भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 मार्च के लिए कई इलाकों में मौसम को लेकर चेतावनियां जारी की हैं. इस दिन उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. खासतौर पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में हवाओं की गति 20-30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. तो, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम.
बारिश और बिजली गिरने की संभावना
एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बिहार से उत्तर-पूर्व असम तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के निचले हिस्सों में चल रही है. इसके कारण 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
एक और द्रोणिका उत्तरी कर्नाटका से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक चल रही है. इसके कारण 29 मार्च से 01 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 31 मार्च और 01 अप्रैल को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटका और तटीय आंध्र प्रदेश में मौसम गर्म और आर्द्र रहने का अनुमान है.
तापमान पूर्वानुमान
उत्तर-पश्चिम भारत (दिल्ली सहित) में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि, 30 मार्च से तापमान फिर से 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. 30 मार्च तक ओडिशा के आंतरिक इलाकों में उष्ण लहर का असर दिख सकता है.
मध्य भारत में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, और अगले कुछ दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
गुजरात में अगले 5 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
29-30 मार्च के बीच ओडिशा के आंतरिक इलाकों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. इसके अलावा 29 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है.
दिल्ली NCR का मौसम
दिल्ली में 29 मार्च को मौसम आंशिक रूप से बादल रहेंगे. इस दिन तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 20-30 किमी/घंटा की गति से चलेंगी और कभी-कभी 40 किमी/घंटा तक झोंके आ सकते हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.