता जर्मनजीत सिंह बंडाला के नेतृत्व में जिला अमृतसर के जोन, गांव अब्दाल और बाबा बुड्ढा साहिब के जोन के गांवों से किसान, मजदूर और महिलाओं को इकट्ठा करके एक संगठन बनाया गया. जंडियाला गुरु के गांव बंडाला में महिलाओं की जोन स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि आज सरकारें लगातार कॉरपोरेट समर्थक और आम जनता विरोधी नीतियों पर आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में पुरुषों के साथ ही महिला नेताओं को संघर्ष में आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा. इसके लिए संगठन की ओर से यह पहल महिलाओं की गांव स्तरीय कमेटियों को लामबंद व गठित करने के बाद आज जोन स्तरीय चुनाव करवाए गए हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 05:58 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में आंधी से छाया अंधेरा, गर्मी से मिली राहत

    दिल्ली एनसीआर में आंधी के चलते आसमान में धूल का गुबार छा गया है. नोएडा में तो कुछ देर तक तो अंधेरा जैसा छाया रहा है.  राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. शाम को आंधी के चलते दिनभर गर्मी से परेशान रहे लोगों को राहत मिली है. बता दें कि आज गुजरात का कांडला सबसे गर्म रहा है और वहां पर 45 डिग्री सेल्सियस के पार टेंपरेचर पहुंच गया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, अगले दो दिन तापमान बढ़ने का अलर्ट

    जयपुर (राजस्थान): जयपुर IMD निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "नए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है. इसके असर से ज्यादातर स्थानों पर 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हुआ है. अगले 2-3 दिन नए पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इसका असर अधिकांश भागों में 2-3 दिन रहेगा. आज भी उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को रहेगा।" (एएनआई).

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 03:39 PM (IST)

    किसानों को एमएसपी देने के सवाल पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

    जयपुर: कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "आज किसान को क्या MSP मिल रही है? क्या युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं? आम जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताएं मिल रही हैं? आज भी देश में इन मुद्दों पर बात नहीं हो रही है... भाजपा वोट लेने के लिए हिंदू-मुस्लिम की बात करती है... इनका इरादा कभी कामयाब नहीं होगा..." (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 01:16 PM (IST)

    आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 4 जिलों में वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Apr 2025 11:31 AM (IST)

    खेती के जरिए मजबूत हो रहे भारत-नेपाल के रिश्ते

    खेती-किसानी केवल खेतों तक सीमित नहीं रह गई है, अब यह देशों के रिश्तों को भी मजबूत बना रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भारत के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. यहां उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर गहन चर्चा की.

    बैठक में दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच पुराने और भरोसेमंद रिश्तों को खेती जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में और मजबूत करना जरूरी है, ताकि दोनों देशों के किसानों को सीधा फायदा मिल सके.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    10 Apr 2025 11:20 AM (IST)

    बारिश से फसलों के नुकसान पर सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके.

     

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. रात में आंधी चलने के बाद अब बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पीलीभीत जिले में शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है.  यहां के कलीनगर तहसील के गांवों में ओलावृष्टि भी जारी है. इससे गेहूं की तैयार फसल में नुकसान होने की आशंका से किसान परेशान हैं. तेजी से चल रही गेहूं की कटाई भी प्रभावित होगी. जबकि, लखनऊ के इटौंजा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान की जानकारी स्थानीय निवासी कुमार संजीव ने दी है. कानपुर समेत अन्य शहरों में भी बारिश हो रही है.

 

Published: 10 Apr, 2025 | 11:13 AM